Samanya Gyan

UKSSSC Assistant Accountant Previous Year Paper In Hindi

UKSSSC Assistant Accountant previous year paper in hindi

UKSSSC Assistant Accountant के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए UKSSSC Assistant Accountant की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में UKSSSC Assistant Accountant परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

लाल लिमिटेड ने 10 वाले 10,000, 10% पूर्वाधिकार अंशों को 2% बट्टे पर निर्गमित किया। प्रति अंश निर्गम लागत ₹ 0.20 थी। पूर्वाधिकारी अंश पूँजी की लागत होगी?
उत्तर. 10.41%
सट्टे के व्यापार की हानि को पूर्ति हेतु आगे ले जाया जा सकता है?
उत्तर. 4 वर्षों तक
एक माह में भुगतान की गई मजदूरी ₹1400 है, जबकि मजदूरी भुगतान में 1/8 माह की देरी होनी है। यदि चालू माह की कुल मजदूरी ₹1200 है, तो गत माह की कुल मजदूरी थी?
उत्तर. ₹2800
एक अमूर्त सम्पत्ति का उदाहरण कौन सा है?
उत्तर. प्रकाशन-अधिकार
लाभांश नीति के मोदीग्लियानी–मिलर के अप्रासंगिता सिद्धांत की मान्यता कौन सी नहीं है?
उत्तर. फर्म की इक्विटी लागत पर लाभांश नीति का अपना प्रभाव पड़ता है।
किसी ऋण के अशोध्य होने पर उसकी राशि को क्रेडिट किया जाएगा?
उत्तर. देनदार का खाता
आर्थिक चिट्टे में अन्तिम रहतिया की मद दिखायी जाती है?
उत्तर. चालू सम्पत्तियों में

पूँजीगत बजटन की तकनीक जिसमें आधारभूत गणनाओं में अनुमानित ब्याज दर स्पष्टतया शामिल की जाती है, वह है?
उत्तर. शुद्ध वर्तमान मूल्य पद्धति
सम्पत्तियों का दायित्व पर आधिक्य कहलाता है?
उत्तर. पूँजी
पुराना लाभ वितरण अनुपात व नये लाभ वितरण अनुपात का अंतर बराबर होगा?
उत्तर. त्याग के अनुपात के
सरकारी कर्मचारी को प्राप्त पेंशन की एक-मुश्त राशि है?
उत्तर. पूर्णतया कर मुक्त
चालू पूँजी वह पूँजी है, जो :
उत्तर. कम्पनी को कार्य करने लायक बनाती हैं।
जब ग्राहक की रोकड़ पुस्तक के बैंक खाते का शेष डेबिट बाकी प्रदर्शित करता हो तो बैंक की पुस्तक में ग्राहक का खाता निश्चय ही दिखाई देना चाहिए :
उत्तर. क्रेडिट बाकी
कथन ‘व्यवसाय दीर्घ काल तक चलता रहेगा’ के पीछे अवधारणा है?
उत्तर. चालू व्यवसाय की अवधारणा
शिक्षा उपकर की गणना की जाती है?
उत्तर. कुल आय के देय कर पर
स्कन्ध आवर्त अनुपात है?
उत्तर. क्रियाशीलता अनुपात
कौन सी गैर चालू सम्पत्ति है?
उत्तर. ख्याति

दीर्घकालीन पूँजी हानियों की पूर्ति की जा सकती है?
उत्तर. दीर्घकालीन पूँजी लाभ से
आय तथा व्यय खाता सामान्यतः प्रकट करता है?
उत्तर. आधिक्य / घाटा
उच्च अनुपात, कम मुनाफा लागू होता है?
उत्तर. परिचालन अनुपात पर
पूँजी की कुल राशि जो चिट्ठे में योग में शामिल है, वह ?
उत्तर. चुकता पूँजी होती है।
सचिव को मानदेय का भुगतान है :
उत्तर. आयगत व्यय
संचय का वर्तमान वार्षिक मूल्य ₹1, 3 वर्षों के लिए 10% की दर से 2.487 है। अधिमूल्य ₹22,000 है। ख्याति का मूल्य होगा :
उत्तर. ₹54714
अंशों का हरण किया जा सकता है?
उत्तर. माँग राशि के भुगतान न करने पर
‘त्रुटियों को ढूंढना एवं टोकना है?
उत्तर. अंकेक्षण का सहायक उद्देश्य
सिनेमा हाल की बैठने की क्षमता को बढ़ाने में किया गया व्यय है?
उत्तर. पूँजीगत व्यय राशि
नियोजित पूँजी पर प्रतिफल मिश्रित प्रभाव है :
उत्तर. शुद्ध लाभ अनुपात तथा पूँजी आवर्त अनुपात का
साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में साझेदार की
उत्तर. वेतन नहीं दिया जाएगा
चिकित्सा बीमा प्रीमियम के भुगतान के संबंध में कटौती उपलब्ध है?
उत्तर. धारा-80 D के अंतर्गत
A, B और C एक फर्म में साझेदार हैं। D नये साझेदार के रूप में प्रवेश करता है?
उत्तर. पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी।
अंकेक्षण का प्रमुख उद्देश्य है?
उत्तर. यह पता लगाना कि लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठा सही एवं उचित स्थिति दर्शाता है।
आहरण खाता है?
उत्तर. व्यक्तिगत खाता
किस लेन-देन से रोकड़ अंतर्प्रवाह होगा?
उत्तर. ₹50000 पुस्तक मूल्य की मशीनरी को ₹10000 के लाभ पर बेचा
आन्तरिक अंकेक्षण का अर्थ है?
उत्तर. संगठन के कर्मचारियों द्वारा वित्तीय अनियमित्ताओं की जाँच के लिए अंकेक्षण
तलपट है?
उत्तर. सभी खातों के शेषों की सूची
एक साझेदार की मृत्यु होने पर संयुक्त जीवन बीमा पालिसी की राशि को, पूँजी खाते में जमा किया जाता है?
उत्तर. मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों को
साझेदारी समाप्त होने का कारण है?
उत्तर. एक साझेदार की मृत्यु,एक साझेदारी का दिवालिया हो जाना,नोटिस देकर
लेखांकन में कम्प्यूटर का क्या प्रयोग है?
उत्तर. सभी व्यावसायिक लेन-देनों का लेखा करना,विभिन्न प्रकार के लेजर खाते तैयार करना,वित्तीय विवरणों को तैयार करना
आयकर अधिनियम के अंतर्गत, आय में निम्नलिखित प्रकार की प्राप्तियाँ सम्मिलित हैं?
उत्तर. वैधानिक व अवैधानिक दोनों
सबसे सरल पूँजी बजट तकनीक है?
उत्तर. प्रत्यावर्तन अवधि विधि
आयकर है?
उत्तर. प्रत्यक्ष कर

खाताबही एक मुख्य पुस्तक हैं, जिसमें :
उत्तर. सभी खाते रखे जाते हैं
संचित पूँजी से तात्पर्य है :
उत्तर. अभिप्रार्थित पूँजी का न माँगा गया भाग
कौन सा, लागत लेखांकन का उद्देश्य नहीं है?
उत्तर. निर्णय लेने में अंशधारक की सहायता करना
ग्राहक से प्राप्त चैक को लिखते हैं?
उत्तर. रोकड़ बही में
बोनस शेयर्स के जारी होने के परिणाम स्वरूप कोई भी बदलाव नहीं होगा?
उत्तर. निवल मूल्य में
जोखिम व प्रत्याय’_______ रूप से संबंधित हैं।
उत्तर. सकारात्मक
स्थायी प्रभाग पद्धति से ह्रास की गणना की जाती है?
उत्तर. मूल लागत पर
कम्पनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची III के अनुसार कम्पनी के आर्थिक चिट्टे के किस शीर्षक में ऋणपत्र दिखाये जाते हैं?
उत्तर. गैर चालू दायित्व
अवधि लागत का अर्थ है?
उत्तर. स्थिर लागते
‘लाभ की आशा न करें और सभी सम्भव हानियों के लिए प्रावधान करें’ यह प्रदर्शित करता है?
उत्तर. रुढ़िवादिता की परम्परा को
प्रमाणकों में क्या होना चाहिए?
उत्तर. तिथि,रकम,हस्ताक्षर
यदि कुल लागत ₹260 है और कुल परिवर्ती लागत ₹60 है, तो यदि उत्पादन (अ) 100 इकाइयाँ और (ब) 200 इकाइयाँ हैं तो कुल स्थिर लागत क्या होगी?
उत्तर. ₹200 और ₹200
रामू लि0 के चालू अनुपात 3:1 है। यदि रहतिया ₹30,000 और कुल चालू दायित्व ₹60,000 हैं, तो त्वरित अनुपात होगा?
उत्तर. 2.5:1
भारत में कर निर्धारण वर्ष प्रारम्भ होता है?
उत्तर. 1 अप्रैल से
मोहन से ₹4500 रोकड़ प्राप्त किया रोकड़ बही में सही प्रविष्टि की गयी जबकि उसके खाते में डेबिट कर दिया गया। इस त्रुटि के कारण
उत्तर. तलपट का नाम पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा
लेखांकन का स्वीकृत आधार है:
उत्तर. उपार्जित आधार
रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष का अर्थ है:
उत्तर. रोकड़ बही के अनुसार डेबिट शेष
सकल वेतन से कटौती मिलती है:
उत्तर. व्यवसाय कर की

एक निश्चित तिथि पर सभी सम्पत्तियों और दायित्वों के सारांश को दिखाते हैं:
उत्तर. आर्थिक चिट्टे में
एक अवधारणा कि व्यवसाय उपक्रम को निकट भविष्य में न बेचा जाएगा या समापन किया जाएगा, को जानते है:
उत्तर. चालू व्यवसाय की अवधारणा
‘अंकेक्षक रखवाली करने वाला कुत्ता है, शिकारी नहीं । यह निर्णय किस मामले में दिया गया था?
उत्तर. किंगस्टन कॉटन मिल्स कम्पनी
ऋणपत्रों पर ब्याज की गणना की जाती है?
उत्तर. अंकित मूल्य पर
वित्तीय विवरण होते हैं?
उत्तर. प्रत्याशित तथ्य,अभिलेखित तथ्य
करारोपण में निवास स्थिति’ क्यों देखी जाती है?
उत्तर. कर दायित्व निर्धारण हेतु
ऋणपत्रधारी प्राप्त करते हैं:
उत्तर. ब्याज
किसी आगम व्यय का पूँजीगत व्यय के रूप में गलत व्यवहार करने का परिणाम होगा?
उत्तर. लाभों में वृद्धि या हानियों में कमी

पूँजी लाभ एक लाभ है, जो होता है?
उत्तर. पूँजी सम्पत्ति के हस्तान्तरण पर
किराया क्रय पद्धति के अंतर्गत, ह्रास काटा जाता है?
उत्तर. रोकड़ मूल्य पर
उद्यम स्वामी के आहरण से :
उत्तर. सम्पत्तियों एवं स्वामी समता दोनों में कमी होगी
डूबत और संदेहास्पद ऋणों के लिये आयोजन डूबत ऋणों की प्रत्याशा में सृजित किये जाते हैं?
उत्तर. रुढ़िवादिता की अवधारणा के आधार पर
A व B के मध्य लाभ-हानि अनुपात 3 : 2 है। C नया साझेदार 1/5 भाग के लिए आता है और उनका लाभ-हानि अनुपात अब 3 : 1 : 1 हो जाता है। यदि C ख्याति के लिए ₹50,000 लाये तो A व B ख्याति की राशि को बाँटेगे :
उत्तर. A = शून्य, B = ₹50000
जब समता अंशधारियों के कोष, ऋणपत्र और पूर्वाधिकारी अंश पूँजी के योग से अधिक हो जाते हैं, तो पूँजी संरचना कही जाती है?
उत्तर. निम्न दन्तिकृत
पूँजी पर ब्याज के लिए समायोजन प्रविष्टि करते समय जो खाता क्रेडिट होगा, वह है?
उत्तर. पूँजी खाता

मोहन को मशीन की स्थापना करने के लिए भुगतान की गई मजदूरी को, नाम में लिखा जाना चाहिए
उत्तर. मशीन खाता
सुरक्षा सीमा बढ़ायी जा सकती है?
उत्तर. विक्रय मूल्य बढ़ाकर
पूर्वाधिकार अंशों का शोधन किया जा सकता है?
उत्तर. केवल जब वे पूर्ण प्रदत्त हों
एक प्राप्ति पूँजीगत प्राप्ति है क्योंकि :
उत्तर. यह स्थायी सम्पत्ति से सम्बन्धित होती है
कौन सा उत्तरदायित्व लेखांकन में प्रयुक्तनीय नहीं है ?
उत्तर. लेखांकन केन्द्र
रोकड़ बही के भुगतान पक्ष का जोड़ है ₹200 से कम है। यदि पास बुक के अनुसार अधिविकर्ष प्रारम्भिक बिन्दु हो, तो
उत्तर. ₹200 जोड़ा जाएगा
तलपट का मिलना बताता है?
उत्तर. पुस्तकों की अंकगणितीय शुद्धता
तरिक अंकेक्षक की नियुक्ति की जाती है?
उत्तर. प्रबन्धन द्वारा
किस पद्धति के अंतर्गत स्थायी कार्यशील पूँजी का वित्तपोषण दीर्घकालिक कोषों के स्रोतों से किया जाता है?
उत्तर. हैजिंग पद्धति
किया था एक व्यक्तिगत करदाता के कर निर्धारण के सम्बंध में पूँजी निर्माण एवं कर नियोजन किस धारा में आता है?
उत्तर. धारा 80-C
जब तलपट का योग नहीं मिलता, तो कौन सा खाता खोला जाता है?
उत्तर. उचन्त (संदेही) खाता
एक साझेदार के दिवालिया होने पर उसकी पूँजी खाते की कमी को गार्नर बनाम मरें के निर्णय के अनुसार शोध क्षम्य साझेदार वहन करते हैं?
उत्तर. पूँजी अनुपात में

किराया क्रय के अंतर्गत भुगतान की गई अन्तिम किश्त दर्शाती है?
उत्तर. रोकड़ मूल्य एवं ब्याज
कर्मचारी को दिये गये बोनस का लेखा किया जायेगा :
उत्तर. लाभ-हानि खाते में
एक निवासी व्यक्ति को साहित्य पुस्तक पर रॉयल्टी के ₹5,00,000 मिले। उसे धारा 80 QQ B में कटौती मिलेगी:
उत्तर. ₹3,00,000
‘ब्याज और कर से पूर्व आय’ तथा ‘कर से पूर्व लेकिन ब्याज के पश्चात् आय’ के बीच सम्बन्ध किस उत्तोलन से स्पष्ट होता है?
उत्तर. वित्तीय उत्तोलन
एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए भुगतान किया गया मानदेय होता है:
उत्तर. आयगत व्यय
एक पूर्वाधिकार अंश वह है जिसमें पूर्वाधिकार प्राप्त होता है:
उत्तर. लाभांश के भुगतान में,पूँजी की वापसी में
विक्रय मूल्य में वृद्धि प्रभावित करती है:
उत्तर. लाभ–मात्रा अनुपात में वृद्धि
देय मजदूरी है:
उत्तर. व्यक्तिगत खाता
रोकड़ प्रवाह विवरण सम्बन्धित है:
उत्तर. लेखांकन मानक – 3 से
वित्तीय उत्तोलन है:
उत्तर. EBIT/EBT
यदि अंतिम रहतियाँ तलपट में दिखाया गया है, तो यह दिखाया जाएगा:
उत्तर. आर्थिक चिट्टे में

UKSSSC सहायक लेखाकार परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में uksssc assistant accountant question paper 2015 pdf uksssc sahayak samiksha adhikari question paper UKSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) साल्व्ड पेपर 2016 UKSSSC Assistant Accountant Sample Papers UKSSSC Sahayak Lekhakar Previous year Paper Uttarakhand Assistant Accountant Old Question Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button