Samanya Gyan

उत्तर प्रदेश राज्य सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश राज्य सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न उत्तर

Uttar Pradesh State GK Question Answer – उत्तर भारत का एक राज्य है। यह लगभग 20 करोड़ से अधिक निवासियों के साथ, यह भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है.इसलिए Uttar Pradesh हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार Uttar Pradesh की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Uttar Pradesh की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सेक्शन में UP GK से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश या प्रतियोगी की परीक्षा की तैयारी कर रहें है उसके लिए इस पोस्ट उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1.  उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भाग की सर्वाधिक ऊंची पहाड़ी कौनसी है?
(A) सोनाकर
(B) बघेलखण्ड
(C) कैमूर
(D) विंध्याचल

Answer
सोनाकर
2. उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रान्ति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) मेरठ

Answer
मेरठ
3.  प्रदेश के आगरा मण्डल (कमिश्नरी) के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसा जिला नहीं आता है?
(A) मथुरा
(B) फिरोजाबाद
(C) रामपुर
(D) मैनपुरी

Answer
रामपुर
4.  उत्तर प्रदेश को वर्षा वितरण के आधार पर कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

Answer
पांच
5. भारत की जनसंख्या का लगभग कितना भाग उत्तर प्रदेश में रहता है?
(A) पांचवां
(B) सातवां
(C) छठा
(D) आठवां

Answer
छठा
6.  प्रसिद्ध उपन्यासकार वृंदावन लाल वर्मा उत्तर प्रदेश में कहां के रहने वाले थे?
(A) झांसी
(B) उन्नाव
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी

Answer
झांसी
7. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना?
(A) 27 जनवरी, 1950
(B) 21 मार्च, 1947
(C) 6 दिसम्बर, 1950
(D) 26 जनवरी, 1950

Answer
26 जनवरी, 1950
8. दिल्ली डिवीजन उत्तर-पश्चिमी प्रदेश से किस सन् में अलग किया गया?
(A) 1858
(B) 1857
(C) 1950
(D) 1865

Answer
1858
9. प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है?
(A) बरेली
(B) सहारनपुर
(C) मेरठ
(D) आगरा

Answer
मेरठ
10.  उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) अरब सागर

Answer
बंगाल की खाड़ी
11. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ?
(A) 1877
(B) 1757
(C) 1885
(D) 1857

Answer
1857
12.  प्रदेश में ‘गढ़ का मेला’ कहां लगता है ?
(A) राजघाट
(B) हापुड़
(C) गढ़मुक्तेश्वर
(D) बुलन्दशहर

Answer
गढ़मुक्तेश्वर
13. प्रदेश के किस नगर में ‘हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ स्थित है?
(A) कानपुर
(B) जगदीशपुर
(C) झांसी
(D) वाराणसी

Answer
जगदीशपुर
14.  ‘उत्तर भारत का मैनचेस्टर’ प्रदेश का कौनसा नगर कहलाता है?
(A) कानपुर
(B) अलीगढ़
(C) आगरा
(D) लखनऊ

Answer
कानपुर
15. ऊनी वस्त्रों का निर्माण करने वाली प्रसिद्ध मिल ‘लाल इमली’ प्रदेश के किस नगर में है?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) मोदीनगर
(D) लखनऊ

Answer
कानपुर
16. के विद्रोह में ताँत्या टोपे ने किस जगह पर क्रांति का संचालन किया?
(A) मथुरा
(B) काल्पी
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

Answer
काल्पी
17.  बुन्देलखण्ड व बघेलखण्ड के भू-भाग उत्तर प्रदेश के किस भाग के अन्तर्गत आते हैं?
(A) हिमालय के पर्वतीय भाग के अन्तर्गत
(B) गंगा के ऊपरी मैदानी भाग के अन्तर्गत
(C) गंगा के पूर्वी मैदानी भाग के अन्तर्गत
(D) दक्षिणी पठारी भाग के अन्तर्गत

Answer
दक्षिणी पठारी भाग के अन्तर्गत
18.  उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है?
(A) ऊष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
(B) गर्म-शुष्क मानसूनी
(C) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(D) समशीतोष्ण मानसूनी

Answer
ऊष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
19. प्रदेश में जूट की मिलें कहां पर हैं?
(A) मेरठ व आगरा
(B) उन्नाव व मंसूरपुर
(C) बरेली व पीलीभीत
(D) कानपुर व शहजनवा

Answer
कानपुर व शहजनवा
20. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) आगरा
(D) मेरठ

Answer
आगरा
21.  उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर ‘घाटों व मन्दिरों की नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) वाराणसी
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) गोरखपुर

Answer
वाराणसी
22. उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में क्रान्ति का आरम्भ कब हुआ?
(A) 10 मई, 1857
(B) 12 जून, 1857
(C) 20 मई, 1857
(D) 10 मार्च, 1857

Answer
10 मई, 1857
23.  उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों और उनके उद्गम स्थल के जोड़ों में से गलत जोड़ा कौनसा है ?
(A) गंगा-गोमुखी हिमानी (गंगोत्री के समीप)
(B) यमुना-यमुनोत्री
(C) शारदा-कोणियाला
(D) घाघरा-मारचा चुंगु

Answer
शारदा-कोणियाला
24.  उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक मेले किस स्थान पर लगते हैं?
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) हमीरपुर

Answer
मथुरा
25. प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का संस्थान यूपिका’ किस क्षेत्र में कार्य करता है?
(A) हथकरघा निर्मित वस्त्रों की बिक्री
(B) चमड़ा उत्पादन
(C) संगमरमर के सामान का निर्यात
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हथकरघा निर्मित वस्त्रों की बिक्री
26. उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजधानी कौनसा नगर है?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) कानपुर

Answer
लखनऊ
27.  कुंभ के बाद उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौनसा है?
(A) बटेश्वर मेला
(B) नौचंदी मेला
(C) देवी पाटन मेला
(D) मानेश्वर मेला

Answer
नौचंदी मेला
28.  प्रदेश के आगरा जिले में बटेश्वरनाथ के प्रसिद्ध मन्दिर में लगने वाला ‘पशुओं का मेला’ किस मेले के नाम से जाना जाता है?
(A) प्रदर्शनी मेला
(B) जलजीवा मेला
(C) बटेश्वर मेला
(D) मानेश्वर मेला

Answer
बटेश्वर मेला
29.  प्रदेश के किस लेखक द्वारा ‘शतरंज के खिलाड़ी’ नामक कहानी लिखी गई?
(A) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(B) भगवती चरण वर्मा
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(D) अमृतलाल नागर

Answer
मुंशी प्रेमचन्द
30.  उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या कितनी है?
(A) 65
(B) 68
(C) 70
(D) 75

Answer
75
31.  प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा नगर यमुना नदी के किनारे स्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) मथुरा
(C) झांसी
(D) वाराणसी

Answer
मथुरा
32.  प्रदेश का ‘नौचंदी मेला’ कहां पर लगता है?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) मुजफ्फरनगर

Answer
मेरठ
33.  उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर को बढ़ता है?
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) पश्चिम से पूर्व
(D) उत्तर से दक्षिण

Answer
उत्तर से दक्षिण
34.  सन 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की संख्या कितनी है?
(A) 11,43,97,555
(B) 10,07,70,275
(C) 9,27,70,275
(D) 12,48,80,275

Answer
11,43,97,555
35. वस्त्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु वस्त्र निर्माण केन्द्र’ की स्थापना कहां की गई है?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) मथुरा
(D) मिर्जापुर

Answer
कानपुर
36. ‘ट्रान्सफार्मर फैक्ट्री’ प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) आगरा
(B) चुर्क
(C) झांसी
(D) गाजियाबाद

Answer
झांसी
37.  सन् 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में साक्षर पुरुषों की संख्या कितनी है?
(A) 6,82,34,964
(B) 5,93,56,220
(C) 6,82,56,119
(D) 8,52,56,120

Answer
6,82,34,964
38. कानपुर में 1857 में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किसने किया?
(A) रानी लक्ष्मीबाई
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) मौलवी अहमद शाह

Answer
नाना साहब
39.  प्रसिद्ध ‘कुम्भ मेला’ निम्नलिखित में से किस नगर में नहीं लगता है?
(A) हरिद्वार
(B) उज्जैन
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी

Answer
वाराणसी
40.  सन् 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में साक्षर महिलाओं की संख्या कितनी है?
(A) 3,55,14,156
(B) 5,24,14,156
(C) 4,61,62,591
(D) 64,614,556

Answer
4,61,62,591
41.  प्रसिद्ध गद्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी प्रदेश के किस जिले के रहने वाले थे?
(A) मेरठ
(B) इलाहाबाद
(C) उन्नाव
(D) वाराणसी

Answer
उन्नाव
42.  उत्तर प्रदेश का विभाजन कर उत्तराखंड राज्य कब बना?
(A) 10 नवम्बर, 2000
(B) 9 नवम्बर, 2000
(C) 9 दिसम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2000

Answer
9 नवम्बर, 2000
43. प्रदेश में ‘आयुध उपस्कर कारखाना’ किस स्थान पर है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) रेनूकूट
(D) हजरतपुर

Answer
हजरतपुर
44.  उत्तर प्रदेश में ‘भाभर’ की तंग पट्टी किस स्थान पर पाई जाती है?
(A) तराई क्षेत्र में
(B) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
(C) मैदानी क्षेत्र में
(D) कंकरीले क्षेत्र में

Answer
तराई क्षेत्र में
45.  निम्नलिखित कृतियों में से कौनसी कृति उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द्र की नहीं है?
(A) गबन
(B) निर्मला
(C) गोदान
(D) चन्द्रगुप्त

Answer
चन्द्रगुप्त
46. किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रान्त रखा गया?
(A) 1937
(B) 1935
(C) 1856
(D) 1961

Answer
1937
47. गंगा के पूर्वी मैदानी भाग में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौनसी है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) बलुई-दोमट मिट्टी

Answer
जलोढ़ मिट्टी
48.  ‘शहीद मेले का आयोजन प्रदेश में प्रतिवर्ष कहां पर किया जाता है?
(A) मेरठ
(B) अलीगढ़
(C) बुलन्दशहर
(D) हापुड़

Answer
हापुड़
49.  हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलह कुल’ उत्सव प्रदेश में कहां मनाया जाता है?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) मेरठ
(D) अलीगढ़

Answer
आगरा
50.  उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) सतपुड़ा पठार
(B) विंध्य पठार
(C) बुन्देलखण्ड का पठार
(D) बघेलखण्ड का पठार

Answer
बुन्देलखण्ड का पठार
51.  प्रदेश के किस लेखक को उसके निबन्ध ‘हिन्दी, उर्दू और हिन्दुस्तानी’ पर 1931 में हिन्दुस्तानी अकादमी, इलाहाबाद से पुरस्कार मिला?
(A) पं. पद्मसिंह शर्मा
(B) पं. सुन्दरलाल
(C) प्रेमचन्द
(D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

Answer
पं. पद्मसिंह शर्मा
52.  प्रदेश में ‘कबीर मेले का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है?
(A) आगरा में
(B) बस्ती में मगहर नामक स्थान पर
(C) अलीगढ़ में
(D) मेरठ में

Answer
बस्ती में मगहर नामक स्थान पर
53.   निम्नलिखित में से कौनसी रचना महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की नहीं है?
(A) विनय पत्रिका
(B) रामचरित मानस
(C) गीतावली
(D) मेघदूत

Answer
मेघदूत
54.  प्रसिद्ध गद्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र और आचार्य श्यामसुन्दर दास प्रदेश के किस स्थान के रहने वाले थे?
(A) वाराणसी
(B) उन्नाव
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ

Answer
वाराणसी
55.  उत्तर प्रदेश में स्थित बरसाना (मथुरा) का होलिकोत्सव किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) रंग-गुलाल होली
(B) छड़ीमार होली
(C) लठमार होली
(D) डांडिया होली

Answer
लठमार होली
56.  प्रदेश में अर्द्धकुम्भ’ का आयोजन कितने वर्ष पश्चात् किया जाता है?
(A) प्रति 6 वर्ष में
(B) प्रति 8 वर्ष में
(C) प्रति 4 वर्ष में
(D) प्रति 12 वर्ष में

Answer
प्रति 6 वर्ष में
57.  प्रदेश का कौनसा नगर ‘तालानगरी’ के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) आगरा
(B) मेरठ
(C) अलीगढ़
(D) सहारनपुर

Answer
अलीगढ़
58.  उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में औसतन कितने प्रतिशत वर्षा होती है?
(A) 65-70%
(B) 75-80%
(C) 90-95%
(D) 70-75%

Answer
75-80%
59.  सन् 2011 की जनगणना के अनुसार भारतवर्ष की जनसंख्या कितनी है?
(A) 1,21,08,54,977
(B) 1,25,50,15,247
(C) 1,16,20,15,580
(D) 1,54,50,15,247

Answer
1,21,08,54,977
Answer
60.  उत्तर प्रदेश में 'नककटैया मेला' कहाँ पर आयोजित किया जाता है ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) सहारनपुर

Answer
वाराणसी
61.  नीचे दिए गए जोड़ों में से गलत जोड़ा बताइए?
(A) पं. गोविन्द बल्लभ पंत-नाटककार
(B) डॉ. रामकुमार वर्मा-नाटककार
(C) श्री मैथिलीशरण गुप्त—कवि
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला-नाटककार

Answer
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला-नाटककार
62.  नीचे दिए गए जोड़ों में से गलत जोड़ा बताइए।
(A) मैथिलीशरण गुप्त—यशोधरा (प्रबन्ध काव्य)
(B) सुमित्रानन्दन पंत-नीलाम्बरा
(C) महादेवी वर्मा—रश्मि
(D) जयशंकर प्रसाद-कंकाल

Answer
सुमित्रानन्दन पंत-नीलाम्बरा
63. महात्मा बुद्ध की 'परिनिर्वाण स्थली' कहां है?
(A) कुशीनगर
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) कौशाम्बी

Answer
कुशीनगर
64.  'स्वामी हरिदास जयन्ती' का प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के किस नगर में आयोजन किया जाता है ?
(A) वृन्दावन
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी

Answer
वृन्दावन
65. सन् 1858 में उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से किस नगर में स्थानान्तरित कर दी गई?
(A) बनारस
(B) इलाहाबाद
(C) मथुरा
(D) अवध

Answer
इलाहाबाद
66.  वसन्त का 'नौचंदी मेला' प्रदेश में किस स्थान पर लगता है?
(A) लखनऊ
(B) अलीगढ़
(C) कानुपर
(D) मेरठ

Answer
लखनऊ
67.  उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग कितने मेलों का आयोजन किया जाता है?
(A) 700
(B) 2250
(C) 1120
(D) 1810

Answer
2250
68.  'संत वारिस अलीशाह' की दरगाह प्रदेश में किस स्थान पर है?
(A) अलीगढ़
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) बाराबंकी

Answer
बाराबंकी
69. बिरादरी पंचायत किस जनजाति का प्रमुख आदिवासी राजनीतिक संगठन है?
(A) थारू
(B) खरवार
(C) बुक्सा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बुक्सा
70. प्रदेश की खरवार जाति द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार नहीं मनाया जाता?
(A) मकर संक्रान्ति
(B) होली
(C) दीपावली
(D) ग्राम देवीपूजा

Answer
ग्राम देवीपूजा

इस पोस्ट में Uttar Pradesh General Knowledge Question Answers, Hindi ,उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020 , उत्तर प्रदेश जीके ,उत्तर प्रदेश पुलिस सामान्य ज्ञान, उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रश्न ,उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान 2019 pdf, up gk in hindi question answer ,up special gk pdf ,up special gk in hindi pdf download ,Up General Knowledge Question , Uttar Pradesh GK Question Answers, in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button