ITIOnline Test

ITI Mechanic Questions Paper in Hindi

ITI Mechanic Questions Paper in Hindi

ITI Mechanic की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को Questions Paper ,प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. ITI Mechanic की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में iti Mechanic question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.  यह प्रश्न उत्तर ITI Mechanic 1st Sem Students के लिए बहुत जरूरी .इसलिए मैकेनिक  फर्स्ट सेमेस्टर वाले विद्यार्थी  इन्हें ध्यान पढ़े .नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा

हथौड़े कितने प्रकार के होते हैं?
• 4
• 6
• 8
• 10
Answer
6
न्यूट्रल फ्लेम का उपयोग किसको वेल्ड करने में किया जाता है?
• स्टील
• कास्ट आयरन
• कॉपर और अल्युमिनियम
• ये सभी
Answer
ये सभी
चीज़ेल का शार्प किया जाने वाला कोण कितना होता है?
• 20° – 25°
• 25° – 30°
• 30° – 35°
• 35° – 45°
Answer
35° – 45°
पुश फिट, एक फिट है?
• क्लीयरेंस
• ट्रांजीशन
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नही
Answer
ट्रांजीशन
जब शाफ्ट होल से छोटा होता है तो शाफ्ट औरहोल के आकारों के बीच के अंतर को कहते हैं?
• इंटरफेरेंस
• क्लीयरेंस
• ट्रांजीशन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
क्लीयरेंस
निम्न में से कौन सा बस का ट्रेड नेम नहीं है?
• अशोक लीलैंड
• टाटा
• फोर्स
• HMT
Answer
HMT
माइक्रो मीटर, कैलिपर, डायल इंडिकेटर की एक्यूरेसीचेक की जा सकती है?
• फीलर गेज से
• स्लिप गेज से
• रिंग गेज से
• प्लग गेज से
Answer
स्लिप गेज से
27°C पर जब इसकी स्पेसिफिक ग्रेविटी ……..होती है, तो कहा जाता है कि बैटरी पूरी चार्ज हो गयी?
• 1.22
• 1.175
• 1.100
• 1.000
Answer
1.22
रिवेट की चिपिंग और नट कटिंग के लिए कौन-सेचीज़ेल का उपयोग होता है?
• फ्लैट चीजेल
• क्रॉस कट चीजेल
• डायमंड चीजेल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फ्लैट चीजेल
न्यूट्रल फ्लेम किसके द्वारा पायी जा सकती है?
• ऑक्सीजन और एसीटिलीन के आयतन केमिश्रण से
• अधिक ऑक्सीजन और कम एसीटिलीन केआयतन के मिश्रण से
• अधिक एसीटिलीन और कम ऑक्सीजन केआयतन के मिश्रण से
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑक्सीजन और एसीटिलीन के आयतन केमिश्रण से
एक हैक्सॉ का ब्लेड …… द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है?
• लम्बाई
• पदार्थ
• चौड़ाई
• दांतों की संख्या
Answer
लम्बाई
आदर्श स्थिति में किसी पाइप का बाहरी व्यास ज्ञात करने के लिए उपयुक्त यंत्र क्या है?
• ट्राई स्क्वायर
• टैप
• कैलिपर
• डिवाइडर
Answer
कैलिपर
मुश्किल से पहुँचे जाने वाले स्थान पर उपयोग किये जाने वाले प्लायर जिन्हें डक-बिल प्लायर भी कहा जाता है, हैं?
• कटिंग प्लायर
• स्लिप नोज प्लायर
• राउंड नोज प्लायर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
रेसिप्रोकेटिंग पम्प के उपयोग का उद्देश्य होता है?
• घरेलू
• औद्यौगिक
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
औद्यौगिक
ट्राई स्क्वायर ब्लेड को तल की क्या चीज़ जांचनेके लिए प्रयोग किया जा सकता है?
• समतलता
• स्वच्छता
• फिसलन
• इनमें से कुछ नहीं
Answer
समतलता
रिडल का उपयोग होता है?
• मोल्ड में गड्ढों को स्मूथ और साफ रखने के लिये
• मोल्डिग रेत को साफ करने के लिये
• पैटर्न को निकालने के लिये किनारों को चारोंओर गीला करने के लिये
• मोल्डिंग बॉक्स के ऊपरी भाग पर रेत कोमज़बूत करने के लिये
Answer
मोल्ड में गड्ढों को स्मूथ और साफ रखने के लिये
टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिग को और किस नाम से जाना जाता है?
• MIG
• TIG
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
TIG
मेटल इनर्ट गैस वेल्डिग को और किस नाम से जाना जाता है?
• प्लाज्मा
• MIG
• TIG
• इनमें से कोई नहीं
Answer
MIG
कोल्ड चीजेल बनी होती है?
• ड्राइंग
• रोलिंग
• फोर्जिग
• पिअर्सिंग
Answer
फोर्जिग
……… पदार्थ की चौथी अवस्था कहलाती है?
• प्रिसिशन
• रफ फिनिशिंग
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रिसिशन
नट और बोल्ट बनाने के लिए व्यापक रूप सेउपयोग में लाई जाने वाली क्रिया है?
• हॉट पिएर्सिंग
• एक्सटूशन
• कोल्ड पीनिंग
• हीलिंग
Answer
हॉट पिएर्सिंग
दबाया या संपीड़ित कियागया फिट ……… फिट है?
• क्लीयरेंस
• ट्रांजीशन
• इंटरफेरेंस
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इंटरफेरेंस
निम्न में से कौन-सी एक लॉकिंग डिवाइस है?
• कॉटर पिन
• वुडरफ की
• ग्रूव्ड नट
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्रूव्ड नट
बाह्य या आंतरिक रूक्रू ग्रेड का सर्वाधिक व्यास कहलाता है?
• माइनर डायामीटर
• मेजर डायामीटर
• पिच डायामीटर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
मेजर डायामीटर
कास्टिंग है?
• तल के फिनिशिंग की क्रिया
• मशीनिंग क्रिया
• प्राथमिक आकार देने की क्रिया
• जॉइनिंग क्रिया
Answer
प्राथमिक आकार देने की क्रिया
फिट के विभिन्न प्रकार कौन-से हैं?
• क्लीयरेंस फिट
• ट्रांजीशन फिट
• इंटरफेरेन्स फिट
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
जनरल आइडेंटि फिकेशन में प्रयुक्त आकार है?
• सामान्य
• ओवर साइज
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सामान्य
समकोण पर चार पाइपों को आपस में जोड़ने केलिए की गयी फिटिंग को कहते हैं?
• टी
• क्रॉस
• बेंड
• यूनियन
Answer
क्रॉस
ऑक्सीजन के सिलेन्डर प्रायः किस रंग से पेंट होते हैं?
• काले
• पीले
• मैरून
• सफेद
Answer
काले
ट्राई-स्क्वेयर के ब्लेड और स्टॉक किस कोण परएक दूसरे से दृढ़ता से जुड़े होते हैं?
• 60°
• 90°
• 120°
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
TIG एक एलेक्ट्रोड ……. प्रक्रिया है?
• कंज्यूम करने वाली
• कंज्यूम न कर पाने वाली
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
कंज्यूम न कर पाने वाली
एसीटिलीन गैस को ……… रूप में सिलेडरो में रखा जाता है?
• ठोस
• गैसीय
• द्रव
• इनमें से कोई नहीं
Answer
द्रव
एसीटिलीन के सिलेन्डर सामान्यतः किस रंग से पेंट होते हैं?
• काले
• सफेद
• मैरून
• पीले
Answer
मैरून
शील्डिड आर्क वेल्डिंग में
• लार्ज एलेक्ट्रोड का उपयोग होता है
• फ्लक्स कोटिड वेल्डिग रॉड उपयोग की जाती है
• स्लैग से कोटेड वेल्डिग रॉड उपयोग की जाती है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फ्लक्स कोटिड वेल्डिग रॉड उपयोग की जाती है
कटाई वाले औजार बनाये जाते हैं?
• निकिल स्टील के
• हाई स्पीड स्टील के
• सिलिकॉन स्टील के
• इनमें से कोई नहीं
Answer
हाई स्पीड स्टील के
शाफ्ट पॉवर बराबर है ……..
• HP/ पंप एफिशिएंसी से
• पंप एफिशिएंसी W
• पंप एफिशिएंसी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
HP/ पंप एफिशिएंसी से
एक रिप सॉ होता है?
• दो व्यक्तियों द्वारा प्रयोग के लिये
• लकड़ी के ग्रेन्स के साथ-साथ काटने के लिये
• दो लकड़ी के हत्थों के साथ तंग ब्लेड लगी होती है
• ये सभी
Answer
लकड़ी के ग्रेन्स के साथ-साथ काटने के लिये
पिघली धातु के द्वारा दो यो दो से अधिक भागोंको आपस में जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है?
• प्लाज्मा
• TIG
• MIG
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्लाज्मा
औद्योगिक सुरक्षा के उद्देश्य क्या हैं?
• उम्पाद की लागत घटाना
• उत्पादन बढ़ाना
• इंडस्ट्री में बेहतर रिश्ते बनाना
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्न में से कौन-सी क्रिया के लिए क्विक रिटर्नयांत्रिकी की ज़रूरत नहीं होती है?
• ब्रोचिंग
• शेपर
• स्लॉटर
• प्लेनर
Answer
ब्रोचिंग
निम्न में से कौन-सा वाटर कूलिंग सिस्टम का घटक नहीं है?
• रेडियेटर
• पंप
• फैन
• मोटर
Answer
मोटर
पाइप का आंतरिक और बाह्य व्यास मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग होता है?
• माइक्रोमीटर
• वर्नियर कैलिपर
• ट्राई स्क्वायर
• ये सभी
Answer
वर्नियर कैलिपर
स्थाई/फिक्स्ड फास्टनर हैं?
• स्क्रू
• रिवेट
• नट
• बोल्ट
Answer
रिवेट
फ्लेम में सबसे अधिक तापमान कहाँ पर होता है?
• आंतरिक कोन में
• बाहरी कोन में
• टॉर्च टिप पर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
आंतरिक कोन में
किस मोटर साइकिल की पॉवर रेटिंग सर्वाधिक है?
• जावा
• राजदूत
• येज्दी
• यामाहा
Answer
यामाहा
……. के समय धातु के टुकड़े को बाहर निकालती है?
• फॉरवर्ड स्ट्रोक
• रिटर्न स्ट्रोक
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फॉरवर्ड स्ट्रोक
पाइप या अन्य बेलनाकार चीजों को कसने याढीला करने के लिए किसकी जरूरत होती है?
• स्पैनर
• पाइप रैंच
• चैन रैंच
• इनमें से कोई नहीं
Answer
चैन रैंच
धातुओं को किसके द्वारा जोड़ा जा सकता है?
• बोल्ट
• रिवेट
• स्क्रू
• ये सभी
Answer
ये सभी
निम्न में से किसके दोनों एंड पर श्रेड होते हैं?
• बोल्ट
• टैप बोल्ट
• स्टड
• इनमें से कोई नहीं
Answer
स्टड
25 मिमी. वाले 20 दांतों की फाइल को कहा जाता है?
• रफ फाइल
• बास्टर्ड फाइल
• स्मूथ फाइल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रफ फाइल

ITI Mechanic परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में आईटीआई मैकेनिक 1st सेमेस्टर प्रश्न पत्र मैकेनिक सेमेस्टर मॉडल क्वेश्चन पेपर Mechanic 1st Sem Exam Paper in Hindi iti mechanic exam paper , iti mechanic model paper iti mechanic sample paper iti mechanic model question paper 1st semester iti mechanic solved paper iti mechanic online practice test iti mechanic online test mechanic mock test in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button