Samanya Gyan

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान के प्रश्न उत्तर

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान के प्रश्न उत्तर

Indian polity and constitution questions answers – नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको Indian Polity and Constitution के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ये सभी Questions पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं .और आंगे आने बाली सभी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये. इसी तरह सामान्य ज्ञान के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर की Post हम आपको उपलब्ध कराऐंगे ! व इन सभी की PDF भी आप सभी को जल्द ही उपलब्ध कराई जायेंगी

1. भारत के उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल होता है

(A) लोकसभा, राज्य सभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(B) लोक सभा तथा राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के सदस्य
(D) केवल राज्य सभा के सदस्य

Answer
संसद के दोनों सदनों के सदस्य
2. जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है ?

(A) नहीं
(B) हाँ
(C) हाँ, यदि संसद उस नियुक्ति का अनुमोदन कर दे
(D) हाँ, पर उसे छ: महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा

Answer
हाँ, पर उसे छ: महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा
3. अप्रत्याशित व्यय संसद के पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता है?

(A) भारत की संचित निधि
(B) भारत की आकस्मिकता निधि
(C) लेखानुदान
(D) राजकोष से

Answer
भारत की आकस्मिकता निधि
4. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गँवा देगा यदि वह सत्रों से निरंतर अनुपस्थित रहे :

(A) 45 दिन तक
(B) 60 दिन तक
(C) 90 दिन तक
(D) 365 दिन तक

Answer
60 दिन तक
5. भारतीय न्यायपालिका का अध्यक्ष है :

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) संसद

Answer
सर्वोच्च न्यायालय
6. वर्तमान समय में भारत में कितने क्षेत्रीय परिषदें कार्यरत हैं?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Answer
6
7. राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता है?

(A) भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(B) मुख्यमंत्री
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति

Answer
मुख्यमंत्री
8. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति इनके द्वारा होती है

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) राज्य के मुख्य मंत्री

Answer
भारत के राष्ट्रपति
9.1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?

(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्य के राज्यपाल

Answer
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

10. किन दो राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय है?

(A) हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा और पंजाब
(C) गुजरात और महाराष्ट्र
(D) केरल तथा तमिलनाडु

Answer
हरियाणा और पंजाब
11. हमारे भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य हैं?

(A) 11
(B) 9
(C) 12
(D) 8

Answer
11
12.भारत में मूल अधिकार किस अधिकार के माध्यम से सुनिश्चित किए गए हैं ?

(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार

Answer
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
13. भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है?

(A) ब्रिटेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरीका
(C) आयरलैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer
आयरलैंड
14. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसे भारत का सबसे पहला भाषाई राज्य कहा गया है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Answer
आंध्र प्रदेश
15. संघ (संघीय) सूची में कितनी मदें हैं ?

(A) 52
(B) 66
(C) 97
(D) 99

Answer
97
16. भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है

(A) मौलिक अधिकार
(B) प्राकृतिक अधिकार
C) वैधिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार

Answer
वैधिक अधिकार
17. भारत का योजना आयोग है

(A) एक सांविधानिक निकाय
(B) एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय
(C) एक सांविधिक निकाय
(D) एक असांविधिक निकाय

Answer
एक असांविधिक निकाय
18. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) भारत के महान्यायवादी

Answer
लोकसभा के अध्यक्ष
19. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है?

(A) कर्नाटक व आन्ध्रप्रदेश
(B) गुजरात व उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र व गोआ
(D) मध्यप्रदेश व राजस्थान

Answer
महाराष्ट्र व गोआ
20. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है?

(A) कानूनी अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) मानव अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

Answer
मौलिक अधिकार
21. निम्नलिखित में से किस याचिका (रिट) के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जा सकता है जिसके लिए वह सरकारी तौर पर हकदार नहीं

(A) परमादेश रिट
(B) अधिकार-पृच्छा रिट
(C) उत्प्रेषण रिट
(D) प्रत्यक्षीकरण रिट

Answer
अधिकार-पृच्छा रिट
22. निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं?

(A) वित्त मंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) भारत के उपराष्ट्रपति

Answer
लोक सभा अध्यक्ष
23. निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?

(A) सुनन्दा भण्डारे
(B) लीला सेठ
(C) फातिमा बीबी
(D) इन्दिरा जयसिंह

Answer
फातिमा बीबी
24. प्रभुसत्ता के बहुलवादी सिद्धांत में निम्न- लिखित में किस पर बल दिया जाता है?

(A) संघ
(B) राजा
(C) राज्य
(D) सरकार

Answer
संघ
25. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करने के निर्वाचक- मंडल में निम्नलिखित में से कौन शामिल होते हैं?

(A) सभी राज्य विधानमंडलों के निर्वाचित सदस्य
(B) लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के सदस्य
(C) लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(D) राज्यसभा तथा राज्य विधानमंडलों के निर्वाचित सदस्य

Answer
लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
26.किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया?

(A) 1951
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1956

Answer
1956
27. पंचायती राज व्यवस्था में “पंचायत समिति” का गठन किस स्तर पर किया जाता है?

(A) ब्लॉक स्तर
(B) जिला स्तर
(C) राज्य स्तर
(D) ग्राम स्तर

Answer
ब्लॉक स्तर
28. “सरकारी सम्पत्ति को नष्ट न करना” क्या है?

(A) सकारात्मक कर्त्तव्य
(B) कानूनी कर्तव्य
(C) नागरिक कर्त्तव्य
(D) निषेधात्मक कर्तव्य

Answer
नागरिक कर्त्तव्य
29. निम्नलिखित में से किस देश के पास प्रलेखित संविधान नहीं है?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन

Answer
ब्रिटेन
30. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सामुदायिक सरकार के संदर्भ में सही है ?
I. इस सरकार का चुनाव एक ही भाषा बोलने वाले लोग करते है।
II. इस सरकार को संस्कृति, शिक्षा और भाषा जैसे मसलों पर फैसले लेने का अधिकार है।

(A) I तथा II दोनों
(B) केवल I
(C) केवल II
(D) न तो I न II

Answer
I तथा II दोनों
31. संघ राज्य की प्रमुख विशेषता है

(A) विकेन्द्रीकरण
(B) केन्द्रीकरण
(C) शक्ति पृथक्करण का सिद्धांत
(D) प्रभुसत्ता

Answer
शक्ति पृथक्करण का सिद्धांत
32. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है?

(A) मौलिक कर्तव्य
(B) राज्य के निर्देशक सिद्धांत
(C) मौलिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मौलिक अधिकार
33. भारत का पहला उप-प्रधानमंत्री कौन था?

(A) मोरारजी देसाई
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) गोविन्द वल्लभ पन्त
(D) देवी लाल

Answer
वल्लभभाई पटेल
34. ग्राम पंचायत का कोई सदस्य हस्तलिखित आवेदन मुखिया को समर्पित कर त्यागपत्र दे सकता है। आवेदन समर्पित करने के कितने दिनों बाद त्यागपत्र प्रभावी माना जाएगा?

(A) सात दिनों बाद
(B) 15 दिनों बाद
(C) 21 दिनों बाद
(D) 28दिनों बाद जिसमें रविवार शामिल नहीं है

Answer
सात दिनों बाद
35.संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विधायी मुद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसी मद हो सकती है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो। उस मद पर कानून कौन बनाएगा?

(A) केवल संसद
(B) केवल राज्य विधानमण्डल
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न 1 और न ही 2

Answer
केवल संसद 10
36. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) महान्यायवादी

Answer
राष्ट्रपति

37. लोकसभा के चुनावों के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?

(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Answer
25 वर्ष
38. किसी भारतीय राज्य में सांविधानिक आपात स्थिति की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन किया जाना होता है

(A) 2 महीने के भीतर
(B) 4 महीने के भीतर
(C) 6 महीने के भीतर
(D) 12 महीने के भीतर

Answer
2 महीने के भीतर
39. इस अनुच्छेद के अंतर्गत कोई नागरिक मूल अधि कारों के किसी भी उल्लंघन के लिए सीधे ही उच्चतम न्यायालय में मुकदमा कर सकता है

(A) अनुच्छेद 33
(B) अनुच्छेद 34
(C) अनुच्छेद 31
(D) अनुच्छेद 32

Answer
अनुच्छेद 32
40. राज्यसभा के सदस्यों का सेवाकाल कितना है?

(A) तीन वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) छह वर्ष

Answer
छह वर्ष
41. निम्न में से कौन-सी रिट ऐसी है, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है?

(A) बंदी उपस्थापन
(B) परमादेश
(C) निषेध
(D) उत्प्रेषण

Answer
परमादेश
42. राज्यसभा का सदस्य होने के लिए किसी भी व्यक्ति की उम्र कम से कम वर्ष होनी चाहिए।

(A) 18
(B) 30
(C) 36
(D) 24

Answer
30
43. राज्यपाल के विवेकाधिकार कहाँ पर सीमित हैं?

(A) मुख्य मंत्री की नियुक्ति
(B) मंत्रालय की बर्खास्तगी
(C) विधान सभा को भंग करना
(D) विधेयकों को स्वीकृति देना

Answer
विधेयकों को स्वीकृति देना
44. राष्ट्रपति का पद कितने समय के लिए रिक्त रह सकता है?

(A) 6 माह
(B) 3 माह
(C) 9 माह
(D) 12 माह

Answer
6 माह
45. “हाउस ऑफ़ द पीपल” को “लोक सभा” का नाम किस वर्ष दिया गया था?

(A) 1954
(B) 1964
(C) 1974
(D) 1984

Answer
1954
46. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है :

(A) संसद के सदस्यों द्वारा
(B) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद और राज्य विधान-मण्डलों के सदस्यों द्वारा

Answer
संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
47.  हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे कौन-सा आदर्श वाक्य लिखा है ?

(a) सत्यं, शिवं
(b) सत्यं, सर्वत्र, सुंदरं
(c) सत्यमेव जयते
(d) जय हिन्द

Answer
सत्यमेव जयते

48.राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिया जाता है ?

(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) छ: वर्ष
(D) पाँच वर्ष

Answer
छ: वर्ष
49. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 11
(B) 9
(C) 7
(D) 5

Answer
5
50. राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या है

(A) 220
(B) 200
(C) 250
(D) 240

Answer
250
51. निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है?

(A) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद्
(B) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
(C) राष्ट्रपति और संसद के दो सदन
(D) लोक सभा और राज्य सभा

Answer
राष्ट्रपति और संसद के दो सदन
52. कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है?

(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 252
(C) अनुच्छेद 254
(D) अनुच्छेद 256

Answer
अनुच्छेद 368 10
53. कटौती प्रस्ताव में, जब माँग की राशि 100 रुपए कम कर दी जाती है, तो उसे क्या कहते हैं?

(A) नीतिगत कटौती की अस्वीकृति
(B) मितव्ययी कटौती
(C) लेखानुदान
(D) सांकेतिक कटौती

Answer
सांकेतिक कटौती
54.धर्म निरपेक्ष राज्य किसे कहते हैं?

(A) जिसका अपना कोई धर्म न हो
(B) जो नास्तिक हो
(C) जो धर्म विरोधी हो
(D) जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखता हो ?

Answer
जिसका अपना कोई धर्म न हो 10
55.  ‘प्रजातंत्र लोगों का, लोगों के लिए तथा लोगों के द्वारा बनायी गयी सरकार हैं, निम्नलिखित में से किसने कहा था ?

(A) अरस्तू
(B) प्लेटो
(C) अब्राहम लिंकन
(D) जॉर्ज बुश

Answer
अब्राहम लिंकन
56. भारतीय संविधान में कितने भाग हैं ?

(A) बारह भाग
(B) बाईस भाग
(C) अठारह भाग
(D) पचीस भाग

Answer
पचीस भाग
57. निम्नलिखित में से क्या संघ राज्यक्षेत्र नहीं है ?

(A) दादरा एवं नगर हवेली
(B) लक्षद्वीप
(C) पुदुचेरी
(D) नगालैंड

Answer
नगालैंड
58. निर्धारित आयु वाले नागरिकों के निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जा सकता है ?

(A) दीवालिया
(B) किसी अपराध या भ्रष्टाचार में दोषसिद्ध
(C) अ-निवासी नागरिक
(D) मानसिक रूप से अस्वस्थ

Answer
अ-निवासी नागरिक
59. निम्नलिखित में से कौन-सा कर संविधान द्वारा केवल और पूर्णत: केन्द्र सरकार को सौंपा गया है?

(A) संपदा शुल्क
(B) बिक्री कर
(C) रेलवे के किराए तथा भाड़े पर कर
(D) निगम कर

Answer
रेलवे के किराए तथा भाड़े पर कर
60. जुलाई 1946 में स्थापित संविधान सभा के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था ?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) के. एम. मुंशी
(c) महात्मा गांधी
(d) अबुल कलाम आज़ाद

Answer
महात्मा गांधी

61. भारत के संविधान की व्याख्या करने का अंतिम प्राधिकार किस संस्था को

(A) संसद
(B) भारत का उच्चतम न्यायालय
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत के अटॉर्नी जनरल

Answer
भारत का उच्चतम न्यायालय
62. सरकारिया आयोग की नियुक्ति किस प्रश्न की समीक्षा के लिए की गई थी?

(A) केन्द्र/राज्य सम्बन्ध
(B) विधायी समस्याएं
(C) संघ राज्य क्षेत्रों की समस्याएँ
(D) जनजातीय क्षेत्र

Answer
केन्द्र/राज्य सम्बन्ध
63. निम्नलिखित में से वह प्राधिकारी कौन-सा है जो भारत को समेकित निधि से राज्यों के राजस्व सहायता-अनुदान पर लागू होने वाले सिद्धांतों की सिफारिश करता

(A) लोक लेखा समिति
(B) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) अंतर्राज्य परिषद्

Answer
वित्त आयोग
64. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 का किससे संबंध है?

(A) आपातकालीन उपबंध
(B) प्राथमिक शिक्षा-संबंधी अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) संशोधन प्रक्रिया

Answer
संशोधन प्रक्रिया
65. निम्नलिखित में कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(A) आठवीं अनुसूची : भाषाएँ
(B) दूसरी अनुसूची : शपथ प्रारूप
(C) चौथी अनुसूची : राज्य सभा में स्थानों का आबंटन
(D) दसवीं अनुसूची : दल-बदल संबंधी प्रावधान

Answer
दूसरी अनुसूची : शपथ प्रारूप 10
66. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जाँच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई?

(A) अशोक मेहता
(B) श्रीराम मेहता
(C) बलवंत राय मेहता
(D) मनोहर लाल मेहता

Answer
अशोक मेहता
67. राज्य सभा के लिए नामित की गई प्रथम महिला फिल्म स्टार थी

(A) नर्गिस दत्त
(B) शबाना आजमी
(C) मधुबाला
(D) मीना कुमारी

Answer
नर्गिस दत्त 10
68. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) लोकसभा

Answer
राष्ट्रपति
69. भारतीय संविधान का 100वा संशोधन प्रदान करता है
(A) जीविका की सुरक्षा और फेरीवालों का विनियमन
(B) भारत द्वारा क्षेत्रों को प्राप्त करना और बांग्लादेश में कुछ क्षेत्रों का हस्तांतरण करना
(C) राज्यपालों के पारिश्रमिक, भत्तों और विशेष अधिकारों
(D) आंध्र प्रदेश के पुनर्गठन

Answer
भारत द्वारा क्षेत्रों को प्राप्त करना और बांग्लादेश में कुछ क्षेत्रों का हस्तांतरण करना 10
70. राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है ?

(A) 250
(B) 238
(C) 245
(D) 248

Answer
238
71. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?

(A) 1950
(B) 1949
(C) 1951
(D) 1952

Answer
1949
72. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जो प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति के समय राज्य सभा का/की सदस्य था/थी?

(A) चौधरी चरण सिंह
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) पी. वी. नरसिम्हा राव

Answer
श्रीमती इंदिरा गाँधी
73.भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Answer
35 वर्ष
74. भारत के प्रधानमंत्री को निम्नलिखित में से कौन नियुक्त करता हैं ?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत के महान्यायवादी
(D) राज्यपाल

Answer
भारत के राष्ट्रपति
75. निम्नलिखित में से कौन-सी मदें ‘समवर्ती सूची’ के अंतर्गत आती हैं?

(A) मजदूर संघ
(B) नागरिकता
(C) स्थानीय शासन
(D) अंतर्राज्यीय नदियाँ

Answer
मजदूर संघ
76. लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या है

(A) 530
(B) 545
(C) 540
(D) 550

Answer
550
77. संवैधानिक संशोधनों को परित करती है।

(A) राज्य सभा
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

Answer
राज्य सभा 10
78. भारत का योजना आयोग किस वर्ष में स्थापित हुआ था?
(A) 1947
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1952

Answer
1950
79. निम्नोक्त में से एक कार्यपालिका का अंग है। चयन करें

(A) विधान परिषदका सदस्य
(B) राज्य सभा का सदस्य
(C) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) उप-निरीक्षक पुलिस

Answer
उप-निरीक्षक पुलिस
80. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?
(A) 8
(B) 10
(C) 11
(D) 12

Answer
12
81. भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ है?

(A) भाग III
(B) अनुच्छेद 368
(C) संविधान में कहीं नहीं
(D) प्रस्तावना

Answer
संविधान में कहीं नहीं
82. यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहें, तो उन्हें यह त्यागपत्र किसको संबोधित करना होगा?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) प्रधान मंत्री
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) अध्यक्ष (स्पीकर)

Answer
उप-राष्ट्रपति
83. लोकसभा द्वारा पारित धन-विधेयक, राज्य सभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है, यदि उच्च सदन उस पर किस समय-सीमा में कार्य सम्पादन न कर सके?
(A) 10 दिन
(B) 14 दिन
(C) 30 दिन
(D) 40 दिन

Answer
14 दिन
84. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से 3-स्तरीय पंचायती राज्य प्रणाली सबसे पहले किसने अपनाई थी?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Answer
राजस्थान
85. निम्न सूचियों में से किसके अन्तर्गत शिक्षा आती है?

(A) केंद्रीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) स्थानीय सूची

Answer
समवर्ती सूची
86. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) प्रधानमंत्री

Answer
राष्ट्रपति
87. निवारक निरोध अधिनियम (प्रिवेन्टिव डिटेशन एक्ट) द्वारा क्या रोका जा सकता है?

(A) आजादी का हक
(B) समानता का हक
(C) संपत्ति का हक
(D) शिक्षा का हक

Answer
आजादी का हक
88. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति के किस क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को नम्र कर दिया जाता है?
(A) लघुकरण
(B) परिहार
(C) स्थगितकरण
(D) प्रविलंबन

Answer
लघुकरण
89. पंचायती राज प्रणाली भारत के किस राज्य ने सबसे पहले लागू की?

(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

Answer
राजस्थान
90. किस संवैधानिक संशोधन विधेयक द्वारा संसद ने मतदान की आयु को कम करके 21 से 18 वर्ष किया?

(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 61वाँ
(D) 73वाँ

Answer
61वाँ
91. भारत के राज्य किस क्षेत्र में केंद्र से अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं ?

(A) विधायी
(B) प्रशासनिक
(C) वित्तीय
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
92. निवारक नजरबंदी का अभिप्राय है:

(A) विचारणा के लिए निरोध
(B) विचारणा के बाद निरोध
(C) विचारणा के बिना निरोध
(D) दण्ड्य अपराधों के लिए निरोध

Answer
विचारणा के बिना निरोध
93. निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद में “समता के अधिकार” का प्रावधान

(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद -19
(C) अनुच्छेद -20
(D) अनुच्छेद -18

Answer
अनुच्छेद-14
94. भारत के वित्त आयोग की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) भारत का प्रधानमंत्री
(B) भारत का राष्ट्रपति
(C) राज्यसभा का अध्यक्ष
(D) लोकसभा का स्पीकर

Answer
भारत का राष्ट्रपति
95. निम्नलिखित में से वह सांविधानिक संशोधन कौन-सा है जिसके द्वारा राजनीतिक दलबदल (डिफेक्शन) पर प्रतिबंध लगाया गया था?

(A) 1984 का 50वाँ संशोधन
(B) 1986 का 53वाँ संशोधन
(C) 1986 का 54वाँ संशोधन
(D) 1985 का 52वाँ संशोधन

Answer
1985 का 52वाँ संशोधन
96. ससंद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता है?

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) व्यय समिति

Answer
प्राक्कलन समिति
97.शक्ति-विभाजन का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस शासन पद्धति काहै?

(A) एकात्मक शासन
(B) संघात्मक शासन
(C) समाजवादी शासन
(D) गणतन्त्रात्मक शासन

Answer
संघात्मक शासन 10
98. प्रस्तावना की कौन सी विशेषता में कहा गया है कि “किसी भी सहनागरिक के साथ गौण व्यवहार नहीं करना चाहिए”?
(A) न्याय
(B) अधिकार
(C) समानता
(D) भाईचारा

Answer
भाईचारा
99. वित्त आयोग मुख्य रूप से राष्ट्रपति को किसके बारे में सिफारिश करने से संबंधित होता है ?

(A) केन्द्र और राज्यों के बीच करों की निवल प्राप्ति का वितरण
(B) राज्यों को दिए जाने वाले सहायता अनुदान के विनियामक सिद्धान्त
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) और न ही

Answer
(A) और (B) दोनों
100. निम्न में से अध्यक्षात्मक (राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है?

(A) कार्यकाल की निश्चित अवधि
(B) कार्यपालिका का विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं
(C) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी

इस पोस्ट में आपको Indian Polity and Constitution Most Important Questions भारतीय राजव्यवस्था और संविधान प्रश्न उत्तर PDF indian polity questions for competitive exams multiple choice questions on indian constitution with answers pdf indian polity quiz for upsc भारतीय राजव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Indian Polity and Constitution Questions Answers Indian Polity Online Quiz Indian Polity and Constitution Questions Answers भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button