Online Test

RRB NTPC Solved Paper in hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्न पत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप RRB Railway Recruitment Board की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको RRB Railway Recruitment Board का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा |

कागज का आविष्कार कहाँ पर हुआ था?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जाम्बिया
(D) जर्मनी
Answer
चीन
यदि एक चतुर्भुज के कोणों का अनुपात 3 : 5 : 9 : 13 है, तो सबसे बड़ा कोण ज्ञात करिये?
(A) 165
(B) 180
(C) 156
(D) 190
Answer
156
निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पृथ्वी पर ग्रीनहाउस गैस के प्रभाव के लिए जिम्मेदार है?
(A) जल वाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
(D) ओजोन और मीथेन
Answer
कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
निम्नलिखित में से किसे ऑरम (Aurum) कहा जाता है?
(A) काँसा
(B) सोना
(C) चाँदी
(D) ताँबा
Answer
सोना
दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन-सी है?
(A) विक्टोरिया झील
(B) एरी झील
(C) सुपीरियर झील
(D) ऑटारियो झील
Answer
सुपीरियर झील
एक कक्षा के 27 विद्यार्थियों की आयु का औसत 22 है। यदि इसमें अध्यापक की आयु को भी शामिल कर लिया जाता है तो औसत 1 बढ़ जाता है तो अध्यापक की आयु ज्ञात करें।
(A) 42
(B) 48
(C) 50
(D) 52
Answer
50
अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(A) बाबर
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) बहादुर शाह
Answer
बहादुर शाह
दीन-ए-इलाही किसके द्वारा प्रचारित किया गया था?
(A) बाबर
(B) बहादुर शाह
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
Answer
अकबर
किसी कूट भाषा में उत्तर = पश्चिम, दक्षिण = पूर्व, पूर्व = उत्तर हो तो सूर्योदय किस दिशा में होता है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Answer
उत्तर
अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के पश्चात् किशोर 12% का लाभ कमाता है। अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 40%
(B) 32%
(C) 25%
(D) 8%
Answer
40%
निम्नलिखित में अन्य से एकदम भिन्न को चुनें : चेचक, खसरा, बुखार, मस्तिष्क ज्वर
(A) चेचक
(B) खसरा
(C) बुखार
(D) मस्तिष्क ज्वर
Answer
मस्तिष्क ज्वर
निम्नलिखित में से ब्राजील की आधिकारिक (official) भाषा का नाम क्या है?
(A) पुर्तगाली
(B) जर्मन
(C) इटालियन
(D) ब्राजीली
Answer
पुर्तगाली
लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
(A) 18
(B) 21
(C) 16
(D) 25
Answer
25
एक टेलीफोन एक्सचेंज में तीन फोन 20 सेकण्ड और 30 सेकण्ड के अंतराल पर बजते हैं। यदि वे 11 : 25a.m. पर एक साथ बजे हो, तो अगली बार वे एक साथ कब बजेंगे?
(A) 11 : 29a.m.
(B) 11 : 27a.m.
(C) 11 : 51a.m.
(D) 12 : 29a.m
Answer
11 : 27a.m.
रात में आकाश में सबसे चमकीले तारे कौन-से हैं?
(A) ए. कैनोपस (A. Canopus)
(B) सीरयिस ए (Sirius A)
(C) वेगा (Vega)
(D) स्पाइका (Spica)
Answer
सीरयिस ए (Sirius A)
एक ग्लेशियर (glacier) में गहरी दरार को क्या कहा जाता है?
(A) क्रेविस (A crevice)
(B) क्रेवासे (A crevasse)
(C) क्रैक (A crack)
(D) क्लेफ्ट (A cleft)
Answer
क्रेवासे (A crevasse)
इनमें से कौन-सी गणित विषय पर लिखित एक मध्ययुगीन भारतीय पुस्तक है?
(A) वास्तु शास्त्र
(B) लीलावती
(C) पंचदशी
(D) रूपमती
Answer
लीलावती
ओलंपिक में जिम्नास्टिक में परफेक्ट 10 का स्कोर करने वाला पहला खिलाड़ी कौन था?
(A) नादिया कोमनेकी (Nadia Com aneci)
(B) डेनिएला सिलिवास (Daniela Silivas)
(C) अलेक्जेंडर दित्यातिन (Alexander Dityatin)
(D) मेरी लो रेटोन (Mary Lou Retton)
Answer
नादिया कोमनेकी (Nadia Com aneci)
मंगलयान कहाँ से लॉन्च किया गया था?
(A) चेन्नई
(B) श्रीहरिकोटा
(C) ट्राम्बे
(D) गोपालपुर, समुद्र तट
Answer
श्रीहरिकोटा
यदि A की बहन की पति B की सास के दामाद हो तो A किस प्रकार B से संबंधित है?
(A) पिता
(B) ससुर
(C) देवर (जेठ)/साला/बहनोई
(D) पति
Answer
पति
एक समचतुर्भुज के विकर्ण क्रमशः 8 मी. और 6 मी. है तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 48 वर्ग मी.
(B) 24 वर्ग मी.
(C) 12 वर्ग मी.
(D) 96 वर्ग मी.
Answer
24 वर्ग मी.
जिमी वेल्स और लैरी सेंगर किसके संबंधित हैं?
(A) विकिपीडिया (Wikipedia)
(B) गूगल (Google)
(C) व्हाट्सऐप (Whatsapp)
(D) फेसबुक (Facebook)
Answer
विकिपीडिया (Wikipedia)
यदि रीना 12 मोबाइल फोन ₹ 188,160 में बेचती है जिनका क्रय मूल्य ₹ 14,056 प्रति फोन है, तो उसे कुल कितना लाभ हुआ?
(A) ₹ 19,488
(B) ₹ 17,621
(C) ₹ 21,014
(D) ₹ 18,958
Answer
₹ 19,488
सेशेल्स द्वीप कहाँ स्थित है?
(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) दक्षिणी महासागर
Answer
हिन्द महासागर
यदि ALPHA = 36, BETA = 26 तो DELTA = ?
(A) 38
(B) 31
(C) 40
(D) 36
Answer
40
यदि Cow : CW = 13 हो तो COW का मान क्या होगा?
(A) 272
(B) 195
(C) 323
(D) 387
Answer
195
इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) ल्यो (Lyon)
(D) ब्रसेल्स
Answer
ल्यो (Lyon)
कुंचीकल जल-प्रपात कहाँ पाया जाता है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना
Answer
कर्नाटक
राम और रहीम एक दूसरे से 680 मीटर की दूरी पर खड़े हैं। वे क्रमशः 8 मीटर/सेकण्ड और 9 मीटर/सेकण्ड की गति से एक दूसरे की ओर दौड़ना शुरू करते हैं। वे कितने समय के बाद आपस में मिलेंगे?
(A) 17 सेकण्ड
(B) 24 सेकण्ड
(C) 40 सेकण्ड
(D) 36 सेकण्ड
Answer
40 सेकण्ड
एक निश्चित राशि को 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 साल के लिए निवेश करने के ₹ 2, 522 का ब्याज मिलता है। मूलधन का पता लगाएँ?
(A) ₹ 12,522
(B) ₹ 15,200
(C) ₹ 16,000
(D) ₹ 17,200
Answer
₹ 16,000
कौन-सी संख्या दोनों श्रेणियों के अंतर्गत ठीक बैठेगी? श्रेणी A : 1, 4,9… श्रेणी B : 1, 8,27…
(A) 42
(B) 36
(C) 64
(D) 25
Answer
64
इस श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या आएगी? 2, ?, 12, 20, 30, 42
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer
6
निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या कौन-सी आएगी
(A) V
(B) P
(C) S
(D) W
Answer
V
यदि ‘E’ संबंधित है ‘BH’ से, तो उसी तरीके से ‘N’ किससे संबंधित है?
(A) IP
(B) Kg
(C) LP
(D) KR
Answer
Kg
यदि SUN = 108, MOON = 114 हो तो STAR = ?
(A) 120
(B) 116
(C) 122
(D) 128
Answer
116
स्मिता एक काम को 12 दिनों में समाप्त कर सकती है और सैम उसी काम को 9 दिनों में समाप्त कर सकता है। 4 दिनों तक एक साथ काम करने के बाद दोनों काम छोड़ देते हैं। काम का कितना हिस्सा बाकी है?
(A) 1/2
(B) 7/9
(C) 2/9
(D) 1/4
Answer
2/9
एक कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) विद्युतीय (Electrical)
(B) लेजर (Laser)
(C) विद्युत चुम्बकीय (Electro mag netic)
(D) वैमानिकी (Aeronautical)
Answer
लेजर (Laser)
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 28 फरवरी
(B) 16 मई
(C) 5 जून
(D) 12 सितम्बर
Answer
5 जून
एक कैम्प में 180 विद्यार्थियों के पास 20 दिन के लिए राशन है। यदि राशन 25 दिनों तक चलाना है तो कितने विद्यार्थियों को कैम्प छोड़ कर चले जाना चाहिए?
(A) 36
(B) 24
(C) 28
(D) 40
Answer
36
यदि 3 : 27 :: 5 : ?
(A) 25
(B) 125
(C) 250
(D) 625
Answer
125
यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) मॉस्को
(B) न्यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) पेरिस
Answer
पेरिस
हवा के परागण को क्या कहा जाता है?
(A) हाइड्रोफिली (Hydrophily)
(B) पोलिनोफिली (Pollinophily)
(C) एनिमोफिली (Anemophily)
(D) हर्बोफिली (Herbophily)
Answer
एनिमोफिली (Anemophily)
सीता ने अपनी सहेली गीता से कहा-“मैं आज जा रही हूँ और परसों शुक्रवार से शुरू होने वाली अपनी परीक्षा के लिए कल मुम्बई पहुँचेगी।” इस बातचीत में कल कौन-सा दिन है?
(A) बुधवार
(B) गुरुवार
(C) मंगलवार
(D) शनिवार
Answer
गुरुवार
शब्द ‘टी’ किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) हॉकी
(B) पोलो
(C) गोल्फ
(D) बैडमिंटन
Answer
गोल्फ
बिल्ली : चूहा तो साँप :
(A) सरीसृप
(B) नेवला
(C) बिल
(D) विष
Answer
नेवला
यदि 1 = 2, 3 = 6, 4 = 8 और + = – निम्नलिखित का मान क्या होगा 41 + 34 + 13 = ?
(A) – 88
(B) 88
(C) 12
(D) – 12
Answer
12
भारत का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) चित्रगुप्त
Answer
बंकिमचंद्र चटर्जी
सीमांत गाँधी किसे कहा जाता है?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) महात्मा गाँधी
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer
खान अब्दुल गफ्फार खान
‘क्वीन्सबेरी नियम’ (gueensberry rules) नामक कोड का अनुकरण किस खेल में किया जाता है?
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) मुक्केबाजी
(D) घुड़सवारी
Answer
मुक्केबाजी
किस देश ने फुटबॉल का विश्व कप खिताब सबसे अधिक बार जीता है?
(A) इटली
(B) अर्जेन्टीना
(C) ब्राजील
(D) फ्रांस
Answer
ब्राजील
अजहर एक यात्रा 10 घंटे में पूरी कर सकता है। वह आधी यात्रा 21 किमी. |घंटा की गति से तय करता है और बाकी बची हुई यात्रा 24 किमी./घंटा की गति से तय करता है। तय की गयी कुल दूरी कितने किमी. है?
(A) 234
(B) 225
(C) 224
(D) 232
Answer
224
निम्नलिखित में से थाईलैण्ड की मुद्रा कौन-सी है?
(A) 5421 (Rupee)
(B) रिंगिट (Ringgit)
(C) बात (Baht)
(D) युआन (Yuan)
Answer
बात (Baht)
मानव शरीर का एकमात्र अंग जो पुनः विकसित/पुनः सृजित हो सकता है?
(A) तिल्ली (Spleen)
(B) दिमाग (Brain)
(C) जिगर (Liver)
(D) अग्न्याशय (Pancreas)
Answer
जिगर (Liver)
मानव शरीर में लैंगरहँस के आइलेट कहाँ पाए जाते हैं?
(A) छोटी आंत (Small intestine)
(B) अग्न्याशय (Pancreas)
(C) पेट (Stomach)
(D) दिल (Heart)
Answer
अग्न्याशय (Pancreas)
निम्नलिखित में से कार्बनिक यौगिकों में हमेशा क्या मौजूद रहता है?
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर
(D) पोटैशियम
Answer
कार्बन
A, B की तरफ संकेत कर महिला C से कहता (कहती) है-“उसकी माँ आपके पिता की इकलौती पुत्री है।” यदि ऐसा है तो C किस प्रकार B से संबंधित है?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) दादी/नानी (Grandmother)
(D) पुत्र
Answer
माता
वह छोटी-से-छोटी संख्या जिसको 15 और 14 के वर्गों के योग में जोड़ा जाना चाहिए ताकि परिणामस्वरूप प्राप्त संख्या एक पूर्ण वर्ग हो सके?
(A) 17
(B) 20
(C) 11
(D) 9
Answer
20
एक त्रिभुज का परिमाप (perimeter) 28 सेमी. है। यदि लंबाई-चौड़ाई की 5/ 2 गुना है तो त्रिभुज की लंबाई और चौड़ाई ज्ञात करें
(A) 90 & 5
(B) 10 & 4
(C) 6 & 5
(D) 11 & 3
Answer
10 & 4
ग्रेनाइट किसका एक उदाहरण है?
(A) रूपांतरित चट्टान (Metamorphic rock)
(B) अवसादी चट्टान (Sedimentary rock)
(C) आग्नेय चट्टान (Igneous rock)
(D) कृत्रिम पत्थर (Artificial sone)
Answer
आग्नेय चट्टान (Igneous rock)
पंच कार्ड को …………. भी कहा जाता है
(A) होलेरिथ कार्ड (Hollerith card)
(B) वीडियो कार्ड (Video card)
(C) साउंड कार्ड (Sound card)
(D) एक्सेलेरेटर कार्ड (Accelerator card)
Answer
होलेरिथ कार्ड (Hollerith card)
गीता का वजन 11.235 किया है। उसके बहन का वजन उसके वजन का 1.4 गुना है। दोनों का कुल वजन ज्ञात करें।
(A) 15.729 किग्रा.
(B) 25.964 किग्रा.
(C) 26.964 किग्रा.
(D) 25.729 किग्रा.
Answer
26.964 किग्रा.
किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था?
(A) खुदीराम बोस
(B) रास बिहारी बोस
(C) भगत सिंह
(D) चंद्रशेखर आजाद
Answer
चंद्रशेखर आजाद
रिक्त स्थान भरें : sin A = …………x cos A
(A) sin A
(B) tan A
(C) cot A
(D) cos A
Answer
tan A
इनमें से किस योगदान के लिए एडवर्ड जेनर प्रसिद्ध है?
(A) टीका (Vaccination)
(B) बिजली द्वारा प्राणदण्ड (Electro cution)
(C) डायलिसिस (Dialysis)
(D) ओपन हार्ट सर्जरी (Open heart Surgery)
Answer
टीका (Vaccination)
एक संख्या के दो अंकों का योग 10 है। यदि अंक आपस में बदल दिए जाते हैं, तो इसका मान 18 बढ़ जाता है। संख्या का पता लगाएँ।
(A) 46
(B) 64
(C) 19
(D) 28
Answer
64
किस भारतीय राजा ने पूर्व-एशिया के कुछ हिस्सों की जीतने के लिए नौसैनिक शक्ति का इस्तेमाल किया था?
(A) अकबर
(B) कृष्णदेव राय
(C) राजेन्द्र चोल
(D) शिवाजी
Answer
राजेन्द्र चोल
13,680 को 3 भागों में इस प्रकार विभाजित किया गया है कि पहला भाग तीसरे भाग का 3/5 और दूसरे तथा तीसरे भाग का अनुपात 4 : 7 है। तो पहला भाग कितना होगा?
(A) 3780
(B) 6300
(C) 1600
(D) 4800
Answer
3780
एक मिश्र धातु में सोने और चाँदी के भार का अनुपात 17 : 3 है। यदि मिश्र धातु में चाँदी का वजन 2.7 ग्राम है, तो मिश्र धातु में सोने का वजन ज्ञात करें?
(A) 12.6 ग्राम
(B) 15.3 ग्राम
(C) 18 ग्राम
(D) 21. 2 ग्राम
Answer
15.3 ग्राम
यदि 5 कारों का क्रय मूल्य 4 कारों के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ या हानि का प्रतिशत कितना होगा?
(A) 10% लाभ
(B) 10% हानि
(C) 25% लाभ
(D) 25% हानि
Answer
25% लाभ
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1969
(B) 1947
(C) 1949
(D) 1974
Answer
1949
निम्नलिखित में से किसे उसके ऊन/फाइबर के लिए पाला जाता है?
(A) अल्पाका(Alpaka)
(B) अलबामा (Alabama)
(C) अपाचे (Apache)
(D) अलुवीअल (Alluvial)
Answer
अल्पाका(Alpaka)
प्रथम 6 अभाज्य संख्याओं का माध्य ज्ञात करें।
(A) 14/3
(B) 3
(C) 41/6
(D) 13/2
Answer
41/6
निम्नलिखित में से कौन-सा देश बंदरगाह विहीन (land locked) देश है?
(A) अज़रबैजान (Azerbaijan)
(B) कजाखस्तान (Kazakhstan)
(C) पाकिस्तान (Pakistan)
(D) बांग्लादेश (Bangladesh)
Answer
कजाखस्तान (Kazakhstan)
दो क्रमागत छूट 12% और 5% के समतुल्य एकल छूट कितने प्रतिशत की है?
(A) 17%
(B) 8.5%
(C) 16.4%
(D) 15.2%
Answer
16.4%
मधुबनी (Madhubani) चित्रकला शैली मूलतः किस राज्य से संबंधित है?
(A) उड़ीसा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Answer
बिहार
एक समबाहु त्रिभुज (equilateral) त्रिभुज ABC में D, E, F क्रमशः AB, BC और AC के मध्य बिन्दु है। तो चतुर्भुज BEFD है
(A) एक वर्ग (A Square)
(B) एक आयत (A Rectangle)
(C) एक समानांतर चतुर्भुज (A Parallelogram)
(D) एक विषमकोण (A Rhombus)
Answer
एक समानांतर चतुर्भुज (A Parallelogram)
दुनिया का सबसे बड़ा गैर ध्रुवीय (non polar) रेगिस्तान कौन-सा है?
(A) कालाहारी
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) ग्रेट ऑस्ट्रेलियन
Answer
सहारा

RRB Railway Recruitment Board परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb ntpc solved paper book pdf in hindi rrb ntpc 2012 question paper in hindi pdf rrb ntpc maths questions pdf in hindi rrb ntpc mains question paper in hindi pdf rrb ntpc solved papers rrb ntpc question paper 2018 with answers pdf rrb question paper in hindi rrb ntpc question paper 2017 pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button