Online Test

RPF साल्व्ड क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

यदि आगामी परसों शुक्रवार है, तो आगामी कल के तीन दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
• शनिवार
• सोमवार
• रविवार
• शुक्रवार
Answer
रविवार
दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए?
• QRTY
• BCEK
• FGIO
• TUWC
Answer
QRTY
X और Y की वर्तमान आयु क्रमशः 35 वर्ष और 15 वर्ष है। कितने वर्ष बाद X की आयु, Y की आयु की दोगुनी होगी?
• 5 वर्ष
• 3 वर्ष
• 6 वर्ष
• 4 वर्ष
Answer
5 वर्ष
दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों को चुनिए PRT : QSU :: VXZ: ?
• WYB
• WYA
• ACE
• VYB
Answer
WYA
निर्देश (प्र.सं. 80 और 81) दिए गए विकल्पों में से, उस शब्द का चयन कीजिए जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
JURISPRUDENCE
• PRINCE
• PRUNE
• PRESIDENT
• PREJUDICE
Answer
PRESIDENT
COUNTERPART
• PROTECT
• TEMPER
• TENOR
• TREAT
Answer
TEMPER
जिस प्रकार, ‘सत्यजीत रे’ का सम्बन्ध ‘फिल्मों से है। उसी प्रकार, ‘पिकासो’ का सम्बन्ध किससे है?
• साहित्य
• नाटक
• कविता
• चित्रकारी
Answer
साहित्य
10 वर्ष पूर्व हेमा, गीता से आयु में दोगुनी बड़ी थी। यदि अब से 10 वर्ष बाद हेमा की आयु 40 वर्ष होगी, तो आज गीता की आयु क्या है?
• 25 वर्ष
• 20 वर्ष
• 15 वर्ष
• 35 वर्ष
Answer
20 वर्ष
यदि किसी कोड में GOODNESS को HNPCODTR लिखा जाता है, तो उसी कोड में GREATNESS को किस प्रकार लिखा जाएगा?
• HQZFBMFRI
• HPFZUMERT
• HQEZUMFTR
• HQFZUMFRT
Answer
HQFZUMFRT
‘सभी भिखारी गरीब है।’ यदि यह कथन सत्य है, तो निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा निष्कर्ष सही है?
• वह सभी जो गरीब हैं, भिखारी हैं।
• यदि A अमीर है, तो A भिखारी नहीं है।
• यदि A अमीर नहीं हैं, तो A भिखारी नहीं है।
• यदि A भिखारी है, तो A अमीर नहीं है।
Answer
यदि A भिखारी है, तो A अमीर नहीं है।
यदि ‘R’ से अभिप्राय ÷ ‘Q’ से अभिप्राय X ‘P’ से अभिप्राय ‘+’ हो, तो 18 R9 P 2 Q 8 का मान है?
• 18
• 16
• 28
• 30
Answer
18
सही विकल्प का चयन करें, जो श्रृंखला में दिए गए पैटर्न को जारी रखे और प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करे ATTRIBUTION, TTRIBUTIO, RIBUTIO, IBUTI, ?
• IBU
• UT
• UTI
• BUT
Answer
UTI
निम्नलिखित अंक-श्रृंखला में एक संख्या गलत है, गलत संख्या का पता लगाएँ 46080, 3840, 384, 48, 24, 2, 1
• 384
• 48
• 24
• 2
Answer
24
नीचे दिए गए अक्षरों का कौन-सा समूह रिक्त स्थानों पर क्रमवार रहने से दी गई श्रृंखला पूरी हो जाएगी? Bab_b_b_ _abb
• Babb
• Aaab
• Bbba
• Abab
Answer
babb
आकाश ने मोहित से कहा, “नीली कमीज वाला वह लड़का मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाइयों में छोटा है।’ नीली कमीज वाले लड़के का आकाश से क्या रिश्ता है?
• पिता
• चाचा
• भाई
• भतीजा
Answer
भाई
अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर R के बाईं ओर से 5वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
• M
• N
• V
• T
Answer
M
स्पर्श मेरे घर से 15 किमी पश्चिम की ओर गया,फिर बाएँ मुड़ा और 25 किमी चला, बाद में पूर्व की ओर मुड़कर 15 किमी तथा फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी दूरी तय की, तो वह मेरे घर से कितनी दूरी पर है?
• 20 किमी
• 25 किमी
• 10 किमी
• 15 किमी
Answer
10 किमी
यदि D = 4 और DOG = 26 हो, तो ANIMAL का मान ज्ञात कीजिए?
• 47
• 49
• 48
• 50
Answer
50
सही विकल्प का चयन करें, जो श्रृंखला में दिए गए पैटर्न को जारी रखे और प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित करे 325, 259, 204, 160, 127, 105, ?
• 94
• 96
• 98
• 100
Answer
94
निम्नलिखित अंक-श्रृंखला में एक संख्या गलत है, गलत संख्या का पता लगाएँ । 3, 4, 10, 32, 136, 685, 4116
• 10
• 32
• 136
• 4116
Answer
32
एक चरवाहे के पास 17 भेड़े थीं। उनमें से 9 को छोड़कर बाकी सभी मर गईं। अब कितनी भेडे शेष हैं?
• 9
• 8
• 7
• 10
Answer
9
एक खास पद्धति के आधार पर कुछ समीकरण हल किए गए हैं। उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए। यदि 13×12 = 651 और 41×23 = 448 हो, तो 24×22 = ?
• 504
• 462
• 528
• 924
Answer
924
दी गई संख्या श्रृंखला में लुप्त पद (?) ज्ञात कीजिए 6, 12, 36, 144, 720, 4320, ?
• 30420
• 30240
• 31240
• 32240
Answer
30240
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्याओं को बदलने से दिया गया समीकरण सही हो जाएगा? 8×20 ÷ 3+ 9-5= 38
• (8, 9)
• (3, 5)
• (3, 9)
• (3, 8)
Answer
(3, 5)
किसी कूट में यदि A को Z लिखा जाता है, B को Y लिखा जाता है और C को X लिखा जाता है, तो DEF को लिखा जाएगा?
• SRQ
• VUW
• WU
• UVW
Answer
WU

RPF परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में RPF SI Solved Question Papers Pdf रपफ मॉडल पेपर rpf question paper in hindi pdf download रपफ क्वेश्चन पेपर २०१३ पीडीऍफ़ इन हिंदी rpf paper in hindi download रपफ क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड rpf previous year question paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button