Online Test

UPSSSC PET के एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

UPSSSC PET के एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

UPSSSC PET Exam Frequently Asked Questions – UPSSSC ने PET के लिए नौकरियां निकली है . इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC PET के एग्जाम की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में UPSSSC PET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न दिए गए है . इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी UPSSSC PET की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा . हमारी वेबसाइट पर UPSSSC PET ऑनलाइन टेस्ट और भी  दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

वानिकी अनुसंधान संस्थान स्थित है
(A) जबलपुर में
(B) जोरहाट में
(C) बंगलौर में
(D) देहरादून में

Answer
देहरादून में
निम्न में से कौन-सी पर्वत चोटी भारत में है?
(A) अन्नपूर्णा
(B) मकालू
(C) कामेट
(D) नामचा बर्वा

Answer
कामेट
जापान के योकोहामा शहर में वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों का सम्मेलन जिस सन्दर्भ में किया गया, वह है
(A) प्राकृतिक आपदा नियंत्रण
(B) पृथ्वी सम्मेलन
(C) वैश्विक तापवृद्धि
(D) वन विनाश

Answer
प्राकृतिक आपदा नियंत्रण
भारतवर्ष का ननमती तेलशोधक कारखाना स्थित है
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) केरल

Answer
असम
गुलबदन बेगम ने किसके कहने पर हुमायूँनामा लिखा था?
(A) हुमायूँ के
(B) अकबर के
(C) जहाँगीर के
(D) औरंगजेब के

Answer
अकबर के
सीरी शहर और सीरी दर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शेरशाह सूरी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
गुप्तकालीन प्रथम गणितज्ञ व खगोलशास्त्री कौन था?
(A) वराहमिहिर
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) भास्कर प्रथम
(D) आर्यभट्ट

Answer
आर्यभट्ट
निम्न में से कौन जैनों के 23वें तीर्थकर थे?
(A) ऋषभदेव
(B) नेमिनाथ
(C) पार्श्व नाथ
(D) महावीर

Answer
पार्श्व नाथ
निम्नांकित में से किसने हिन्दी भाषा को भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकारा व पहली बार ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग किया?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) बालगंगाधर तिलक

Answer
स्वामी दयानंद सरस्वती
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष थी
(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) कस्तूरबा गाँधी
(C) सरोजनी नायडू
(D) अरूणा आसफ अली

Answer
सरोजनी नायडू
1937 ई. में काँग्रेस मंत्रिमंडल कितने प्रांतों में बने
(A) छह
(B) सात
(C) आठ
(D) नौ

Answer
आठ
‘भारतीय मुस्लिम लीग’ की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1885 ई.
(B) 1905 ई.
(C) 1906 ई.
(D) 1907 ई.

Answer
1906 ई.
गाँधीजी की दाण्डी यात्रा का प्रारंभ किस तारीख और वर्ष है?
(A) 12 फरवरी, 1922
(B) 12 मार्च, 1930
(C) 6 अप्रैल, 1930
(D) 2 मार्च, 1930

Answer
12 मार्च, 1930
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है
(A) नागालैण्ड
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) सिक्किम

Answer
अरूणाचल प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का वित्तीयन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) USA
(B) UNO
(C) कॉमनवेल्थ देश
(D) सदस्य देश

Answer
सदस्य देश
बैंक दर को बढ़ाने का प्रभाव कम हो जाएगा, यदि
(A) SLR बढ़ा दी जाए
(B) CRR बढ़ा दी जाए
(C) CRR कम कर दी जाए
(D) (A) और (B) दोनों

Answer
CRR कम कर दी जाए
निम्न सार्वजनिक उपक्रम में से कौन-सा महारत्न नहीं है?
(A) BHEL
(B) GAIL
(C) SAIL
(D) BSNL

Answer
BSNL
निम्न में से बहुआयामी गरीब सूचकांक के संबंध में गलत है
(A) सचकांक के तीन आयाम-स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनस्तर है
(B) सूचकांक में प्रत्येक आयाम को समान भार दिया गया है
(C) सूचकांक में 10 प्राचल शामिल है
(D) प्रत्येक प्राचल को समान भार दिया गया।

Answer
प्रत्येक प्राचल को समान भार दिया गया।
भारतीय नियोजन के वास्तुकार कौन थे?
(A) सरदार बल्लभभाई पटेल
(B) पी. वी. महालनोबिस
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Answer
पं. जवाहरलाल नेहरू
निम्न में से उनकी पहचान करें जो रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
(A) विदेशी विनिमय भण्डारण का संरक्षण
(B) करेंसी जारी करना
(C) जनता से प्राप्त जमाओं पर ब्याज देना
(D) नगद आरक्षण का संरक्षण

Answer
जनता से प्राप्त जमाओं पर ब्याज देना
भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु-दर सबसे कम है?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

Answer
केरल
विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) सिएटल
(B) वाशिंगटन डी. सी.
(C) जिनेवा
(D) न्यूयॉर्क

Answer
जिनेवा
संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया
(A) 9 दिसंबर, 1946
(B) 26 जनवरी, 1947
(C) 13 दिसंबर, 1946
(D) 15 अगस्त, 1946

Answer
13 दिसंबर, 1946
संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) भीमराव अम्बेडकर
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Answer
सच्चिदानंद सिन्हा

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button