Samanya Gyan

भारतीय थल सेना के प्रशिक्षण संस्थानों की सूची

भारतीय थल सेना के प्रशिक्षण संस्थानों की सूची

List of Indian Army Training Institutes – सभी कॉम्पीटिशन जैसेः Banking ,SSC ,Police ,Army Navey आदि एग्जाम के समान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर भारत के मंदिर, स्तूप व मंदिर से सबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है क्योकि भारतीय थल सेना से सबंधित प्रश्न समान्य ज्ञान का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है और भारतीय थल सेना से रिलेटेड बहुत ज्यादा प्रश्न बनते है जैसेः थल सेना/वायु यातायात का सहायक स्कूल कंहा है ‘उच्च स्तरीय शस्त्र स्कूल कंहा है ऐसे बहुत से प्रश्न बनते है यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको भारतीय थल सेना से सबंधित जानकारी होनी चाहिए यंहा हमने भारतीय थल सेना से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है इनमे से प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है |

भारतीय थल सेना के प्रशिक्षण संस्थानों की सूची:

विद्युत एवं मशीनी अभियांत्रिकी सैनिक कॉलेज सिकंदराबाद
थल सेना/वायु यातायात का सहायक स्कूल आगरा
थल सेना चिकित्सालय केंद्र और स्कूल लखनऊ
सैनिक ख़ुफ़िया प्रशिक्षण स्कूल और डिपो पुणे
केन्द्रीय बख्तरबंद दल और स्कूल अहमदनगर
थल सेना चिकित्सा कॉलेज पुणे
राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी खडकवासला
उच्च स्तरीय शस्त्र स्कूल गुलमर्ग
पैदल सेना का स्कूल मऊ और बेलगाँव
थल सेना का मशीनी यातायात स्कूल बंगलुरु
थल सेना सेवाओं का स्कूल बरेली
काउंटर इनसरजन्सी और जंगल सशस्त्र कला स्कूल वाईरन्गटे

सैनिक अभियांत्रिकी कॉलेज कीकरी
दूर संचार अभियांत्रिकी सैनिक कॉलेज मऊ
ई.एम.ई.स्कूल बड़ोदरा
राष्ट्रीय भारतीय सैनिक कॉलेज देहरादून
भारतीय सैनिक अकादमी देहरादून
थल सेना कैडेट कॉलेज देहरादून
थल सेना लिपिक प्रशिक्षण स्कूल औरंगाबाद
तोप शिक्षणालय देओलाली
अधिकारियों का प्रशिक्षण विद्यालय चेन्नई
थल सेना शैक्षिक प्रशिक्षण कॉलेज और केंद्र पञ्चमणी
युद्ध शिक्षण संस्थान मऊ
रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन
थल सेना का शारीरिक प्रशिक्षण स्कूल पुणे
राष्ट्रीय एकीकृत संस्थान पुणे
रिमाउंट और पशु चिकित्सा दल का केन्द्रीय स्कूल मेरठ
रक्षा प्रबंधन का कॉलेज सिकंदराबाद
राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली
थल सेना का शस्त्र स्कूल जबलपुर

हमने इस पोस्ट में List of India’s premier military training institute in Hindi भारत के प्रमुख सैनिक प्रशिक्षण संस्थान की सूची भारतीय सेना के विभाग थल सेना की जानकारी भारतीय थल सेना के पद भारतीय सेना का इतिहास भारतीय सेना संबंधी जानकारी भारतीय सेना संबंधी जानकारी विभाग भारतीय सेना के कार्य भारतीय सेना की संख्या से संबंधित जानकारी दी  है आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह जांनकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button