Online Test

SSC GD Question Paper Pdf in Hindi

SSC GD Question Paper Pdf in Hindi

एसएससी जीडी प्रश्न पत्र पीडीएफ – SSC द्वारा  GD Constable के लिए भर्ती हर साल निकली जाती है . जिसके लिए लाखों उम्मीदवार हर साल भर्ती के लिए तैयार रहते है . लेकिन हर उम्मीदवार को नौकरी नही मिलती . जिसका कारण यह है की वह पेपर अच्छे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अधिक से अधिक Question Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में SSC GD Constable Question Paper SSC GD Solved Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है . हमारी वेबसाइट पर SSC GD Constable के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

1. दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए:
216,163,120,72,24
(A) 216
(B) 163
(C) 72
(D) 24
Answer. 163

2. यदि 3×2=10,5×4=18, और 6×5=22, तो 7×6= ?
(A) 20
(B) 26
(C) 30
(D)42
Answer. 26

3. कुछ समीकरण विशेष विधि के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का सही उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए: 6x4x3=436;8x4x?=468;6x9x8=986
(A)3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer. 6

4. निम्नलिखित समीकरण में * के स्थान पर रखे जाने वाले गणितीय चिह्नों के समूह को चुनिए: 7*7*2* 1 = 12
(A) x
(B) +-x
(C) x-+
(D) +x
Answer. +-x

5. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘ ‘, ” का अर्थ है ‘x’, ” का अर्थ है ‘+’ और ‘x’ का अर्थ है ‘-‘, तो 36×12+4+6+2-3= ?
(A) 42
(B) 18
(C) 40
(D)2
Answer.42

6. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए: 8 9 7 4 5 6 24 ? 64 180 294
(A)6
(B)7
(C) 8
(D)9
Answer. 7

7. यदि एक कूट भाषा में ‘KINDLE’ को ‘ ELDNIK’ लिखा जाए, तो ‘EXOTIC’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) EXIOTC
(B) COXITE
(C) CXOTIE
(D) CITOXE
Answer.CITOXE

8. यदि DELHI को कूट भाषा में 75341 लिखा जाए और CALCUTTA को 82589662 लिखा जाए, तो CALICUT किस प्रकार लिख सकते हैं?
(A) 5279431
(B) 5978213
(C) 8251896
(C) 8543691
Answer. 8251896

9. पाँच वर्ष पूर्व एक माँ की आयु अपनी पुत्री से तिगुनी थी। पाँच वर्ष बाद माँ की आयु पुत्री की आयु से दोगुनी होगी। आज पुत्री की आयु कितनी है?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Answer. 15 वर्ष

10. Q पुत्र है P का, X पुत्री है Q की, Rबुआ है x की, और L पुत्र है R का, तो L क्या लगा Pका?
(A) धेवता (पौत्र)
(B) धेवती (पौत्री)
(C) पुत्री
(D) भतीजा
Answer. धेवता (पौत्र)

11. पाँच पक्षी कौवा, कबूतर, छोटा कबूतर, बड़ा कौवा और गरुड़ एक पेड़ की शाखा से एक के बाद एक उड़ते हैं। बड़ा कौवा कौवा के बाद उड़ा, मगर गरुड़ से आगे है। कबूतर कौवा और बड़ा कौवा के बीच में है। छोटा कबूतर कौवा के आगे है। सबसे पीछे कौन-सा पक्षी है?
(A) कबूतर
(B) बड़ा कौवा
(C) गरुड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer. गरुड़

निर्देश (प्रश्न 12-14): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/संख्या को चुनिए:

12. KMF : LLH: : RMS: ?
(A) SLR
(B) SLU
(C) SSU
(D) SUS
Answer. SLU

13. CEGI: RTVX:: IKMO:?
(A) JKLNP
(B) LNPR
(C) MNPQ
(D) DFHI
Answer. LNPR

14. 8:28::27:?
(A) 8
(B) 28
(C) 64
(D) 65
Answer. 65

निर्देश (प्रश्न 15-16): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या ज्ञात कीजिए।

15.
(A) 432
(B) 583
(C) 693
(D) 671
Answer.432

16.
(A) 14-49
(B) 16-64
(C) 20-100
(D) 24-121
Answer.24-121

निर्देश (प्रश्न 17-19): निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक (या अधिक) पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे:

17. D, E, I, M,?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) T
Answer.R

18. AEI, BFJ,CGK,?
(A) DHL
(B) DLH
(C) EIM
(D) LPT
Answer. DHL

19. 1,6,15,?,45,66,91
(A) 21
(B) 29
(C) 31
(D) 28
Answer. 28

20. यदि किसी कूट भाषा में ‘ PATTERN’ को NRETTAP लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘MENTION’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(A) NOITMEN
(B) NMOEINT
(C) NOITNEM
(D) NOTIMEN
Answer.NOITNEM

21. रमेश पश्चिम की ओर 3 किमी चला और अपने बायीं ओर मुड़कर 2 किमी चला। वह फिर अपने दायीं ओर मुड़ा और 3 किमी चला। अंत में वह अपने दायीं ओर मुड़कर 2 किमी और चला। अब रमेश अपने प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है?
(A) पूरब
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Answer. पश्चिम

22. सजल ने पूरब की ओर 15 किमी यात्रा की, फिर उत्तर की ओर घूमकर 15 किमी यात्रा की और फिर पश्चिम की ओर घूमकर 15 किमी की यात्रा की । वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर
(A) 15 किमी
(B) 30 किमी
(C) 45 किमी
(D) 0 किमी
Answer.15 किमी

निर्देश (प्रश्न 23): निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

23. ARCHITECTURE
(A) TACT
(B) CHAT
(C) TORCH
(D) RICH
Answer.TORCH

24. यदि ‘P’ का अर्थ है ‘ ‘ ‘Q’ का अर्थ ‘x’, ‘R’ का अर्थ है ” और ‘S’ का अर्थ ‘+’, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा? 14Q3P12S4R2=?
(A) 17
(B) 32
(C) 28
(D)6
Answer.32

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button