Online Test

HSSC Canal Patwari Previous Year Question Paper

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता होना बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार HSSC Canal Patwari परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में HSSC Canal Patwari परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं HSSC Canal Patwari की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

कर्म का तद्भव शब्द बताइये
(A) काम
(B) कृत
(C) क्रिया
(D) कार्य
Answer
काम
इनमें से कौन-सा वर्ण स्पर्श व्यंजन नहीं
(A) क
(B) च
(C) ट
(D) य
Answer

‘अवनि’ का विलोम शब्द है
(A) धरा
(B) शशांक
(C) अम्बर
(D) सितारा
Answer
अम्बर
बुढ़ापा एक प्रकार का अभिशाप हैं। रेखांकित शब्द की संज्ञा
(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) समूहवाचक
Answer
भाववाचक
“परिमाण वाचक’ क्रिया विशेषण अव्यय
(A) सर्वदा
(B) सर्वत्र
(C) इतना
(D) गलत
Answer
इतना
‘आंशिक’ शब्द में प्रत्यय क्या है?
(A) अ
(B) क
(C) इक
(D) शिक
Answer
इक
‘शीतर्तु’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(A) शि + रतु
(B) शिता + रुतु
(C) शीत + ऋतु
(D) शित + रितु
Answer
शीत + ऋतु
निम्न में से कौन-सा ‘चक्रपाणि’ में प्रयुक्त समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय
Answer
बहुब्रीहि
निम्न में सम मांत्रिक छंद का कौन-सा उदाहरण है
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) चौपाई
(D) सभी
Answer
चौपाई
‘काकोरी षड्यंत्र’ केस किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1920 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
Answer
1925 में
‘ललित’ किसकी एक उत्तम किस्म है?
(A) पपीता
(B) अमरूद
(C) आम
(D) संतरा
Answer
अमरूद
हाल ही में केंद्र सरकार को प्रस्तुत की गई सी. रंगराजन की रिपोर्ट के अनुसार, कोई व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्रों में रु…. …………….से अधिक खर्च करता है, उसे गरीब नहीं समझा जाएगा।
(A) 32
(B) 43
(C) 50
(D) 26
Answer
32
हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है
(A) विद्युत चालकता
(B) क्रिस्टल संरचना
(C) घनत्व
(D) परमाणु भार
Answer
परमाणु भार
प्राचीन भारत के महान व्याकरणविद् पतंजलि किसके समकालीन थे?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) पुष्यमित्र शुंग
(D) वसुमित्र
Answer
पुष्यमित्र शुंग
निम्नलिखित किन सम्राटों के शासनकाल में भारत का पहला मुद्रा रुपया मुद्रित हुआ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह सूरी
(D) समुद्रगुप्त
Answer
शेरशाह सूरी
निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(A) बलवंत राय मेहता समिति की
(B) स्वर्ण सिंह समिति की
(C) आयंगर समिति की
(D) ठक्कर आयोग की
Answer
स्वर्ण सिंह समिति की
काबिनी, हेमवती और अमरावती कौन-सी नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
Answer
कावेरी
मिट्टी का कटाव सर्वाधिक किस प्रकार की मिट्टी में होता है?
(A) सिल्ट मिट्टी
(B) मटियार दोमट मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में से किस सागर का जल सर्वाधिक खारा है?
(A) अरल सागर
(B) लाल सागर
(C) बाल्टिक सागर
(D) मृत सागर
Answer
मृत सागर
दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं?
(A) विषुवत रेखा पर
(B) ध्रुवों पर
(C) प्राइम मेरीडियन पर
(D) अंटार्कटिका पर
Answer
विषुवत रेखा पर
निकट दृष्टिदोष संबंधित है
(A) निकट की वस्तुओं का न दिखना
(B) दूर की वस्तुओं का न दिखना
(C) निकट तथा दूर दोनों वस्तुओं का न दिखना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
दूर की वस्तुओं का न दिखना
जब जल जमता है, इसका घनत्व
(A) बढ़ता है
(B) समान रहता है
(C) घटता है
(D) शून्य हो जाता है
Answer
घटता है
चीटियों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) मर्मिकोलॉजी
(B) हरपैटोलॉजी
(C) निमैटोलॉजी
(D) नीडोलॉजी
Answer
मर्मिकोलॉजी
मानव शरीर में रक्त का आयतन शरीर के भार का लगभग कितने प्रतिशत होता
(A) 77%
(C) 14%
(B) 21%
(D) 7%
Answer
7%
दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या को चुनिए
17 : 19 : : 107 : ………..?………..
(A) 109
(B) 190
(C) 901
(D) 910
Answer
109
एक स्त्री की ओर संकेत करते हुए मलार ने कहा कि “उसकी एकमात्र बहन मेरी पुत्री की माँ की माँ है।” मलार का उस स्त्री से क्या सम्बन्ध है?
(A) नानी
(B) सास
(C) बहन
(D) मौसी
Answer
सास
निम्नांकित अंकमालाओं में एक पद गलत है। गलत पद ज्ञात कीजिए
10, 41, 94, 1624, 2516, 3625, 4936
(A) 1624
(B) 2516
(C) 3625
(D) 4936
Answer
1624
निम्नलिखित अंकमाला में एक अंक लुप्त है। आपको इस अंकमाला के पैटर्न को समझना और फिर लुप्त अंक को लिखना है
5, 7, 11, 19, 35, 67, …….. 259
(A) 64
(B) 131
(C) 135
(D) 32
Answer
131
एक निश्चित कोड में, GIGANTIC को GIGTANCI के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कोड में MIRACLES को कैसे लिखा जाएगा?
(A) MIRLCAES
(B) MIRLACSE
(C) RIMCALSE
(D) RIMLCASE
Answer
RIMLCASE
रहीम ने बिन्दु ‘X’ से चलना शुरू किया था और सीधा 5 किलोमीटर पश्चिम चला था, फिर वह बाएँ मुड़ा था और सीधा 2 किलोमीटर चला था और फिर दुबारा बाएँ मुड़ा था और सीधा 7 किलोमीटर चला था। अब वह बिन्दु ‘X’ से किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
Answer
दक्षिण-पूर्व
निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन शब्द एक या दूसरे तरीके से एक समान हैं और चौथा शब्द अन्य तीन शब्दों से असंगत है। असंगत शब्द का चयन कीजिए
(A) दूध
(B) सीरप
(C) चाय
(D) केक
Answer
केक
एक कलाई घड़ी में 4:30 बज रहे हैं। अगर मिनट की सुई पूर्व की ओर है, तो घण्टे की सुई किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(C) उत्तर
(D) उत्तर-पश्चिम
Answer
उत्तर-पूर्व
निम्नलिखित प्रश्न में चार में से तीन विकल्पों में वर्णमाला के अक्षर एक खास तरीके से रखे गए हैं। वह विकल्प ज्ञात करें, जो समूह का हिस्सा नहीं है
(A) XWU
(B) QPM
(C) KJH
(D) DCA
Answer
QPM
निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन शब्द एक या दूसरे तरीके से एक समान हैं और चौथा शब्द अन्य तीन शब्दों से असंगत है। असंगत शब्द का चयन कीजिए
(A) लेखक
(B) प्रिंटर
(C) प्रकाशक
(D) पाठक
Answer
पाठक
एक पुरुष ने महिला से कहा, “आपकी माँ के पति की बहन मेरी चाची (आंटी) है।” महिला का उस पुरुष से क्या सम्बन्ध है?
(A) पोती
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) चाची
Answer
बहन
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ था?
(A) विम कडफिसस
(B) कनिष्क
(C) नहपाण
(D) बुध गुप्त
Answer
कनिष्क
प्रथम गुप्त शासक जिसने “परम भागवत” की उपाधि धारण की, वह था-
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) श्रीगुप्त
Answer
चन्द्रगुप्त द्वितीय
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने “इक्ता व्यवस्था” प्रारम्भ की थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
इल्तुतमिश
सुल्तानपुर पक्षी विहार की स्थापना कब
(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1971
(C) वर्ष 1922
(D) वर्ष 1974
Answer
वर्ष 1971
ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान के निम्नलिखित में से किसके क्षेत्र को सीमित किया है?
(A) अल्पावधि चर्चा
(B) प्रश्न काल
(C) स्थगन प्रस्ताव
(D) शून्य काल
Answer
स्थगन प्रस्ताव
निम्न में से कौन नदी ‘रिफ्ट’ घाटी से होकर बहती है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा
Answer
नर्मदा
किसके शासनकाल में राजकीय धर्म इस्लाम समाप्त किया गया था?
(A) बाबर
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
Answer
अकबर
अन्नपूर्णा चोटी किस पर्वत श्रेणी का अंग है?
(A) हिमालय
(B) विध्य
(C) नीलगिरी
(D) अरावली
Answer
हिमालय
73वें संशोधन के बाद निम्नलिखित में से वह पहला राज्य कौन-सा था जिसमे पंचायती राज संस्थाओं के सीधे चुनाव कराए गए ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Answer
मध्य प्रदेश
पानी की टंकी ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखाई देने का कारण है
(A) प्रकाश का ऋजुरेखीय संचरण
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) अपवर्तन
Answer
अपवर्तन
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है?
(A) प्रकाश के परिक्षेपण
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन
(C) प्रकाश के अपवर्तन
(D) प्रकाश के परावर्तन
Answer
प्रकाश के प्रकीर्णन
निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती?
(A) पोटैशियम
(B) कैडमियम
(C) सोडियम
(D) लीथियम
Answer
कैडमियम
सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं। इसका कारण है
(A) सोडियम की न्यून आयनन ऊर्जा
(B) पीले के अतिरिक्त अन्य सभी रंगों को अवशोषित करने की उसकी क्षमता
(C) पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का ऊर्ध्वपातन
(D) सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिरिक्त ऊर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन
Answer
पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का ऊर्ध्वपातन
क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में भारत की कप्तानी किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है?
(A) महेन्द्र सिंह धोनी
(B) शिखर धवन
(C) रोहित शर्मा
(D) विराट कोहली
Answer
रोहित शर्मा
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस बात के लिए चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी?
(A) मतदाताओं का नाम सूची से हटाने के लिए
(B) मृत मतदाताओं का नाम सूची में शामिल रहने पर
(C) नेताओं की अभद्र भाषा पर कोई कार्रवाई नहीं करना
(D) प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा मतदाताओं को उपहार देकर लुभाना
Answer
नेताओं की अभद्र भाषा पर कोई कार्रवाई नहीं करना
हाल ही में डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित रेंज से किस मिसाइल का परीक्षण किया?
(A) अग्नि-2
(B) ब्रह्मोस
(C) तारा
(D) निर्भय
Answer
तारा
पाक जलडमरूमध्य किसके बीच स्थित है?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) श्रीलंका और भारत
(D) भारत और म्यांमार
Answer
श्रीलंका और भारत
पं. रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?
(A) हरियाणवी हस्तकला
(B) हरियाणवी नृत्य
(C) हरियाणवी कला
(D) हरियाणवी स्वांग
Answer
हरियाणवी स्वांग
Out of the given options, choose the one which is the correct active voice of the sentence given below.
By whom was the window broken?
(A) Who breaks the window?
(B) Who has broken the window ?
(C) Who broke the window ?
(D) Who had broken the window ?
Answer
Who broke the window ?
Fill in the blank with the correct preposition.
The team got carried ………..when they won the championship and started shouting and throwing things around.
(A) one
(B) behind
(C) away
(D) towards
Answer
away
Point out which part of the given sentence is grammatically incorrect?
(A) The Third World Countries must adopt
(B) A radically different approaches for
(C) the dissemination of scientific information
(D) in view of the nature and magnitude of their problems.
Answer
A radically different approaches for
What is the synonym of ‘elegant’ ?
(A) Gentle
(B) Famous
(C) Graceful
(D) None of the above
Answer
Graceful
What is the Indirect form of the following sentence ? My teacher often says to me that if I don’t work hard I shall fail.
(A) My teacher often says to me, “If you don’t work hard, you will fail.”
(B) My teacher tells me, “If I don’t work hard, I will fail.”
(C) My teacher often says, “If you don’t work hard you might fail.”
(D) My teacher advises me, “work hard otherwise I will fail.”
Answer
My teacher often says to me, “If you don’t work hard, you will fail.”
Fill in the blank with the correct option:
Jane requested Mary to bring ……… notebooks for her from the stationery.
(A) few
(B) a few
(C) the few
(D) a little
Answer
a few
Fill in the blank with the correct option. The teacher drew a diagram showing how the blood flows ………… the heart.
(A) about
(B) under
(C) over
(D) through
Answer
through
Choose the correct adjectives of the following noun.
Advice
(A) Advisable
(B) Advise
(C) Advisedly
(D) Adviser
Answer
Advisable
Choose the correct synonym of the word ‘Exile’.
(A) Exit
(B) Banishment
(C) Camp
(D) Picnic
Answer
Banishment
Complete the following sentence by choosing the appropriate verb forms.
Mr. Indrajeet Gupta ……… that he ……….. truth to those people.
(A) claims, spoke
(B) claimed, spoke
(C) had claimed, had spoke
(D) will claim, speak
Answer
claims, spoke
Select the most appropriate meaning of the given idiom. A bird of passage
(A) A person of great importance
(B) An evil person
(C) A person who travels widely
(D) A weak person
Answer
A person who travels widely
कौन-सा शब्द गणेश का पर्यायवाची नहीं है
(A) विनायक
(B) एकदन्त
(C) धनद
(D) लम्बोदर
Answer
धनद
राम, श्याम और कमल एक साथ एक साझा व्यवसाय शुरू करते हैं। उनकी पूँजी का अनुपात 3 : 4 : 7 है। यदि उनका वार्षिक लाभ ₹ 21,000 है। तो इस लाभ में कमल का हिस्सा होगा
(A) ₹ 12,500
(B) ₹ 10,500
(C) ₹15,000
(D) ₹10,000
Answer
₹ 10,500
एक आयत की लम्बाई 10% बढ़ायी जाती है एवं चौड़ाई 10% घटाई जाती है। अब नए आयत का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) न बढ़ेगा और न घटेगा
(B) 1% बढ़ेगा
(C) 1% घटेगा
(D) 10% घटेगा
Answer
1% घटेगा
एक कागज की एक शीट की छापाप्रति का मूल्य ₹1 है। यद्यपि प्रथम 1000 शीट के बाद सभी छापा प्रतियों पर 2% की छूट दी जाती है। तो 5000 शीट की छापा प्रति का खर्च आएगा
(A) ₹3,920
(B) ₹3,980
(C) ₹4,900
(D) ₹4,920
Answer
₹4,920
आठ क्रमिक संख्याएँ दी गई हैं। यदि मध्य में आने वाली दो संख्याओं का औसत 6 है। तो आठ दी गई संख्याओं का योगफल है
(A) 36
(B) 48
(C) 54
(D) 64
Answer
48
A और B मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर लेते हैं, जबकि B अकेला उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। A अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(A) 15 दिन
(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 25 दिन
Answer
20 दिन
अंकित कीमत लागत कीमत से 20% अधिक है। अंकित कीमत पर 20% छूट दी जाती है। इस प्रकार की बिक्री से होता है
(A) न लाभ न हानि
(B) 4% लाभ
(C) 4% हानि
(D) 2% हानि
Answer
4% हानि
दो प्रकार के स्टेनलेस स्टील में, क्रोमियम और स्टील का अनपात क्रमश: 2:11 और 5:21 है। उन दोनों को किस अनुपात में मिलाया जाए, जिससे मिश्रित प्रकार में क्रोमियम और स्टील का अनुपात 7 : 32 हो जाए?
(A) 1 : 2
(B) 1 : 3
(C) 2 : 3
(D) 3 : 4
Answer
1 : 2
मध्यान्ह में, एक छात्रा ने 60 पृष्ठ प्रति घण्टे की दर से 100 पृष्ठ पढ़े। सायंकाल में, जब वह थकी हुई थी, उसने 40 पृष्ठ प्रति घण्टा की दर से 100 पृष्ठ और पढ़े। उसकी पढ़ने की औसत दर पृष्ठ प्रति घण्टा में क्या थी?
(A) 48
(B) 50
(C) 60
(D) 70
Answer
48
एक क्रिकेटर का 10 पारियों में रनों का औसत 60 है। ग्यारहवीं पारी में वह कितने रन बनाए ताकि उसका औसत बढ़ कर 62 रन हो जाए?
(A) 80
(B) 81
(C) 83
(D) 82
Answer
82
2008 व 2009 तक एक पुस्तक की बिक्री 80% कम हो गई। यदि 2010 में बिक्री उतनी ही हुई, जितनी 2008 में हुई थी, तो 2009 से 2010 में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
(A) 80%
(B) 100%
(C) 120%
(D) 400%
Answer
400%
हर्ष ने ₹ 27.50 में एक पुस्तक को बेचते हुए 10% का लाभ प्राप्त किया। यदि वह इसे ₹ 25.75 में बेचता तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ या नुकसान होता ?
(A) 2% लाभ
(B) 3% लाभ
(C) 2% नुकसान
(D) 3% नुकसान
Answer
3% लाभ
एक दुकानदार अपने क्रयमूल्य पर 22.5% लाभ की आशा करता है, यदि एक सप्ताह में उसकी बिक्री ₹ 392 थी, तो उसने कितना लाभ प्राप्त किया था?
(A) ₹ 18.2
(B) ₹ 70
(C) ₹ 72
(D) ₹ 88.25
Answer
₹ 72
32 + 2.52 + 3.72 + ……. के 20 पदों तक का योग होगा
(A) 188090
(B) 19890
(C) 128980
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
188090
मेरठ-विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया उनमें से अधिकतर किस स्थान से संबंध रखते थे?
(A) दिल्ली
(B) उत्तरांचल
(C) केरल
(D) हरियाणा
Answer
हरियाणा
मेरठ-क्रांति के समय मेरठ के नायब कोतवाल हरियाणा के कौन-से वीर सेनानी थे?
(A) भगत सिंह
(B) शिव प्रसाद
(C) रावकृष्ण गोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रावकृष्ण गोपाल
के जन आंदोलन की अग्रिम पंक्तियों में किस धरती के सपूतों व वीर सेनानियों ने आंदोलन का मोर्चा संभाला था?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) मेरठ
Answer
हरियाणा
अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने में किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
(A) पटियाला
(B) नाभा
(C) जींद
(D) ये तीनों
Answer
ये तीनों
निम्न में से कौन-सा स्थल एक बड़ा व्यापारिक केंद्र था तथा जहाँ घोड़ों का व्यापार होता था?
(A) पेहोवा
(B) थानेसर
(C) जगाधरी
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
पेहोवा
बौद्ध ग्रन्थ दिव्यावदान में किस स्थान का उल्लेख किया गया है?
(A) अग्रोहा व रोहतक
(B) अम्बाला व जगाधरी
(C) यमुनानगर व जगाधरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
अग्रोहा व रोहतक
पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 में किनके बीच हुआ था?
(A) जनरल बैरम खां तथा मोहम्मद आदिल शाह के बीच
(B) मुगल शासक अकबर तथा फिरोज तुगलक के बीच
(C) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा शासकों के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा शासकों के बीच
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
ई में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढार राजपूत लड़े।
हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था ।
ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणियां का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
(A) केवल 3
(B) 1 और 2
(C) केवल 2
(D) सभी असत्य है
Answer
केवल 3
गुजरीमहल हरियाणा के किस जिले में
(A) हिसार
(B) कुरुक्षेत्र
(C) थानेसर
(D) कोई नहीं
Answer
हिसार
मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
(A) पलवल
(B) होडल
(C) बल्लभगढ़
(D) फरीदाबाद
Answer
पलवल
श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की पत्नी का क्या नाम था?
(A) रेवा
(B) रुक्मिणी
(C) मंदोदरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रेवा
रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?
(A) रावों की
(B) परमारों की
(C) राजपूतों की
(D) यादवों की
Answer
रावों की
निम्न में से किस उत्सव को “बासौड़ा’ भी कहां जाता है?
(A) सलोणी
(B) सीली सातम
(C) निर्जला ग्यास
(D) भड़लिया नवमी
Answer
सीली सातम
किस त्योहार को लौकिक भाषा में जांटी कहां जाता है?
(A) जन्माष्टमी
(B) निर्जला ग्यास
(C) लोहणी
(D) भड़लिया नवमी
Answer
भड़लिया नवमी
हिसार के गूजरी महल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?
(A) दो
(B) पाँच
(C) सात
(D) आठ
Answer
सात
कौन-सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता
(A) K
(B) A
(C) C
(D) E
Answer
C
निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो उसमें जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) गुर्दे
(D) फेफड़े
Answer
गुर्दे
मूत्र बनता है
(A) संग्राहक वाहिनियों में
(B) कैलिसीज में
(C) मूत्रवाहिनियों में
(D) मूत्राशय में
Answer
संग्राहक वाहिनियों में
ब्लू बर्ड झील कहाँ पर स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हिसार
(C) यमुनानगर
(D) फरीदाबाद
Answer
हिसार
हाल ही में ब्रिटेन के डॉक्टरों ने किस जीवन रक्षक डिवाइस को बनाने में सफलता प्राप्त की है?
(A) वर्टेक्स थ्रोम्बेक्टोमी कैथेटर डिवाइस
(B) डीप वेन श्रृंबोसिस डिवाइस
(C) स्टेंट क्लॉट डिवाइस
(D) हेल्थ श्रृंबोसिस डिवाइस
Answer
वर्टेक्स थ्रोम्बेक्टोमी कैथेटर डिवाइस 

HSSC Canal Patwari परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC Canal Patwari Previous Year Question Paper hssc gram sachiv previous question paper pdf download patwari solved paper 2018 hssc patwari practice set patwari previous year question paper pdf haryana patwari model paper 2018 gram sachiv previous year question paper in english pdf delhi patwari previous year paper patwari previous papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button