Online Test

Computer Question Answer For Competitive Exam In Hindi

Computer Question Answer For Competitive Exam In Hindi

बहुत सारे कंपटिव एक्जाम में कंप्यूटर से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं.तो उम्मीदवार किसी भी कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने कंप्यूटर से संबंधित काफी प्रश्न 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए हैं. जिन्हें हल करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं यहां पर दिए गए सुदीप्त पहले काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
• माइक्रो
• प्रोसेसर
• आउटपुट
• अर्थमैटिक/लॉजिक
Answer
अर्थमैटिक/लॉजिक
उस कुंजी को क्या कहते है जो कंप्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्क्री करैक्टर को इरेज कर देगी.
• डिलीट कुंजी
• बैकस्पेस कुंजी
• स्पेस कुंजी
• उपरोक्त सभी
Answer
डिलीट कुंजी
किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
• रैम
• फ्लॉपी
• सी डी.
• डिस्क
Answer
रैम
कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं.
• आउटपुट
• इनपुट
• जोड़ना
• घटाना
Answer
इनपुट
एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
• बस
• पोर्ट
• येश
• रिंग
Answer
पोर्ट
कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
• सहायक
• भीतरी
• बाहरी
• ये सभी
Answer
भीतरी
कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
• क्रोमियम से
• आयरन औकसाइड से
• सिल्वर से
• सिलिकॉन से
Answer
सिलिकॉन से
ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज देखने के लिए यूज की जाने वाली माउस टेकनीक ………है.
• लेफ्ट -क्लिकिंग
• स्क्रॉलिंग
• स्क्रॉलिंग और लेफ्ट क्लिकिंग
• राइट-क्लिकिंग
Answer
राइट-क्लिकिंग
स्कैनर ……. स्कैन करता है.
• पिक्चर्स और टैक्स
• सिर्फ पिक्चर
• सिर्फ टेक्स्ट
• इनमे से कोई नहीं
Answer
पिक्चर्स और टैक्स
FTP का पूरा नाम क्या है ?
• File Transfer Protocol
• Folder Transaction Protocol
• File Transaction Protocol
• Folder Transfer Protocol
Answer
File Transfer Protocol
अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
• बारकोडस
• कोड
• स्कैनर्स
• प्राइसेस
Answer
बारकोडस
CPU में C का पूरा रूप क्या है.
• सेंट्रल
• कंट्रोलिंग
• कंट्रोल
• इनमे से कोई नहीं
Answer
सेंट्रल
निम्न में से किसका सम्बन्ध ऑपरेटिंग सिस्टम से है ?
• Fedora
• Unix
• Android
• Oracle
Answer
Oracle
डाटा इनपुट करने के लिए बार बार प्रयोग में आने वाले हार्डवेयर का भाग क्या कहलाता है.
• की बोर्ड
• माउस
• डाटा केबल
• मॉनिटर
Answer
की बोर्ड
निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
• प्रिन्टर
• मॉनिटर
• प्लॉटर
• टचस्क्रीन
Answer
टचस्क्रीन
कंप्यूटर के कीबोर्ड में F से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनो की संख्या कितनी होती है
• 10
• 11
• 12
• 13
Answer
12
माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
• सॉफ्टवेयर
• माइक्रोचिप
• मॅक्रोचिप
• सभी कथन सत्य है
Answer
माइक्रोचिप
कंप्यूटर के संदर्भ में A.L.U. का तात्पर्य क्या है.
• अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
• आटोमेटिक लॉजिक यूनिट
• आटोमेटिक लॉजिकल यूनिट
• अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट
Answer
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
कंप्यूटर का नियंत्रक भाग क्या कहलाता है.
• जी.पि.यु.
• सी.पी.यू.
• ए.अल.यु.
• सभी
Answer
सी.पी.यू.
एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
• कंप्यूटर
• केस
• प्रोसेसर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रोसेसर
कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
• मदर बोर्ड
• की बोर्ड
• फादर बोर्ड
• ये सभी
Answer
मदर बोर्ड
कंप्यूटर की क्षमता है ?
• निम्न
• उच्च
• सीमित
• असीमित
Answer
सीमित
निम्न में कौन कोन एक Programming Language नहीं है ?
• Perl
• Java
• FoxPro
• Oracle
Answer
Oracle
Www के आविष्कारक कौन है ?
• Watson
• Larry Page
• Bill Gates
• Tim Berner Lee
Answer
Tim Berner Lee
इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
• सुपर कंप्यूटर
• लैपटॉप
• पर्सनल कंप्यूटर
• नोट बुक
Answer
सुपर कंप्यूटर
फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
• वोलाटाइल
• एक्सटर्नल
• इंटरनल
• A एवं B
Answer
वोलाटाइल
एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
• कंप्यूटर असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
• मशीन लैंग्वेज
• लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
• हाई–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
Answer
लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
• जॉन माउक्ली
• ब्लेज पास्कल
• हावर्ड आइकन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ब्लेज पास्कल
CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
• Central Processing Unit
• Central Problem Unit
• Central Processing Union
• इनमें से कोई नहीं
Answer
Central Processing Unit
कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
• जॉन माउक्ली
• जैक्वार्ड
• चार्ल्स बैबेज
• ब्लेज पास्कल
Answer
चार्ल्स बैबेज
रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
• भीतरी
• बाहरी
• सहायक
• मुख्य
Answer
मुख्य
प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
• इनटेल
• विशेष कार्य कार्ड
• RAM
• CPU
Answer
CPU
निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?
• ऑरकुट
• फेसबुक
• गूगल प्लस
• जीमेल
Answer
जीमेल
स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन …………. के नाम से जाने जाते हैं ?
• रेसोलुशन
• रिफ्रेश रेट
• व्यूविंग साइज
• कलर डेप्थ
Answer
रेसोलुशन
डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
• मापन
• गणना
• विद्युत
• लॉजिकल
Answer
गणना
इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
• चार्ल्स बैबेज ने
• सी. वी. रमन ने
• रॉबर्ट नायक ने
• जे. एस. किल्बी
Answer
जे. एस. किल्बी
एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
• बस
• पोर्ट
• येश
• रिंग
Answer
पोर्ट
कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
• गीगाबाइट
• बिट
• मेगाबाइट
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बिट
जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
• ROM
• RAM
• CD-ROM
• CPU
Answer
RAM
माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–
• माडेम
• कनेक्टर
• जाइनर
• नेटवर्कर
Answer
माडेम
सीपीयू का पूरा नाम क्या है.
• कंट्रोलिंग प्रोसेसिंग यूनिट
• सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
• सेंट्रल प्रोटेक्ट यूनिट
• सभी
Answer
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
• ऑप्टिकल
• मैग्नेटिक
• मैग्नेटिक
• परसिरटेंट
Answer
मैग्नेटिक
सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
• जोसेफ मेरी
• चार्ल्स बैबेज
• जॉन माउक्ली
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जोसेफ मेरी
कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
• ROM
• RAM
• प्रिन्टर
• मॉनिटर
Answer
मॉनिटर
किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
• निकोलस बर्थ
• निकोलस बर्थ
• जिम क्लार्क
• जॉन. जी. कैमी
Answer
जॉन. जी. कैमी
प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
• इनटेल
• विशेष कार्य कार्ड
• RAM
• CPU
Answer
विशेष कार्य कार्ड
कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
• इनवाइस बनाता है
• डेटा डिलीट करता है
• गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ?
• फायरफॉक्स
• सफारी
• क्रोम
• गूगल प्लस
Answer
गूगल प्लस
इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
• Google
• Yahoo
• Baidu
• Wolfram Alpha
Answer
Wolfram Alpha
1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
• 1024 बाइट
• 1024 मेगाबाइट
• 1024 गीगाबाइट
• इनमें से कोई नहीं
Answer
1024 बाइट

किसी भी प्रकार के एग्जाम की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में basic computer online test in hindi basic computer online test in english online test for basic computer knowledge computer online test with answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं.अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और  अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button