Samanya Gyan

Haryana GK Best Question in Hindi

Haryana GK Best Question in Hindi

हरियाणा GK के टॉप प्रश्न – हरियाणा उत्तर भारत का एक राज्य है जिसकी राजधानी चण्डीगढ़ है.आज की इस पोस्ट में हम आपको Haryana GK से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं जो कि Haryana में होने वाली सभी परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए नीचे आपको Haryana GK से रिलेटिड काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है . इसलिए आप इन्हें अच्छी तरह से याद करें .यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .हमारी वेबसाइट पर Haryana GK से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी हरियाणा परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.

1. हरियाणा में बच्चों की स्थिति सुधारने के लिए क्या कार्यान्वित किया गया है।
(A) एकीकृत बाल विकास परियोजना
(B) नवप्रवर्तन बाल विकास योजना
(C) भारतीय बाल विकास योजना
(D) अंतर्राष्ट्रीय बाल विकास परियोजना

Answer
एकीकृत बाल विकास परियोजना
2. पृथक राज्य के रूप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई ?
(A) 1971
(B) 1981
(C) 1951
(D) 1961

Answer
1971
3. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा में लोक थियेटर का जनक कहा जाता है ?
(A) अली बक्श
(B) लख्मी चंद
(C) दया चंद
(D) मुकेश यादव

Answer
अली बक्श
4. निम्न में से कौन-सा जिला क्षेत्रफल के अनुसार हरियाणा का सबसे छोटा जिला है ?
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) रेवाड़ी
(D) पंचकुला

Answer
पंचकुला
5. हरियाणा का 22वां जिला कौन-सा है ?
(A) चरखी दादरी
(B) पिंजौर
(C) पलवल
(D) जींद

Answer
चरखी दादरी
6. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा नहीं दिया जाता है ?
(A) महर्षि वाल्मिकि सम्मान
(B) महाकवि बाणभट्ट सम्मान
(C) महर्षि वेदव्यास सम्मान
(D) महाकवि कालिदास सम्मान

Answer
महाकवि कालिदास सम्मान
7. बंसीलाल, हरियाणा के सर्वाधिक लंबे समय तक सेवा में रहने वाले मुख्यमंत्री 1975-77 के दौरान केंद्र में कौन से मंत्री थे।
(A) गृह
(B) वित्त
(C) रक्षा
(D) विधि

Answer
रक्षा
8. हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान वर्ष 2016 हेतु निम्नलिखित में से किस संस्कृत लेखक को दिया गया है ?
(A) प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा
(B) आचार्य महावीर प्रसाद शर्मा
(C) प्रो. राजेश्वर प्रसाद मिश्र
(D) पं. सीताराम शास्त्री आचार्य

Answer
आचार्य महावीर प्रसाद शर्मा
9. हरियाणा राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) श्री बंसीलाल
(B) श्री देवीलाल
(C) श्री धर्मवीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्री धर्मवीर
10. निम्नलिखित में से किस रियालिटी शोको ‘अतिथि जज’ के तौर फरीदाबाद, हरियाणा की रिचा शर्मा द्वारा जज किया गया था ?
(A) जो जीता वही सुपरस्टार
(B) वॉइस ऑफ इण्डिया
(C) लिल चैम्प
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जो जीता वही सुपरस्टार
11. देहाती मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) करनाल
(B) कैथल
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकुला

Answer
कैथल
12. एस्बेस्टॉस किस जिले में पाया जाता है ?
(A) हिसार
(B) गुड़गाँव
(C) करनाल
(D) महेंद्रगढ़

Answer
महेंद्रगढ़
13. कोन हरियाणा के सर्वाधिक लंबी सेवा में रहने वाले राज्यपाल थे।
(A) धर्मवीर
(B) वीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती
(C) रंजीत सिंह नरुला
(D) जयसुखलाल हाथी

Answer
वीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती
14. भगवान शिव की कृपा से अर्जुन को एक शस्त्र प्राप्त हुआ जो निम्न में से वह क्या कहलाया ?
(A) अग्नेयास्त्र
(B) अश्वारिष्ट
(C) पाशुपतास्त्र
(D) मृत संजीविनी

Answer
पाशुपतास्त्र
15. मुस्तफाबाद का नया क्या नाम है ?
(A) ब्रह्मावर्त
(B) सरस्वती नगर
(C) किसान नगर
(D) आर्यभट्ट

Answer
सरस्वती नगर
16. द्रोणाचार्य स्टेडियम हरियाणा राज्य के किस जिले में अवस्थित है ?
(A) हिसार
(B) कुरुक्षेत्र
(C) अम्बाला
(D) सिरसा

Answer
कुरुक्षेत्र
17. बालमुकुन्द गुप्त हरियाणा के एक किस भाषा के साहित्यिक हैं।
(A) संस्कृत
(B) अंग्रेजी
(C) उर्दू
(D) हिन्दी

Answer
हिन्दी
18. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 44212 वर्ग किमी.
(B) 45212 वर्ग किमी.
(C) 46212 वर्ग किमी.
(D) 47212 वर्ग किमी.

Answer
44212 वर्ग किमी.
19. हरियाणा कितने सदस्यों को संसद के उच्च सदन, राज्यसभा में भेजता है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
5
20. मैंगनीज हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है।
(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) करनाल
(D) गुड़गाँव

Answer
महेन्द्रगढ़
21. हरियाणा की ‘पेपर सिटी’ कौन-सी है ?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) पलवल
(D) अंबाला

Answer
यमुनानगर
22. हरियाणा के लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी क्या कहलाती है।
(A) पेटा
(B) खंडवा
(C) क्राउन
(D) पगड़ी

Answer
पगड़ी
23. हरियाणा की विधान सभा कोन से जिले में है।
(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) अंबाला
(D) चंडीगढ़

Answer
चंडीगढ़
24. करनाल का युद्ध किसके बीच लड़ा गया।
(A) नादिर शाह और शाह आलम
(B) नादिर शाह और मोहम्मद शाह
(C) शाह आलम और मोहम्मद शाह
(D) नादिर शाह और औरंगजेब

Answer
नादिर शाह और मोहम्मद शाह
25. हरियाणा के विधि मंडल ने हरियाणा नगर निगम (संशोधन) बिल कब पारित किया।
(A) 7 अगस्त, 2014
(B) 28 फरवरी, 2017
(C) 19 दिसम्बर, 2015
(D) 31 मार्च, 2016

Answer
31 मार्च, 2016
26. किसके उत्पादन में हरियाणा का प्रथम स्थान है।
(A) मसालों
(B) मेवे
(C) गोभी
(D) मशरूम

Answer
मशरूम
27. कोन सी युद्ध भूमि ‘धर्म की भूमि’ के नाम से संदर्भित है।
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) मेवात
(D) कारगिल

Answer
कुरुक्षेत्र
28. हरियाणा का एकमात्र हिरण उद्यान किस जिले में स्थित है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) पानीपत
(D) सोनीपत

Answer
हिसार
29. हरियाणा की प्रमुख नदी कौन-सी है ?
(A) इन्दौरी
(B) सरस्वती
(C) यमुना
(D) टांगिरी

Answer
यमुना
30. कौन सा हरियाणा का राज्य पशु है।
(A) हाथी
(B) काला हिरण
(C) भारतीय गौर
(D) एशियाई शेर

Answer
काला हिरण
31. जोगिंदर सिंह कहाँ से एक साहित्यिक है।
(A) जलसा
(B) शाहाबाद
(C) पानीपत
(D) अंबाला

Answer
शाहाबाद
32. बड़खल झील कहाँ स्थित है।
(A) फरीदाबाद (B) थानेश्वर
(C) करनाल (D)हाथीनी

Answer
फरीदाबाद
33. पानीपत नगर को कब जिले का दर्जा दिया गया ?
(A) 1-1-1988
(B) 1-11-1989
(C) 1-12-1990
(D) 17-6-1980

Answer
1-11-1989
34. ग्राम पंचायत का प्रमुख कोन होता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) कमिश्नर
(C) सरपंच
(D) श्रम अधिकारी

Answer
सरपंच
35. गुड़गाँव का कार्तिक सांस्कृतिक उत्सव किस के प्रसार पर लक्षित है।
(A) कृषि कटाई
(B) मार्शल आर्ट और लोककला
(C) पति का प्रसन्नता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
मार्शल आर्ट और लोककला
36. रेवाड़ी की लाल मस्जिद किस के शासन काल के दौरान बनाई गई।
(A) बाबर
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) मोहम्मद गोरी
(D) अकबर

Answer
अकबर
37. हरियाणा में किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है ?
(A) गुड़गाँव (B) पानीपत
(C) फरीदाबाद (D)सिरसा

Answer
फरीदाबाद
38. किस जिले से और किस वर्ष में झज्जर जिले का गठन किया गया था ?
(A) भिवानी, 1994
(B) रोहतक, 1997
(C) गुरुग्राम, 1996
(D) करनाल, 1993

Answer
रोहतक, 1997
39. निम्न में से कौन -सा मुक्केबाज हरियाणा के भिवानी जिले से नही हैं ?
(A) मनोज कुमार
(B) दिनेश कुमार
(C) जगदीश सिंह
(D) विजेन्दर सिंह

Answer
मनोज कुमार
40. हरियाणा के संदीप सिंह निम्न किस खेल से संबंध रखते हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) वालीबॉल

Answer
हॉकी
41. निम्नलिखित में से कौन-हरियाणा के क्रमशः द्वितीय राज्यपाल और द्वितीय मुख्यमंत्री थे ?
(A) हरचरन सिंह बरार, बनारसी दास गुप्ता
(B) बी.एन.चक्रवर्ती, आर.एस. नरूला
(C) राव वीरेन्द्र सिंह, बंसीलाल
(D) बी.एन.चक्रवर्ती राव वीरेन्दर सिंह

Answer
बी.एन.चक्रवर्ती राव वीरेन्दर सिंह
42. हरियाणा में अंतर्जातीय विवाह के लिए नकदी पुरस्कार कितना है ?
(A) 10,000 रुपये
(B) 50,000 रुपये
(C) 75,000 रुपये
(D) 1,00,000 रुपये

Answer
1,00,000 रुपये
43. शेख चिल्ली का मकबरा किस स्थान पर बना है ?
(A) कैथल
(B) गोहाना
(C) थानेसर
(D) नारनौल

Answer
थानेसर
44. कौन हरियाणा के वर्तमान महाअधिवक्ता हैं।
(A) बलदेव राज महाजन
(B) नवल किशोर अग्रवाल
(C) अशोक अग्रवाल
(D) सूर्यकांत

Answer
बलदेव राज महाजन
45. गुजरी महल किस जिले में स्थित है।
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) पानीपत

Answer
हिसार
46. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015 में यह घोषित किया कि वह किसको स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करेगी।
(A) गुड़गाँव
(B) अंबाला
(C) पानीपत
(D) थारी

Answer
गुड़गाँव
47. हरियाणा ने योग और आयुर्वेद को बढ़ाने के लिए किसको राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
(A) बाबा रामदेव
(B) श्री श्री रविशंकर
(C) सद्गुरु
(D) आचार्य बालकृष्ण

Answer
बाबा रामदेव
48. हरियाणा राज्य में कृषि मंत्रालय के मंत्री कौन हैं ?
(A) जय प्रकाश दलाल
(B) विपुल गोयल
(C) कविता जैन
(D) नरबीर सिंह

Answer
जय प्रकाश दलाल
49. हरियाणा का गुड़गाँव जिला किस वर्ष में बना।
(A) 1973
(B) 1966
(C) 1979
(D) 1995

Answer
1979
50. हरियाणा में सफलतापूर्वक दो पूर्ण विकसित खाद्य पार्क स्थापित करने के बाद हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास कॉर्पोरेशन (HSIIDC) के साथ एक और मेगा फुड पार्क कहाँ विकसित कर रहा है।
(A) राई
(B) साहा
(C) बढ़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
बढ़ी
51. हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला खनिज संसाधनों में सर्वाधिक समृद्ध है ?
(A) फतेहगढ़
(B) महेंद्रगढ़
(C) हिसार
(D) अंबाला

Answer
महेंद्रगढ़
52. निम्न में से विषम का चयन कीजिए ?
(A) रणदीप हूडा
(B) राजकुमार राव
(C) यशपाल शर्मा
(D) बाजे भगत

Answer
बाजे भगत
53. हरियाणा के किस प्रसिद्ध मेले में सरोवरों में स्नान तथा पिण्डदान जैसे बड़े-बड़े अनुष्ठान होते हैं ?
(A) फल्गु मेला
(B) पेहोवा मेला
(C) पुण्डरक मेला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पेहोवा मेला
54. हरियाणा नगर निगम संशोधन अधिनियम के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ने वाले पुरुष को न्यूनतम कितना शिक्षित होना चाहिए ?
(A) एम. बी.बी .एस.
(B) एल.एल. बी.
(C) 12वीं कक्षा
(D) दसवीं

Answer
दसवीं
55. गरीब लड़कियों के कल्याण के लिए हरियाणा में कौन-सी परियोजना शुरू की गई ?
(A) अपनी बेटी-अपना-धन
(B) अपना-बेटी-पराया धन
(C) पराया धन-परायी बेटी
(D) बेटी कल्याण योजना

Answer
अपनी बेटी-अपना-धन
56. दिए गए सिंधु घाटी सभ्यता स्थलों में,निम्न में से कौन-सा हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित नहीं है ?
(A) बालू
(B) बनावली
(C) फरमाना
(D) कुनाल

Answer
फरमाना
57. हरियाणा का सबसे कम आयु का एवरेस्ट आरोही कौन है ?
(A) महेन्द्र यादव
(B) जितेन्द्र यादव
(C) नरेन्दर यादव
(D) सुरेन्द्र यादव

Answer
नरेन्दर यादव
58. कौन सा जिला हल्के इंजीनियरिंग वस्तु उद्योग हेतु प्रसिद्ध है।
(A) अंबाला
(B) रेवाड़ी
(C) फरीदाबाद
(D) गुड़गाँव

Answer
गुड़गाँव
59. हरियाणा पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य के खोए हुए बच्चों को ढूँढने और बचाने हेतु क्या शुरू किया गया है ।
(A) ऑपरेशन चिल्ड्रन
(B) ऑपरेशन बेटी बचाओ
(C) ऑपरेशन मुस्कान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
ऑपरेशन मुस्कान
60. कुरुक्षेत्र के युद्ध का वर्णन धृतराष्ट्र को किसने सुनाया।
(A) शंकराचार्य
(B) मध्वाचार्य
(C) संजय
(D) वल्लभाचार्य

Answer
संजय

इस पोस्ट में आपको हरियाणा GK TOP-60 Questions haryana gk in hindi download ,Haryana Gk Most Important Que & Ans ,Haryana Samanya Gyan question, हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,हरियाणा जीके के प्रश्न ,हरियाणा जीके पर्सन ,Haryana GK in Hindi For HSSC Exam हरियाणा जीके क्वेश्चन आंसर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button