Online Test

HSSC MPHW Female Previous Year Question Paper

HSSC MPHW Female Previous Year Question Paper

HSSC MPHW Female की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में MPHW Female Previous Year Question Paper दिया गया है तो अगर आपने भी इस पद के लिए आवेदन किया है तो आप भी हमारी आज की इस पोस्ट से बहुत लाभ उठा सकते है और ऐसे ही प्रश्नों से सम्बन्धित हमने हमारी वेबसाइट पर पहले भी बहुत से मोक टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट पेपर दिए है तो आप वहां से भी तैयारी कर सकते है अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Head injury में कौनसे प्रकार की Bandage प्रयोग में लाई जाती है
(A) spiral
(B) Circular
(C) Capline
(D) Spica
Answer
Capline

रेक्टम में flatus tube डालने का सबसे प्रमुख objective क्या है –
(A) मलाशय से मल को बाहर निकालना
(B) कोलोन की सफाई करना
(C) उदर के गैसीय distension को दूर करना
(D) रेक्टल ट्यूब के द्वारा दवाई प्रविष्ट करना
Answer
उदर के गैसीय distension को दूर करना

First 24 hours में burn injury के management हेतु most important aspect है
(A) Fluid resuscitation
(B) Dressing
(C) Escharotomy
(D) Antibiotic administration
Answer
Fluid resuscitation

10 वर्ष से कम उम्र में ही एक महिला में मासिक चक्र की शुरूआत हो जाना, कहलाता है
(A) Postcocious
(B) Precocious
(C) Amenorrhoea
(D) Dysmenorrhoea
Answer
Precocious

गोगापार मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) अम्बाला
(B) भिवानी
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद
Answer
फरीदाबाद

सतलुज यमुना लिंक नहर का विवाद हरियाणा और दूसरे किस राज्य के बीच है?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) उत्तराखंड
Answer
पंजाब

कुवैत में पाँचवीं एशियाई ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी चाल में पुन: रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता?
(A) वर्ष 1983 में
(B) वर्ष 1986 में
(C) वर्ष 1991 में
(D) वर्ष 1995 में
Answer
वर्ष 1983 में

हरियाणा में साक्षरता दर है
(A) 70.75%
(B) 76.60%
(C) 62.50%
(D) 58.25%
Answer
76.60%

हरियाणा का लीलाराम प्रसिद्ध हैं क्योंकि वह –
(A) राष्ट्रमण्डल खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीता
(B) राष्ट्रमण्डल खेलों में पहला रजत पदक जीता
(C) राष्ट्रमण्डल खेलों में पहला कांस्य पदक जीता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
राष्ट्रमण्डल खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीता

राज्य में कुल वनाच्छादन है
(A) 1594 वर्ग किमी में
(B) 1409 वर्ग किमी में
(C) 1104 वर्ग किमी में
(D) 463 वर्ग किमी में
Answer
1594 वर्ग किमी में

हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है
(A) 896
(B) 906
(C) 887
(D) 903
Answer
906

सन् 1892 के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध जन नेता ने किया था?
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) लाला मुरलीधर
(C) लाला लाजपत राय
(D) पं0 दीनदयाल शर्मा
Answer
लाला लाजपत राय

वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है?
(A) 2.09%
(B) 1.20%
(C) 3.09%
(D) 0.90%
Answer
2.09%

हरियाणा की किस नदी पर रेणुका, किशाऊ और लाखवार व्यासी बांध बनाए जा रहे हैं?
(A) घग्घर
(B) यमुना
(C) टांगड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
यमुना

गिरिपाद मैदान में सम्बद्ध कथनों में कौन-सा गलत
(A) इस मैदान का ढाल उतर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की तरफ हैं
(B) यह मैदान अत्यधिक उपजाऊ है
(C) यह मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ है
(D) इस मैदान के दक्षिणी भाग में जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है
Answer
यह मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ है

हरियाणा में एटलस साइकिल उद्योग कहाँ हैं
(A) सोनीपत में
(B) गुड़गाँव में
(C) हिसार में
(D) पंचकुला में
Answer
सोनीपत में

हरियाणा में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से कितने क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer
2

भागनी के युद्ध (1688) के बाद जब गुरु गोविन्द सिंह पौंटा साहिब से आनन्दपुर साहिब जा रहे थे तो बीच में कहाँ रूके?
(A) गुरुद्वारा नंदा साहिब
(B) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(C) गुरुद्वारा कपालमोचन
(D) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
Answer
गुरुद्वारा नंदा साहिब

2001 के अनुसार हरियाणा का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा था?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) अम्बाला
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी
Answer
महेन्द्रगढ़

निम्न कथनों में से कौन-सा गलत हैं?
(A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में लगे भागों से अधिक होता है।
(B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
(C) राज्य में उप-मण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई
(D) राज्य का दक्षिण-पश्चिम भाग जल अपरदन से प्रभावित है
Answer
राज्य का दक्षिण-पश्चिम भाग जल अपरदन से प्रभावित है

सूरजकुण्ड का ‘अन्तर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला’ किस जिले में होता हैं?
(A) गुड़गाँव
(B) फरीदाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) सोनी
Answer
फरीदाबाद

लाडली योजना के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
(A) रू 3000
(B) रू 4000
(C) रू 5000
(D) रू 6000
Answer
रू 5000

कौन-सा पर्यटन स्थल 123 एकड़ में फैला हुआ है?
(A) तिलियर
(B) नौरंग
(C) ताजेवाला
(D) यादवेन्द्र उद्यान
Answer
तिलियर

वनों की रक्षा के लिए चलाये गये कार्यक्रम का क्या नाम हैं?
(A) वृक्ष बचाओ
(B) पर्यावरण सुरक्षा
(C) एक बच्चा एक पेड़
(D) ये सभी
Answer
एक बच्चा एक पेड़

अजय ने 15 किग्रा. दाल 14.50 रु. प्रति किलो तथा 10 किलोग्राम दाल 13 रु. प्रति किग्रा. की दर से खरीदी। दोनों दालो को मिलाकर बने मिश्रण को 15 रु. प्रति किग्रा. की दर से बेचने पर उसे लाभ होगा :
(A) 1.10 रु.
(B) 11 रु.
(C) 16.50 रु.
(D) 27.50 रु.
Answer
27.50 रु.

12 तथा 30 के तृतीयानुपाती तथा 9 एवं 25 के मध् यानुपाती का अनुपात क्या है?
(A) 2 : 1
(B) 5 : 1
(C) 7 : 15
(D) 9 : 14
Answer
5 : 1

A तथा B ने क्रमश: 1470 रु. तथा 1050 रु. की पूँजी लगाकर एक साँझा व्यापार आरम्भ किया। 4 महीने पश्चात C भी 1890 रु. की पूँजी लगाकर व्यापार में साँझी हो गया। बताओ वर्ष के अन्त में प्राप्त लाभ किस अनुपात में बाँटा जाएगा :
(A) 7 : 5 : 6
(B) 6 : 7 : 5
(C) 5 : 7 : 6
(D) 8 : 9 : 12
Answer
7 : 5 : 6

एक कार 46 किमी./घण्टा की औसत गति से चल रही है। 276 किमी. दूरी तय करने में यह कितना समय लेगी?
(A) 8 घंटे
(B) 7 घंटे
(C) 6 घंटे
(D) 5 घंटे
Answer
6 घंटे

सीसे के एक टुकड़े सहित बर्फ का एक ब्लॉक (खण्ड) पानी में तैरता है। यदि बर्फ पिघलती है, तो पानी का स्तर
(A) ऊपर उठता है
(B) नीचे गिरता है
(C) उतना ही रहता है
(D) पहले गिरता है फिर उठता है
Answer
नीचे गिरता है

निम्न में से किसके कारण की गई आपात स्थिति की उद्घोषणा के दौरान अनुच्छेद 19 के विपरीत भी किसी विधि का अधिनियम किया जा सकता है या कर्मचारी आदेश जारी किया जा सकता है?
(A) युद्ध या बाहरी आक्रमण
(B) आंतरिक सशस्त्र विद्रोह
(C) सांविधानिक भंग
(D) वित्तीय संकट
Answer
आंतरिक सशस्त्र विद्रोह

निम्न में से किस राज्य में प्याज का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
Answer
महाराष्ट्र

निम्न में वह जानवर कौन सा है जो भारत से हाल ही में लुप्त हो गया है?
(A) सुनहरी बिल्ली
(B) चीता
(C) वूली वुल्फ
(D) गैंडा
Answer
चीता

दुमटी मृदा का रंग होता है?
(A) हरित बभ्रु (भूरा)
(B) नीलाभ हरा
(C) पीत बभ्रु
(D) कृषण बभ्रु
Answer
पीत बभ्रु

शलाकाकार जीवाणु (रॉडशेप्ड बैक्टीरिया) को कहा जाता है?
(A) बैसीलस
(B) स्पाइरिलम
(C) कॉकस
(D) कोमा
Answer
बैसीलस

वह मृदा जल कौन सा है जो पौधे के लिए अति आवश्यक है?
(A) गुरुत्वीय जल
(B) कोशिका जल
(C) आसंजक जल
(D) यौगिक जल
Answer
कोशिका जल

एक विशेष प्रकार का कुआँ जिसमें जल स्तम्भ के दबाव के कारण पानी स्वतः एक छेद से भू-पृष्ठ पर उठ जाता है, उसे कहते है?
(A) बुम्ब कूप (पातालतोड़ कुआँ)
(B) सोता (स्त्रोत)
(C) गरम चश्मा (उष्ण स्त्रोत)
(D) उष्णोत्स
Answer
बुम्ब कूप (पातालतोड़ कुआँ)

निम्न राज्यों में से कौन सा राज्य ‘टोडाओ’ का निवास स्थान है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer
तमिलनाडु

पवन वेग को किस यंत्र से मापते है?
(A) वायुदाबमापी
(B) आर्द्रतामापी
(C) तापमापी
(D) पवन वेगमापी
Answer
पवन वेगमापी

आधुनिक नॉन-स्टिक कुकवेअर तथा इलेक्ट्रिक आयरन पर किसकी परत चढ़ी होती है?
(A) टेरीकोट
(B) रेयॉन
(C) पॉलिएस्टर
(D) टेफ्लॉन
Answer
टेफ्लॉन

सही जोड़े को पहचानिए
(A) बेसल कन्वेंशन – बायोडिवर्सिटी कन्जर्वेशन
(B) क्योटो प्रोटोकॉल – जलवायु परिवर्तन
(C) मॉण्ट्रियल प्रोटोकोल – ग्लोबल वार्मिंग
(D) रैमसन कन्वेंशन – भूमिगत जल प्रदूषण
Answer
क्योटो प्रोटोकॉल – जलवायु परिवर्तन

जन्म के समय एक सामान्य बच्चे का वजन होना चाहिए |
(A) 2 – 2.5 kg
(B) 2.5 – 3.0 kg
(C) 3 – 3.5 kg
(D) 2.2 – 2.7 kg
Answer
2.5 – 3.0 kg

चार वर्षीय बी.एस.सी. नर्सिग कार्यक्रम किस वर्ष से शुरू हुआ था
(A) 1953
(B) 1946
(C) 1962
(D) 1972
Answer
1946

निम्नलिखित में से कौन सा profession का criteria नहीं है
(A) एक profession intellectual होना चाहिए
(B) यह self governing होना चाहिए
(C) Profession में higher education के लिए कोई स्थान नहीं है।
(D) एक profession service oriented होना चाहिए
Answer
Profession में higher education के लिए कोई स्थान नहीं है।

Research process की planning stage में निम्नलिखित में से कौन सा step नहीं आता है
(A) Review of literature
(B) writing the report
(C) pilot study
(D) selection of sample
Answer
writing the report

निम्न में से किस गर्भ निरोधक की failure rate सबसे ज्यादा है –
(A) कण्डोम
(B) कॉपर-टी
(C) कलैण्डर विधि
(D) ओरल गर्भनिरोधक गोलियाँ
Answer
कलैण्डर विधि

एथलेटिक प्रकार के व्यक्तित्व के लक्षण हैं
(A) गोल मटोल, अत्यधिक सामाजिक, आसानी से दोस्त बनाने की क्षमता रखने वाला
(B) पतला एंव लम्बा शरीर, असाहनुभूतिपूर्ण व्यवहार
(C) मजबूत कद-काठी वाला शरीर, अत्यधिक एक्टिव सफलता के प्रति जागरूक
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
मजबूत कद-काठी वाला शरीर, अत्यधिक एक्टिव सफलता के प्रति जागरूक

वर्णकी कोशिकाएँ कौन सी परत में पायी जाती है?
(A) स्ट्रेटम ल्यूसिडियम
(B) स्ट्रेटम ग्रन्यूलोसम
(C) स्ट्रेटम जर्मिनेटम
(D) डर्मिस
Answer
स्ट्रेटम जर्मिनेटम

जंतुओं में रंग बदलने की क्रिया कहलाती है –
(A) मेटामोरफोसिस
(B) मेटाक्रोसिस
(C) मेटाजिनोसिस
(D) मेटाबॉलिज्म
Answer
मेटाक्रोसिस

डर्मिस का उद्भव किस जनन स्तर द्वारा होता है –
(A) एक्टोडर्म
(B) एण्डोडर्म
(C) मीसोडर्म
(D) एक्टोमीसोडर्म
Answer
मीसोडर्म

माइकोबैक्टीरियम लेप्रे नामक बैसिलाई की खोज किसने की थी
(A) हेनसन
(B) एडवर्ड जेनर
(C) रोबर्ट कोच
(D) निकोलेयर
Answer
हेनसन

Term पर प्लेसन्टा का वजन लगभग होता है
(A) 100 ग्राम
(B) 300 ग्राम
(C) 500 ग्राम
(D) 1000 ग्राम
Answer
500 ग्राम

टिटेनस बैसिलाई का वर्णन किसने किया था?
(A) हेनसन
(B) एडवर्ड जेनर
(C) रोबर्ट कोच
(D) निकोलेयर
Answer
निकोलेयर

स्माल-पोक्स के विरूद्ध सफल टीकाकरण करने वाले प्रथम व्यक्ति थे –
(A) हेनसन
(B) एडवर्ड जेनर
(C) रोबर्ट कोच
(D) निकोलेयर
Answer
एडवर्ड जेनर

किसी drug की अवशोषण दर प्रभावित होती है
(A) Route of drug administration
(B) Solubility of the drug
(C) Silte of drug administration
(D) All
Answer
All

तरल रूप में किसी drug को body cavity में रखना | कहलाता है
(A) Inhalation
(B) Instillation
(C) Insertion
(D) Insufflation
Answer
Instillation

घर्षण के माध्यम से किसी drug को Skin में apply करना कहलाता है
(A) Insertion
(B) Insufflation
(C) Instillation
(D) Inunction
Answer
Inunction

अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग को निम्नलिखित में से किस खोज का श्रेय जाता है?
(A) x- किरणें
(B) गुरूत्वाकर्षण
(C) पेनिसिलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पेनिसिलिन

बीजारोपण तकनीक किस फसल के लिए अनुकूल है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) आलू
Answer
धान

समुद्र समीर का कारण है
(A) रात्रि में, स्थल की तुलना में समुद्र-जल का धीमी गति से ठंडा होना
(B) दिन के समय, स्थल का समुद्र-जल की अपेक्षा शीघ्र गरम होना
(C) दिन के समय, समुद्र-जल का स्थल की अपेक्षा शीघ्र गरम होना
(D) रात्रि में, समुद्र-जल की तुलना में स्थल की धीमी गति से ठड़ा होना
Answer
दिन के समय, स्थल का समुद्र-जल की अपेक्षा शीघ्र गरम होना

कोई छात्र सोडियम हाइड्रॉक्साइड के तनु विलयन की एक बूँद पहले नीले लिटमस पेपर पर और फिर लाल लिटमस पेपर पर डालता है वह यह प्रेक्षण करेगा कि
(A) नीला लिटमस पेपर रंगीन हो जाता है और लाल लिटमस पेपर में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं
(B) नीला लिटमस पेपर लाल हो जाता है और लाल लिटमस पेपर नीला हो जाता है।
(C) नीले लिटमस पेपर में कोई परिवर्तन नहीं होता और लाल लिटमस पेपर नीला हो जाता है।
(D) लाल लिटमस पेपर में कोई परिवर्तन नहीं होता और नीला लिटमस पेपर लाल हो जाता है।
Answer
नीले लिटमस पेपर में कोई परिवर्तन नहीं होता और लाल लिटमस पेपर नीला हो जाता है।

यदि आप किसी घास के पौधे को सावधानीपूर्वक उखाड़कर उसकी जड़ों और पत्तियों का प्रेक्षण करें तो आप यह पाएँगें कि इसमें
(A) रेशदार जड़ें और समान्तर शिराविन्यास है
(B) मूसला जड़ें ओर समान्तर शिराविन्यास है
(C) मूसला जड़ें और जालिकारूपी शिराविन्यास है
(D) रेशेदार जड़ें और जालिकारूपी शिराविन्यास है
Answer
रेशदार जड़ें और समान्तर शिराविन्यास है

किसी सूचीछिद्र कैमरे में किसी दूरस्थ रंगीन बिम्ब का बनने वाला प्रतिबिम्ब सदैव होता है
(A) वास्तविक, उल्टा, रंगीन और छोटा
(B) आभासी, सीधा, रंगीन और छोटा
(C) वास्तविक, सीधा, रंगीन और छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा, श्याम एवं श्वेत और छोटा
Answer
वास्तविक, सीधा, रंगीन और छोटा

कोई व्यक्ति ‘गॉयटर’ नामक व्याधि से ग्रस्त है इस व्यक्ति की निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथि ठीक तरह से कार्य नहीं कर रही है?
(A) थायरॉइड
(B) एड्रिनल
(C) अग्न्याशय
(D) पीयूष
Answer
थायरॉइड

उस बल का चयन कीजिए जो अनुप्रयुक्त किए जाने । के ढंग से अन्य से भिन्न है
(A) चुबकीय बल
(B) स्थिर-वैद्युत बल
(C) घर्षण बल
(D) गुरूत्वाकर्षण बल
Answer
घर्षण बल

निम्न : दिये गये मुहावरे का अर्थ बताने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें एक अर्थ सही है। आपको इसी का चयन करना है।

अंग-अंग ढीला होना
(A) परेशान होना
(B) शिथिल गात होना
(C) पिटाई होना
(D) बीमार होना
Answer
शिथिल गात होना

निर्देश : नीचे एक शब्द दिया गया है। दिए गए चार विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द ज्ञात करना है।

ऐश्वर्य
(A) बड़ाई
(B) विलास
(C) सुख
(D) सम्पदा
Answer
सम्पदा

निर्देश : दिये गये वाक्य में एक स्थान रिक्त है। प्रत्येक वाक्य के नीचे चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का अक्षरांश रिक्त स्थानों में भरो।

न जाने आज गाय का ……. दूध क्यों फट गया।
(A) कुछ
(B) बहुत
(C) सारा
(D) थोड़ा
Answer
सारा

निर्देश : दिए गए वाक्य में प्रयुक्त अंलकार के भेद का चयन उसके नीचे दिए विकल्पों में से कीजिए।

रंग-रूप, गुण-धर्म की समानता के कारण किसी वस्तु में दूसरी वस्तु का सन्देह होने पर कौन सा अलंकार होता है?
(A) भ्रान्तिमान
(B) सन्देह
(C) प्रतीप
(D) अतिशयोक्ति
Answer
सन्देह
निर्देश- (प्रश्न 65-70) : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/ शब्द / संख्या / आकृति को चुनिए
[/su_spoiler]
वयस्क : बच्चा : : पुष्प : ?
(A) बीज
(B) कली
(C) फल
(D) तना
Answer
कली

टाइपिस्ट : टाइपराइटर : : लेखक : ?
(A) लिपि
(B) पेन (लेखनी)
(C) कागज
(D) पुस्तक
Answer
पेन (लेखनी)

149 : 238 : : 159 : ?
(A) 248
(B) 261
(C) 169
(D) 268
Answer
248

EIGHTY: GIEYTH :: OUTPUT : ?
(A) UTOPTU
(B) UOTUPT
(C) TUOUTP
(D) TUOTUP
Answer
TUOTUP

83 : 25 : : 29:?
(A) 25
(B) 16
(C) 49
(D) 36
Answer
49

Choose the name of the Noun which is underlined in the sentences given below:

All the classes are in the playground.
(A) common noun
(B) collective noun
(C) abstract noun
(D) material noun
Answer
common noun

Suman said, “Let him be my husband.”
(A) Suman said that he should be her husband.
(B) Suman wished that he should be her husband.
(C) Suman asked that he should be her husband.
(D) None of these
Answer
Suman wished that he should be her husband.

The grass requires cutting.
(A) The grass requires to be cut.
(B) The grass is required cutting.
(C) The grass is required to be cutt.
(D) The grass required to be cut.
Answer
The grass requires to be cut.

Put that down! It ……….. (belong) to me.
(A) belonged
(B) has been belonging
(C) belongs
(D) has belonged
Answer
belongs

He remained at home ……….. he was ill.
(A) but
(B) and
(C) else
(D) as
Answer
as

Subhash fought for ……….. freedom of our country.
(A) no article
(B) a
(C) an
(D) the
Answer
the

HSSC MPHW Female से सम्बन्धित परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC MPHW Female Previous Year Question Paper m.p.h.w exam paper with answer mphw previous year question paper hssc mphw female exam date 2020 mphw previous year question paper haryana punjab mphw previous year question paper hssc mphw female syllabus 2020 hssc anm previous year question paper hssc vlda previous year question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button