Online Test

RRB NTPC Question Bank Book in Hindi

RRB NTPC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार RRB NTPC की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में RRB NTPC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी RRB NTPC की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

1337 से 1453 तक सौ वर्षों से भी अधिक समय तक किनके बीच युद्ध चलता रहा था?
(A) जर्मनी और फ्रांस
(B) जर्मनी और इटली
(C) फ्रांस और स्पेन
(D) इंग्लैण्ड और फ्रांस
Answer
इंग्लैण्ड और फ्रांस
भारत में समुद्र तल से सर्वाधिक ऊँचाई पर क्रिकेट का मैदान किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
Answer
हिमाचल प्रदेश
2016 में, किसने ‘पूर्वानुमान पॉलिशिंग के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिक का उपयोग करने के लिए इसरो (ISRO) के साथ साझेदारी की?
(A) दिल्ली पुलिस
(B) मुम्बई पुलिस
(C) चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस
(D) कोलकाता पुलिस
Answer
दिल्ली पुलिस
जब एक वस्तु ऊपर की ओर फेंके जाने पर अपने शीर्ष पर पहुँचती है, तो इसका
(A) वेग शून्य होता है और इसका त्वरण शून्य होता है ।
(B) वेग शून्य होता है और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकंड होता है
(C) वेग 10 मीटर/सेकंड होता है और इसका त्वरण शून्य होता है
(D) वेग 10 मीटर/सेकंड होता है और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर। सेकंड होता है
Answer
वेग शून्य होता है और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकंड होता है
रीटा ने सीमा का परिचय कराया उसकी माँ के पिता के इकलौते बेटे की बेटी के रूप में। रीटा सीमा से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बहन
(B) चाची
(C) भांजी
(D) मामी
Answer
बहन
जियोट्रॉपिज्म क्या है?
(A) गुरुत्वाकर्षण की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
(B) सूर्य की रोशनी की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
(C) पोषक तत्त्वों की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
(D) जल की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
Answer
गुरुत्वाकर्षण की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(A) Nitrous Oxide
(B) Methane
(C) Sulphur Hexafluoride
(D) Copper Dioxide
Answer
Methane
निम्नलिखित में से किस प्रकार की किरणें पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश नहीं कर पाती हैं?
(A) दृश्य प्रकाश
(B) एक्सरे
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) रेडियो तरंगें
Answer
एक्सरे
विश्व विरासत स्थल ‘बेसिलिका ऑफ बोम जीसस’ किस राज्य में स्थित है?
(A) गोवा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer
गोवा
महिलाओं के लिए ओलंपिक में शुरू किया गया पहला खेल था?
(A) जिम्नास्टिक्स
(B) वॉलीबॉल
(C) गोल्फ
(D) बैडमिंटन
Answer
गोल्फ
भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य, सत्यमेव जयते (अर्थात् “सत्य की हमेशा विजय होती है”) किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से उद्धत एक मंत्र है?
(A) ऋग्वेद
(B) मुण्डकोपनिषद
(C) भगवद् गीता
(D) मत्स्य पुराण
Answer
ऋग्वेद
एक तस्वीर की तरफ देखते हुए, रमेश ने कहा, “यह राहुल है, मेरे भाई के पुत्र के इकलौते चाचा की पत्नी का भाई
(A) साला
(B) भाई
(C) चचेरा भाई
(D) बेटा
Answer
साला
2015 में, …….. जीनस होमो की एक नई प्रजाति की खोज राइजिंग स्टार केद सिस्टम, क्रेडल ऑफ हयमनकाइड, दक्षिण अफ्रीका के दोनालेडी चैंबर में की गई थी।
(A) होमो नलेडी (Homo naledi)
(B) होमो इरेक्टस (Home erectus)
(C) होमो हैबिलिस (Home habils)
(D) होमो रुडोलफेंसिस (Home rudo itensis)
Answer
होमो नलेडी (Homo naledi)
रेलवे की दूरसंचार विग रेलटेल (Rail Tel) के साथ साझेदारी में, गूगल ने ….. रेलवे स्टेशन पर पहली बार सार्वजनिक वाई-फाई सेवा शुरू की
(A) त्रिवेंद्रम सेंट्रल
(B) मुंबई सेंट्रल
(C) हावड़ा स्टेशन
(D) कानपुर सेंट्रल
Answer
मुंबई सेंट्रल
लुप्तप्राय या दुर्लभ प्रजातियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए उन्हें उनके प्राकृतिक निवास से किसी दूसरे व्यवस्था क्षेत्रों में ले जाने को कहा जाता है
(A) एक्स-सीटू (Ex-Situ) संरक्षण
(B) इन-सीटू (in-Situ) संरक्षण
(C) प्रवास (Exile) संरक्षण
(D) सुरक्षात्मक (Escaped) संरक्षण
Answer
एक्स-सीटू (Ex-Situ) संरक्षण
भारतीय मूल के शिव अय्यादूरई (Shiva Ayyadurai) किसके आविष्कार से जुड़े हुए हैं?
(A) ईमेल
(B) इंटरनेट
(C) कीबोर्ड
(D) माउस
Answer
ईमेल
विश्व आर्थिक मंच की 2016 की वार्षिक बैठक का आयोजन कहाँ किया गया था?
(A) जर्मनी
(B) स्विट्जरलैण्ड
(C) फ्रांस
(D) यूनाइटेड किंगडम
Answer
स्विट्जरलैण्ड
एक वेब ब्राउजर में, निम्नलिखित में से किसका उपयोग अक्सर प्रयोग की जाने वाली वेबसाइटी को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है?
(A) इतिहास (हिस्ट्री)
(B) टास्क मैनेजर
(C) पसंदीदा (फेवरिट्स)
(D) इस रूप में सहेजे (सेव ऐज)
Answer
पसंदीदा (फेवरिट्स)
1831 में, विद्युत का प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उपयोग तब व्यवहार्य हो गया, जब . ……. ने विद्युत डायनेमी की खोज की।
(A) बेजामिन फ्रैंकलिन
(B) अलेसैंड्रो वोल्टा
(C) माइकल फैराडे
(D) थॉमस एडीसन
Answer
माइकल फैराडे
यूनेस्को (UNESCO) वैश्विक विरासत स्थल, खजुराहो कहाँ पर स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़
Answer
मध्य प्रदेश
2013 में स्टेम सेल की मदद से पहला मानव लीवर …. में विकसित किया गया था।
(A) जापान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
Answer
जापान
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए पहले भारतीय कौन थे?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) महात्मा गाँधी
(C) सी. वी. रमन
(D) मदर टेरेसा
Answer
रवीन्द्रनाथ टैगोर
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर है?
(A) गंगोत्री ग्लेशियर
(B) द्रांग दंग ग्लेशियर
(C) सियाचिन ग्लेशयर
(D) शफात ग्लेशियर
Answer
सियाचिन ग्लेशयर
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
(A) अमृत सरोवर झील
(B) गोल्डन झील
(C) हरिके झील
(D) सुखना झील
Answer
अमृत सरोवर झील
ठोस आयोडीन का रंग होता है
(A) सफेद
(B) रंगहीन
(C) बैंगनी भूरे से थोड़ा काला
(D) लाल-भूरा
Answer
बैंगनी भूरे से थोड़ा काला
2016 में इसरो (ISRO) ने …… में भारतीय रेलवे में ….. सैटेलाइट-आधारित चेतावनी प्रणाली परीक्षण का आयोजन किया।
(A) मुंबई
(B) अहमदाबाद
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
Answer
अहमदाबाद
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान कौन थे?
(A) अजीत वाडेकर
(B) सुनील गावस्कर
(C) कपिल देव
(D) सी. के. नायडू
Answer
अजीत वाडेकर
भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
(A) यूनाइटेड किंगडम (UK)
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(C) सोवियत संघ (USSR)
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer
सोवियत संघ (USSR)
एक संस्कृति की मान्यताओं, मूल्यों एवं प्रथाओं से संबंधित सिद्धान्तों को उस संस्कृति के दृष्टिकोण से क्या कहा जाता है?
(A) सांस्कृतिक व्यवहारिकता
(B) सांस्कृतिक सापेक्षवाद
(C) सांस्कृतिक स्वतंत्रता
(D) सांस्कृतिक परस्पराधीनता
Answer
सांस्कृतिक सापेक्षवाद
किस त्यौहार के दिन जलियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था?
(A) बैसाखी
(B) गुरु नानक जयंती
(C) दीवाली
(D) होली
Answer
बैसाखी
हवा में मौजूद निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पीतल के मलिनीकरण के लिए जिम्मेदार है?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Answer
हाइड्रोजन सल्फाइड
2016 में, इसरो (ISRO) ने सफलता पूर्वक अपने पाँचवें नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया, उसका नाम है
(A) आई आर एन एस एस 1 डी (IRNSS 1D)
(B) आई आर एन एस एस 1 ई (IRNSS 1E)
(C) वी ई एल ओ एक्स-सी 1 (VELOX-C1)
(D) टी. ई. एल ओ एस-1 (TELEOS-1)
Answer
आई आर एन एस एस 1 ई (IRNSS 1E)
मृगालिनी साराभाई किस कला से जुड़ी हुई थी?
(A) पट्टचित्र
(B) तंजौर चित्रकारी
(C) भरतनाट्यम
(D) मधुबनी चित्रकारी
Answer
भरतनाट्यम
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कैल्शियम का समृद्ध स्रोत नहीं है?
(A) पनीर
(B) कोलार्ड ग्रीन्स
(C) अंजीर
(D) गाजर
Answer
गाजर
मौर्य वंश का अंतिम सम्राट कौन था?
(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) बृहद्रथ
(D) शतधन्वन
Answer
बृहद्रथ
निम्नलिखित तकनीकी आविष्कारों में से कौन सबसे पहले हुआ था?
(A) टेलीग्राफ
(B) दूरबीन
(C) टेलीफोन
(D) टेलीटाइप
Answer
दूरबीन
जनवरी 2016 में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 4-ई पर केन्द्रित टैरिफ पॉलिसी में संशोधनों के लिए विद्युत मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। निम्नलिखित में से कौनसा 4 – ई का एक हिस्सा नहीं है?
(A) सभी के लिए बिजली
(B) दीर्घकालिक भविष्य के लिए पर्यावरण
(C) व्यापार के लिए निवेश आकर्षित करने में सरलता
(D) सभी को सस्ते बिजली के उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना
Answer
सभी को सस्ते बिजली के उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना
जनवरी 2016 में, भारतीय रक्षा मंत्री ने सबसे ऊँचे फ्लैग-पोस्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा कहां फहराया?
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) राँची
(D) लेह
Answer
राँची
यदि एक पदार्थ का पी एच (pH) मान 7 से कम होता है तो इसे माना जाएगा
(A) न्यूट्रल-निष्पक्ष
(B) क्षार
(C) एसिड-तेजाब
(D) आयन
Answer
एसिड-तेजाब
जायकवाड़ी परियोजना- जो कि सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है – किस नदी पर स्थित है?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) तापी
Answer
तापी

RRB NTPC परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ntpc practice set pdf in hindi rrb ntpc book pdf download in hindi rrb ntpc solved paper book pdf in hindi platform ntpc practice set pdf in hindi platform ntpc practice set volume -3 pdf download the platform book for railway pdf in english ntpc previous year question paper rukmini prakashan books pdf free download in hindi group d से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button