HSSCOnline Test
Online Practice Test For HSSC Group D Exam In Hindi
Online Practice Test For HSSC Group D Exam In Hindi
Haryana staff selection commission द्वारा हर साल Group D की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे HSSC Group D की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.
रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
• सतसई• अर्द्ध कथानक
• सुन्दर विलास
• सुन्दर शृंगार
किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?
• ब्रह्म सरोवर• पुण्डरीक सरोवर
• ज्योतिसर सरोवर
• हटकेश्वर सरोवर
निम्न में से किस अम्ल का संश्लेषण मानव अमाशय में होता हैं?
• हाइड्रोक्लोरिक अम्ल• फॉस्फोरिक अम्ल
• सल्फ्यूरिक अम्ल
• नाइट्रिक अम्ल
निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढालने के साँचे मिले हैं?
• खोखराकोट• औरंगाबाद
• (A) और (B) दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में है?
• साहिबी• इन्दौरी
• घग्घर
• मारकण्डा
निम्न में से कौन-सा नवीकरणीय संसाधन
• प्राकृतिक गैस• वन
• कोयला
• खनिज तेल
पेरिस (फ्रांस) में 23 फरवरी, 2018 को संयुक्त राष्ट्र ( यूएन) की संस्था एफएटीएफ ने किस देश को अपनी ‘ग्रे’ सूची में डालने का निर्णय लिया?
• सीरिया• इराक
• अफगानिस्तान
• पाकिस्तान
भगवान कृष्ण ने अर्जुन को किस स्थान पर गीता का ज्ञान दिया था?
• ज्योतिसर सरोवर• ब्रह्म सरोवर
• थानेसर
• पेहोवा
“माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा
• हेमराज निर्मम• अभिमन्यु अनन्त
• जय नारायण कौशिक
• कृष्ण मदहोश
प्रतिरक्षण निष्क्रिय………का प्रयोग करके प्रतिरक्षिणों को बनाने की एक परिध ला है?
• रसायनों• रुधिर
• प्रतिजनों
• प्रतिरक्षियों
‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?
• सन्त हरदेदास• सन्त गुलाब सिंह
• सन्त ताराचन्द,
• सन्त हृदयराम
महात्मा गाँधी ने अपनी दाण्डी यात्रा कहाँ से शुरू की थी?
• अहमदाबाद• साबरमती आश्रम
• दाण्डी
• पोरबन्दर
‘अन्त्योदय योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
• शहरी गरीबी दूर करना• अनुसूचित जातियों के स्तर में सुधार लाना
• अल्पसंख्यकों को उन्नत करना
• गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की मदद करना
भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केन्द्रीय उच्च भूमियाँ बनी हैं?
• आग्नेय और कायान्तरित शैलों से• अवसादी शैलों से
• अवसादी और कायान्तरिक शैलों से
• आग्नेय और अवसादी शैलों से
वह प्रोग्राम, जो एग्जिक्यूटेबल प्रोग्राम क्रिएट करने के लिए हाई-लेवल लैन्गुएज में लिखे दूसरे प्रोग्राम को मशीनी लैन्गुएज में परिवर्तित करता हैं…………… के रूप में जाना जाता है।
• कम्पाइलर• डिकोडर
• टास्क मैनेजर
• असेम्बलर
वायु गरम होती है?
• विकिरण द्वारा• विसरण द्वारा
• चालन द्वारा
• संवहन द्वारा
निम्न में से किस त्योहार को लौकिक भाषा में जाँटी’ कहा जाता है?
• जन्माष्टमी• निर्जला ग्यास
• लोहणी
• भडलिया नवमी
‘ढौसी तीर्थ स्थल’ किस ऋषि से जुड़ा हुआ है?
• कश्यप ऋषि• देवर्षि
• च्यवन ऋषि
• मतंग ऋषि
पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
• मुगल और अफगान• मराठा और राजपूत
• मराठा और अफगान
• मराठा और मुगल
निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही है?
• पाइरोमीटर-द्रव का घनत्व मापना• पाइरिलियोमीटर-उच्च ताप को मापना
• सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकार्ड करना
• पिकनोमीटर-सौर विकिरण को मापना
किस राज्य सरकार ने 13 फरवरी, 2018 को छह सदस्यीय ‘राजस्व आयोग’ का गठन किया?
• पंजाब• हरियाणा
• हिमाचल प्रदेश
• राजस्थान
चौधरी देवीलाल का जन्म किस जिले में हुआ था?
• हिसार• गुड़गाँव
• फरीदाबाद
• सिरसा
जिला हिसार में लकड़ी का विकल्प तैयार करने वाला ‘न्यूवुड लकड़ी उद्योग’ कहाँ पर स्थापित है?
• फतेहाबाद उपमण्डल में• टोहाना उपमण्डल में
• हाँसी उपमण्डल में
• भिवानी उपमण्डल में
निम्न में से कौन-सा एकपोषीय परजीवी है?
• एस्केरिस• केचुआ
• हाइड्रा
• फैसिओला
पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि
• वह जलसह सामग्री है• वह ऊष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है
• जल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है
• पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है
‘राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
• नैनवाल• करनाल
• सोनीपत
• रोहतक
सबसे सामान्य स्तनधारी है?
• मानव .(होमो सेपिएन्स)• तेन्दुआ
• हाथी
• शेर