Samanya Gyan

GST से सबंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

GST से सबंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

GST लागू हुए बहुत समय हो चूका है और यह इंडियन इकॉनमी का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है इसलिए GST से सबंधित बहुत से प्रश्न सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के अन्दर  पूछे जाते है जैसे जीएसटी बिल को राज्यसभा तथा लोकसभा में कब पारित किया गया  जीएसटी के कितने प्रकार है ऐसे बहुत से प्रश्न बनते है  तो आज के इस Post मे हम आपको बताएगे Goods And Service Tax GST से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बतायेंगे जो परीक्षाओ और Interview मे पूछे जा सकते है

GST से सबंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. जीएसटी के कितने प्रकार है?
उत्तर तीन (SGST, CGST, IGST)
2. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कब लागू कर दिया गया?
उत्तर 1जुलाई 2017 से
3. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर 33
4. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
उत्तर पाँच वर्ष
5. जीएसटी बिल को राज्यसभा तथा लोकसभा में कब पारित किया गया?
उत्तर 3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
6. जीएसटी किस प्रकार का कर है?
उत्तर अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
7. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?
उत्तर पाँच वर्ष
8. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
उत्तर 2%
9. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
उत्तर17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
10. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी?
उत्तर 8 सितंबर 2016

11. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
उत्तर असम
12. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल कितनी डिजिट है?
उत्तर 15
13. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किसने दिया था?
उत्तर विजय केलकर समिति ने
14. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
उत्तर शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
15. 8% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
उत्तर19%
16. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?
उत्तर जम्मू-कश्मीर
17. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
उत्तरफ्रांस (1954)
18. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर असीम दास गुप्ता
19. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
उत्तर 122वाँ (101वाँ )
20. जीएसटी की दरें है?
उत्तर पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
21. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
उत्तर अनुच्छेद-279(A)
22. भारत का जीएसटी जिस देश के माडल पर आधारित है?
उत्तर कनाडा
23. वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
उत्तर 20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)

GST रेट दुनिया भर में

  1. ऑस्ट्रेलिया —-10%
  2. बहरीन ——–5%
  3. कनाडा ——–15%
  4. चीन ———-17%
  5. जापान ——–8%
  6. कोरिया ——–10%
  7. कुवैत———-5%
  8. मलेशिया — —-6%
  9. मारिसस——–15%
  10. मेक्सिको ——-16%
  11. म्यामार ———3%
  12. न्यूजीलैंड——–15%
  13. फिलीपीन्स——12%
  14. राशियांन्( fed)–18%
  15. सिंगापुर——— 7%
  16. साउथ अफ्रीका—-14%
  17. थाईलैंड ———-7%
  18. UAE ————-5%
  19. अमेरिका(usa)—7.5%
  20. वियतनाम ——-10%
  21. जिम्बाबे —- —-15%

किन चीजों पर Tax घटा

  • इंसुलिन पर 12% से घटाकर 5%
  • School Bags पर 28% से घटाकर 18%
  • Excersize Books पर 18% से घटाकर 12%
  • Computer Printer 28% से घटाकर 18%
  • अगरबत्‍ती पर 12% से घटाकर 5%
  • काजू पर 12% घटाकर 5%
  • Dental Wax पर 28% से घटाकर 8%
  • Plastic Beds पर 28% से घटाकर 18%
  • Plastic Tarpolin पर 28% से घटाकर 18%
  • Colouring Books पर 12% से घटकर 0
  • Pre-Cast कंक्रीट Pipes पर 28% से घटाकर 18%
  • कल्‍टरी पर 18% से घटकर 12%
  • Tractor Componets पर 28% से घटाकर 18%
  • मूवी टिकट पर दो अलग-अलग टैक्‍स

जीएसटी से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ रुपये इकट्ठाकिए, जबकि अभी तक मात्र 55 प्रतिशत व्यापारियों ने ही रिटर्न दाखिल किया है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को कहा, ‘‘विभिन्न स्लैब के तहत 25 सितंबर तक भुगतान की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कुल राशि 90,669 करोड़ रुपये है। अगस्त में जिन कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करनी थी, उनकी कुल संख्या 68.20 लाख है, जिनमें से 37.63 लाख ने जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए हैं।’’

अगस्त माह के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘अगस्त के कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी राजस्व 14,402 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी राजस्व 47,377 करोड़ रुपये (इसमें आयात से आईजीएसटी 23,180 करोड़ रुपये), और मुआवजा कर 7,823 करोड़ रुपये (इसमें 547 करोड़ रुपये आयात से है) है।’’
इस धनराशि में जाहिर तौर पर 10.24 लाख उन कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले जीएसटी भुगतान को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने समायोजन योजना का विकल्प चुना है।

हमने इस पोस्ट में भारत में GST से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्न gst प्रश्न जीएसटी सवाल और जवाब पीडीएफ जीएसटी जीके जीएसटी जी के सवाल जीएसटी अध्यक्ष जो जीएसटी के अध्यक्ष जीएसटी लागू करने वाला भारत कौन सा देश है भारत की gst परिषद का अध्यक्ष है,gst question in hindi pdf gst questions and answers in hindi pdf multiple choice questions on gst in hindi gst gk questions in hindi pdf gst related question in hindi pdf question on gst in hindi gst gk hindi gst bill questions in hindi जीएसटी  से सबंधित प्रश्न दिए है तो इनके बारे यदि कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button