Online TestSamanya Gyan

Child Development and Pedagogy Notes PDF Free Download in Hindi

Child Development and Pedagogy Notes PDF Free Download in Hindi

बाल विकास और अध्यापन नोट्स पीडीएफ हिंदी में मुफ्त डाउनलोड : टेट परीक्षा की तैयारी करते समय आपको इसकी सभी भागों के अलग-अलग नोट्स रखनी चाहिए ताकि आप जिस भी विषय में कमजोर हो उसकी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए तो आज के इस पोस्ट में हम टेट परीक्षा से संबंधित बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 1 नोट्स के रूप में दे रहे हैं जिसे आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक आपको सभी प्रश्नों के नीचे दिया गया है.

1. मिड डे मील योजना का प्रमुख संबंध है
उत्तर. केन्‍द्र से
2. बालक के विकास को जो घटक प्रेरितनहीं करता है, वह है
उत्तर. वंशानुक्रम या वातावराण्‍ दोनों की नहीं।
3. हरबर्ट के अनुसार शिक्षा सिद्धान्तों का आधार होना चाहिए
उत्तर. मनोविज्ञानिक
4. किशोरावस्‍था का समय है
उत्तर. 12 से 18 तक
5. गैसेल के अनुसार व्‍यापक दृष्टिकोण है
उत्तर. विकास का
6. शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में वह सभी ज्ञान और विधियां सम्मिलित हैं जो सिखने की प्रक्रिया से अधिक अच्छी प्रकार समझने में सहायक हैं l यह कथन है
उत्तर. ली का
7. जिस विधि के द्वारा बालक को आत्‍म-निर्देशन के माध्‍य से बुरी आदतों को छुड़वाने का प्रयास किया जाता है, वह विधि है
उत्तर. आत्‍मनिर्देश विधि
8. ‘साइकी’ का अर्थ है
उत्तर. मानवीय आत्मा या मन
9. एक माता-पिता के अलग-अलग रंग की संतान होती हैं, क्‍योंकि
उत्तर. जीव कोष के कारण
10. शिक्षण प्रक्रिया के अंग है
उत्तर. शिक्षण के उदेश्य , शिक्षण को सार्थक बनाने वाले ज्ञानानुभव , शिक्षण का मूल्यांकन

11. अभिवृद्धि में होने वाले परिवर्तन होते है
उत्तर. रचनात्‍मक
12. विकास की प्रक्रिया में होने वाले परिवर्तन माने जाते है
उत्तर. गुणात्‍मक
13. अभिवृद्धि की प्रक्रिया सम्‍भव है
उत्तर. मापन
14. विकास एक प्रक्रिया है
उत्तर. निरन्‍तर
15. मांस से प्राप्‍त प्रोटीन को कहते है
उत्तर. जन्‍तु जन्‍य प्रोटीन
16. सन्‍तुलित भोजन का स्‍वरूप निर्धारित होता है
उत्तर. आयु वर्ग के अनुसार
17. भारतीय विद्वानों के अनुसार संवेगों के प्रकार है
उत्तर. दो
18. मैक्डूगल के अनुसार संवेग होते हैं
उत्तर. चौदह
19. निर्देशन एवं परामर्श में किस विषय का अधिक उपयोग किया जाता है
उत्तर. शिक्षा मनोविज्ञान का
20. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख उदेश्य है
उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा का विकास

21. बुडवर्थ के अनुसार वातावरण का सम्‍बन्‍ध है
उत्तर. बाह्य तत्‍वों से
22. मानव मन को प्रभावित करने वाला करक है
उत्तर. व्यक्ति की रुचियाँ , अभिक्षमताए अभियोग्यताए व् वातावरण है
23. “शिक्षा मनोविज्ञान, अधियापको की तैयारी की आधारशिला है l यह कथन है
उत्तर. स्किनर का
24. ”संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है।” यह
उत्तर. मानसिक विकास है।
25. जल हमारे शरीर में कितने प्रतिशत है
उत्तर. 70 प्रतिशत
26. सात वर्ष की आयु में पहुंचते-पहुंचते एक सामान्‍य बालक का शब्‍द भण्डार हो जाता है, लगभग
उत्तर. 6000 शब्‍द
27. बाल केन्‍द्रित शिक्षा में प्रमुख भूमिका होती है
उत्तर. बालक की
28. किशोरावस्‍था की मुख्‍य समस्‍याएं हैं
उत्तर. शारीरिक विकास की समस्‍याएं, समायोजन की समस्‍याएं, काम और संवेगात्‍मक समस्‍याएं
29. किशोरावस्‍था के विकास को परिभाषित करने के लिए बिग एंड हण्‍ट ने किस शब्‍द को महत्‍वपूर्ण माना है
उत्तर. परिवर्तन
30. चारित्रिक विकास का प्रतीक है
उत्तर. उत्‍तेजना

31. विद्यालय में बालक के समाजीकरण की प्रक्रिया होती है
उत्तर. आपसी अन्‍त:क्रिया द्वारा, विभिन्‍न संस्‍कृतियों के मेल द्वारा, विभिन्‍न सभ्‍यताओं के मेल द्वारा
32. व्‍यक्ति के स्‍वाभाविक विकास को कहते है
उत्तर. अभिवृद्धि
33. किशोरावस्‍था प्राप्‍त हो जाने पर, निम्‍न में से कौन-सा गुण बालक में नहीं आता है
उत्तर. अधिक समायोजन का
34. मानसिक विकास के लिए अध्‍यापक का कार्य है
उत्तर. बालकों को सीखनेके पू-पूरे अवसर प्रदान करें। छात्र-छात्राओं के शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य की ओर पूर-पूरा ध्‍यान दें। व्‍यक्तिगत भेदों की ओर ध्‍यान देते हुए उनके लिए समुचित वातावरण की व्‍यवस्‍था करें।
35. घेंघा नामक रोग उत्‍पन्‍न होता है
उत्तर. आयोडिन अथवा खनिज लवण की कमी से
36. सामान्‍य बुद्धि बालक प्राय: किस अवस्‍था में बोलना सीख जाते हैं
उत्तर. 11 माह
37. कितने माह का शिशु प्रौढ़ व्‍यक्ति की मुख मुद्रा को पहचानने लगता है
उत्तर. 4-5 मास का शिशु
38. बुद्धि परीक्षण विषय है
उत्तर. शिक्षा मनोविज्ञान का
39. मानव जैविकीय प्राणी से सामाजिक प्राणी कब बन जाता है
उत्तर. सामाजिक अन्‍त:क्रिया द्वारा, समाजीकरण द्वारा, सामाजिक सम्‍पर्क द्वारा
40. वर्तमान समय में मनोविज्ञान है
उत्तर. व्यवहार का विज्ञान

41. निम्‍न में कौनसा कारक किशोरावस्‍था में बालक के विकास को प्रभावित करता है
उत्तर. खान-पान, वंशानुक्रम, नियमित दिनचर्या Bal Vikas Shiksha Shastra Notes
42. परिवर्तन की अवधारणा सम्‍बन्धित है
उत्तर. वृद्धि एवं विकास से
43. ”वातावरण में सब बाह्य तत्‍व आ जाते हैं, जिन्‍होंने व्‍यक्ति को आरम्‍भ करने के समय में प्रभावित किया है।” यह परिभाषा है
उत्तर. बुडवर्थ की
44. संवेग शरीर की वह जटिल दशा है जिसमें श्‍वास, नाड़ी तन्‍त्र, ग्रन्थियां, मानसिक स्थिति, उत्‍तेजना, अवबोध आदि का अनुभूति पर प्रभाव पड़ता है तथा पेशियां निर्दिष्‍ट व्‍यवहार करने लगती हैं। यह कथन है
उत्तर. ग्रीन का
45. अभिवृद्धि एक है
उत्तर. साधारण प्रक्रिया
46. पोषण के अभाव में बालक का व्‍यवहार हो जाता है
उत्तर. चिड़चिड़ा, अमर्यादित
47. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पति मानी जाती है
उत्तर. वर्ष 1900
48. बालक के समाजीकरण का प्रा‍थमिक घटक है
उत्तर. क्रीड़ा स्‍थल
49. अभिवृद्धि कहलाती है
उत्तर. कोशिकीय वृद्धि
50. विटामिन बी की कमी से होता है
उत्तर. बेरी-बेरी रोग

51. बाल्‍यावस्‍था का समय है
उत्तर. 5 से 12 वर्ष तक
52. वह उपाय जो पोषण पर्यावरणीय उपायों से सम्‍बन्धित है
उत्तर. पर्याप्‍त निंद्रा, पर्याप्‍त व्‍यायाम, स्‍वास्‍थ्‍यप्रद वातावरण
53. ‘शिक्षा किसी निश्चित स्थान पर प्राप्त की जाती है l ‘ यह कथन शिक्षा के किस अर्थ में प्रयुक्त होता है
उत्तर. शिक्षा का संकुचित अर्थ
54. शैशवावस्‍था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्‍या है
उत्तर. मूल प्रवृत्‍यात्‍मक व्‍यवहार
55. बाल केन्द्रित शिक्षा में किसकी भूमिका गौण होती है
उत्तर. शिक्षक की
56. मानव विकास जिन दो कारकों पर निर्भर करताहै, वह है
उत्तर. जैविक और सामाजिक
57. ”वह प्रक्रिया जिससे बालक अपने समाज में स्‍वीकृत तरीकों को सीखता है तथा अपने व्‍यक्तित्‍व का अंग बनाता है।” उसे कहते हैं
उत्तर. सामाजिक परिवर्तन
58. कौन-सी विशेषता विकास पर लागू नहीं होती है
उत्तर. विकास को स्‍पष्‍ट इकाइयों में मापा जा सकता है।
59. ”बालक की शक्ति का वह अंश जो किसी काम में नहीं आता है, वह खेलों के माध्‍यम से बाहर निकाल दिया जाता है।” यह तथ्‍य कौन-सा सिद्धान्‍त कहता है
उत्तर. अतिरिक्‍त शक्ति का सिद्धान्‍त
60. रक्‍त का थक्‍का न जमने का रोग किस विटामिन के अभाव से उत्‍पन्‍न होता है
उत्तर. विटामिन ‘के‘

61. कक्षा में छात्रों को उनकी विभिन्नताओं के आधार पर पहचानने के लिए शिक्षक को ज्ञान होना चाहिए
उत्तर. शिक्षा मनोविज्ञान का
62. बंशानुक्रम के निर्धारक होते हैं
उत्तर. जीन्‍स
63. “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है ” यह कथन है
उत्तर. स्किनर का
64. “मनोविज्ञान मन का विज्ञान है l ” यह कथन है
उत्तर. अरस्तू का
65. बाल्‍यावस्‍था में मस्तिष्‍क का विकास हो जाता है :
उत्तर. 90 प्रतिशत
66. निम्‍नलिखित में कौन-सी विशेषता पोषण से सम्‍बन्धित है
उत्तर. सन्‍तुलित भोजन
67. स्किनर के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान के सामान्य उदेश्य हैं
उत्तर. बाल विकास
68. शिक्षक मनोविज्ञान के ज्ञान द्वारा बालकों की
उत्तर. बुद्धि तथा रुचियों की जानकारी करके शिक्षा देता है , प्रकृति को जान कर शिक्षा देता है और आर्थिक स्तिथि तथा पारिवारिक स्थिति की जानकारी लेकर शिक्षा देता है
69. विटामिन डी की कमी से उत्‍पन्‍न होता है
उत्तर. सूखा रोग
70. शारीरिक विकास के लिए निरन्‍तरता के रूप में उपलब्‍ध होना चाहिए
उत्तर. सन्‍तुलित भोजन, उचित व्‍यायाम

71. स्‍टर्न के अनुसार खेल क्‍या है
उत्तर. खेल एक ऐच्छिक, आत्‍म-नियन्त्रित क्रिया है।
72. किशोरावस्‍था की विशेषताओं को सर्वोत्‍तम रूप में व्‍य‍क्‍त करने वाला एक शब्‍द है
उत्तर. परिवर्तन
73. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा बताता है
उत्तर. शिक्षा के उदेश्य सम्भावित हैं अथवा नहीं
74. तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है
उत्तर. 11 वर्ष की आयु में
75. सिखने की प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है
उत्तर. प्रेरणा व् पुर्नबलन के प्रभाव का अध्ययन
76. स्किनर का मानना है कि ”विकास के स्‍वरूपों में व्‍यापक वैयक्तिक भिन्‍नताएं होती हैं। यह विचार विकास के किस सिद्धांत के संदर्भ में हैं
उत्तर. व्‍यक्तिगत भिन्‍नता का सिद्धान्‍त
77. बाल्‍यावस्‍था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्‍या है
उत्तर. सामूहिकता की भावना
78. निरंकुश राजतन्‍त्र में समाजीकरण की प्रक्रिया होगी
उत्तर. मन्‍द
79. संवेगहीन व्‍यक्ति को माना जाता है
उत्तर. पशु
80. सर्वोत्‍तम विकास के लिए प्रारम्भिक अनुभवों का स्‍वरूप होना चाहिए
उत्तर. सुखद

81. भाषा विकास के विभिन्‍न अंग कौन से हैं
उत्तर. अक्षर ज्ञान, सुनकर भाषा समझना, ध्‍वनि पैदा करके भाषा बोलना Bal Vikas Shiksha Shastra Notes
82. शैक्षिक दृष्टि से बाल विकास की अवस्‍थाएं है
उत्तर. शैशवावस्‍था, बाल्‍यावस्‍था, किशोरावस्‍था
83. रचना धर्मिता मूल प्रवृत्ति से कौन-सा संवेग विकसित होता है
उत्तर. कृतिभाव
84. साधनों की निरन्‍तरता में बालक विकास की गति को बनाती है
उत्तर. तीव्र
85. जब माता-पिता के बच्‍चे उनके विपरीत विशेषताओं वाले विकसित होते हैं, तो यहां पर सिद्धान्‍त लागू होता है
उत्तर. प्रत्‍यागमन का
86. विटामिन ‘सी’ की कमी से कौन सा रोग होता है
उत्तर. स्‍कर्वी
87. विटामिन ई की कमी से उत्‍पन्‍न होने वाला रोग है
उत्तर. नपुंसकता
88. ‘संवेग पुनर्जागरण की प्रक्रिया है।” यह कथन है
उत्तर. क्रो एण्‍ड क्रो का
89. उत्‍तर बाल्‍यकाल का समय कब होता है
उत्तर. 6 से 12 वर्ष तक
90. बाल केन्द्रित शिक्षा में एवं प्रगतिशील शिक्षा में पाया जाता है
उत्तर. घनिष्‍ठ सम्‍बन्‍ध

91. सोरेन्‍सन के अनुसार वृद्धि सूचक है
उत्तर. धनात्‍मकता का
92. बालक के विकास को जो घटक प्रेरित नहीं करता है, वह है
उत्तर. वंशानुक्रम या वातावरण दोनो ही नहीं
93. अभिवृद्धि वृद्धि की प्रक्रिया चलती है
उत्तर. गर्भावस्‍था से लेकर प्रौढ़ावस्‍था तक
94. शिक्षण कार्य में बालक के प्रारम्भिक अनुभव को उत्‍तम बनाने का कार्य करने के लिए शिक्षक को प्रयोग करना चाहिए
उत्तर. शिक्षण सूत्रों का
95. सोरेन्‍स के अनुसार विकास है
उत्तर. परिपक्‍वता एवं कार्य सुधार की प्रक्रिया
96. ”वातावरण वह प्रत्‍येक वस्‍तु है, जो व्‍यक्ति के जीन्‍स के अतिरिक्‍त प्रत्‍येक वस्‍तु को प्रभावित करती है।” यह कथन है
उत्तर. एनास्‍टासी का
97. पोषाहार योजना सम्‍बन्धित है
उत्तर. मिड डे मील योजना से
98. जीवन की प्रत्‍येक घटना का वंशानुक्रम एवं वातावरण से किस विद्वान ने संबंधित किया है
उत्तर. पेज एवं मैकाइवर ने
99. “मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है ल” इस परिभाषा के प्रतिपादक हैं
उत्तर. ई० वाटसन
100. समाजीकरणका आशय रॉस के अनुसार बालकों में कार्य करने की इच्‍छा विकसित करना है
उत्तर. समूह में अथवा एक साथ कार्य करने में

Download PDF Here

किसी भी राज्य की टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में notes of child development and pedagogy in hindi question of child development and pedagogy in hindi mcq of child development and pedagogy in hindi pdf of child development and pedagogy in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें ध्यानपूर्वक याद करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं अगर इसके बारे में आपको कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button