ITIOnline Test

ITI Carpenter Trade Theory Question Paper in Hindi

ITI Carpenter Trade Theory Question Paper in Hindi

कारपेंटर के ट्रेड से आईटीआई करने वाले विद्यार्थी या जिन विद्यार्थियों ने ITI से कारपेंटर का डिप्लोमा किया है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है .Carpenter Trade से संबंधित जैसे एग्जाम में भी पूछे जाते है इसलिए जो विद्यार्थी कारपेंटर ट्रेड थ्योरी से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे है तो उन सभी को इस पोस्ट में ITI Carpenter Trade Theory Question Paper दिया गया है . यह पेपर में जो प्रश्न पहले भी ITI Carpenter की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

1. गैस तथा द्रवित गैस की आग किस श्रेणी में रख जाती है?

• श्रेणी -A
• श्रेणी – B
• श्रेणी -C
• श्रेणी -D
उत्तर. श्रेणी -C

2. निम्नलिखित में से कौनसा कारण दुर्घटना का है?

• सुरक्षित मशीन पर कार्य करना
• कार्य करते समय एप्रन का प्रयोग
• कार्य करने में जल्दबाजी करना
• सुरक्षा नियमों का पालन करना
उत्तर. कार्य करने में जल्दबाजी करना

3. एक ज्वलित विद्युत तार के लिए निम्न में से कौनसा अग्नि शमन उचित एजेन्ट है?

• जल
• कार्बन डाई- साइड
• कार्बन टेट्रा-क्लोराइड
• झाग
उत्तर. जल

4. आग पर काबू पाने में स्मूथरिंग का अर्थ है?

• ठण्डा करना
• हवा को रोकना
• तत्व को हटाना
• ताप घटाना
उत्तर. हवा को रोकना

5. 5’S संकल्पना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

• अपव्यय को कम करना
• अपव्यय एवं समय की बचत करना
• अपव्यय एवं खर्चे की बचत करना
• अपव्यय को कम करते हुए उत्पादकता को बढ़ाना
उत्तर. अपव्यय को कम करते हुए उत्पादकता को बढ़ाना

6. किस प्रकार की आग पर पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए?

• श्रेणी -A
• श्रेणी – B
• श्रेणी -C
• श्रेणी -D
उत्तर. श्रेणी – B

7. निम्न में से 5’S संकल्पना के अनुसार क्रम निर्धारण दर्शाता है।

• SEIRI
• SEITON
• SEISO
• SEIKETSU
उत्तर. SEITON

8. एल.पी.जी. (LPG) गैस से लगी आग को बुझाने के लिए किस प्रकार के अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करना चाहिए?

• शुष्क पाउडर अग्निशामक यंत्र
• सी.टी.सी. (CTC) अग्निशामक यंत्र
• कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक यंत्र
• उपरोक्त सभी
उत्तर. सी.टी.सी. (CTC) अग्निशामक यंत्र

9. निम्न में से 5’S संकल्पना के अनुसार उत्पादन की सारी प्रक्रिया सरल एवं स्पष्ट होनी चाहिए।

• SEITON
• SEISO
• SEIKETSU
• SHITSUKE
उत्तर. SEISO

10. सोडा एसिड अग्निशामक यंत्र की आकृति किसके समान होती है?

• बेलन
• शंकु
• वृत्त
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. शंकु

11. ऑयल फायर

• पेंट्स, वार्निश इत्यादि के कारण होती है।
• पाउडर्ड एल्युमिनियम, जिंक इत्यादि के कारण होती है।
• खराब इलेक्ट्रिक फिटिंग के कारण होती है।
• लकड़ी, पेपर इत्यादि के कारण होती है।
उत्तर. पेंट्स, वार्निश इत्यादि के कारण होती है।

12. कार्यशाला में कार्य के दौरान पहनने में प्रयोग करते हैं?

• ढीले कपड़ों का
• टाई, मफलर व चप्पल का
• हाथ में घड़ी व अंगूठी का
• डांगरी, जूते व चश्मे का
उत्तर. डांगरी, जूते व चश्मे का

13. CO2 फायर एक्सटिंग्यूशर का प्रयोग करेंगे

• कागज की आग बुझाने में
• लकड़ी की आग बुझाने में
• बिजली से लगी आग बुझाने में
• उपरोक्त सभी
उत्तर. बिजली से लगी आग बुझाने में

14. यदि एक मरीज मुख से मुख की श्वसन प्रक्रिया की सही प्रतिक्रिया न करे तो प्राथमिक उपचारक को निम्न में से करना चाहिए?

• तुरन्त चिकित्सा सहायता ठूढे
• टूटी हुई हड्डियां देखें
• शरीर को कम्बल से गर्म रखें
• नाड़ी और नेत्र की जांच करें
उत्तर. तुरन्त चिकित्सा सहायता ठूढे

15. निम्न में से कौनसा शब्द 5’S संकल्पना का है?

• Safety
• Security
• Simplifying
• Satisfaction
उत्तर. Simplifying

16. फस्र्ट एड बॉक्स में घाव भरने की ट्यूब रखी जाती है।

• सोफ्रामायसिन
• बोरोलीन
• बीटाडीन
• पेनीसिलीन
उत्तर. बीटाडीन

17. प्राथमिक उपचार में प्रयुक्त सामग्री है?

• टिंचर आयोडीन
• बरनॉल
• डिटॉल
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

18. निम्न में से कौनसा शब्द 3’S संकल्पना का है?

• Standardizing
• Sorting
• Self-Discipline
• Satisfaction
उत्तर. Satisfaction

19. हेलोन फायर एक्सटिंग्यूशर में क्या भरा होता है?

• फोफोम म
• कार्बन डाई ऑक्साइड
• कार्बन टेट्राक्लोराइड
• ड्राई पाउडर
उत्तर. कार्बन टेट्राक्लोराइड

20. टेम्पर्ड जॉब को ग्राइण्ड करते समय ठंडा करने के लिए प्रयोग करते हैं?

• हवा
• रेत
• पानी
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. पानी

21. 5’S संकल्पना का उद्गम कहां से हुआ?

• चीन
• अमेरिका
• जापान
• भारत
उत्तर. जापान

22. व्यक्ति विशेष जो व्यवसाय की स्थापना करता है, कहलाता है?

• महानिदेशक
• अधीक्षक
• उद्यमी
• कर्मचारी
उत्तर. उद्यमी

23. काटने वाले औजारों को कहां रखना चाहिए?

• नापने वाले औजारों के साथ
• खोलने व बांधने वाले औजारों के साथ
• सभी औजारों के साथ
• सभी औजारों से अलग
उत्तर. सभी औजारों से अलग

24. निम्न में से कौनसा उद्देश्य 5’S संकल्पना का नहीं है?

• डाटा का विश्लेषण
• उन्नत संयंत्र अनुरक्षा
• गुणवत्ता
• बेहतर सेहत और सुरक्षा
उत्तर. बेहतर सेहत और सुरक्षा

25. आग एक मिश्रण है?

• ताप, प्रकाश और ऊष्मा का
• ईंधन, ताप और गैस का
• ऑक्सीजन, ताप और ईधन का
• लकड़ी, कार्बन डाइऑक्साइड और ताप का
उत्तर. ताप, प्रकाश और ऊष्मा का

26. विद्युत सप्लाई के तार से चिपके व्यक्ति को दूर करते हैं?

• सूखी लकड़ी या रबर के दस्ताने से
• उसका हाथ पकड़कर
• गीली लकड़ी द्वारा
• लोहे के सरिए से
उत्तर. सूखी लकड़ी या रबर के दस्ताने से

27. बी.आई.एस. (BIS) का पूरा नाम है?

• ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड
• ब्यूरो ऑफ इन्टरनेशनल स्टैण्डर्ड
• ब्यूरो ऑफ इण्डस्ट्री नारगेन स्टैण्डर्ड
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड

28. किस गैस की उपस्थिति में द्रव या ठोस पदार्थ जलेगा?

• नाइट्रोजन
• ऑक्सीजन
• कार्बन डाई ऑक्साइड
• हाइड्रोजन
उत्तर. ऑक्सीजन

29. किसी उद्यमी द्वारा स्थापित व्यावसायिक इकाई कहलाती है?

• उद्यम
• कारखाना
• भवन
• विद्यालय
उत्तर. उद्यम

30. लकड़ी या जूट से लगी आग के बाद किस श्रेणी का प्राथमिक उपचार देना चाहिए?

• श्रेणी A
• श्रेणी B
• श्रेणी C
• श्रेणी D
उत्तर. श्रेणी A

31. मैटेलिक फायर

• पेंट्स, वार्निश इत्यादि के कारण होती है।
• पाउडर्ड एल्युमिनियम, जिंक इत्यादि के कारण होती है।
• खराब इलेक्ट्रिक फिटिंग के कारण होती है।
• लकड़ी, पेपर इत्यादि के कारण होती है।
उत्तर. खराब इलेक्ट्रिक फिटिंग के कारण होती है।

32. लकड़ी, कागज, कपड़े एवं ठोस धातुओं में लगी आग को किस श्रेणी में रखा जाता है?

• श्रेणी -A
• श्रेणी -B
• श्रेणी -C
• श्रेणी -D
उत्तर. श्रेणी -A

33. व्यक्ति द्वारा उठाए जा सकने वाले भार की मात्रा को ज्ञात करने का कौनसा मुख्य कारण नहीं होता है?

• उम्र (शारीरिक)
• स्थिति
• गुण
• भारी लोड उठाने की आदत
उत्तर. गुण

34. तैलीय फर्श को निम्न के द्वारा साफ करना चाहिए?

• रेत डालकर
• पानी डालकर
• CO, का स्प्रे करके
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. रेत डालकर

35. रनिंग लिक्विड फायर तथा फ्लेमेबल लिक्विड फायर के लिए कौनसा एक्सटिंग्यूशर उपयुक्त है?

• कार्बन डाई ऑक्साइड
• हेलोन
• फोम
• ड्राई पाउडर
उत्तर. फोम

36. गैस में लगी आग को किस श्रेणी में रखा जाता है?

• श्रेणी -A
• श्रेणी – B
• श्रेणी -C
• श्रेणी -D
उत्तर. श्रेणी -C

37. दुर्घटना को टालने का सर्वोच्च उपाय है?

• सुरक्षा उपकरणों को पहनना
• जॉब, मशीन और कार्यक्षेत्र से संबंधित सावधानियों का पालन करना
• अपने तरीके से कार्य करना
• किसी कुशल कारीगर की भांति कार्य करना
उत्तर. जॉब, मशीन और कार्यक्षेत्र से संबंधित सावधानियों का पालन करना

38. आर्क वैल्डिंग की स्थिति में, अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए प्रयोग करना चाहिए?

• गहरे रंग के शीशे वाली स्क्रीन
• धूप के चश्मे
• मास्क
• साफ शीशे
उत्तर. गहरे रंग के शीशे वाली स्क्रीन

39. C, T.C. फायर एक्सटिंग्यूशर का प्रयोग करेंगे

• कपड़ों में लगी आग बुझाने में
• विद्युत से लगी आग बुझाने में
• लकड़ी से लगी आग बुझाने में
• कागज कागज से लगी आग बुझाने में
उत्तर. विद्युत से लगी आग बुझाने में

40. विद्युत से लगी आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाता है?

• CTC फायर एक्सटिंग्यूशर
• रेत/मिट्टी
• जल
• फोम
उत्तर. CTC फायर एक्सटिंग्यूशर

41. चीजल का हेड किस प्रकार का नहीं होना चाहिए?

• प्लेन
• गोल
• मशरूम
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. मशरूम

42. अग्निशामक यंत्र के द्वारा अग्नि क्षेत्र में किस गैस की कमी की जाती है?

• नाइट्रोजन
• ऑक्सीजन
• उपरोक्त दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ऑक्सीजन

43. कार्यशाला में आग बुझाने के लिए किसकी व्यवस्था रखनी चाहिए?

• अग्निशमन यंत्र
• पानी से भरी बाल्टियां
• रेत से भरी बाल्टियां
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

44. अग्निशामक यंत्र में प्रयुक्त नहीं होने वाला रासायनिक पदार्थ है?

• सोडियम बाइकार्बोनेट
• कार्बन डाईऑक्साइड
• फिनॉल
• कार्बन टेट्रा-क्लोराइड
उत्तर. फिनॉल

45. निषेधात्मक चिन्ह का आकार तथा वॉर्डर का रंग होता है?

• गोलाकार व लाल
• वर्गाकार व काला
• त्रिकोणीय व सफेद
• उपरोक्त में से ई नहीं
उत्तर. गोलाकार व लाल

46. कार्बोनेशियस फाय

• पेंट्स, वार्निश इत्यादि के कारण होती है।
• पाउडर्ड एल्युमिनियम, जिंक इत्यादि के कारण होती है।
• खराब इलेक्ट्रिक फिटिंग के कारण होती है।
• लकड़ी, पेपर इत्यादि के कारण होती है।
उत्तर. लकड़ी, पेपर इत्यादि के कारण होती है।

47. निम्न में से कौनसा शब्द 5’S संकल्पना का नहीं है?

• Simplifying
• Self-Discipline
• Sorting
• Security
उत्तर. Security

48. भारी लोड को तल से उठाते एवं रखते समय हाथ की अंगुलियों को चोट से बचाने के लिए क्या उपाय किए जाते हैं?

• रोलर लगाते हैं।
• स्टैण्ड पर रखते हैं।
• लकड़ी के गुट्टे लगाते हैं।
• ग्रीस लगा देते हैं।
उत्तर. लकड़ी के गुट्टे लगाते हैं।

49. झटके लगे व्यक्ति को ……….. नहीं पिलाना चाहिए?

• पानी
• चाय
• दूध
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उपरोक्त में से कोई नहीं

50. निम्न में से श्रेणी – D की आग कौनसी है?

• गैस
• विद्युत
• लकड़ी
• ज्वलनशील पदार्थ
उत्तर. विद्युत

51. इलेक्ट्रिकल फायर

• पेंट्स, वार्निश इत्यादि के कारण होती है।
• पाउडर्ड एल्युमिनियम, जिंक इत्यादि के कारण होती है।
• खराब इलेक्ट्रिक फिटिंग के कारण होती है।
• लकड़ी, पेपर इत्यादि के कारण होती है।
उत्तर. खराब इलेक्ट्रिक फिटिंग के कारण होती है।

इस पोस्ट में iti carpenter question paper pdf carpentry objective questions hindi carpentry objective questions pdf carpenter trade theory hindi pdf carpentry test questions and answers आईटीआई कारपेंटर प्रश्न पत्र पीडीएफ carpenter trade theory questions and answers iti exam paper carpenter iti carpenter question paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button