Online Test

पॉलिटेक्निक एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी

पॉलिटेक्निक एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी

Polytechnic के लिए हर साल किसी न किसी राज्य में होती रहती है .इसलिए हर साल लाखो उम्मीदवार Polytechnic करते है और इसकी परीक्षा तैयारी करते है . इसलिए पॉलिटेक्निक तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अधिक से अधिक Solved model paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में Polytechnic model paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .अगर आपको आंसर देखना है नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

सबसे बड़ी संख्या को निकालें जिससे 245 और 1029 को भाग देने पर शेष क्रमशः 5 बचे.
• 15
• 16
• 9
• 5
Answer
16
त्रिज्याओं 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी के तीन ठोस गोलाकार मनकाओं को पिघलाकर एक गोलीय मनका बनाया गया है. नए गोलीय मनका की त्रिज्या होगी?
• 6 सेमी
• 12 सेमी
• 50 सेमी
• (50) ⅓ सेमी
Answer
6 सेमी
दो लम्बवृत्तीय बेलनाकार बर्तनों की ऊँचाइयाँ समान हैं. यदि उनके आधार की त्रिज्याओं में 1 : 4 का अनुपात हो, तो उनके आयतनों में अनुपात होगा?
• 1:4
• 1: 8
• 1: 16
• 1: 64
Answer
1: 16
दो अंकों का लघुतम समापवर्त्य 1200 है. निम्नलिखित में से कौन उसका महत्तम समापवर्तक नहीं हो सकता?
• 600
• 500
• 400
• 200
Answer
500
यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा 10 प्रतिशत बढ़ा दी जाए, तो क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
• 10
• 20%
• 21
• 15
Answer
21
एक बेलनाकार खम्भे का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 264 वर्ग मीटर है तथा उसका आयतन 924 घन मीटर है, तो खम्भे की ऊँचाई है?
• 4 मीटर
• 5 मीटर
• 6 मीटर
• 7 मीटर
Answer
6 मीटर
एक वृत्तीय मैदान के चारों ओर एक वृत्तीय सड़क है. यदि इस सड़क के बाह्य वृत्त की परिधि तथा अन्तःवृत्त की परिधि का अन्तर 66 मीटर है, तो सड़क की चौड़ाई है?
• 21 मीटर
• 10.5 मीटर
• 77 मीटर
• 84 मीटर
Answer
10.5 मीटर
यदि किसी संख्या को 10 प्रतिशत बढ़ाकर फिर 10 प्रतिशत घटा दिया जाए, तो संख्या में कितने प्रतिशत वृद्धि या कमी होगी?
• 16 प्रतिशत वृद्धि
• 1% प्रतिशत कमी
• 10% प्रतिशत वृद्धि
• कोई परिवर्तन नहीं
Answer
1% प्रतिशत कमी
यदि N वह न्यूनतम पूर्ण वर्ग है जो कि 10, 12 एवं 25 से पूर्णतः विभाज्य है, तब N को 25 से भाग करने पर भागफल है?
• 16
• 25
• 36
• 64
Answer
36
यदि एक वृत्त की तीन बराबर जीवाएँ एक बिन्दु से |• गुजरती हैं, तो वह बिन्दु है?
• वृत्त का केन्द्र
• परिधि पर कोई बिन्दु
• एक जीवा का मध्य बिन्दु
• वृत्त के बाहर कोई बिन्दु
Answer
वृत्त के बाहर कोई बिन्दु
दो क्रमागत बट्टों 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत के समतुल्य एक बट्टा क्या है?
• 18%
• 25%
• 28%
• 32%
Answer
28%
एक लम्बवृत्तीय शंक्वाकार तम्बू के आधार की त्रिज्या 7 मीटर और उसका आयतन 770 घन मीटर है, तो उसकी ऊँचाई होगी?
• 11 मीटर
• 7 मीटर
• 22 मीटर
• 15 मीटर
Answer
15 मीटर
यदि दो वृत्तों की त्रिज्याएँ बराबर हैं, तो आपस में होंगे।
• समरूप
• संकेन्द्री
• सम्पाती
• सर्वांगसम
Answer
सर्वांगसम
यदि किसी आयत की लम्बाई, चौड़ाई की दोगुनी हो एवं आयत की परिमिति 150 मी हो, तो लम्बाई निकालें?
• 25 मी
• 75 मी
• 50 मी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
50 मी
सोहन एक घड़ी को 5% हानि पर बेचता है, यदि वह इसको 7% लाभ पर बेचे, तो ₹ 27 अधिक मिलते हैं. क्रयमूल्य क्या होगा?
• ₹ 275
• ₹ 250
• ₹ 225
• ₹ 220
Answer
₹ 225
निम्नलिखित भिन्न को बढ़ते क्रम में लिखें : 3/4, 1/2, 6/10, 5/8-
• 1/2,6/10, 3/4, 5/8
• 1/2,6/10, 5/8, 3/4
• 3/4, 1/2,6/10, 5/8
• 6/10, 1/2, 3/4, 5/8
Answer
1/2,6/10, 5/8, 3/4
एक वर्ग का क्षेत्रफल एक आयत के क्षेत्रफल के बराबर है. यदि आयत की लम्बाई 16 मी और चौड़ाई 9 मी है, तो वर्ग की परिमिति निकालें-
• 48 मी
• 36 मी
• 40 मी
• 30 मी
Answer
48 मी
यदि किसी वृत्त में दो जीवाएँ वृत्त के केन्द्र से बराबर दूरी पर हैं, तो उनकी लम्बाइयों का अनुपात है?
• 1 : 2
• 1: 1
• 1: 3
• 2: 1
Answer
1: 1
तीन बिन्दुओं से होकर, जो एक सरल रेखा नहीं हैं,खींचे जाने वाले वृत्तों की संख्या है?
• केवल दो
• असंख्य
• एक और केवल एक
• एक भी नहीं
Answer
एक और केवल एक
सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संख्या जो 3, 4, 5, 6 और 8 से पूर्णतः विभाजित हो?
• 900
• 1600
• 2500
• 3600
Answer
3600
एक वर्ग की एक भुजा 5 सेमी है. उस विकर्ण की लम्बाई होगी।
• 25 सेमी
• 10 सेमी
• 5√2 सेमी
• 2√5 सेमी
Answer
5√2 सेमी
यदि एक शंकु को उसके अक्ष के मध्यबिन्दु से होकर जाने वाले क्षैतिज तल द्वारा दो भागों में विभाजित किया गया है, तो ऊपरी भाग तथा शंकु के आयतनों का अनुपात है?
• 1:2
• 1:4
• 1: 6
• 1: 8
Answer
1: 8
संख्या 50 और 20 के महत्तम समापवर्तक X लघुतम समापवर्त्य का मूल्य क्या है?
• 10
• 100
• 1000
• 50
Answer
1000
एक गोले की त्रिज्या √3 सेमी है. उसका पृष्ठीय क्षेत्र फल होगा?
• 12ℼ वर्ग सेमी
• 4√3ℼ वर्ग सेमी
• 6ℼ वर्ग सेमी
• 2√3ℼ वर्ग सेमी
Answer
12ℼ वर्ग सेमी
किसी वृत्त में एक जीवा 6 सेमी लम्बाई की है और केन्द्र से उसकी दूरी 4 सेमी है. वृत्त की त्रिज्या है|•
• 10 सेमी
• 5 सेमी
• 6 सेमी
• 4 सेमी
Answer
5 सेमी
एक रेलगाड़ी की लम्बाई 110 मी है और इसकी चाल 36 किमी/घण्टा है. इसे 70 मी लम्बे प्लेटफार्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
• 15 सेकण्ड
• 10 सेकण्ड
• 20 सेकण्ड
• 18 सेकण्ड
Answer
18 सेकण्ड
दो समान त्रिकोण की भुजाओं का अनुपात 4 : 9 है. इन त्रिकोण के क्षेत्रों का अनुपात क्या है?
• 2 : 3
• 4:9
• 18 : 16
• 16: 81
Answer
16: 81
एक सन्दूक भीतर से 50 सेमी लम्बा, 20 सेमी चौड़ा तथा 10 सेमी ऊँचा है, उसमें 100 घन सेमी के आयतन की जितनी पुस्तकें आ सकेंगी, उनकी संख्या है?
• 500
• 100
• 1000
• 200
Answer
100

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button