Online Test

Bihar Police SI Mock Test In Hindi

Bihar Police SI Mock Test In Hindi

Bihar Police SI की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार Bihar Police SI भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको Bihar Police SI की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

दिल्ली का दलाल’ के रचियता है –
• दिनकर
• उग्र
• अश्क
• प्रसाद
Answer
उग्र
निर्देश : रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।
• परोक्ष
• प्रत्यक्ष
• प्रत्येक
• प्रारूपतः
Answer
प्रत्यक्ष
हाथी……………है.
• चिग्घाड़ता
• दहाड़ता
• रँभाती
• रटता
Answer
चिग्घाड़ता
संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया है ?
• 343
• 347
• 345
• 348
Answer
343
देश की हानि ‘जयचन्द्रों’ से होती है रेखांकित में संज्ञा है –
• द्रव्यवाचक
• जातिवाचक
• भाववाचक
• व्यक्तिवाचक
Answer
जातिवाचक
‘अंगुली’ का तद्भव रूप है
• अंगुटी
• अंगुल
• उंगली
• इनमें से कोई नहीं
Answer
उंगली
निम्नलिखित व्यंजनों में से कौन-सा व्यंजन ‘ऊष्मा’ व्यंजन है ?
• ग
• र
• व
• श
Answer
निर्देश : अशुद्ध वर्तनी को चुनिए।
• जगतापाण
• जगत्प्राण
• जगतप्राण
• जगत्र्पाण
Answer
जगत्प्राण
विकारी शब्द होते हैं
• संज्ञा, सर्वनाम
• संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
• विशेषण, क्रिया, विशेषण
• क्रिया, विशेषण
Answer
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
भाषा अभिव्यक्ति के कौन-कौन से रूप हैं ?
• लिखित
• मौखिक
• मौखिक और लिखित
• इनमें से कोई नहीं
Answer
मौखिक और लिखित
‘आनन्द मठ’ के रचयिता कौन हैं?
• शंकराचार्य
• प्रेमचन्द
• शरतचन्द्र
• बंकिमचन्द्र चटर्जी
Answer
बंकिमचन्द्र चटर्जी
उपसर्ग का प्रयोग है
• शब्द के पीछे
• शब्द के आगे
• शब्द के बीच में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
शब्द के आगे
दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द का प्रयोग कीजिए – ‘दुसरे स्थान पर अस्थायी रूप में रहने वाला’
• स्थानापन्न
• स्थायी
• स्वैरिणी
• स्वनामधन्य
Answer
स्थानापन्न
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि सन्धि का उदाहरण नहीं है?
• जलौघ
• सदैव
• गुरुपदेश
• परमौदार्य
Answer
गुरुपदेश
निर्देश : वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए। आतंकवाद शायद एक दिशाहीन (A)/ उद्देश्यहीन अंधेरा है (B)/ जो विश्व शांति एवं प्रगति को निगल रहा है। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D).
• C
• A
• D
• B
Answer
A
‘मगही’ शब्द है
• तद्भव
• तत्सम
• विदेशज
• देशज
Answer
तद्भव
‘आँख’ शब्द का तत्सम रूप है
• चक्षु
• नेत्र
• लोचन
• अक्षि
Answer
अक्षि
उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस-
• 1,नवम्बर 1976
• 1,नवम्बर 1966
• 1,नवम्बर 1850
• 1,नवम्बर 1956
Answer
1,नवम्बर 1956
निर्देश : दिए गए मुहावरे या लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए। धूप में बाल सफ़ेद न करना
• अधिक उम्र का व्यक्ति
• अनुभवहीन जीवन व्यतीत करना
• बचपन में ही बाल सफ़ेद होना
• अनुभवी जीवन बिताना
Answer
अनुभवी जीवन बिताना
विश्वामित्र का संधि विच्छेद है ?
• विश्व + मित्र
• विश्वा + मित्र
• विश्व + अमित्र
• विश्व: + मित्र
Answer
विश्व + अमित्र
Bihar Police SI for math
एक घन तथा गोले के संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्र बराबर हैं। उनके आयतनों में अनुपात होगा-
• √6 : √Π
• Π : 6
• 6 : Π
• √Π : √6
Answer
√π : √6
एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके लागत मूल्य से 50% अधिक है। अनंतर अंकित मूल्य में 20% वृद्धि करने और बिक्री मूल्य में भी 20% वृद्धि कर देने पर लाभ दोगुना हो जाता है। तदनुसार यदि आरम्भिक अंकित मूल्य रु० 300/- रहा हो, तो आरम्भिक बिक्री मूल्य कितना था?
• रु० 240/-
• रु० 275/-
• रु० 250/-
• रु० 200/-
Answer
रु० 250/-
तीन वस्तुएँ प्रत्येक रु 380/- पर क्रय की जाती हैं। उनमें से एक 10% की हानि पर बेची जाती है। दूसरी को इस कीमत पर बेचा जाता है कि कुल सौदे पर 25% का लाभ होता है। इन दोनों वस्तुओं पर लाभ का प्रतिशत क्या है?
• 44.5%
• 42.5%
• 43.5%
• 40.5%
Answer
42.5%
निम्नलिखित में किस संख्या का सर्वोच्च मान है?
• 53/4
• 25/6
• 127/25
• 121/9
Answer
121/9
यदि 47a + 47b = 5452, तो A और B का औसत क्या है?
• 11
• 23.5
• 96
• 58
Answer
58

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button