Online Test

HSSC CET Solved Question Paper in Hindi

HSSC CET Solved Question Paper in Hindi

एचएसएससी सीईटी सॉल्व्ड पेपर इन हिंदी – HSSC द्वारा CET के लिए भर्ती निकली है .लाखों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तैयार कर रहे है .जो उम्मीदवार Haryana CET पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है .उन्हें अपनी तैयारी के लिए अधिक से अधिक Solved Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में HSSC CET Old Paper Haryana CET Solved Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है . हमारी वेबसाइट पर HSSC CET के और भी टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार पर स्थित है?
(A) दक्कन
(B) मालवा
(C) तेलंगाना
(D) छोटानागपुर

Answer
छोटानागपुर
यदि ग्रह की कक्षा दीर्घवृत्त है तो वह बिंदु जिस पर सूर्य होता है, क्या कहलाता है?
(A) केन्द्र
(B) परिधि
(C) अभिकेन्द्र
(D) फोकस

Answer
फोकस
निम्नलिखित में से कहाँ अन्तर्राष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का मुख्यालय स्थित है?
(A) लन्दन
(B) जिनेवा
(C) पेरिस
(D) रोम

Answer
लन्दन
संघीय क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व प्राप्त है
(A) लोकसभा में
(B) राज्य सभा में
(C) संसद के दोनों सदनों में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
संसद के दोनों सदनों में
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसन्धान संस्थान का मुख्यालय कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) आनन्द
(C) अहमदाबाद
(D) मैसूर

Answer
मैसूर
‘शीशे वाली’ मस्जिद किस जिले में है?
(A) जींद
(B) झज्जर
(C) रोहतक
(D) सिरसा

Answer
रोहतक
महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की सांप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?
(A) सफीदों
(B) आपगा
(C) देवसर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सफीदों
पुष्यभूति वंश की स्थापना छठी शताब्दी ई. में गुप्त वंश के पतन के बाद किस स्थान पर हुई थी?
(A) अंबाला के थानेश्वर नामक स्थान पर
(B) यमुनानगर के बुधकलां स्थान पर
(C) सोनीपत के सिसाना नामक स्थान पर
(D) झज्जर के बेरी नामक स्थान पर

Answer
अंबाला के थानेश्वर नामक स्थान पर
‘काबुली बाग’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) जमाल खान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बाबर
प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की नियुक्ति हरियाणा स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर के रूप में कब हुई थी?
(A) अगस्त 2019
(B) अक्टूबर 2019
(C) सितंबर 2019
(D) दिसंबर 2019

Answer
सितंबर 2019
देश के किस राज्य ने सबसे पहले ‘कोरोना वायरस’ को महामारी घोषित किया था?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) नई दिल्ली
(D) हरियाणा

Answer
हरियाणा
प्रसिद्ध उर्दू शायर अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) हिसार
(D) कैथल

Answer
पानीपत
गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
(A) जींद
(B) पलवल
(C) पंचकुला
(D) यमुनानगर

Answer
यमुनानगर
हरियाणा में निलोखेडी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्टी का प्रशिक्षण दिया जाता है?
(A) अम्बाला
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) कैथल

Answer
करनाल
वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा सामाजिक मानकों के आधार पर पंचायतों के लिए ‘7 सितारा ग्राम पंचायत इंद्रधनुष’ योजना शुरू की गई?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Answer
हरियाणा
सन 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस राष्ट्रीय नेता ने हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया?
(A) लाला सुल्तान सिंह
(B) बलदेव सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) बेनी सिंह

Answer
लाला लाजपत राय
आजाद हिन्द फौज से संबंधित हरियाणा का वह शूरवीर निम्न में से कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था?
(A) मेजर प्रताप सिंह
(B) मेजर सूरजमल
(C) दरबारा सिंह
(D) भजनलाल

Answer
मेजर सूरजमल
सन् 1916 में चौधरी छोटू राम ने रोहतक से निम्न में से किस साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था?
(A) बंगाल गजट
(B) जाट गजट
(C) राजपूत गजट
(D) हरिभूमि

Answer
जाट गजट
यूरोपीय संघ की सहायता से हरियाणा में ‘हरियाणा सामुदायिक विकास योजना’ शुरू हुई थी
(A) वर्ष 1992-93
(B) वर्ष 1994-95
(C) वर्ष 1996-97
(D) वर्ष 1998-99

Answer
वर्ष 1998-99
राजा अजीत सिंह का संबंध किस रियासत से था?
(A) कैथल
(B) बुफोल
(C) चलौड़ी
(D) लाडवां

Answer
लाडवां
परमवीर चक्र प्राप्त मेजर होशियार सिंह का संबंध कहाँ से है?
(A) सिसाना, सोनीपत
(B) खरखौदा, सोनीपत
(C) बेरी, झज्जर
(D) असंध, करनाल

Answer
सिसाना, सोनीपत
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Answer
रोहतक
बालू का टीला कहाँ पर है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र

Answer
कैथल
हरियाणा के पहले एडवोकेट जनरल का क्या नाम था?
(A) बाबू आनन्दस्वरूप
(B) लाला लाजपत राय
(C) वीरभद्र राठी
(D) अरूण जेटली

Answer
बाबू आनन्दस्वरूप
हरियाणा पुलिस द्वारा छेड़छाड़ मुक्त आपराधिक जाँच सुनिश्चित करने के लिए किस सॉफ्टवेयर को अपनाया गया
(A) मिलिंडा (Milindia)
(B) सॉल्यूशनेट (Solutionat)
(C) फिलीडियेट (Filidiate)
(D) ट्रेकिया (Trakea)

Answer
ट्रेकिया (Trakea)

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button