HSSCOnline Test

HSSC Station Supervisor Solved Question Paper

हरियाणवी रामायण की रचना किसने की ?
• मोहम्मद अफजल
• शेख अब्दुल कदूस
• खुदाबक्श अहमद
• गुलाम नीलामी
Answer
खुदाबक्श अहमद
भारत ने रियो ओलम्पिक 2016 (Rio Olympic-2016) में कितने पदक प्राप्त किए हैं ?
• 2
• 4
• 6
• 8
Answer
2
किसी निश्चित कूट में 1234 को WXYZ के रूप में कूटित किया जाता है और 6835 का BCDE के रूप में कूटित किया जाता है । 83214 का कूट क्या है ?
• CYXWZ
• YCVBG
• CYADV
• AZBDF
Answer
CYXWZ
भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
• गंगा
• ब्रह्मपुत्र
• यमुना
• नर्मदा
Answer
गंगा
मोटर वाहन नियम के अनुसार किसी भी मालगाड़ी में कुल कितने व्यक्तियों को ले जाने की अनुमति है ?
• किसी भी मध्यम माल वाहन के मामले में तीन व्यक्ति
• किसी भी मध्यम माल वाहन के मामले में पांच व्यक्ति
• किसी भी हलके मोटर वाहन के मामले में एक व्यक्ति
• किसी भी भारी माल वाहन के मामले में पांच व्यक्ति
Answer
किसी भी मध्यम माल वाहन के मामले में पांच व्यक्ति
हरियाणा का इतिहास’ और ‘नवरत्न ऑफ हरियाणा पुस्तकें किसने लिखी?
• तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश
• पं. श्रीराम शर्मा
• राजाराम शास्त्री
• पं. नेकीरम शर्मा
Answer
पं. श्रीराम शर्मा
मोटर वाहन अधिनियम अनुसार किसी भी मालगाड़ी का सकल वाहन वजन या एक ट्रेक्टर या सड़क रोलर जो दोनों में से किसी के भार युक्त वजन, जो कि 12000 किलोग्राम से अधिक है उसे ……… कहते हैं ?
• हलके मोटर वाहन
• हलके माल वाहन
• भारी माल वाहन
• भारी मोटर वाहन
Answer
भारी माल वाहन
किसने टाइम पत्रिका ‘पर्सन ऑफ द इयर-2016′ का ऑनलाइन पाठक का चुनाव जीत लिया है ?
• ओबामा
• नरेन्द्र मोदी
• शाहरूख खान
• पुतिन
Answer
नरेन्द्र मोदी
राष्ट्रीय ई-शासन योजना कब शुरु की गई थी ?
• 2012
• 2004
• 2005
• 2015
Answer
2005
भारत में मतदाता की न्यूनतम आयु क्या है ?
• 19
• 20
• 17
• 18
Answer
18
जन धन योजना किस क्षेत्र से संबंधित है ?
• कृषि क्षेत्र
• बैंक क्षेत्र
• विदेशी उद्योग
• (B) और (C) दोनों
Answer
बैंक क्षेत्र
‘त्रिलोक दर्पण’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
• नेमीचन्द्र
• हर्षवर्धन
• हेमराज निर्गम
• इनमें से कोई नहीं
Answer
नेमीचन्द्र
4 अंकों की सबसे बड़ी संख्या जो 15, 25, 40 तथा 75 से विभाज्य है?
• 9000
• 9400
• 9600
• 9800
Answer
9600
वाहन निर्माता द्वारा जो वाहन CNG प्रचालन के लिए निर्मित किए जाते हैं उसे ………. कहते हैं?
• परिवर्तित डीजल वाहन
• द्वि इंधन सी.एन.जी. वाहन
• समर्पित सी.एन.जी. वाहन
• रेट्रो फिटमेंट डीजल वाहन
Answer
समर्पित सी.एन.जी. वाहन
मोटर वाहन नियम के अनुसार गैर-वाणिज्यिक वाहन की योग्यता की जाँच की आवश्यकता है ?
• 15 साल बाद
• 15 साल बाद और इसके बाद प्रत्येक 5 साल पर
• 15 साल बाद और उसके बाद प्रत्येक 15 साल पर
• योग्यता की जाँच को कोई जरूरत नहीं है
Answer
15 साल बाद और इसके बाद प्रत्येक 5 साल पर
पानीपत की तीसरी लडाई अहमदशाह अब्दाली और के बीच हुई ?
• हेमू
• मराठा शासकों
• बाबर
• मोहम्मद गौरी
Answer
मराठा शासकों
संख्या 23 तथा 100 के मध्य कितनी ऐसी प्राकृतिक संख्याएं आएगी, जो 6 से पूर्णतया विभाजित हो ?
• 8
• 11
• 12
• 13
Answer
13
कौनसा संस्थान भारत की राष्ट्रीय आय की गणना करता है?
• राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षपा संगठन
• केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
• भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
• विश्व बैंक
Answer
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
चिंकारा प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है ?
• पिपली, कुरुक्षेत्र
• मोरनी, पंचकुला
• कैरू, भिवानी
• हिसार
Answer
कैरू, भिवानी
यातायात के दिशा-संकेत’ में डिस्क लाल रंग में रंगा है और तीर …….. रंग में रंगा है ?
• नीले
• पीले
• काले
• सफेद
Answer
सफेद
गलियों के विभाजन के लिए रेखा चिह्नों की अवाश्यकता होती है जिसमें एक के बाद एक पार करके एक ही दिशा में यात्रा की अनुमति है?
• सिंगल ब्रोकन
• सिंगल सोलिड
• डबल सोलिड
• सोलिड प्लस ब्रोकन
Answer
सिंगल ब्रोकन
परिवहन वाहन में पहचान के लिए पीछे की लाइट का रंग . . . . . है?
• सफेद
• हरा
• लाल
• नीला
Answer
लाल
दो दुकानदार समान ब्राण्ड और प्रकार के रेडियों 1,000 की सूची कीमत पर बेचते हैं। पहला दुकानदार दो क्रमिक छूट 20% तथा 10% देता है तथा दूसरा दुकानदार 15% की दो क्रमिक छूट देता है। दोनों दुकानदारों द्वारा दी गई छूट का अंतर ज्ञात कीजिए
• 3.50
• 1.50
• 2.50
• इनमें से कोई नहीं
Answer
2.50
सिसवाल संस्कृति से संबंधित जिला कौन-सा है ?
• अम्बाला
• पानीपत
• हिसार
• रोहतक
Answer
हिसार
जब दो सड़के एक दूसरे को पार करती है उस क्रॉसिंग/पारण को …… कहते हैं?
• जंक्शन
• चौराहा
• अदला-बदली
• फ्लाईओवर
Answer
चौराहा
जब वाहन को ब्रेक लागू किया जाता है जब उसकी रोक दूरी किसके बराबर होती है ?
• प्रत्यक्ष दूरी
• प्रतिक्रिया दूरी
• रोक दूरी
• प्रत्यक्ष, प्रतिक्रिया और रोक दूरी का योग
Answer
प्रत्यक्ष, प्रतिक्रिया और रोक दूरी का योग
CMVR के अनुसार जो मोटर वाहन चार पहिए के हैं जिसमें यात्री और उनका सामान वाहन किया जाता है, चालक की सीट के अलावा आट सीटें शामिल हैं, वह इसमें आता है ?
• श्रेणी एम-1
• श्रेणी एम-3
• श्रेणी एन-1
• श्रेणी एल-1
Answer
श्रेणी एम-1
यातायात संकेत जो सड़क उपयोगकताओं को नियम और विनियमन सूचित करते है, जिनका पालन यातायात के सुरक्षित और मुक्त प्रवाह के लिए करना पड़ता है जिसे . …… कहते हैं?
• नियामक संकेत
• सूचक और मार्गदर्शक संकेत
• चेतावनी संकेत
• चिह्न
Answer
नियामक संकेत
मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार परमिट जो शुरु में एक राज्य द्वारा जारी की जाती है और बाद में दूसरे राज्य में माल वाहन के लिए संबंधित राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित की जाती है जिसे ………. कहते हैं?
• राष्ट्रीय परमिट
• अंतर्राज्यीय स्तर गाडी परमिट
• अंतर्राज्यीय माल-सामान अनुमति
• माल के लिए प्रति हस्ताक्षर परमिट
Answer
माल के लिए प्रति हस्ताक्षर परमिट
सभी सड़क चेतावनी संकेत किस स्वरूप में किए जाते हैं ?
• वृत्ताकार
• आयताकार
• त्रिकोणीय
• नीले रंग की पृष्ठभूमि में कोई भी आकार में
Answer
त्रिकोणीय
मोटर वाहन नियम के अनुसार 50 Cc से अधिक़ का वाहन चलाने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
• 20 साल
• 18 साल
• 16 साल
• 14 साल
Answer
18 साल

HSSC Station Supervisor परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में hssc station supervisor solved question in hindi hssc station supervisor mock test HSSC Station Supervisor का क्वेश्चन पेपर HSSC स्टेशन सुपरवाइजर सुपरवाइजर एग्जाम पेपर pdf हरियाणा स्टेशन सुपरवाइजर मॉडल पेपर इन हिंदी HSSC Station Supervisor एग्जाम पेपर हरियाणा स्टेशन सुपरवाइजर ओल्ड क्वेश्चन पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button