Online Test

Haryana SSC Canal Patwari Old Paper In Hindi

Haryana SSC Canal Patwari Old Paper In Hindi

हरियाणा नहर पटवारी पुराना पेपर – हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन  ने अब हाल ही में Canal Patwari के लिए नौकरियां निकली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे . हरियाणा नहर पटवारी लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है. इसलिए  जो भी HSSC Canal Patwari exam की तैयारी कर रहे हैं.

उन्हें हमेशा पुराने question paper को देखना चाहिए . अगर आप भी HSSC Canal Patwari की तैयारी कर रहें हैं तो यहां से आप  Haryana Canal Patwari exam old paper को download कर सकते हैं। इस लेख में हमने जो भी paper शेयर किये हैं आप उन्हें अपने आप से solve करने की कोशिश कर सकते हैं.इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .

हरियाणा का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) मेवात

Answer
मेवात
हरियाणा के गठन के समय यहाँ कितने जिले थे?
(A) सात
(B) दस
(C) नौ
(D) आठ

Answer
सात
बीजिंग ओलम्पिक , 2008 में मुक्केबाजी में किस खिलाड़ी को कांस्य पदक मिला था?
(A) पिंकी जांगड़ा
(B) गगन नारंग
(C) दिनेश कुमार
(D) विजेन्द्र सिंह

Answer
विजेन्द्र सिंह
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शेरशाह सूरी
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) पृथ्वीराज चौहान

Answer
शेरशाह सूरी
मोरनी की पहाड़ी किस जिले में है?
(A) पंचकुला
(B) अम्बाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) फरीदाबाद

Answer
पंचकुला
मराठों तथा अहमदशाह के बीच हरियाणा में कौन-सा युद्ध लड़ा गया था?
(A) पानीपत का तीसरा युद्ध
(B) पानीपत का दूसरा युद्ध
(C) पानीपत का पहला युद्ध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
पानीपत का तीसरा युद्ध
हरियाणा के किस जिले में सरसों की सर्वाधिक खेती होती है?
(A) सोनीपत
(B) फरीदाबाद
(C) गुडगाँव
(D) महेन्द्रगढ़

Answer
महेन्द्रगढ़
कानोड़ का किला किस नगर में स्थित है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) नारनौल
(C) हांसी
(D) थानेश्वर

Answer
महेन्द्रगढ़
हरियाणा के मध्य में स्थित ‘हृदय हरियाणा’ कौन-सा नगर है?
(A) जींद
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) करनाल

Answer
जींद
निम्नलिखित में से कौन-सा विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं है?
(A) पटौदी
(B) झज्जर
(C) बावल
(D) नारनौल

Answer
झज्जर
‘बुनकरों का शहर’ के रूप में हरियाणा का कौन-सा शहर विख्यात है?
(A) अम्बाला
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) यमुना नगर

Answer
पानीपत
हिसार नगर की स्थापना की थी?
(A) शेरशाह सूरी
(B) अकबर
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

Answer
फिरोज तुगलक
प्रसिद्ध फिल्मी नायक सुनील दत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से रहा?
(A) करनाल
(B) जींद
(C) पंचकुला
(D) यमुनानगर

Answer
यमुनानगर
‘हरियाणा संवाद’ पत्रिका का सम्बन्ध किस विभाग से है?
(A) सूचना एवं लोक सम्पर्क
(B) कृषि
(C) साहित्य अकादमी
(D) उद्योग

Answer
सूचना एवं लोक सम्पर्क
जिला महेन्द्रगढ़ में कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?
(A) चूना पत्थर
(B) कैल्साइट
(C) ताँबा
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
निम्न में कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं थे?
(A) भगवतदयाल शर्मा
(B) राव वीरेन्द्र सिंह
(C) बनारसी दास गुप्त
(D) जी.डी. तपासे

Answer
जी.डी. तपासे
भिन्डावास वन्य जीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?
(A) झज्जर
(B) रेवाड़ी
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद

Answer
झज्जर
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?
(A) सरस्वती
(B) साहिबी
(C) यमुना
(D) मारकण्डा

Answer
यमुना
हरियाणा में पहला आकाश केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ?
(A) रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव

Answer
रोहतक
पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला?
(A) 2006 में
(B) 2007 में
(C) 2008 में
(D) 2005 में

Answer
2008 में
साइना नेहवाल का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) निशानेबाजी
(B) कुश्ती
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी

Answer
बैडमिंटन
चण्डीगढ़ का वास्तुकार ली का जियर किस देश का निवासी था?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) स्पेन

Answer
फ्रांस
UBS द्वारा हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार मोबाइल बैंकिंग को सर्वाधिक अपनाने वाली जनसंख्या … की है।
(A) जापान
(B) चीन
(C) यूएसए
(D) फिनलैंड

Answer
चीन
सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलोस (CIRB) कहाँ स्थित है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हिसार
गरुद्वारा नीम साहिब निम्न में से किस जिले में है?
(A) पानीपत
(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कैथल
पाण्डु पिन्डारा पवित्र स्थान हरियाणा के किस नगर के समीप है?
(A) जींद
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पेहवा
(D) कैथल

Answer
जींद
जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ खाली हों, तो पद पर अस्थायी रूप से कौन काम करता है?
(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा नामित कोई व्यक्ति
(B) लोकसभा का अध्यक्ष
(C) राज्यसभा का उप सभापति
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

Answer
भारत का मुख्य न्यायाधीश
किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता है?
(A) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्याह्रास भत्ते घटाकर
(B) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशी से निवल आय जोड़कर
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से विदेशों से निवल आय घटाकर
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद से मूल्याह्रास भत्ते घटाकर

Answer
सकल राष्ट्रीय उत्पाद से मूल्याह्रास भत्ते घटाकर
वास्कोडिगामा ने समुद्र मार्ग की खोज की थी?
(A) उत्तर अमेरिका की
(B) दक्षिण अमेरिका की
(C) भारत की
(D) ऑस्ट्रेलिया की

Answer
भारत की
‘ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए’ यह कथन निम्नलिखित में से किसके संबंध में है?
(A) मानक अर्थशास्त्र
(B) सकारात्मक अर्थशास्त्र
(C) मुद्रा अर्थशास्त्र
(D) राजकोषीय अर्थशास्त्र

Answer
मानक अर्थशास्त्र

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button