Online Test

Bihar Police SI Exam Practice Set In Hindi

Bihar Police SI Exam Practice Set In Hindi

Bihar Police SI  की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार Bihar Police SI भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको Bihar Police SI की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

किस समूह में सभी शब्द ‘पर्वत’ के पर्यायवाची शब्द है
• अद्रि, अचल, गिरि, प्रस्तर
• गिरि, अचल, अश्म, भुधर
• शैल, अद्रि, अचल, नग
• नग, अश्म, अचल, भुधर
Answer
शैल, अद्रि, अचल, नग
किस क्रमांक का सही मेल नहीं है?
• RATION – रसद
• PENDING – लंबित
• HONORARY – मानदेय
• PERSONNEL – कार्मिक
Answer
HONORARY – मानदेय
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है-
• प्रतिग्या
• कृतज्ञ
• कृतग्य
• क्रितग्य
Answer
कृतज्ञ
किस क्रम में यण संधि नहीं है
• भूध्र्व
• हितेच्छा
• प्रेषिति
• मानवेतर
Answer
भूध्र्व
‘इतिहास के पूर्व का’ के लिए एक शब्द है
• पूर्वकालिक
• ऐतिहासिक
• सर्वकालिक
• प्रागैैतिहासिक
Answer
प्रागैैतिहासिक
’बाधा डालना’ मुहावरे का अर्थ है-
• दाँतों में जीभ होना
• बरस पड़ना
• पाला पड़ना
• रोड़ा अटकाना
Answer
रोड़ा अटकाना
‘सिरदर्द’ का समास विग्रह है
• सिर में दर्द
• सिर को दर्द
• सिर से दर्द
• सिर का दर्द
Answer
सिर में दर्द
इनमें अव्ययीभाव समास कौन-सा है-
• दानवीर
• देशभक्ति
• यथाशक्ति
• महावीर
Answer
यथाशक्ति
किस क्रम में यण संधि नहीं है
• भूध्र्व
• हितेच्छा
• प्रेषिति
• मानवेतर
Answer
भूध्र्व
निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द है-
• शुश्रूशा
• शुश्रुषा
• शश्रुसा
• शुश्रूषा
Answer
शुश्रूषा
किस क्रमांक में ’अचिर-अजिर’ का सही अर्थ भेद है-
• चिरकाल-घर
• नवीन-आँगन
• पुराना-नया
• नत-उत्रत
Answer
नवीन-आँगन
सही शब्द है
• त्रिदोष
• त्रिदोश
• तिरदोष
• तृदोष
Answer
त्रिदोष
इनमें से कौन-सा शब्द उपसर्ग युक्त नहीं है ?
• कहार
• प्रहार
• बिहार
• आहार
Answer
कहार
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द चुनें
• कृपा
• कर्पा
• क्रपा
• क्रिपा
Answer
कृपा
प्रत्यक्ष मे कौन-सा उपसर्ग लगा है
• परि
• प्रति
• परा
• प्र
Answer
प्रति
किस शब्द मे अधि उपसर्ग नहीं लगा है-
• अधोगति
• अध्यादेश
• अध्ययन
• अध्यक्ष
Answer
अध्ययन
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए
• बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
• काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
• बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
• फल बच्चे को काटकर खिलाओ
Answer
बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
किस शब्द मे अव्ययीभाव समास है-
• गंगातट
• कनकलता
• प्रतिपल
• कनफटा
Answer
प्रतिपल
किस क्रम में उपसर्ग का सही प्रयोग नहीं हुआ
• निलंबन -नि
• दुर्योधन – दु
• अपहरण – अप
• निराकरण-निर्
Answer
दुर्योधन – दु
क्षणिक का विलोम शब्द है-
• शाश्वत
• काल
• अक्षुण्ण
• अक्षणिक
Answer
शाश्वत
’इन्द्रियों को भ्रमित करने वाला’ के लिए एक शब्द है
• इन्द्रजीत
• इनिद्रयाभूत
• ऐन्द्रजालिक
• कोई नहीं
Answer
ऐन्द्रजालिक
’अम्बुज-अम्बुद’ शब्द युग्म का अर्थ भेद है-
• माता-बादल
• कमल-सागर
• भ्रमर-वारिद
• कमल-बादल
Answer
कमल-बादल
‘इत्यादि’ संधि विच्छेद किजिए-
• इति + आदि
• इत्य + आदि
• इत + आदि
• कोई नहीं
Answer
इति + आदि
‘GRANT’ के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
• अनुग्रह राशि
• अनुदान
• उपादान
• अधिकृत राशि
Answer
अनुदान
यण सन्धि में ‘य’ बनेगा
• इ, ई +अ से
• ए, ऐ + अ से
• इ, ई + आ से
• उ, ऊ + अ से
Answer
इ, ई +अ से
अव्ययीभाव समास का उदाहरण है-
• लव-कुश
• त्रिभुवन
• भर-पेट
• छत्रधारी
Answer
भर-पेट
किस क्रमांक में सभी पर्यायवाची सही हैं
• रूधिर, रक्त, लहु
• मंदिर, बारी, घर
• धेनु, घर, महिषी
• हानि, घाटा, लाभ
Answer
रूधिर, रक्त, लहु

इस पोस्ट में आपको bihar si practice set in hindi pdf bihar si set practice bihar police set practice online bihar si test series pdf bihar police si online mock test bihar si online test in hindi Bihar Police Set Practice Bihar Police Free Online Hindi   बिहार पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी  bihar police question paper 15 10 2017 बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर 2018 पीडीऍफ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button