Online Test

Haryana Police SI GK In Hindi

Haryana Police SI GK In Hindi

Haryana Police SI प्रतियोगी परीक्षा के लिए हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण प्रशन हमने आज इस पोस्ट में दिए है। तो आपने भी अगर HSSC में किसी भी पद के लिए आवेदन किया है तो आप भी इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर सकते है | इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के हरियाणा के बारे में वो सब जान सकते जो Haryana Police SI प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा साप्ताहिक पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था |
(1) संवाहक
(2) सन्देश
(3) निवारण
(4) वाणी
Answer
सन्देश
सबसे बड़ा पशुधन फॉर्म हरियाणा के किस नगर में स्थित है |
(1) करनाल
(2) पानीपत
(3) सोनीपत
(4) हिसार
Answer
हिसार
वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2016 किस नगर में आयोजित हुआ |
(1) गुड़गाँव
(2) फरीदाबाद
(3) पंचकूला
(4) चण्डीगढ़
Answer
चण्डीगढ़
हरियाणा के महेन्द्रगढ, भिवानी, सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं ?
(1) पथरीले
(2) रेतीले
(3) मैदानी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
रेतीले
सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है ?
(1) चन्द्रमा
(2) तारे
(3) सूर्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
सूर्य
हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार क्या है |
(1) 74°28′ पूर्वी देशान्तर से 77°36′ पूर्वी देशान्तर के मध्य
(2) 74°28′ पूर्वी देशान्तर से 77°54′ पूर्वी देशान्तर के मध्य
(3) 71°28′ पूर्वी देशान्तर से 77°36′ पूर्वी देशान्तर के मध्य
(4) 77°28′ पूर्वी देशान्तर से 84°28′ पूर्वी देशान्तर के मध्य
Answer
74°28′ पूर्वी देशान्तर से 77°36′ पूर्वी देशान्तर के मध्य
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
(1) विग्रहराज चतुर्थ
(2) विग्रहराज द्वितीय
(3) अर्णोराज
(4) पृथ्वीराज चौहान
Answer
अर्णोराज
गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था ?
(1) राजा रावत
(2) महाराजा रणजीत सिंह
(3) महाराजा खड़क सिंह
(4) राजा राव अर्जुन सिंह
Answer
राजा रावत
कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली
(1) लाडनूं (राजस्थान) अभिलेख
(2) तोशाम अभिलेख
(3) पेहोवा अभिलेख
(4) सिरसा अभिलेख
Answer
लाडनूं (राजस्थान) अभिलेख
ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?
(1) सूरज कौर
(2) साहिब कौर
(3) गुलाब सिंह
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
गुलाब सिंह
बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था ?
(1) नाहर सिंह
(2) विजय सिंह
(3) प्रताप सिंह
(4) महर सिंह
Answer
नाहर सिंह
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
(1) 1919 में
(2) 1921 में
(3) 1922 में
(4) 1923 में
Answer
1923 में
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?
(1) 1000 फीट
(2) 1500 फीट
(3) 2000 फीट
(4) 2500 फीट
Answer
1000 फीट
राज्य के किस जिले में शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है?
(1) अम्बाला
(2) फरीदाबाद
(3) पलवल
(4) जींद
Answer
अम्बाला
पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?
(1) पाण्डवों से
(2) कौरवों से
(3) श्रीकृष्ण से
(4) सिख गुरुओं से
Answer
पाण्डवों से
नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण मेंकिस सूफी संत की मजार है
(1) बू-अलीशाह
(2) शेख फरीद
(3) शेख जुनैद
(4) मीरशाह
Answer
गुड़गाँव
जिला फरीदाबाद के किस नगर मेंकिशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया
था
(1) बल्लभगढ़
(2) हसनपुर
(3) होडल
(4) हथीन
Answer
गुड़गाँव
सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलजसे झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी
(1) मुहम्मद-बिन-तुकलक
(2) रजिया सुल्तान
(3) फिरोजशाह तुगलक
(4) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer
गुड़गाँव
पंचकूला जिले का निर्माण कब हुआ
(1) 1995
(2) 1996
(3) 1997
(4) 1998
Answer
गुड़गाँव
वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे कीस्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की
(1) फतेह सिंह
(2) मास्टर तारा सिंह
(3) प्रताप सिंह कैरो
(4) गोपीचन्द्र भार्गव
Answer
गुड़गाँव
जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी
(1) 300
(2) 400
(3) 500
(4) 200
Answer
गुड़गाँव
निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है ?
(1) ग्रामीण आवास योजना
(2) ग्रामीण भण्डारण योजना
(3) इन्दिरा आवास योजना
(4) पशुगृह योजना
Answer
इन्दिरा आवास योजना
लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षों तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं ?
(1) ₹ 1000
(2) ₹ 5000
(3) ₹ 7000
(4) ₹ 10,000
Answer
₹ 5000
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांकएक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परितर्वनको मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्यउद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त दोनों में से कौन-सा कथन सत्य हैं ?
(1) केवल (i)
(2) केवल (ii)
(3) (i) और (ii)
(4) कोई नहीं
Answer
केवल (i)
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है ?
(1) तिल्ला जूती उद्योग
(2) पीतल बर्तन उद्योग
(3) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
हरियाणा प्रदेश के कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं ?
(1) सोनीपत
(2) जींद जिला
(3) पानीपत
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
जींद जिला
हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया ?
(1) वर्ष 1980-81 में
(2) वर्ष 1998-99 में
(3) वर्ष 1985-86 में
(4) वर्ष 1991-92 में
Answer
वर्ष 1998-99 में
‘देवीरूपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई थी ?
(1) 25 सितम्बर, 2002
(2) 2 अक्टूबर, 2003
(3) 25 सितम्बर, 2004
(4) 2 अक्टूबर, 2004
Answer
25 सितम्बर, 2002
रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है ?
(1) पथरीली
(2) पीली मिट्टी
(3) चिकनी एवं उपजाऊ
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
पीली मिट्टी
हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है ?
(1) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
(2) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
(3) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
(4) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
Answer
रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है ?
(1) सूर्यशतक
(2) गुरुकुल शतकम
(3) सत्यभाष्यम
(4) सौरठ
Answer
सौरठ
राष्ट्रभाषा हिन्दी का जन्म कौन-सी बोली से हुआ है ?
(1) रेवाड़ी
(2) राजस्थानी
(3) हरियाणवी बोली
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
राज्य के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु कौन-सी योजना आरंभ की गई है ?
(1) प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति
(2) इंदिरा गाँधी छात्रवृत्ति
(3) राजीव गाँधी छात्रवृत्ति
(4) इनमें से कोई नहीं |
Answer
प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति
लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है ?
(1) झज्जर
(2) गुड़गाँव
(3) रेवाड़ी
(4) कुरुक्षेत्र
Answer
कुरुक्षेत्र
हरियाणा के किस भाग में अपेक्षाकृत बलुई दोमट मृदा पाई जाती हैं ?
(1) दक्षिण-पश्चिम
(2) पूर्व-पश्चिम
(3) उत्तर-पश्चिम
(4) उत्तर-पूर्व
Answer
उत्तर-पश्चिम
कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार,हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था ?
(1) पूर्वी भाग
(2) पश्चिमी भाग
(3) उत्तरी भाग
(4) दक्षिणी भाग
Answer
दक्षिणी भाग
दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन से गुड़गाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक लगभग 15 किमी. लम्बी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कब आरम्भ हुआ था ?
(1) 14 नवम्बर, 2013
(2) 21 जून, 2010
(3) 6 सितम्बर, 2015
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
21 जून, 2010
वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं ?
(1) 24,82 किमी.
(2) 21,429 किमी.
(3) 1,471 किमी.
(4) 1,462 किमी.
Answer
24,82 किमी.
सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी ?
(1) 5100 किमी.
(2) 6000 किमी.
(3) 5400 किमी.
(4) इनमें से कोई नही
Answer
5100 किमी.
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी ?
(1) सर शादीलाल
(2) अल्ताफ हुसैन हाली
(3) लाला मुरलीधर
(4) श्यामलाल एडवोकेट
Answer
अल्ताफ हुसैन हाली
निम्न में से किसने पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया था ?
(1) नवाब पटौदी
(2) लाला काकाराम
(3) बाबू दयाल शर्मा
(4) बलदेव सिंह
Answer
बाबू दयाल शर्मा
शहीद उधर्मा राम का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) भिवानी
(2) सोनीपत
(3) हिसार
(4) पंचकूला
Answer
सोनीपत
हरियाणा केसरी तथा हरियाणा कुमार का खिताब किस खेल से सम्बन्धित खिलाड़ियों को दिया जाता है ?
(1) दौड़
(2) कुश्ती
(3) भारोत्तोलन
(4) कबड्डी
Answer
कुश्ती
मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कौन-सा पदक जीता था ?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजत पदक
(3) कांस्य पदक
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
कांस्य पदक
सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरू नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी ?
(1) वर्ष 1970 में
(2) वर्ष 1974 में
(3) वर्ष 1982 में
(4) वर्ष 1986 में
Answer
वर्ष 1974 में

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Haryana Police SI GK In Hindi haryana police gk pdf haryana police gk question in hindi haryana police syllabus haryana gk in hindi mahendergarh gk in hindi haryana gk district wise faridabad gk in hindi haryana police k question के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका कोई कमेंट या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button