Online Test

UPSSSC VDO Solved Question Paper In Hindi

UPSSSC VDO Solved Question Paper In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप UPSSSC VDO की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको UPSSSC VDO का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

उचित विकल्प चुनें, उच्च कुल में पैदा व्यक्ति
• धनी
• सवर्ण
• श्रेष्ठ
• कुलीन
Answer
कुलीन
अविकारी शब्द क्या होता है?
• संज्ञा
• सर्वनाम
• अव्यय
• विशेषण
Answer
अव्यय
‘कर्कश” का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें।
• कठोर
• विवेकी
• मधुर
• विन्रम
Answer
मधुर
दिन रात अध्ययन करके भी वह प्रथम स्थान न प्राप्त कर सका। नीचे दिए गए विकल्पों में से इस वाक्य में रेखांकित शब्द की वर्तनी शुद्ध कीजिये।
• आध्यन
• अध्ययन्
• अध्ध्यन
• अद्ध्यन
Answer
अध्ययन्
उचित विकल्प चुनें, जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो।
• इन्द्रजेय
• इन्दु
• इन्द्रजीत
• जितेन्द्रिय
Answer
इन्द्रजीत
हिन्दी की आदि जननी क्या है?
• पालि
• संस्कृत
• अपभ्रंश
• प्राकृत
Answer
संस्कृत
”ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ।
• प्रश्नवाचक वाक्य
• विस्मयवाचक वाक्य
• इच्छावाचक वाक्य
• निषेधवाचक वाक्य
Answer
इच्छावाचक वाक्य
“श्री गणेश’ का विलोम शब्द है?
• श्री राधा
• इति श्री
• विनाश
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इति श्री
हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
• 14 अक्टूबर
• 14 सितम्बर
• 11 जून
• 15 सितम्बर
Answer
14 सितम्बर
किस रस को रसराज कहा जाता है?
• वीर रस
• हास्य रस
• श्रृंगार रस
• शांति रस
Answer
श्रृंगार रस
“फूल’ का पर्यायवाची नहीं है?
• सुमन
• पुष्प
• तनुजा
• कुसुम
Answer
तनुजा
जिस छन्द में चार चरण और प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है वह कहलाता है?
• दोहा
• सोरठा
• रोला
• चौपाई
Answer
चौपाई
“कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची है?
• पारिजात
• कल्पतरु
• देववृक्ष
• ये सभी
Answer
ये सभी
मन रे तन कागद का पुतला। लागै बूंद बिनसि जाय छिन में,गरब करे क्या इतना॥ इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
• भक्ति रस
• श्रृंगार रस
• करुण रस
• शांत रस
Answer
शांत रस
हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है?
• 32
• 34
• 33
• 36
Answer
33
निर्देश प्र०सं० : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़िए और उनके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा
तेरी राह रोकते पाहन
कुछ भी बन,बस कायर मत बन
ले-देकर जीना, क्या जीना?
कब तक गम के आँसू पीना?
मानवता ने तुझको सींचा
बहा युगों तक खून पसीना!
कवि क्या करने की प्रेरणा दे रहा है?
• गम के आँसू पीने की
• आत्म समर्पण की
• रुकावटों को ठोकर मारने की
• कुछ भी न बनने की
Answer
रुकावटों को ठोकर मारने की
इन पंक्तियों में कायर का अर्थ है?
• सहज
• समझौतावादी
• चालाक
• दुष्ट
Answer
समझौतावादी
”कुछ भी बन बस कायर मत बन” कवि ने क्यों कहा है?
• कुछ भी बनना आसान है।
• कुछ भी बनना मुश्किल है।
• कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
• कायर मनुष्य अच्छा नहीं होता
Answer
कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
पाहन शब्द का पर्यायवाची है?
• मेहमान
• पैर
• पत्थर
• पर्वत
Answer
पत्थर
कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है?
• आदर्शवादी
• समझौतावादी
• खून-पसीना बहाकर
• रुकावटों को ठोकर मारना
Answer
समझौतावादी
जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं?
• संबंध तत्पुरुष
• कर्मधारय
• अव्ययीभाव
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अव्ययीभाव
“राजपुत्र” में कौन-सा समास है?
• तत्पुरुष
• द्विगु
• द्वन्द्व
• कर्मधारय
Answer
तत्पुरुष
इस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है?
• अव्ययीभाव
• द्विगु
• द्वन्द्व
• कर्मधारय
Answer
द्विगु
निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिन्हित कीजिये।
• समस्या
• खेद
• कठिनाई
• जटिलता
Answer
खेद
“मिठास’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?
• मीठा
• ठास
• आस
• प्यास
Answer
आस

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button