Online Test

Online Practice Test For Staff Nurse

Online Practice Test For Staff Nurse

HSSC भर्ती बोर्ड के द्वारा हर साल Staff Nurse की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे Staff Nurse की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में Staff Nurse में पूछे जाने वाले क्वेश्चन दिए गये है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को ओर बेहतर कर सकते हैं |

1. यूरीन आउटपुट को बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी drug काम में आती है

(A) Antihypertensive
(B) Diuretics
(C) Antidiuretic hormone
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
Diuretics

2. हेलूसिनेशन किस प्रकार का disorder है

(A) Coinsciousness संबंधी
(B). Perception haeit
(C) Memory संबंधी
(D) Thought संबंधी

Answer
Perception haeit

3. पोषण और आहार विज्ञान की नर्सिग में क्या भूमिका है

(A) Health को promote करना व specific protection प्रदान करना
(B) Nutritional deficiency disease की रोकथाम करना
(C) मरीजों के लिए Therapeutic diet तैयार करना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी

4. Cellular immunity कहाँ से उत्पन्न होती है

(A) अस्थि मज्जा में बनने वाली लिम्फोसाइट्स से
(B) थायमस में बनने वाली लिम्फोसाइट्स से
(C) लाल रक्त कणिकाओं से
(D) प्लेटलेट्स से

Answer
थायमस में बनने वाली लिम्फोसाइट्स से

5. ‘एक बच्चे के कार्य करने के तरीके एवं दक्षता में परिपक्वता, आना कहलाती है –

(A) Growth
(B) Development
(C) Increment
(D) Maturation

Answer
Development

6. परिपक्व प्लेसन्टा में लगभग कितना blood volume होता है |

(A) 500 मिली .
(B) 150 मिली.
(C) 1000 मिली.
(D) 50 मिली.

Answer
500 मिली .

7. त्वचा में सर्वाधिक संख्या में पाए जाने वाले संवेदांग है

(A) पीड़ा ग्राही
(B) फ्रिजिडोरिसेप्टर
(C) मिसनर्स कणिकाएँ
(D) पेलिनियन कणिकाएँ

Answer
पीड़ा ग्राही

8. वसीय स्तर के कार्य है :

(A) बाहरी आघातों से सुरक्षा प्रदान करना।
(B) ताप रोधन
(C) खाद्य संग्रहण
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी

9. मनुष्य के स्वेद में कौन सा एन्जाइम पाया जाता है जो बैक्टीरिया की कोशिका भित्ति पर आक्रमण करता है

(A) सैल्यूलेज
(B) एमाइलेज
(C) लाइसोजाइम
(D) लाइपेज

Answer
लाइसोजाइम

10. मनुष्य में सीबेसियस ग्रन्थियों व स्वेद ग्रन्थियों के स्त्रावण द्वारा त्वचा की pH हो जाती है

(A) 3 – 5
(B) 5 – 7
(C) 7 – 8
(D) 8 – 9

Answer
3 – 5

11. वेक्सीन शब्द किसने दिया था ?

(A) लुईस पाश्चर
(B) वाक्समान
(C) लिस्टर
(D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

Answer
लुईस पाश्चर

12. निम्न में से किस वैक्सीन की खोज लुईस पाश्चर ने नहीं की?

(A) रेबीज वैक्सीन
(B) कोलेरा वैक्सीन
(C) टिटेनस वैक्सीन
(D) एन्थ्रेक्स वैक्सीन

Answer
टिटेनस वैक्सीन

13. Hypersensitivity phenomenon की खोज करने वाले व्यक्ति थे ?

(A) लुईस पाश्चर
(B) विटोरी
(C) फ्रेंकलिन
(D) राबर्ट कोच

Answer
राबर्ट कोच

14. पेनिसिलिन की Test dose किस route से दी जाती

(A) Subcutaneous (S.C.)
(B) Intravenous (I.V.)
(C) Intramuscular (I.M.)
(D) Intradermal (I.D.)

Answer
Intradermal (I.D.)

15. जब एक drug त्वचा की परतों में से होकर arelar tissue में दी जाती है, तब इसे माना जाता है

(A) इन्ट्राडर्मल एडमिनिस्ट्रेशन
(B) इन्ट्राआर्टीरियल एडमिनिस्ट्रेशन
(C) सबक्यूटेनियम एडमिनिस्ट्रेशन
(D) इन्ट्रामस्क्यूलर एडमिनिस्ट्रेशन

Answer
सबक्यूटेनियम एडमिनिस्ट्रेशन

16. सुरक्षित दवा देने के लिए नर्स को drug order में किस तथ्य को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए

(A) Drug तथा Patient का नाम
(B) Drug की dose तथा route
(C) Date तथा physician के हस्ताक्षर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी

17. सामान्य अवस्था में Tidal Volume कितना होता है

(A) 200 मिली
(B) 300 मिली.
(C) 400 मिली..
(D) 500 मिली.

Answer
500 मिली.

18. एक सर्जिकल घाव को माना जाता है –

(A) स्वच्छ घाव
(B) संक्रमित घाव
(C) संदूषित घाव
(D) स्वच्छ अथवा संक्रमित दोनों प्रकार का हो सकता

Answer
स्वच्छ घाव

19. हाइपोवोलेमिया का earliest clinical manifestation

(A) Decreased urine output
(B) Loss of skin turgor
(C) Tachycardia
(D) Shunken eyeballs

Answer
Tachycardia

20. एक महिला में मासिक चक्र का स्थायी रूप से बंद हो जाना कहलाता है –

(A) menarche
(B) menopause
(C) Dysmenorrhoea
(D) Amenorrhoea

Answer
menopause

21. 10वीं योजना के दौरान विभिन्न क्षेत्रों को उन पर किए गए वास्तविक खर्च के साथ सुमेलित कीजिए
सूची I सूची II
A. सिंचाई 1. रू 200 1.46 करोड़
B. विद्युत एंव ऊर्जा 2. रू 321.97 करोड़
C. औद्योगिक क्षेत्र 3. रू 1297.82 करोड़
D. सड़क एवं परिवहन 4. रू 653.00 करोड़
A B C D

(A) 2 1 4 3
(B) 1 4 3 2
(C) 3 2 1 4
(D) 3 1 4 2

Answer
3 1 4 2

22. हरियाणा का वित्त मंत्री कौन हैं।

(A) रामबिलास शर्मा
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) कविता जैन
(D) नरबीर सिंह सभी

Answer
मनोहर लाल खट्टर

23. गाँवों को पेयजल उपलब्ध करना किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य था/हैं?

(A) 9वीं पंचवर्षीय योजना
(B) 10वीं पंचवर्षीय योजना .
(C) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(D) 12वीं पंचवर्षीय योजना

Answer
10वीं पंचवर्षीय योजना

24. निम्न कथनों को ध्यान से पढ़े व कथन के नीचे दिए कोड की सहायता से सही उत्तार का चुनाव करें।
1. हरियाणा में सबसे पुराना विश्वविद्यालय रोहतक में हैं।
2. हरियाणा में सबसे बाद में बना विश्वविद्यालय सिरसा में हैं।
3. हिसार में दो विश्वविद्यालय हैं।
4. हरियाणा का सबसे पुराना मैडिकल कालेज रोहतक में हैं।

(A) सभी सही हैं
(B) 1, 2 व 3 संही है
(C) 2, 3 व 4 सही हैं
(D) केवल 2 व 3 सही हैं

Answer
2, 3 व 4 सही हैं

25. निम्न में से हिसार मण्डल में कौन-सा जिला शामिल नहीं हैं?

(A) फतेहाबाद
(B) पानीपत
(C) जीन्द
(D) भिवानी

Answer
पानीपत

26. 11वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य के किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है?

(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) परिवहन
(D) सामाजिक सेवा

Answer
सामाजिक सेवा

27. राज्य सरकार द्वारा यात्री परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) वर्ष 1972
(B) वर्ष 1976
(C) वर्ष 1980
(D) वर्ष 1985

Answer
वर्ष 1972

28. ‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की ?

(A) दयानन्द
(B) लाला हरदेव सहाय
(C) माधोराम
(D) पं. नेकीराम

Answer
लाला हरदेव सहाय

29. पदम् श्री सेठ किशन दास किस जिले से सम्बन्ध रखते

(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) रेवाड़ी
(D) पंचकुला

Answer
रोहतक

30. नरवाना तहसील हरियाणा के किस जिले में पड़ती हैं?

(A) जींद
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) फतेहाबाद

Answer
जींद

31. प्राचीन शिव मन्दिर जहां पर बाबा ठण्डीपुरी की समाधि भी है प्रदेश में कहाँ स्थित है?

(A) पूण्डरीक तीर्थ
(B) गुड़गांव
(C) हिसार
(D) रोहतक

Answer
पूण्डरीक तीर्थ

32. राजा हर्षवर्धन के शासनकाल की राजधानी का क्षेत्र क्या था?

(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) थानेसर
(D) रोहतक

Answer
थानेसर

33. हरियाणा के किस जिले में छ: जिलों में इण्ड्रस्टीयल स्थित है?

(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) गुड़गांव
(D) भिवानी

Answer
गुड़गांव

34. वर्ष 1967 के गणतन्त्र दिवस समारोह में दिल्ली में हरियाणा की तरफ से कौन-सा नृत्य प्रस्तुत किया गया?

(A) धमाल नृत्य
(B) फाग नृत्य
(C) रास नृत्य
(D) डफ नृत्य

Answer
डफ नृत्य

35. किस वर्ष गणतन्त्र दिवस समारोह में हरियाणा के कलाकारों ने डफ नृत्य’ प्रस्तुत किया?

(A) 1966
(B) 1967
(C) 1968
(D) 1969

Answer
1967

36. भिन्डावास वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?

(A) झज्जर
(B) रेवाड़ी
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद

Answer
झज्जर

37. ऑर्किऑलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित कितने स्मारकों को हरियाणा राज्य द्वारा संरक्षित किया
जाता हैं?

(A) 23
(B) 21
(C) 22
(D) 24

Answer
23

38. निम्न में से किस योजना को इन्दिरा गाँधी नहर भी कहा जाता है?

(A) सांगा उत्थान योजना
(B) नेहरू उत्थान योजना
(C) लोहारू उत्थान योजना
(D) जुई नहर योजना

Answer
लोहारू उत्थान योजना

39. प्रदेश में प्रचलित निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता हैं ?

(A) हंसला
(B) फूल
(C) गलश्री
(D) बटन

Answer
फूल

40. हरियाणा के मुख्य ग्राम केन्द्र कितने हैं ?

(A) 400
(B) 711
(C) 735
(D) 751

Answer
400

42. राम की उम्र श्याम की उम्र से 6 वर्ष कम है 8 वर्ष बाद श्याम की उम्र 48 वर्ष हो जायेगी तो राम की उम्र बताओ?

(A) 34 .
(B) 42
(C) 48
(D) 36

Answer
34

43. ‘डॉग लाइकेन’ किसका सामान्य नाम है?

(A) क्लेडोनिया
(b) पेल्टीजेरा
(c) सिटरेरिया
(d) रोसेला

Answer
पेल्टीजेरा

44. इडेफिक कारक का संबंध है।

(A) मृदा से
(b) मानव से
(c) जंतुओं से
(d) सूर्य के प्रकाश से

Answer
मृदा से

45. यदि किसी सामान्य विधेयक पर राज्यसभा और लोकसभा के बीच गतिरोध आता है, तो उसका समाध पान कौन करेगा ?

(A) राष्ट्रपति
(B) मंत्रिपरिषद्
(C) संसद का संयुक्त सत्र
(D) उच्चतम न्यायालय

Answer
संसद का संयुक्त सत्र

46. ‘राज्य आवश्यक बुराई है’ यह कथन किससे संबंद्ध है ?

(A) व्यक्तिवाद
(B) आदर्शवाद
(C) पार्क्सवाद
(D) रचनावाद

Answer
व्यक्तिवाद

47. निम्नलिखित में से कौन सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है?

(A) चिह्नों का आबंटन
(B) निर्वाचन तारीखें तय करना
(C) चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखना
(D) चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना

Answer
चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना

48.’पाटना’ (डम्पिग) ऐसी स्थिति है, जब विक्रेता

(A) विश्व बाजार में उत्पादों की मांग से अधिक आपूर्ति करता है।
(B) घरेलू बाजार में अधिक आपूर्ति करता है
(C) विश्व बाजार में निम्नतर कीमत पर जिंस (माल) बेचता है और घरेलू बाजार में उच्चतर कीमत वसूलता है।
(D) विश्व बाजार में उच्चतर कीमत पर जिंस बेचता है और घरेलू बाजार में निम्नतर कीमत वसूलता

Answer
विश्व बाजार में निम्नतर कीमत पर जिंस (माल) बेचता है और घरेलू बाजार में उच्चतर कीमत वसूलता है।

49. कठोर ब्याज दर का क्या अर्थ है ?

(A) ब्याज दर कठोर रहती हो
(B) ब्याज दर बहुत कम हो
(C) ब्याज दर बढ़ रही हो
(D) ब्याज दर गिर रही हो

Answer
ब्याज दर बढ़ रही हो

50. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किस पर केन्द्रित था?

(A) सिंचाई सुविधाएँ बढ़ाने
(B) बाढ़ नियंत्रण
(C) दुग्ध उत्पादन बढ़ाने
(D) प्रचुर मात्रा में अनाजों का उत्पादन बढ़ाने

Answer
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने

51. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गवाँ देगा यदि वह सत्रों से निरंतर अनुपस्थित रहे

(A) 45 दिन तक
(B) 60 दिन तक
(C) 90 दिन तक
(D) 365 दिन तक

Answer
60 दिन तक

52. भारत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए।

(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Answer
35 वर्ष

53. यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?

(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(D) संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा

Answer
राष्ट्रपति द्वारा

54.अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय है

(A) जेनेवा में
(B) पेरिस में
(C) विएना में
(D) वाशिगंटन में

Answer
विएना में

55. संचार उपग्रह के लिए सामान्यतः उपयोग में ली जाने वाली कक्षा होती है

(A) ध्रवीय कक्षा
(B) यसौर तुल्यकालिक कक्षा
(C) भूतुल्यकालिक कक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भूतुल्यकालिक कक्षा

56. सुदूर संवेदन तकनीक का उपयोग जिसके लिए किया जाता है

(A) वन सर्वेक्षण और प्रबंधन
(B) बंजर भूमि की पहचान करना
(C) भौम जल और सतही जल संग्रहण
(D) उपर्युक्त सभी के लिए

Answer
उपर्युक्त सभी के लिए

57. पारिस्थितिक तंत्र का अजैविक घटक निम्नलिखित में है –

(A) शैवाल
(B) वन के वृक्ष
(C) पर्णहरित
(D) कैक्टस

Answer
पर्णहरित

58. जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग किस क्षेत्र में होता है?

(A) चिकित्सा शास्त्र
(B) कृषि
(C) औद्योगिक किण्वन
(D) उपर्युक्त सभी में

Answer
उपर्युक्त सभी में

59. वायुमण्डल का सबसे निचली परत है

(A) क्षोभमण्डल
(B) समताप मण्डल
(C) मध्यमंडल
(D) थर्मोस्फेयर

Answer
क्षोभमण्डल

60. निम्नलिखित में से कौनसी खाद्य श्रृंखला ठीक से लिखी हुई नहीं है?

(A) हरे पौधे → मृग → बाघ
(B) घास → चूहा → बाज़ → साँप
(C) समुद्री शैवाल → छोटी मछली → बड़ी मछली → शार्क
(D) बीज→ गिलहरी → उल्लू

Answer
घास → चूहा → बाज़ → साँप

61. पीलीया जिसकी बीमारी है

(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) लीवर (यकृत)
(D) आँख

Answer
लीवर (यकृत)

62. निम्नलिखित में से कौन सा शहतूत की पत्तियाँ उपयोग में लाता है?

(A) मधुमक्खीपालन
(B) रेशमकीटपालन
(C) मुर्गीपालन
(D) मछलीपालन

Answer
रेशमकीटपालन

63. निम्नलिखित में से कौन सा जल जनित रोग है?

(A) पोलियो
(B) उलटी होना
(C) दस्त होना
(D) ये सभी

Answer
दस्त होना

64. 100 और 300 के बीच कुल कितनी संख्या हैं जिनके शुरू में या अंत में 2 आता है ?

(A) 56
(B) 180
(C) 110
(D) 120

Answer
110

65. प्रातः सूर्य की तरफ चेहरा करके मैंने सड़क पर चलना आरंभ किया। कुछ समय चलने के बाद मैं अपनी बाईं ओर मुड़ गया। उसके बाद मैं अपनी दाहिनी ओर मुड़ गया। अब मैं किस दिशा की ओर जा रहा था?

(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Answer
पूर्व

66. मैं पश्चिम की ओर मुख किए हूँ। मैं 90° दक्षिणावर्त मुड़ता हूँ और 135° वामावर्त मुड़ता हूँ। यह बताइए कि अब मेरा मुख किस दिशा में है?

(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम

Answer
दक्षिण-पश्चिम

Choose the name of the Noun which is underlined in the sentences given below:

67. Our team is better than theirs.

(A) Common noun
(B) Material noun
(C) Abstract noun
(D) Collective noun

Answer
Collective noun

68. He said to me, “Don’t go out.”

(A) He forbade me to go out.
(B) He forbade me not to go out.
(C) He told me not to go out.
(D) None of these

Answer
He forbade me to go out.

69. Do your hair need cutting?

(A) Is your hair need to be cut ?
(B) are your hair needed to be cut ?
(C) Have your hair been needed to be cut?
(D) Is cutting needed by your hair?

Answer
Is your hair need to be cut ?

70. He went to Delhi ……….. train.

(A) the
(B) a
(C) by
(D) from

Answer
by

Fill in the blanks with the help of suitable adjective:

71. She was sitting ……….. to him.

(A) near
(B) nearer
(C) nearest
(D) next

Answer
next

72. How many guests are going

(A) to be invited
(B) invited
(C) being invited.
(D) to invite

Answer
to be invited

73. ……….. he worked hard, he could not stand first.

(A) although
(B) if
(C) as
(D) that

Answer
although

निर्देश : प्रश्न का उत्तर दिए गए चार विकल्पों में से कोई एक . चयन कर दें।

74. इनमें से क्रिया विशेषण है

(A) वह धीरे से बोलता है।
(B) वह काला कुत्ता है।
(C) रमेश तेज धावक है।
(D) सत्य वाणी सुन्दर होती है।

Answer
वह धीरे से बोलता है।

निर्देश : दिये गये प्रश्न में स्वर या मात्रा की दृष्टि से शब्द को अशुद्ध रूप में लिया गया है नीचे दिए गए चार विकल्पों में से शुद्ध रूप चुनिए –

75.

(A) इच्छादुम
(B) इच्छाद्रम
(C) इच्छाद्रुम
(D) इच्छादम

Answer
इच्छाद्रुम

निर्देश : नीचे दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

76. यज्ञ में आहुति देने वाला

(A) पुरोहित
(B) हवि
(C) होता
(D) समिधा

Answer
होता

निम्न : दिये गये मुहावरे का अर्थ बताने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें एक अर्थ सही है। आपको इसी का चयन करना है।

77. इधर की दुनिया उधर करना

(A) जिद पर अड़े रहना
(B) असम्भव को सम्भव करना
(C) दहेज कम करना
(D) धनी व्यक्ति का निर्धन होना

Answer
असम्भव को सम्भव करना

निर्देश : नीचे एक शब्द दिया गया है। दिए गए चार विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द ज्ञात करना है।

78. चतुरानन

(A) ब्रह्मा
(B) इन्द्र
(C) विष्णु
(D) देवता

Answer
ब्रह्मा

निर्देश : दिये गये वाक्य में एक स्थान रिक्त है। प्रत्येक वाक्य के नीचे चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का अक्षरांश रिक्त स्थानों में भरो।

79. समाचार पत्रों में भी अब ………. समाचार कम छपते

(A) धार्मिक
(B) जनहित के
(C) अपराधियों के
(D) अमीरों के

Answer
जनहित के

निर्देश : दिए गए वाक्य में प्रयुक्त अंलकार के भेद का चयन . उसके नीचे दिए विकल्पों में से कीजिए।

80. ‘काली लहर कल्पना काली
‘मेरी काल कोठरी काली’
में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) उपमा

Answer
रूपक

Staff Nurse परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Online Practice Test For Staff Nurse free online test for nursing officer nursing quiz online staff nurse multiple choice questions staff nurse exam questions and answers esic staff nurse online mock test online nursing test in hindi rrb staff nurse online test series kerala psc staff nurse mock test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button