Online TestSamanya Gyan

जेल प्रहरी एग्जाम के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

जेल प्रहरी एग्जाम के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

राजस्थान जेल प्रहरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार राजस्थान जेल प्रहरी की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी राजस्थान जेल प्रहरी की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

राजस्थान की प्रथम लोकप्रिय सरकार का गठन किसके नेतृत्व में किया गया?
• श्री जयनारायण व्यास
• श्री हीरालाल शास्त्री
• श्री भोलानाथ झा
• श्री सी. एस. वेंकटाचारी
Answer
श्री हीरालाल शास्त्री
राजस्थान की बारहमासी नदी है?
• लूणी
• जोजरी
• चंबल
• बेडच
Answer
चंबल
बाड़मेर क्षेत्र से निकलने वाली गैस पाइप लाइन के माध्यम से कहाँ जा रही है?
• महाराष्ट्र
• मध्य प्रदेश
• गुजरात
• बिहार
Answer
गुजरात
सातूड़ी तीज का पर्व मनाया जाता है?
• भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी को
• भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
• चैत्र कृष्ण अष्टमी को
• कार्तिक पूर्णिमा को
Answer
भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
राजस्थान की पश्चिमी सीमा जो अन्तर्राष्ट्रीय है, की लंबाई है?
• 1120 किमी.
• 1090 किमी.
• 1070 किमी.
• 970 किमी.
Answer
1070 किमी.
राजस्थान के राजस्व न्यायालय का मुख्यालय है?
• अजमेर
• अलवर
• जोधपुर
• जयपुर
Answer
अजमेर
किस अधिकारी के रूप में सभी विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिलाधीश की है?
• जिला मजिस्ट्रेट के रूप में।
• संकटकालीन प्रशासक के रूप में
• विकास अधिकारी के रूप में।
• इनमें से कोई नहीं
Answer
विकास अधिकारी के रूप में।
नाथद्वारा मंदिर का निर्माण किसने और कब करवाया?
• कुंभा ने 1518 में
• राजसिंह ने 1672 में
• उदयसिंह ने 1527 में
• राणाप्रताप ने 1567 में
Answer
राजसिंह ने 1672 में
गडसीसर सरोवर कहाँ है?
• जोधपुर
• जैसलमेर
• बीकानेर
• अजमेर
Answer
जैसलमेर
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है?
• प्रथम
• चतुर्थ
• द्वितीय
• तृतीय
Answer
प्रथम
हनुमानगढ़ को पृथक् जिला कब बनाय गया है?
• अगस्त, 1994 में
• अप्रैल, 1991 में
• अप्रैल, 1982 में
• जुलाई, 1994 में
Answer
जुलाई, 1994 में
निम्न में कौन-सा कथन असत्य है?
• राज्य मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है।
• राज्य में राज्यपाल को औपचारिक प्रधान बनाया गया और मुख्यमंत्री को वास्तविक प्रधान।
• संवैधानिक दृष्टि से मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
• मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री के प्रति उत्तरदायी होती है।
Answer
मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री के प्रति उत्तरदायी होती है।
राजस्थान में किन राजाओं के सिक्के नलियासर, बैराठ तथा नगरी में प्राप्त हुए हैं?
• यूनानी
• मुगल
• हूण
• गुहिल
Answer
यूनानी
राजस्थान में अकबर की मस्जिद स्थित है?
• कोटा
• आमेर (जयपुर)
• सांभर (जयपुर)
• जोधपुर
Answer
आमेर (जयपुर)
हल्दी घाटी के युद्ध को अबुल फजल ने कहा है?
• गोगुंदा का युद्ध
• बादशाह बाग का युद्ध
• लोहगाँव का युद्ध
• खमनौर का युद्ध
Answer
खमनौर का युद्ध
राजस्थान में आवश्यकता के अनुरूप लघु,मध्यम एवं दीर्घकालीन आधार पर सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किसका गठन करने का निर्णय लिया गया?
• राजस्थान विद्युत विकास निगम लिमिटेड
• राजस्थान परमाणु विकास निगम लिमिटेड
• राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड
• राजस्थान तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
Answer
राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड
राजस्थान का ऐतिहासिक जौहर किस किले में हुआ?
• तारागढ़
• रणथम्भौर
• चित्तौड़गढ़
• कुंभलगढ़
Answer
चित्तौड़गढ़
निम्न में से कौन-सा कार्य पर्यावरण विभाग का नहीं है?
• पारिस्थितिकी संतुलन का परीक्षण, पर्यावरण संबंधी मामलों पर अध्ययन और अध्यापन करना।
• मृदा, जल, वायु और ध्वनि संबंधी प्रदूषण का निवारण तथा नियंत्रण संबंधी कार्य करना।
• कृषि विपणन संबंधी ज्ञान का प्रचार एवं प्रसार करना।
• प्रकृति संरक्षण कार्य के अंतर्गत उन क्षेत्रों का विकास करना जहाँ वानस्पतिक संपत्ति नष्ट हो गई है।
Answer
कृषि विपणन संबंधी ज्ञान का प्रचार एवं प्रसार करना।
किस बड़ी रेल लाइन पर देश की पहली रेल बस सेवा 12 अक्टूबर, 1994 से राजस्थान में प्रारंभ हुई?
• जयपुर से साँगानेर
• अजमेर से किशनगढ़
• मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी
• बीकानेर से कोलायत
Answer
मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी
किस राजपूत रानी ने हुँमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के खिलाफ सहायता का संदेश भेजा?
• रानी हाड़ा
• रानी कर्णावती
• रानी कृष्णावती
• रानी पद्मिनी
Answer
रानी कर्णावती
राजस्थान में राज्यपाल का पद, किस सन् में सर्वप्रथम गठित हुआ?
• 1 अप्रैल, 1955
• 1 नवंबर, 1956
• 26 जनवरी, 1950
• 15 अगस्त, 1951
Answer
1 नवंबर, 1956
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्व और वित्त विभाग के कितने अनुपयोगी मूल कानूनों को समाप्त किया जाएगा?
• क्रमशः 21 और 24
• क्रमशः 15 और 18
• क्रमशः 27 और 30
• क्रमशः 12 और 15
Answer
क्रमशः 15 और 18
राजस्थान में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना कहाँ और कब हुई?
• माउण्ट आबू, 1864 में
• ब्यावर, 1967 में
• जयपुर, 1869 में
• अजमेर, 1866 में
Answer
माउण्ट आबू, 1864 में
‘जैसलमेर राज्य का गुंडा शासन’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
• समर्थदान (मनीषी)
• डॉ. सीताराम लालस
• डॉ. सुधींद्र
• सागरमल गोपा
Answer
सागरमल गोपा
राजस्थान में पंचायतीराज प्रशासन प्रारंभ हुआ?
• 1960 में
• 1959 में
• 1955 में
• 1965 में
Answer
1959 में
‘स्मृति वन’ कहाँ विकसित किया गया है?
• कुलधारा (जैसलमेर)
• माउण्ट आबू (सिरोही)
• तबीजी (अजमेर)
• झालाना (जयपुर)
Answer
झालाना (जयपुर)
जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा संभाग है?
• कोटा
• भरतपुर
• जोधपुर
• अजमेर
Answer
कोटा
मरुस्थल का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
• जोधपुर
• जयपुर
• बीकानेर
• जैसलमेर
Answer
जोधपुर
राजस्थान में 1857 के विद्रोह के प्रमुख केन्द्र थे?
• शाहपुरा
• बिजौलिया
• टोंक
• कोटा तथा आउवा
Answer
कोटा तथा आउवा
पिवोट इरिगेशन सिस्टम अर्थात् कृत्रिम । सिंचाई प्रणाली की स्थापना कहाँ की गई है?
• जैतसर कृषि फार्म
• भरतपुर कृषि फार्म
• बाड़मेर कृषि फार्म
• करौली कृषि फार्म
Answer
जैतसर कृषि फार्म

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button