Online Test

Htet के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 100 प्रश्न उत्तर

Htet के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 100 प्रश्न उत्तर

Child development and pedagogy for Htet  – हरियाणा टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार हर साल इस की परीक्षा देते हैं लेकिन हरियाणा टेट परीक्षा में बहुत ज्यादा कॉन्पिटिशन होता है इसीलिए हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता तो जो उम्मीदवार हरियाणा टेट परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. गन्‍ने के रस, अंगूर तथा खजूर से प्रमुख रूप से प्राप्‍त होती है
उत्तर. कार्बोज
2. बाल्‍यावस्‍था के लिए पर्याप्‍त नींद होती है
उत्तर. 8 घण्‍टे
3. संकल्‍प शक्ति के कितने अंग हैं
उत्तर. तीन
4. समाजीकरण की प्रक्रिया में योगदान होता है
उत्तर. मूल प्रवृत्ति एवं जन्‍मजात प्रवृत्यिों का, बालक के व्‍यक्तित्‍व का
5. गर्व, अभिमान एवं अधिकार सम्‍बन्धित है
उत्तर. द्वेषात्‍मक संवेग से
6. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए , ताकि
उत्तर. इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके
7. क्‍वाशियरकर नामक रोग उत्‍पन्‍न होता है
उत्तर. प्रोटीन की कमी से
8. बाल केन्द्रित शिक्षा में प्रमुख स्‍थान दिया जाता है
उत्तर. गतिविधियों एवं प्रयोगों को
9. बालकों के विकास की किस अवस्‍था को सबसे कठिन काल के रूप में माना जाता है
उत्तर. किशोरावस्‍था Bal Vikas Shiksha Shastra Notes
10. रुचियों, मूल प्रवृत्तियों एवं स्‍वाभाविक संवेगों का स्‍वस्‍थ विकास हो सकता है यदि
उत्तर. वातावरण जिसमें वह रहता है, स्‍वस्‍थ हो

11. बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्‍वपूर्ण कारक हैं
उत्तर. वातावरण
12. स्किनर के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान के विशिष्ट उदेश्य हैं
उत्तर. बालकों के वांछनीय व्यवहार के अनुरूप शिक्षा के स्तर एवं उदेश्यों को निचित करने में सहायता करना
13. विकास की प्रक्रिया में होने वाले परिवर्तन माने जाते है
उत्तर. शारीरिक, मानसिक, सामाजिक
14. वृद्धि एवं विकास का ज्ञान एक शिक्षक के लिए क्‍यों आवश्यक हैं
उत्तर. सर्वांगीण विकास के लिए
15. दूषित जल के पीने से उत्‍पन्‍न रोग है
उत्तर. पीलिया, डायरिया
16. बालक के समाजीकरण की सबसे महत्‍वपूर्ण संस्‍था है
उत्तर. परिवार
17. बैयक्तिक भेदों का अध्‍ययन तथा सामान्‍यीकरण का अध्‍ययन किया जाता है
उत्तर. विभेदात्‍मक विधि में
18. पोषण के प्रमुख पक्ष हैं
उत्तर. सन्‍तुलित भोजन, नियमित भोजन
19. बालिकाओं की लम्‍बाई की दृष्टि से अधिकतम आयु है
उत्तर. 16 वर्ष
20. मानव की वृद्धि एवं विकास की प्रक्रिया निम्‍न में से किस सिद्धान्‍त पर आधारित है
उत्तर. विकास की दिशाका सिद्धान्‍त, परस्‍पर सम्‍बन्‍ध का सिद्धान्‍त, व्‍यक्तिगत भिन्‍नताओं का सिद्धान्‍त

21. व्‍यक्ति के स्‍वाभाविक विकास को कहते हैं
उत्तर. अभिवृद्धि
22. गेट्स के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान की सिमा है
उत्तर. अस्थिर एवं परिवर्तनशील
23. निम्‍नलिखितमें से किस स्‍थान के बालक की समाजीकरण प्रक्रिया तीव्र गति से होगी
उत्तर. मथुरा
24. निम्‍न में से कौन-सा कथन सही है
उत्तर. वृद्धि, विकास को प्रभावित करती है।
25. विकास का तात्‍पर्य है
उत्तर. वह प्रक्रिया जिसमें बालक परिपक्‍वता की ओर बढ़ता है।
26. कोई व्‍यक्ति डॉक्‍टर बनने की योग्‍यता रखता है तो कोई व्‍यक्ति शिक्षक बनने की योग्‍यता। यह किस कारण से होती है
उत्तर. अभिरूचि के कारण
27. बालक के चारित्रिक विकास के स्‍तर हैं
उत्तर. मूल प्रवृत्‍यात्‍मक, पुरस्‍कार व दण्‍ड, सामाजिकता
28. विशेष बालकों के लिए उनकी शैक्षिक आवश्‍यकताओं की पूर्ति की जाती हैं
उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा में Bal Vikas Shiksha Shastra Notes
29. जिस बुद्धि का कार्य सूक्ष्‍य तथा अमूर्त प्रश्‍नों का चिन्‍तन तथा मनन द्वारा हल करना है, वह है
उत्तर. अमूर्त बुद्धि
30. विकास की प्रक्रिया
उत्तर. जीवन पर्यन्‍त चलती है।

31. विकास की प्रक्रिया चलती है
उत्तर. गर्भावस्‍था से बाल्‍यावस्‍था तक
32. विकास के सन्‍दर्भ में मैक्‍डूगल ने
उत्तर. मूल प्रवृत्‍यात्‍मक व्‍यवहार का विश्‍लेषण किया।
33. बाल्‍यावस्‍था के दो भाग कौन-कौन से हैं
उत्तर. पूर्व बाल्‍यावस्‍था तथा उत्‍तर बाल्‍यावस्‍था
34. संवेगात्‍मक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ चलने की प्रक्रिया को किस विद्वान ने स्‍वीकार किया है
उत्तर. क्रो एण्‍ड क्रो
35. अध्यापक को पोषक के ज्ञान की आवश्‍यकता होती है
उत्तर. बाल विकास के लिए, छात्रों के रोगों की जानकारी के लिए, अभिभावकों को पोषण का ज्ञान प्रदान कराने के लिए।
36. भोजन की तलाश किस संवेग से सम्‍बन्धित है
उत्तर. भूख से
37. विकासात्‍मक पद्धति को कहते हैं
उत्तर. उत्‍पत्ति मूलक विधि
38. संवेगात्‍मक विकास में किस अवस्‍था में तीव्र परिवर्तन होता है
उत्तर. किशोरावस्‍था
39. अभिवृद्धि एक धारणा है
उत्तर. संकीर्ण
40. सन्‍तुलित भोजन की तालिका में 1 से 9 वर्ष के लिए फलों की तालिका में वजन होता है
उत्तर. एक समान Bal Vikas Shiksha Shastra Notes

41. विटामिन K का प्रमुख स्‍त्रोत है
उत्तर. केला, गोभी, अण्‍डा
42. अभिवृद्धि का क्रममानव को ले जाता है
उत्तर. वृद्धावस्‍था की ओर
43. चरित्र को निश्चित करने वाला महत्‍वपूर्ण कारक है
उत्तर. मनोरंजन संबंधी कारक
44. बालक के विकास की प्रक्रिया एवं विकास की शुरूआत होती है
उत्तर. जन्‍म से पूर्व
45. मनोविश्‍लेषणवाद (Psyco Analysis) के जनक थे
उत्तर. फ्रायड
46. ‘Physical and Character’ पुस्‍तक के लेखक हैं
उत्तर. थार्नडाइक
47. एक शिक्षक को पूर्ण ज्ञान होना चाहिए
उत्तर. पोषण का, पोषण के उपायों का, पोषक तत्‍वों का
48. एक बालक को अपने किये जाने वाले कार्यों पर समाज में प्रशंसा एवं पुरस्‍कार प्राप्‍त नहीं होता है, तो उसका व्‍यवहार होगा
उत्तर. संवेगात्‍मक अस्थिरता से परिपूर्ण
49. विकास की प्रक्रिया का सम्‍भव है
उत्तर. भविष्‍यवाणी करना
50. बाल्‍यावस्‍था की प्रमुख विशेषता नहीं है
उत्तर. अन्‍तर्मुखी व्‍यक्तित्‍व

51. विकास का अभिप्राय है
उत्तर. वह प्रक्रिया जिसमेंबालक परिपक्‍वता की ओर बढ़ता है।
52. व्‍यापक अर्थ में पोषण का सम्‍बन्‍ध होता है
उत्तर. सन्‍तुलित भोजन से, स्‍वास्‍थ्‍यप्रद वातावरण एवं प्रकृति से
53. ”मष्तिष्‍क द्वारा अपनी स्‍वयं की क्रियाओं का निरीक्षण किया जाता है।”
उत्तर. आत्‍म-निरीक्षण विधि
54. इड (ID), ईगो (Ego), एवं सुपर इगो (Super Ego) को मानव की संरचना का अभिन्‍न भाग मानता है
उत्तर. फ्रायड
55. किसके विचार से शैशवावस्‍था में बालक प्रे‍म की भावना, काम प्रवृत्ति पर आधारित होता है
उत्तर. फ्रायड
56. बालक की वृद्धि रूक जाती है
उत्तर. शारीरिक परिपक्‍वता प्राप्‍त करने के बाद
57. बालकों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना उद्देश्‍य है
उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा एवं प्रगतिशील शिक्षा का
58. संवेगों की उत्‍पत्ति होती है
उत्तर. परिस्थिति एवं मूलप्रवृत्ति के आधार पर
59. बाल केन्द्रित शिक्षा एवं प्रगतिशील शिक्षा है
उत्तर. एक-दूसरे की पूरक
60. यह विचार किसका है -”क्‍योंकि दो बालकों में समान योग्‍यताएं या समान अनुभव नहीं होते हैं, इसीलिए दो व्‍यक्तियों में किसी वस्‍तु या परिस्थिति का समान ज्ञान होने की आशा नहीं की जा सकती।”
उत्तर. हरलॉक का

61. शिक्षा मनोविज्ञान की पकृति से सम्बन्ध में कहा जा सकता है
उत्तर. यह सर्वव्यापी है तो सार्वभौमिक भी
62. व्‍यक्तिगत भेद को ज्ञात करने की विधियां हैं
उत्तर. बुद्धि परीक्षण, व्‍यक्ति इतिहास विधि, रूचि परीक्षण
63. मानव की वृद्धि एवं विकास की प्रक्रियानिम्‍न में से किस सिद्धान्‍त पर आधारित है
उत्तर. विकास की दिशा का सिद्धान्‍त, परस्‍पर सम्‍बन्‍ध का सिद्धान्‍त, व्‍यक्तिगत भिन्‍नताओं का सिद्धान्‍त
64. मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञानं कहा
उत्तर. वाटसन ने
65. बालक की मूल शक्तियों का प्रधान कारक है
उत्तर. वंशानुक्रम
66. स्त्रियों में मृदुलास्थि रोग किस विटामिन की कमी से होता है
उत्तर. विटामिन डी
67. अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है
उत्तर. मनोविश्लेषण विधियों द्वारा
68. शैशवावस्‍था है उत्तर. जन्‍म से 7 वर्ष तक
69. खेलकूद में समाजीकरण की प्रक्रिया की तीव्रताका आधार होता है
उत्तर. अन्‍त:क्रिया, प्रे‍म एवं सहानुभूति, सहयोग
70. विकासवाद के समर्थक हैं
उत्तर. डिके एवं बुश, गाल्‍टन, डार्विन

71. गौरिसन के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान का उदेश्य है
उत्तर. व्यवहार का ज्ञान
72. बालकों को वंशानुक्रम से प्राप्‍त होती है
उत्तर. वांछनीय एवं अवांछनीय आदतें
73. वसा के प्रमुख स्रोत हैं
उत्तर. वनस्‍पति तेल व सूखे मेवे
74. शिक्षा की दृष्टि से बाल की महत्‍वपूर्ण आवश्‍यकता क्‍या है
उत्तर. बालकों के साथ मनोवैज्ञानिक व्‍यवहार की आवश्‍यकता
75. शिक्षा का कार्य है
उत्तर. अर्जित रूचियों को स्‍वाभाविक बनाना।
76. सांवेगिक स्थिरता में किस वस्‍तु के प्रति निर्वेद अधिगम को बढ़ाते हैं
उत्तर. साहस, जिज्ञासा, भौतिक वस्‍तु
77. ”सत्‍य अथवा तथ्‍यों के दृष्टिकोण से उत्‍तम प्रतिक्रिया का बल ही बुद्धि है।” बुद्धि की यह परिभाषा है
उत्तर. थार्नडाइक की
78. किस स्थिति में समाजीकरण की प्रक्रिया तीव्र होगी
उत्तर. धर्मनिरपेक्षता
79. मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है
उत्तर. अब शिक्षा बाल केन्द्रित हो गई है , शिक्षक बालकों से निकट का संम्पर्क स्थापित करने का प्रयास करता है और शिक्षक को छात्रों की आवश्यकता का ज्ञान हो सकता है l
80. बाल्‍यावस्‍था में शिक्षा का स्‍वरूप होना चाहिए
उत्तर. सामूहिक खेलों एवं रचनात्‍मक कार्यों के माध्‍यम से शिक्षा दी जानी चाहिए।

81. जब हम किसी भी व्‍यक्ति के विकास के विषय में चिन्‍तन करते हैं तो हमारा आशय
उत्तर. उसकी कार्यक्षमतासे होता है, उसकी परिपक्‍वता से होता है, उसकी शक्ति ग्रहण करने से होता है।
82. शिक्षक को शिक्षा मनोविज्ञान के अध्य्यन की प्रत्यक्ष आवश्यकता नहीं है
उत्तर. शारीरिक सुडौलता
83. किस परिवार में बालक में संवेगात्‍मक स्थिरता उत्‍पन्‍न होगी
उत्तर. सुरक्षित परिवार में, प्रतिभाशाली परिवारमें, सुखद परिवार में
84. शरीर को अधिक शक्ति प्रदान करता है
उत्तर. वसा
85. समाजीकरण में प्रमुख रूप से सहयोगी तथ्‍य है
उत्तर. सहकारिता
86. बोरिंग के अनुसार जीन्‍स के अतिरिक्‍त व्‍यक्ति को प्रभावित करने वाली वस्‍तु है
उत्तर. वातावरण
87. बालकों की सामाजिक कार्य में भाग लेने की अनुमति मिलने पर समाजीकरणकी प्रक्रिया होती है
उत्तर. तीव्र
88. विटामिन सी का प्रमुख स्‍त्रोत है
उत्तर. आंवला
89. शिक्षा मनोविज्ञान का वर्तमान स्वरुप है
उत्तर. व्यापक
90. मिड डे मील योजना का प्रमुख लक्ष्‍य है
उत्तर. बालक को पोषण प्रदान करना।

91. संवेगात्‍मक स्थिरता किन बालकों में देखी जातीहै
उत्तर. प्रतिभाशाली बालकों में
92. समाजीकरण के माध्‍यम से व्‍यक्ति समाज का कैसा सदस्‍य बनता है
उत्तर. मान्‍य, कुशल, सहयोगी
93. अभिवृद्धि का सम्‍बन्‍ध है
उत्तर. शारीरिक परिवर्तन से
94. एक विद्यालय में जाति के आधार पर बालकों को उनकी रूचि एवं योग्‍यता के आधार पर शिक्षा प्रदान की जाती है। इस शिक्षा को माना जायेगा
उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा
95. संवेगात्‍मक अस्थिरता प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप से प्रभावित करती है
उत्तर. शारीरिक विकास को, मानसिक विकास को, सामाजिक विकास को
96. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाना उद्देश्‍य है
उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा एवं प्रगतिशील शिक्षा का
97. ”बालक की शक्ति का वह अंश जो किसी काम में नहीं आता है, वह खेलों के माध्‍यम से बाहर निकाल दिया जाता है।” यह तथ्‍य कौन-सा सिद्धान्‍त कहलाता है
उत्तर. अतिरिक्‍त शक्तिका सिद्धान्‍त
98. क्रो एण्‍ड क्रो के अनुसार संवेग है
उत्तर. मापात्‍मक अनुभव
99. 1 से 3 वर्ष के बालक के लिए अन्‍न होना चाहिए
उत्तर. 150 ग्राम
100. Age of Puberty कहलाता है
उत्तर. पूर्ण किशोरावस्‍था

हरियाणा टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में child development and pedagogy question and answer in hindi pdf arihant child development and pedagogy pdf in hindi child development and pedagogy book arihant pdf in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आप कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button