Online Test

HSSC Haryana Nahar Patwari/Patwari Mock Test in Hindi

अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
……. baabaa…. aa……….
(A) bbaa
(B) baab
(C) aabb
(D) abab

Answer
aabb

निर्देश – नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/ संख्या युग्म चुनिए

(A) 7:50
(B) 1 : 0
(C) 3: 8
(D) 6 : 35

Answer
7:50
(A) ताँबा
(B) काँसा
(C) लोहा
(D) माइका (अभ्रक)

Answer
माइका (अभ्रक)
(A) MDPS
(B) CNGH
(C) FILQ
(D) OAUE

Answer
OAUE
यदि मंगलवार महीने की 4 तारीख को आता है तो 24 तारीख के तीन दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) शनिवार
(D) गुरुवार

Answer
गुरुवार
अनिल, कमल से बड़ा है कमल, श्यामल से छोटा है श्यामल, अनिल से बड़ा है विमल और कमल, जुडवाँ है सबसे बड़ा कौन है?
(A) विमल
(B) कमल
(C) श्यामल
(D) अनिल

Answer
श्यामल
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
CORRESPONDENT
(A) SPEED
(B) ORDER
(C) SPOON
(D) ARREST

Answer
श्यामल
इस प्रश्न में एक कथन-समूह के साथ चार वैकल्पिक निष्कर्ष दिए गए हैं। सबसे उचित विकल्प का चुनाव कीजिए
“कुछ कपड़े कमीज़ हैं, सभी कमीज सफेद हैं, कुछ कपड़े लाल हैं।”
(A) कुछ कमीज सफेद हैं
(B) सभी कपड़े लाल हैं
(C) सभी कमीज लाल हैं
(D) कुछ कपड़े सफेद हैं

Answer
कुछ कपड़े सफेद हैं
यदि RED को कूट भाषा में 360 लिखा जाता है तो GREEN को लिखा जा सकता है
(A) 44400
(B) 41400
(C) 44110
(D) 44100

Answer
44100
_₹ 1980 को A, B, C में इस तरह विभाजित करें कि A का आधा भाग, B का एक तिहाई भाग और C का – वाँ भाग बराबर हो, तो ‘B’ का भाग है।
(A) ₹ 660
(B) ₹ 360
(C) ₹ 1080
(D) ₹ 540

Answer
₹ 540
एक आयत जिसकी एक भुजा 144 मीटर लम्बी है, का क्षेत्रफल एक वर्ग के क्षेत्रफल के समान है जिसकी एक भुजा 84 मी. लम्बी है। आयत की चौड़ाई है
(A) 7 मीटर
(B) 14 मीटर
(C) 49 मीटर
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Answer
49 मीटर
एक विद्यालय में लड़के और लड़कियों की संख्या का अनुपात 3 : 2 है। यदि लड़कों का 20% और लड़कियों 25% छात्रवृत्ति प्राप्त करते हैं, तो जो छात्रवृत्ति नहीं प्राप्त करते हैं उन विद्यार्थियों का प्रतिशत बताएं
(A) 68%
(B) 78%
(C) 82%
(D) 72 %

Answer
78%
एक कमरा जिसका आयाम 10 सेमी. x 8 सेमी. x 6 सेमी. है, तो उसमें सर्वाधिक कितनी लम्बी लोहे की छड़ रखी जा सकती है?
(A) 10 सेमी.
(B) 10√2 सेमी.
(C) 11√2 सेमी.
(D) 12 सेमी.

Answer
10√2 सेमी.
3 पुरुष और 6 महिलाएं एक कार्य को 9 दिन में पूरा करते हैं जबकि 2 परुष और 8 महिलाएँ 12 दिन में परा करते हैं। यदि केवल 12 महिलाएँ कार्य करती हैं तो कार्य कितने दिन में पूरा होगा?
(A) 36 दिन
(B) 30 दिन
(C) 32 दिन
(D) 34 दिन

Answer
36 दिन
एक समकोणीय वृत्तीय बेलन की ऊँचाई 21 सेमी. है। इसका वक्रीय सतही क्षेत्रफल 924 वर्ग सेमी. है, तो इसका आयतन है
(A) 1859 घन सेमी.
(B) 1856 घन सेमी.
(C) 3234 घन सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
3234 घन सेमी.
8 व्यक्तियों के औसत भार में 2.5 किग्रा की वृद्धि हो जाती है जब उनमें से एक 65 किग्रा. भार के व्यक्ति के स्थान पर एक दूसरा व्यक्ति आजाता है। उस नए व्यक्ति का भार क्या है?
(A) 76 किग्रा
(B) 76.5 किग्रा
(C) 85 किग्रा
(D) अपर्याप्त आँकड़े

Answer
85 किग्रा
एक रेलगाड़ी एक कार से 50% तीव्र यात्रा करती है। दोनों एक ही समय, ‘A’ बिन्दु से चलना आरंभ करती हैं और बिन्द B पर जो कि ‘A’ बिन्द से 75 किमी. की दूरी पर है एक ही समय पर पहुँचती हैं। रास्ते में रेलगाड़ी ने विभिन्न स्टेशन पर रुकने में लगभग 12.5 मिनट लगाए। कार की गति है
(A) 100 किमी./घंटा
(B) 110 किमी./घंटा
(C) 120 किमी./घंटा
(D) 130 किमी./घंटा

Answer
120 किमी./घंटा
₹ 800 की राशि साधारण ब्याज पर 3 वर्ष में ₹ 920 हो जाती है। यदि ब्याज की दर में 3% की वृद्धि होती है तो रकम कितनी हो जाती है?
(A) ₹1000
(B) ₹ 992
(C) ₹ 942
(D) ₹ 900

Answer
₹ 992
एक शिविर में, 95 व्यक्तियों के लिए 200 दिनों के भोजन की व्यवस्था थी। 5 दिनों के पश्चात् 30 व्यक्ति शिविर छोड़कर चले गए। अब बचा हुआ भोजन कितने दिनों तक चलेगा?
(A) 180
(B) 285
(C) 139
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
285
एक व्यक्ति 6 किमी., की दूरी को 45 मिनट में तय करता है। यदि वह आधी दूरी को 2/3 समय में पूरा करता है, तो बाकी बची हुई दूरी को बचे हुए बाकी समय में पूरा करने के लिए, उसकी चाल क्या होगी?
(A) 12 किमी./घंटा
(B) 14 किमी./घंटा
(C) 8 किमी./घंटा
(D) 10 किमी./घंटा

Answer
12 किमी./घंटा
दो अंकों की एक संख्या अपने अंकों के योग की तिगनी है। यदि उस संख्या में 45 जोड़ा जाता है, तो इस संख्या के अंक परस्पर बदल जाते हैं। उस संख्या के अंकों का योग है
(A) 9
(B) 8
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
9
वृत्त जो ग्लोब पर दिन को रात से विभाजित करता है …….. कहलाता है।
(A) प्रदीप्ति वृत्त
(B) दिन-रात वृत्त
(C) दिन वृत्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रदीप्ति वृत्त
पवनों का विक्षेपण बल अधिकतम होता
(A) भूमध्यरेखा पर
(B) 60°-65° अक्षांशों के मध्य
(C) ध्रुवों पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ध्रुवों पर
सबसे बड़ा अकशेरूकी प्राणी कौन-से
(A) स्पंज
(B) मोलस्का
(C) आर्थोपोडा
(D) एकाइनोडर्मेटा

Answer
मोलस्का
किस संस्था द्वारा ‘एशिया और प्रशान्त क्षेत्र हेतु एक नई दीर्घकालिक रणनीति 2030′ तैयार की गई है?
(A) विश्व बैंक
(B) एडीबी
(C) ब्रिक्स बैंक
(D) आरबीआई

Answer
विश्व बैंक
भारतीय कुश्ती संघ ने किसी पहलवान के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उस पहलवान के साथ किस अन्य व्यक्ति पर भी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है?
(A) सहायक
(B) कोच
(C) रेफरी
(D) परिवार सदस्य

Answer
कोच
भारत-चीन पंचशील सन्धि-पत्र पर कब हस्ताक्षर किए गए?
(A) वर्ष 1951
(B) वर्ष 1947
(C) वर्ष 1954
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्ष 1954
जवाहरलाल नेहरू को कहा जाता है
(A) मार्क्सवादी
(B) समाजवादी
(C) व्यवहारवादी
(D) तानाशाह

Answer
समाजवादी

इस पोस्ट में आपको Haryana Patwari/Nahar Patwari Practice Sets Haryana SSC Nahar Patwari Previous Year Question Papers hssc haryana police mock test HSSC Canal Patwari Mock Test HSSC Patwari Mock Test 2020 हरियाणा पटवारी पेपर hssc पटवारी मॉक टेस्ट हरियाणा कैनाल पटवारी प्रीवियस पेपर हरियाणा नहर पटवारी मॉक टेस्ट पेपर एचएसएससी नहर पटवारी पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button