Online Test

MPPSC Mains Previous year Question Papers in Hindi

MPPSC Mains Previous year Question Papers in Hindi

MPPSC Mains प्रीवियस इयर्स क्वेश्चन पेपर 2020 – आज की इस पोस्ट में हम आपको MPPSC Mains Previous Years Question Papers के बारे में बताएँगे .जो उम्मीदवार MPPSC Mains एग्जाम की तैयारी कर रहे है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले Solved Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनकी तैयारी भी आसानी से हो जाती है ,और उन्हें पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है.जो उम्मीदवार MPPSC Mains exam के Question Paper ढूढ़ रहे है .उनके के लिए हमारी वेबसाइट पर MPPSC Mains Previous Years Question Papers अपलोड कर दिए गए है.वह यहाँ से अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है.और नीचे दिए गए MPPSC Mains Question Paper को ध्यान से करें ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

  1. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

Answer
कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
2. नागार्जुन सागर बांध भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा

Answer
आन्ध्र प्रदेश
3. ‘इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन’ द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा ‘ग्रह’ नहीं है?
(A) यूरेनस
(B) नेप्च्यू न
(C) प्लूटो
(D) जुपिटर

Answer
प्लूटो
4. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

Answer
दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
5. निम्नलिखित में से 2012 की विश्व बिलियर्ड स्पर्धा किसने जीती?
(A) माइक रसेल
(B) रूपेश शाह
(C) ‘ध्रुव सिट्वाला
(D) पंकज आडवानी

Answer
पंकज आडवानी
6. ‘माण्डू’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) जीवाजी राव
(B) रानी रूपमती
(C) अलाउद्दीन खां
(D) झलकारी बाई

Answer
रानी रूपमती
7. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है?
(A) एन.टी.पी.सी. (N. T..PC)
(B) एस.ए.आई.एल. {S.A.LL.)
(C) बी.एच.ई.एल. (B. E.EL.)
(D) टिस्को (T.I.S.O.)

Answer
टिस्को (T.I.S.O.)
8. नवम्बर, 2011 में पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त सैनिक अभ्यास निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे किया था?
(A) सिन्धु
(B) चेनाब
(C) झेलम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
सिन्धु
9. सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए1. उस काल में भारत में वस्त्र बनाने में कपास का प्रयोग होता था।2. यह सभ्यता मुख्यत: लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था।उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है?
(A) केवल ।
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही

Answer
1 और 2 दोनों
10. ई-मेल का विस्तृत है–
(A) इलेक्ट्रिकल मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इलास्टिक मेल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
इलेक्ट्रॉनिक मेल
11. एशियन निशानेबाजी चैम्पियनशिप, 2012 का आयोजन कहां किया गया?
(A) कुआलालम्पुर
(B) कोलम्बो
(C) अजरबेजान
(D) दोहा

Answer
दोहा
12. निम्नांकित में से किस प्रोटोकोल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुँचा जा सकता है?
(A) एच.टी.टी.पी.
(B) एस.एम.टी.पी.
(C) एस.एल.आई.पी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एच.टी.टी.पी.
13. दुष्यंत कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय कहां स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) उज्जैन
(D) बालाघाट

Answer
भोपाल
14. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम निम्नलिखित में से कहां पर स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

Answer
इन्दौर
15. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार है
(A) सम्पूर्ण भारत पर
(B) अनुसूचित क्षेत्रों के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
(C) जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर
(D) संघ राज्य क्षेत्र गोवा, दमन तथा दियू के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

Answer
सम्पूर्ण भारत पर
16. निम्नांकित में से कौन नि:शुल्क ई-मल सेवा प्रदाता है?
(A) हाटमेल
(B) रेडिफमेल
(C) याहू
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
17. निम्नलिखित में से किन देशों ने सीरिया पर होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का बहिष्कार किया था?
(A) चीन
(B) रूस
(C) अमरीका
(D)(A) तथा (B) दोनों

Answer
(A) तथा (B) दोनों
18. कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित में से किसको मुख्यत: प्रभावित करती है?
(A) पाचन क्रिया को
(B) लीवर की कार्यशीलता को
(C) किडनी की कार्यशीलता को
(D) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

Answer
रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
19. 2012 में निम्नलिखित में से किस भारतीय संगीतज्ञ को लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रेमी पुरस्कार” हेतु चयनित किया गया था?
(A) पंडित गिरिजाशंकर
(B) जाकिर हुसैन
(C) ए. आर. रहमान
(D) पंडित रविशंकर

Answer
पंडित रविशंकर
20. मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहां आयोजित किया जाता है?
(A) पचमढ़ी
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) ओरछा

Answer
खजुराहो
21. हिमालय पर्वत श्रेणियां निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer
उत्तर प्रदेश
22. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
(A) विमला शर्मा
(B) विजयाराजे सिंधिया
(C) निर्मला यादव
(D) उमा भारती

Answer
उमा भारती
23. एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है
(A) हाईब्रिड टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(B) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(C) हायर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
24. सन् 1956 व 1964 के ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम/टीमों के गोलरक्षक का क्या नाम है?
(A) ध्यानचन्द
(B) अंजीतपाल सिंह
(C) रूप सिंह
(D) शंकर लक्ष्मण

Answer
शंकर लक्ष्मण
25. रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना लगाने का प्रस्ताव है?
(A) सतना
(B) ग्वालियर
(C) विदिशा
(D) भोपाल

Answer
विदिशा
26. सुब्रतो कप निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) फुटबाल
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) बैडमिन्टन

Answer
फुटबाल
27. निम्नांकित में से कौन एक वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है?
(A) Com
(B) .Gov
(C) .Net
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
28. निम्नलिखित में से दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है.
(A) सामाजिक वयवस्था
(B) आर्थिक व्यवस्था
(C) राजनीतिक व्यवस्था
(D) अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था

Answer
राजनीतिक व्यवस्था
29. निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोक सभा के अध्यक्ष थे?
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) के. एम. मुंशी
(C) जी.बी. पन्त
(D) आचार्य कृपलानी

Answer
जी.वी. मावलंकर
30. ‘एनीमोमीटर’ से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?
(A) पानी से बहाव की गति
(B) पानी की गहराई
(C) पवन वेग
(D) प्रकाश की तीव्रता

Answer
पवन वेग
31. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ है
(A) 1 जुलाई, 1989
(B) 31 जनवरी, 1990
(C) 30 जुलाई, 1989
(D) 1 जनवरी, 1990

Answer
31 जनवरी, 1990
32. अमरीका ने अफगानिस्तान से अपने 33,000 सैनिकों को किस वर्ष के अन्त तक बुलाने की घोषणा की है?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015

Answer
2014
33. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
34. निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन कोनसा है?
(A) इसने बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम किया, उनमें से प्रारूप समिति सबसे महत्वपूर्ण थी।
(B) अल्पसंख्यक समुदाय जैसे ईसाई, एंग्लो-इंडियन और पारसियों को सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया।
(C) इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर किया गया।
(D) इसकी चुनाव प्रक्रिया 1935 के अधिनियम के 6वें अनुसूची पर आधारित थी। कर, सम्पति और शैक्षणिक योग्यता के कारण मताधिकार सीमित कर दिया था।

Answer
इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर किया गया।
35. ब्रिटिश की संसद के दोनों सदनों को सम्बोधित करने वाली ब्रिटेन की महारानी को छोडकर प्रथम महिला है
(A) इन्दिरा गांधी
(B) बेनजीर भुट्टो
(C) सोनिया गांधी
(D) आंग सान सुकी

Answer
आंग सान सुकी
36. पिछले दिनों किस देश की संसद ने नए संविधान के गठन हेतु संविधान सभा को छ: माह का समय दिया है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
नेपाल
37. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है?
(A) शीघ्र विचारण
(B) समयबद्ध विचारण
(C) पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
शीघ्र विचारण
38. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दण्डनीय अपराध हैं
(A) संज्ञेय तथा अजमानतीय
(B) संज्ञेय तथा संक्षेपत: विचारणीय
(C) असंज्ञेय तथा जमानतीय
(D) असंज्ञेय तथा शमनीय

Answer
संज्ञेय तथा संक्षेपत: विचारणीय
39. निम्नलिखित शक्तियों में से कौनसी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
(A) किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की सम्पति का समपहरण
(B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है।
(D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है।

Answer
पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
40. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) रविशंकर शुक्ल
(B) कैलाशनाथ काटजू
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
रविशंकर शुक्ल
41. यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है
(A) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
(B) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(D) यूनाइटेड रिसोर्स लोकेटर

Answer
यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
42. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहां होता है?
(A) मालवा
(B) बुन्देलखण्ड
(C) बघेलखण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
मालवा
43. अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके शासनकाल से सम्बन्धित थे?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) फिरोज शाह

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
44. निम्नलिखित में से कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) एम. एम. टी. सी.
(B) एम. टी. एन. एल.
(C) एन. सी. एल.
(D) एन. एच. पी. सी.

Answer
एन. एच. पी. सी.
45. ‘स्थिति विज्ञान’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) गतिमान स्थिति
(B) विश्राम की स्थिति
(C) मानसिक स्थिति
(D) आंकड़ों का अध्ययन

Answer
विश्राम की स्थिति
46. मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय (ए.जी.एम.पी.) निम्नांकित में से किस शहर में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) रीवा

Answer
ग्वालियर
47. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाले निम्न में से पहले व्यक्ति कौन रहे हैं?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) अटल बिहारी बाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
अटल बिहारी बाजपेयी
48. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-बांग्लादेश

Answer
भारत-पाकिस्तान
49. डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्य में पहुंचता है
(A) वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(B) बैक्टीरिया और मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा
(C) फंगस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(D) प्रोटोजोआ और मादा ऐनोफिलीज मच्छर दारा

Answer
वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
50. निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते हैं?
(A) माईकल फेल्प्स (यू.एस.ए)
(B) फ्लोरेन्ट मनोडोव (फ्रान्स)
(C) कूलिन जोन्स (यू.एम.ए.)
(D) इऑन थोर्प ( आस्ट्रेलिया)

Answer
माईकल फेल्प्स (यू.एस.ए)
51. हाल में ‘टाइम’ द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 36 प्रदर्शनकारियों की सूची में अन्ना हजारे को कौनसा स्थान दिया गया
(A) पहला
(B) पाँचवाँ
(C) दसवाँ
(D) पन्द्रहवाँ

Answer
पहला
52. 1.11.2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन था?
(A) अर्जुन सिंह
(B) दिग्विजय सिंह
(C) सुन्दरलाल पटवा
(D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा

Answer
दिग्विजय सिंह
53. साइबर क्राइम कार्य है
(A) हैकिंग
(B) स्टाकिंग
(C) सर्विस आघात की पनाहो
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
54. 1.निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध ‘आई. एन.ए. मुकदमे के वकील थे?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) आसफ अली
(D) भुलाभाई देसाई

Answer
भुलाभाई देसाई
55. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?
(A) सीहोर
(B) भोपाल
(C) होशंगाबाद
(D) बेतूल

Answer
भोपाल
56. मलाला का इलाज किस देश में चल रहा है?
(A) पाकिस्तान
(B) ब्रिटेन
(C) अमरीका
(D) जर्मनी

Answer
ब्रिटेन
57. 32 कम्प्यूटर वायरस है
(A) ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बना सके
(B) ऐसा वायरस जो मनुष्यों के स्वास्थ्य को प्रभावित करे
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बना सके
58. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं

Answer
बी. आर. अम्बेडकर
59. अलास्का निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) संयुक्त राज्य अमरीका
(C) कनाडा
(D) रूस

Answer
संयुक्त राज्य अमरीका
60. निम्नलिखित में से कौन, जनसंख्या की दृष्टि से, म. प्र. का सबसे छोटा जिला है?
(A) श्योपुर
(B) रायसेन
(C) दतिया
(D) हरदा

Answer
हरदा
61. भारतीय टाइगरों को बचाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर’ किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1971
(B) 1973
(C) 1977
(D) 1991

Answer
1973
62. निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फडके स्टूरियो कहां स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) रीवा
(C) धार
(D) भोपाल

Answer
धार
63. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमरीका
(D) उत्तर अमरीका

Answer
दक्षिण अमरीका
64. अस्पृश्यता’ से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि
(A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के सम्बन्ध में
(B) अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के सम्बन्ध में है।
(C) अभियुक्त के अपराध साबित करने में सक्षम नहीं होने से है।
(D) अभियुक्त और परिवादी पीडित समान सामाजिक-समूह से है।

Answer
अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के सम्बन्ध में है।
65. भारत की 2011 की जनगणना के स्थायी आंकड़ों के अनुसार भारत का लिंगानुपात निम्नलिखित में से क्या है?
(A) 935
(B) 943
(C) 845
(D) 950

Answer
943
66. निम्नलिखित में से कौनसा ‘श्वेत क्रान्ति’ से सम्बन्धित
(A) पी. जे. कुरियन
(B) वर्गीन कुरियन
(C) एम.एम. स्वामीनाथन
(D) एम. एस. रघुनाथन

Answer
वर्गीन कुरियन
67. वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) ईश्वरदास रोहाणी
(B) मुकुन्द नेवालकर
(C) श्रीनिवास तिवारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
ईश्वरदास रोहाणी
68. 79) कल्हण द्वारा रचित ‘राजतरंगिनी’ निम्नलिखित में से कित सम्बन्धित है?
(A) चन्द्रगुप्त के शासन से
(B) गीतों के संकलन से
(C) कम’ के इतिहास से
(D) कृष्णदेव राय के शासन से

Answer
कम’ के इतिहास से
69. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
मेघालय
70. निम्नांकित में से कौनसा ‘नेशनल वाटर्स डे’ है?
(A) 5 जून
(B) 1 नवम्बर
(C) 25 जनवरी
(D) 8 मार्च

Answer
25 जनवरी
71. कितने खिलाड़ी एक टीम से मैदान पर क्रमश: खो-खो, कबड्डी, बॉलीबाल व बॉस्केटबाल में रहते हैं?
(A) 7, 9, 5, 6
(B) 5, 6, 7, 9
(C) 9, 7, 6, 5
(D) 7, 5, 6, 9

Answer
9, 7, 6, 5
72. कम्प्यूटर हैकर है
(A) एक व्यक्ति जो कम्प्यूटर की सुरक्षा बनाए रखता
(B) एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता
(C) कम्प्यूटर के सुरक्षित परिचालन हेतु उत्तरदायी एक व्यक्ति
(D) कम्प्यूटर सुधारने वाला एक व्यक्ति

Answer
एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता
73. जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?
(A) इन्दिरा सागर
(B) गांधी सागर
(C) बाण सागर
(D) यशवन्त सागर

Answer
इन्दिरा सागर
74. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है-
(A) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
(B) दूरभाष पर कॉल का परिचालन
(C) दूरबीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कांफ्रेंस का परिचालन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
75. निम्नलिखित में से 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब-से-कब तक है?
(A) 2007-2012
(B) 2012-2017
(C) 2010-2015
(D) 2006-2011

Answer
2012-2017
76. अजन्ता की गुफाएं निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक कथाएं
(D) पंचतंत्र कहानियां

Answer
जातक कथाएं
77. विश्व एड्स दिवस’ निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 12 जनवरी
(B) 1 अप्रैल
(C) 1 मई
(D) 1 दिसम्बर

Answer
1 दिसम्बर
78. रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहां मिले हैं?
(A) सुहागपुर
(B) गुना
(C) बालाघाट
(D) रीवा

Answer
सुहागपुर
79. निम्नलिखित में से कौनसा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) बैंक ऑफ इण्डिया
(C) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Answer
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
80. निम्नलिखित में से कौनसा शहर ‘नहरों का शहर’ कहलाता है?
(A) एम्स्टरडम
(B) रोम
(C) वेनिस
(D) एथेन्स

Answer
वेनिस
81. मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’ से नवम्बर, 2012 में निम्नलिखित में से किसे किसे सम्मनित किया गया था?
(A) लता मंगेशकर
(B) आमिर खान
(C) अनुपम खेर
(D) पंडित रविशंकर

Answer
अनुपम खेर
82. आर.सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर में स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) मसूरी
(C) मुंबई
(D) भोपाल

Answer
भोपाल
83. निम्नलिखित में से कौनसा साँप जहरीला नहीं है?
(A) कोबरा
(B) वापर
(C) कारल-स्नेक
(D) अजगर

Answer
अजगर
84. रेलवे जोन के लिए संसद सदस्यों की सलाहकार समिति निम्नलिखित में से किसके द्वारा गठित की जाती है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) रेल मंत्रालय
(C) संसदीय मामलों का मंत्रालय
(D) परिवहन मंत्रालय

Answer
संसदीय मामलों का मंत्रालय
85. मेरीकॉम को मिला है/मिले हैं
(A) 2012 ओलम्पिक में कांस्य पदक
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) पद्मश्री
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
86. वर्तमान में निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश खेल परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) कैलाश विजयवर्गीय
(B) शिवराज सिंह चौहान
(C) तुकोजिराव पवार
(D) विक्रम वर्मा

Answer
तुकोजिराव पवार
87. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सी. के. नायडू लाइफ-टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा है?
(A) सुनील गावस्कर
(B) अनिल कुंबले
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) सौरभ गांगुली

Answer
सुनील गावस्कर
88. निम्नलिखित में से किसने क्रांतिकारियों के संगठन ‘अभिनव भारत’ को संगठित किया था?
(A) जतीन्द्रनाथ मुखर्जी
(B) मदनलाल धींगरा
(C) विनायक दामोदर सावरकर
(D) लाला हरदयाल

Answer
विनायक दामोदर सावरकर
89. ‘त्रिपिटक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) जैनियों से
(B) बौद्धों से
(C) सिखों से
(D) हिन्दुओं से

Answer
बौद्धों से
90. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौनसी जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है?
(A) सहरिया
(B) भील
(C) कोल
(D) भारिया

Answer
भील
91. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया निम्नलिखित में से किसके बदले में मुद्रा-निर्गमन करता है?
(A) स्वर्ण
(B) विदेशी प्रतिभूति
(C) भारत सरकार की प्रतिभूति
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
92. B31. एन.डी.आर.आई., करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने निम्नलिखित में से किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
(A) भेड
(B) भैंस
(C) गाय
(D) बकरा

Answer
भैंस
93. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है?
(A) भिण्ड
(B) सतना
(C) शिवपुरी
(D) श्योपुर

Answer
श्योपुर
94. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए प्रावधान है जो निम्न में से किस एक सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) पृथक्करणीयता का सिद्धान्त
(B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
(C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
(D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त

Answer
संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
95. सांची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) गौतम बुद्ध
(C) महावीर
(D) अशोक

Answer
अशोक
96. भूमध्यरेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(A) कीनिया (केन्या)
(B) मेक्सिको
(C) इंडोनेशिया
(D) ब्राजील

Answer
मेक्सिको
97. मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) विदिशा
(B) भोपाल
(C) सीहोर
(D) रायसेन

Answer
रायसेन
98. मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से कहों पर स्थित है?
(A) भारत के गुजरात राज्य में
(B) भारत के पंजाब राज्य में
(C) पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में
(D) अफगानिस्तान में

Answer
पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में

इस पोस्ट में आपको MPPSC माइंस प्रीवियस इयर्स क्वेश्चन पेपर्स mppsc mains solved papers paper ,mppsc mains previous year question papers with answers pdf ,mppsc mains previous year question papers in english ,mppsc mains paper with answer ,mppsc question paper 2018 in hindi mppsc mains solved paper in hindi pdf , MPPSC Mains Question Paper 2017, MPPSC Mains Question Paper 2016 ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button