Online Test

Army Public School PRT Sample Paper 2021

Army Public School PRT Sample Paper 2021

आर्मी पब्लिक स्कूल पीआरटी सैंपल पेपर 2021 – Army Public School द्वारा हर साल PRT के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए Army Public School PRT की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Army Public School PRT Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर PRT के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

वर्गीकरण की उच्चतम इकाई………………….है।
(1) जाति
(2) परिवार
(3) कक्षा
(4) किंगडम

Answer
किंगडम
मनुष्य में रक्त समूह………………….. द्वारा खोजा गया था।
(1) मेंडेल
(2) फ्रांसिस नेल्सन
(3) अरस्तु
(4) लैंडस्टीनर

Answer
लैंडस्टीनर
अर्नेस्ट ओरलांडो लॉरेंस ने किसकी खोज की थी?
(1) विद्युत मोटर
(2) विद्युत
(3) विद्युत पंखा
(4) साइक्लोट्रॉन

Answer
साइक्लोट्रॉन
कौन ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से जाना जाता है?
(1)मिल्खा सिंह
(2) बॉबी हल
(3) मंजूर हुसैन
(4) मेजर ध्यानचंद

Answer
मेजर ध्यानचंद
दीवारों तथा चट्टानों की सतहों पर छतों तथा सतहों की तरह की गई चित्रकारी क्या कहलाती है?
(1) चिकन
(2) भित्ति चित्र
(3) पटोला
(4) जताका

Answer
भित्ति चित्र
किस कंपनी ने वर्ष 2017 के लिए उत्कृष्टता और नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब टाइगर अवार्ड जीता है?
(1) कोयला इंडिया लिमिटेड
(2) गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक और रसायन लिमिटेड
(3) दिल्ली मेट्रो रेल निगम
(4) राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड

Answer
गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक और रसायन लिमिटेड
‘द रेस ऑफ माई लाईफ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) क्रिस गेल
(2) मिल्खा सिंह
(3) अनिल कुंबले
(4) कपिल देव

Answer
मिल्खा सिंह
निम्नलिखित में से कौन-सा कन्वेंशन देशों के बीच राजनयिक संबंधों के नियमों तथा कायदों को बताता है?
(1) बैंकॉक कन्वेंशन
(2) वियना कन्वेंशन
(3) क्योटो कन्वेंशन
(4) सिंगापुर कन्वेंशन

Answer
वियना कन्वेंशन
सिंधु जल संधि के अंतर्गत पाकिस्तान सिंधु नदी व्यवस्था का कितना प्रतिशत पानी प्राप्त करता है?
(1) 60
(2) 70
(3) 80
(4) 90

Answer
80
पी.डी.एस. का पूर्ण रूप क्या है?
(1)पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
(2) प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
(3) पब्लिक डेवलपमेंट सिस्टम
(4) प्राइवेट डेवलपमेंट सिस्टम

Answer
पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
पैसों का आधुनिक रूप निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित करता है?
(1) मुद्रा-कागज के नोट तथा सिक्के
(2) सोने, चाँदी और ताँबे जैसी कीमती धातुएँ
(3) अनाज तथा मवेशी
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
मुद्रा-कागज के नोट तथा सिक्के
नागरिक किस मौलिक अधिकार का सहारा लेकर न्यायालय जा सकते हैं, जब उन्हें लगता है कि राज्य द्वारा उनके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है?
(1) समानता का अधिकार
(2) स्वतंत्रता का अधिकार
(3) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(4) संवैधानिक उपचार का अधिकार

Answer
संवैधानिक उपचार का अधिकार
किस प्रकार की सरकार मतभेदों तथा टकरावों को । संभालने का तरीका उपलब्ध कराती है?
(1) एकतांत्रिक
(2) कुलीनतंत्र
(3) राजतांत्रिक
(4) लोकतांत्रिक

Answer
लोकतांत्रिक
उत्तरी गोलार्द्ध में आर्कटिक वृत्त एवं उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में अंटार्कटिक वृत्त एवं दक्षिणी धुव के बीच आने वाला कटिबंध क्या कहलाता है?
(1) शीतोष्ण कटिबंध
(2) शीत कटिबंध
(3) उष्ण कटिबंध
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
शीत कटिबंध
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है?
(1) हिन्द महासागर
(2) अटलांटिक महासागर
(3) प्रशांत महासागर
(4) दक्षिणी महासागर

Answer
अटलांटिक महासागर
शरीर को प्रोटीन की प्रमुख आवश्यकता …………….के लिए होती है।
(1) ऊर्जा
(2) वृद्धि
(3) मरम्मत
(4) रोग प्रतिरोधक शक्ति

Answer
वृद्धि
निम्नलिखित में से कौन विभिन्न देशों में बाजारों के संयोजन अथवा एकीकरण का परिणाम देता है?
(1) बड़े पैमाने पर उत्पादन
(2) शहरी व्यापार
(3) विदेशी व्यापार
(4) पर्यटन

Answer
विदेशी व्यापार
निम्नलिखित में से कौन सरकार का प्रमुख है?
(1) भारत के राष्ट्रपति
(2) भारत के प्रधानमंत्री
(3) भारत के वित्त मंत्री
(4) विदेश सचिव

Answer
भारत के प्रधानमंत्री
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में किस शहर का चयन किया गया है?
(1) शिलाँग
(2) भुवनेश्वर
(3) अगरतला
(4) रांची

Answer
शिलाँग
किस राज्य ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छात्र परिवार सुरक्षा योजना शुरू की है?
(1) उत्तराखंड
(2) पश्चिम बंगाल
(3) हरियाणा
(4) बिहार

Answer
हरियाणा
यदि ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ ‘÷’ तथा ‘÷’ का अर्थ ‘+’ हो, तो 12×6:4 =?
(1) 4
(2) 8
(3) 6
(4) 2

Answer
6
यदि 48 + 18 = 30 तथा 27 +15 = 12 हो, तो 55 + 20 =3?
(1) 77
(2) 35
(3) 27
(4) 50

Answer
35
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें।
a. Nasty
b. Niggle
c. Nine
d. Normal
e. Normandy
(1) acbed
(2) acbde
(3) abcde
(4) abced

Answer
abcde
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए। 36, 41, 47,? 62, 71
(1) 52
(2) 54
(3) 53
(4) 55

Answer
54
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे। EGF, HJI, KML, ?
(1) OPN
(2) ONP
(3) NOP
(4) NPO

Answer
NPO
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।
(1) पुस्तक
(2) कलम
(3) पेंसिल
(4) मार्कर

Answer
पुस्तक
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए।
(1) 49 : 13
(2) 58 : 15
(3) 69 : 15
(4) 74 : 11

Answer
58 : 15
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द युग्म को चुनिए।
कलम : लिखना : चाकू : ?
(1) जोड़ना
(2) मिटाना
(3) काटना
(4) लकड़ी

Answer
काटना
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए।
43:12:: 39:?
(1) 62
(2) 27
(3) 14
(4) 10

Answer
27
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए।
AD:El::Kx:?
(1) OC
(2) ND
(3) PC
(4) PD

Answer
OC
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। PROJECTIONS
(1) POISON
(2) INJECTION
(3) PROJECT
(4) SECTION

Answer
INJECTION
कमल एक पंक्ति के बायें छोर से 13वां तथा दायें छोर से 14वां है। पंक्ति में कुल कितने लोग हैं?
(1) 26
(2) 27
(3) 25
(4) 28

Answer
26
एक विशिष्ट कोड भाषा में “VERBAL” को “ZIVFEP” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “REASONING” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) VIEWSRMRK
(2) VIKXSRMRK
(3) VIEWSTMRK
(4) VIEWSRNSM

Answer
VIEWSRMRK

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button