ITI

ITI Turner Objective Type Question And Answer

ITI Turner Objective Type Question And Answer

आज की इस Post में ITI Turner Trade Theory के बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नों का Test दिया गया है.इससे पहले भी हमने एक Test दिया है जिसका लिंक Post के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा. जिनकी मदद से आप अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इस वीडियो में आपको Turner Theory के काफी इंपॉर्टेंट Question दिए गए हैं तो सभी Question को ध्यान से हल करें.

नट के नीचे वाशर का प्रयोग करने से किस उद्देश्य की प्राप्ति होती है
(A) जॉब देखने में सुंदर लगता है
(B) अधिक क्षेत्र पर फोर्स को बांटा जा सकता है
(C) सुराख व बोल्ट के बीच क्लीयरेंस को कवर करने के लिए
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer
अधिक क्षेत्र पर फोर्स को बांटा जा सकता है
निम्नलिखित में से किस माइक्रोमीटर के साथ विभिन्न साइज की एक्सटेंशन राडें आती हैं
(A) आउटसाइड माइक्रोमीटर
(B) ट्यब माइक्रोमीटर
(C) स्क्र थ्रेड माइक्रोमीटर
(D) डेप्थ माइक्रोमीटर

Answer
डेप्थ माइक्रोमीटर
आयरन और कार्बन के मिश्रण को कहते हैं
(A) पिग आयरन
(B) कास्ट आयरन
(C) रॉट आयरन
(D) स्टील

Answer
स्टील
एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है
(A) ब्रिटलनेस कम करना
(B) हार्डनेस बढ़ाना
(C) टफनेस बढ़ाना
(D) मशीनिंग गुणों में सुधार लाना

Answer
मशीनिंग गुणों में सुधार लाना
ड्राइविंग प्लेट को प्रयोग करने का मुख्य उद्देश्य है
(A) टूल को फिक्स करने के लिए
(B) जॉब को पकड़ने के लिए
(C) सेंटरों के मध्य शाफ्ट को मूव करने के लिए
(D) डेड सेंटर को पकड़ने के लिए

Answer
सेंटरों के मध्य शाफ्ट को मूव करने के लिए
लेथ पर अनियमित आकार के जॉब की फेसिंग करने के लिए उसे पकड़ा जाता है
(A) सेंटरों के मध्य
(B) फेस प्लेट पर
(C) थ्री-जॉ चक में
(D) मेंड्रल पर

Answer
फेस प्लेट पर
सेमी-परमानेंट फास्टनर्स को
(A) हल्का ताप देकर अलग किया जा सकता है
(B) आसानी से अलग किया जा सकता है
(C) आसानी से अलग नहीं किया जा सकता है
(D) किसी भी साधन से अलग नहीं किया जा सकता है

Answer
हल्का ताप देकर अलग किया जा सकता है
कास्टिंग, वेल्डिंग, ब्रेजिंग और सोल्डरिंग विधि में धातु के लिए कौनसा गुण अत्यावश्यक है?
(A) फ्यूसीबिलिटी
(B) मैलिएबिलिटी
(C) टेनासिटी
(D) प्लास्टिसिटी

Answer
फ्यूसीबिलिटी
स्टील में कार्बन की प्रतिशत मात्रा बढ़ाने से क्या प्रभाव पड़ता
(A) हार्डनेस बढ़ जाती है
(B) मैलिएबिलिटी बढ़ जाती है
(C) डक्टिलिटी बढ़ जाती है
(D) स्ट्रेंग्थ बढ़ जाती है

Answer
हार्डनेस बढ़ जाती है
कम्पोनेंट की सरफेस को स्केल फ्री बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी हीट ट्रीटमेंट विधि का प्रयोग करते हैं?
(A) फ्लेम हार्डनिंग
(B) केस हार्डनिंग
(C) नाइट्राइडिंग
(D) इंडक्शन हार्डनिंग

Answer
इंडक्शन हार्डनिंग
इंडियन स्टैण्डर्ड के लिमिट-सिस्टम में टॉलरेंस के ग्रेडों की संख्या होती है
(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 25

Answer
18
निम्नलिखित में से किस गुण के द्वारा धातु को शीट के रूप में रोलिंग किया जा सकता है
(A) इलास्टिसिटी
(B) मेलिएबिलिटी
(C) डक्टिलिटी
(D) टेनासिटी

Answer
मेलिएबिलिटी
निम्नलिखित में से कौनसा डिवाइस मशीन किए हुए छोटे-छोटे पार्ट्स को पकड़कर हल्के हैंड ऑपरेशन करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(A) मशीन वाइस
(B) बेंच वाइस
(C) लैग वाइस
(D) टूल मेकर्स वाइस

Answer
टूल मेकर्स वाइस
ड्रिलिंग करते समय अधिक फीड का प्रयोग करने से निम्नलिखित में से कौनसा प्रभाव पड़ता है
(A) सुराख की फिनिश अच्छी होती है
(B) सुराख रफ बनता है
(C) ड्रिल गर्म हो जाता है
(D) सराख ओवरसाइज बनता है

Answer
सुराख रफ बनता है
निम्नलिखित में से कौनसा कार्य लेथ के टेल स्टॉक के द्वारा नहीं किया जाता है
(A) ड्रिल, रीमर आदि को पकड़ना
(B) डेड सेंटर को पकड़ना
(C) टेपर टर्निंग अटैचमेंट का प्रयोग करके टेपर टर्निंग करना
(D) आफसेट विधि का प्रयो करके टेपर टर्निंग करना

Answer
टेपर टर्निंग अटैचमेंट का प्रयोग करके टेपर टर्निंग करना
ड्रिल मशीन पर ड्रिल चक को निम्नलिखित में से किस माध्यम द्वारा फिट किया जाता है
(A) ड्रिल ड्रिफ्ट
(B) जिब हैड ‘की’
(C) नर्लड रिंग
(D) आर्बर

Answer
आर्बर
निम्नलिखित में से कौनसा विशेष लक्षण रेडियल ड्रिलिंग मशीन के लिए होता है
(A) इसके स्पिण्डल को किसी भी पोजीशन में सेट किया जा सकता है
(B) इसके टेबल को ऊपर-नीचे मूव किया जा सकता है
(C) इस पर पिलर लगा होता है
(D) इसे केवल एक फिक्स्ड स्पीड पर ही चलाया जा सकता

Answer
इसके स्पिण्डल को किसी भी पोजीशन में सेट किया जा सकता है
ड्रिल का कटिंग ऐंगल निर्भर करता है
(A) ड्रिल की धातु पर
(B) जॉब की धातु पर
(C) ड्रिल के साइज पर
(D) मशीन के साइज पर

Answer
जॉब की धातु पर
एक रीमर निम्नलिखित में से किसके लिए समर्थ है
(A) छोटे सुराखों की फिनिशिंग के लिए
(B) सुराखों को क्लोज्ड लिमिट में फिनिश करने के लिए
(C) सुराखों में उच्च क्वालिटी की सरफेस फिनिश लाने के लिए
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
पैरेलल ब्लॉकों का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है
(A) जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए
(B) मशीन वाइस को लेवल करने के लिए
(C) समानांतर लाइनों की मार्किंग करने के लिए
(D) आयताकार स्लॉट की चेकिंग करने के लिए

Answer
जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए
ग्रेड-बी वाले ‘वी’ ब्लॉक की धातु होती है
(A) रॉट आयरन
(B) क्लोज्ड ग्रेन कास्ट आयरन
(C) माइल्ड स्टील
(D) हाई स्पीड स्टील

Answer
क्लोज्ड ग्रेन कास्ट आयरन
निम्नलिखित में से कौनसी विशेष ग्रेनाइट सरफेस प्लेट में होती
(A) स्क्रैच करने पर इस पर स्क्रैच के निशान आ जाते हैं
(B) इसकी परिशुद्धता कम होती है
(C) यह घनी, टिकाऊ और जंग रोधक होती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer
यह घनी, टिकाऊ और जंग रोधक होती है
टिप्पड टूल्स की आफ हैंड ग्राइंडिंग के लिए डायमण्ड व्हील का उपयुक्त बाण्ड होता है
(A) रेजियायड
(B) विट्रिफाइड
(C) धातु
(D) शैलाक

Answer
धातु
ग्राइडिंग मशीन के स्पिण्डल पर ग्राइंडिंग व्हील को माउंट करने के लिए कौनसी सावधानी सही है?
(A) व्हील को स्पिण्डल या आर्बर पर लगभग 0.5 millimeter के क्लीयरेंस के साथ स्लाइड करना चाहिए
(B) यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्हील पर दोनों ओर होल के चारों ओर पेपर की पैकिंग लगी है
(C) छोटे स्टोंस की स्थिति में व्हील फ्लेंजों का लगाना अत्यावश्यक है
(D) ग्राइंडिंग व्हील को बहुत अधिक टाइट करना चाहिए

Answer
यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्हील पर दोनों ओर होल के चारों ओर पेपर की पैकिंग लगी है
सेंटर लेथ की निम्नलिखित में से कौनसी ऐक्सेसरी एक फिक्स्चर की तरह कार्य करती है?
(A) थ्री जॉ सेल्फ सेंटरिंग चक
(B) स्टेडी रेस्ट
(C) ड्राइविंग प्लेट
(D) कैच प्लेट

Answer
थ्री जॉ सेल्फ सेंटरिंग चक
निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किसी असेंबली में बोल्टों व सुराखों के बीच क्लीयरेंस प्रदान किया जाता है
(A) मिट्टी को स्टोर करने के लिए
(B) थोड़े से मिस-अलाइनमेंट को समायोजित करने के लिए
(C) लुब्रिकेशन के लिए
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer
थोड़े से मिस-अलाइनमेंट को समायोजित करने के लिए
शाफ्ट के सिरों पर सेंटर ड्रिलिंग क्यों की जाती है
(A) डेड सेंटर की लुब्रिकेशन के लिए
(B) ड्रिलिंग से पहले सेंटर लोकेशन की मार्किंग के लिए
(C) शाफ्ट का भार हल्का करने के लिए
(D) शाफ्ट को लेथ पर सेंटरों के मध्य आश्रय देने के लिए

Answer
शाफ्ट को लेथ पर सेंटरों के मध्य आश्रय देने के लिए
फाइल पर कनवेक्सिटी देने का उद्देश्य है
(A) जॉब के सिरों पर गोलाई में बनने से रोकने के लिए
(B) कॉनवेक्स सरफेसों को फाइल करने के लिए
(C) कॉनकेव सरफेसों को फाइल करने के लिए
(D) रफ सरफेसों को फाइल करने के लिए

Answer
जॉब के सिरों पर गोलाई में बनने से रोकने के लिए
कास्ट आयरन के गुणों को निम्नलिखित में से किस ग्रुप में रखा जा सकता है
(A) टेन्साइल, सस्ता और कम्प्रेशन स्ट्रेन्थ
(B) हार्ड व ब्रिटल, आसानी से कास्ट किया जाने वाला और अच्छी तरह से वेल्ड करने योग्य
(C) हार्ड व ब्रिटल, कम्प्रेशन में अच्छा और सस्ता
(D) हार्ड व ब्रिटल, मैलिएबल और सस्ता

Answer
हार्ड व ब्रिटल, कम्प्रेशन में अच्छा और सस्ता
मशीन के स्पिण्डल के इनटर्नल टेपर का रन आउट चेक करने के लिए निम्नलिखित में से किसे प्रयोग करेंगे?
(A) डायल टेस्ट इण्डिकेटर
(B) टेस्ट मेंड्रल और डायल टेस्ट इण्डिकेटर
(C) प्रिसिजन हाइट गेज
(D) टेस्ट मेंड्रल और प्रिसीजन हाइट गेज

Answer
टेस्ट मेंड्रल और डायल टेस्ट इण्डिकेटर

Iti Turner Question Paper Pdf Iti Turner Question Bank Iti Turner Question And Answer Iti Turner Question Paper In Hindi Iti Turner Practical Question Paper Iti Turner 1st Semester Question Paper Iti Turner Interview Questions Iti Turner Trade Theory Question Paper Iti Turner Mcq Questions Hindi Iti Turner Apprentice Question Paper

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button