Online Test

Haryana Gram Sachiv Test Series

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता होना बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Haryana Gram Sachiv परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में Haryana Gram Sachiv परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं Haryana Gram Sachiv की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

‘क्ष’ ध्वनि किस स्वर के अन्तर्गत आती
(A) मूल स्वर
(B) घोष वर्ण
(C) संयुक्त वर्ण
(D) तालव्य
Answer
संयुक्त वर्ण
‘पक्ष’ का तद्भव रूप है
(A) पंछी
(B) पखेरू
(C) पंख
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पंख
‘वागेश्वरी’ का पर्यायवाची शब्द क्या
(A) कमला
(B) शारदा
(C) सुखदा
(D) प्रमदा
Answer
शारदा
‘ऋजु’ का विलोम है?
(A) सरल
(B) सीधा
(C) तिर्यक
(D) वक्र
Answer
वक्र
“प्रमत्त-स्वेच्छाचारी” अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।
(A) उन्मत्त
(B) प्रपीड़ित
(C) परितप्त
(D) उत्कृष्ट
Answer
उन्मत्त
“जिसका शत्रु पैदा न हुआ हो’ के लिए एक शब्द है
(A) शत्रुहीन
(B) अशत्रु
(C) निशत्रु
(D) अजातशत्रु
Answer
अजातशत्रु
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है
(B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है
(C) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है
(D) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है
Answer
उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है
‘असुरक्षित’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग
(A) अ
(B) सु
(C) अ + सु
(D) इत
Answer
अ + सु
‘वाणी + औचित्य’ का सही संधि शब्द कौन-सा है?
(A) वाण्यौचित्य
(B) वाणैचित्य
(C) वाण्यैचित्य
(D) वाणौचित्य
Answer
वाण्यौचित्य
“गंगाजल” शब्द में समास का भेद बताइये?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
Answer
तत्पुरुष
‘आँखों में धूल झोंकना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) धोखा खाना
(B) धोखा देना
(C) होली खेलना
(D) आँख में धूल डालना
Answer
धोखा देना
अनुप्रस्थ तरंगों में दो क्रमागत शृंग तथा गर्त के बीच की दूरी होती है
(A) तरंगदैर्ध्य
(B) आयाम
(C) तरंगदैर्ध्य की आधी
(D) तरंगदैर्ध्य की दुगुनी
Answer
तरंगदैर्ध्य की आधी
निम्नलिखित में से क्या विद्युत चुम्बकीय तरंगों का लक्षण नहीं है?
(A) विद्युत चुम्बकीय तरंगों में विवर्तन और व्यतिकरण नहीं होता है
(B) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र एक दूसरे के लम्बवत् होते हैं
(C) विद्युत चुम्बकीय तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें होती है
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगों को संचरित होने के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है
Answer
विद्युत चुम्बकीय तरंगों में विवर्तन और व्यतिकरण नहीं होता है
……..का प्रयोग कृत्रिम उपग्रह में संचार के लिए किया जाता है।
(A) अवरक्त तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C) पराबैंगनी तरंगें
(D) आयाम अधिमिश्रित तरंगें
Answer
रेडियो तरंगें
भोजन की ऊर्जा किस इकाई द्वारा मापी जाती है?
(A) केल्विन
(B) जूल
(C) कैलोरी
(D) सेल्सियस
Answer
कैलोरी
औद्योगिक जगत की वह गैस जो अम्ल वर्षा का कारण है
(A) सल्फर डाईऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Answer
सल्फर डाईऑक्साइड
1952 में जो शहर महाधुंध से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) दिल्ली
Answer
लंदन
निम्न में से कौन-सी गैस ईधन के आंशिक दहन से उत्पन्न होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) ईथेन
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड
निम्न में से सिरके में पाया जाने वाला अम्ल कौन-सा है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) ब्यूट्रिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
Answer
एसिटिक अम्ल
उस विटामिन का नाम बताइये, जिसे किसी भी पशु-खाद्य में नहीं पाया जाता?
(A) विटामिन-B13
(B) विटामिन-C
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-K
Answer
विटामिन-C
मैंगिफेरा इंडिका वैज्ञानिक नाम है:
(A) अमरूद
(B) आम
(C) आँवला
(D) कटहल
Answer
आम
‘तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं’ में प्रयुक्त अलंकार :
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) अन्योक्ति
Answer
यमक
कम्प्यूटर में एक साधारण व्यवस्था है जिसमें यूजर को कई डिस्क ड्राइव सिंगल डिस्क ड्राइव के रूप में प्रतीत होते हैं।
(A) स्पैन्ड ड्राइव
(B) डिस्क पैक
(C) बन्च ऑफ डिस्क्स
(D) डिस्क ऐरे
Answer
डिस्क ऐरे
भारत में स्थित किस शहर को विश्व का सबसे पुराना शहर माना जाता है?
(A) कुशीनगर
(B) वाराणसी
(C) आगरा
(D) सारनाथ
Answer
वाराणसी
निम्नलिखित में से मौर्य कला का सर्वोत्तम प्रतिमान कौन-सा है?
(A) स्तंभ
(B) स्तूप
(C) चैत्य
(D) बारादरी
Answer
स्तंभ
किस सिख गुरु ने आदि ग्रंथ संकलित किया है?
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु हरराय
Answer
गुरु अर्जुन देव
तुलुव राजवंश की स्थापना किसने की?
(A) नरसा नायक
(B) कृष्ण देवराय
(C) अच्युत राय
(D) वीर नरसिंह
Answer
वीर नरसिंह
गदर क्रांति आरंभ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था?
(A) प्रथम विश्व युद्ध आरंभ होना
(B) करतार सिंह सराभा को फांसी देना
(C) कामागाटामारु घटना
(D) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
Answer
प्रथम विश्व युद्ध आरंभ होना
भारत के प्रथम गृह मंत्री इनमें से कौन थे?
(A) गोविंद वल्लभ पंत
(B) सरदार पटेल
(C) बाबू जगजीवन राम
(D) मोरारजी देसाई
Answer
सरदार पटेल
निम्न में से किस पर्वतीय स्थान की ऊंचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(A) दार्जिलिंग
(B) ऊटी
(C) शिमला
(D) डलहौजी
Answer
ऊटी
सूर्य का दीप्तमान आमुख, जिसे हम देखते हैं, कहलाता है
(A) प्रकाशमंडल
(B) स्थलमंडल
(C) वर्णमंडल
(D) वातावरण
Answer
प्रकाशमंडल
एक थ्रेसर द्वारा दानों का अधिक नुकसान होता है, यदि
(A) पकी फसल को थ्रेसर में डालने में कमी हो
(B) दाना निकालने की गति अत्यधिक हो
(C) इसकी गति अधिक हो
(D) इसकी गति मंद हो
Answer
पकी फसल को थ्रेसर में डालने में कमी हो
कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर की आवाज किस स्तर से अधिक नहीं होनी चाहिए?
(A) 120 डेसीबल
(B) 150 डेसीबल
(C) 90 डेसीबल
(D) 100 डेसीबल
Answer
90 डेसीबल
नदी का बहता हुआ जल किस प्रकार की ऊर्जा संवहन करता है?
(A) गुरुत्वीय
(B) स्थितिज
(C) विद्युत
(D) गतिज
Answer
गतिज
भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड कौन-सा क्षेत्र है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) वित्तीय क्षेत्र
(C) पर्यटन क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
Answer
कृषि क्षेत्र
भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) तेज और सम्मिलित विकास
(B) तेज, शीघ्र और विश्वसनीय सम्मिलित विकास
(C) तेज, विश्वसनीय और अधिक सम्मिलित विकास
(D) तेज, सत्त और अधिक सम्मिलित विकास
Answer
तेज, सत्त और अधिक सम्मिलित विकास
राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँच अनिवार्य कर दी गई?
(A) हेपेटाइटिस-ए
(B) हेपेटाइटिस-बी
(C) हेपेटाइटिस-सी
(D) हेपेटाइटिस-डी
Answer
हेपेटाइटिस-बी
लैंड ऑफ मॉर्निंग कॉम किसका निर्देश करती है?
(A) जापान
(B) ताइवान
(C) तिब्बत
(D) कोरिया
Answer
कोरिया
भारत के संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसकी राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
(A) संसद को
(B) लोक सभा को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय को
Answer
संसद को
हाल ही में यूरोप का पहला अंडरवाटर रेस्तरां नार्वे में किस स्थान पर शुरू किया गया है?
(A) ओस्लो
(B) बैली
(C) फाना
(D) मॉस
Answer
बैली
यूरोपियन यूनियन से किस कारण से गूगल पर 11,600 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(A) दूसरी कंपनियों के विज्ञापन ब्लॉक करने में
(B) सामग्री कॉपीराइट करने के लिए
(C) मौलिकता चुराने के आरोप में
(D) दूसरों के आइडियाज कॉपी करने के लिए
Answer
दूसरी कंपनियों के विज्ञापन ब्लॉक करने में
हाल ही में जनता के लिए खोली गई अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में स्थित हडसन यार्ड की इमारत किस वजह से प्रसिद्ध है?
(A) अपने डिजाइन के कारण
(B) अपने भूमि की कीमत के कारण
(C) यार्ड की इमारत होने के कारण
(D) इंटीरियर डिजाइन के कारण
Answer
अपने डिजाइन के कारण
एशियन गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विकास कृष्ण यादव किस खेल से संबंधित है?
(A) वॉलीबॉल
(B) एथलेटिक्स
(C) बॉक्सिंग
(D) रेसलिंग
Answer
बॉक्सिंग
गुप्तकाल (शासन) के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा सिक्का चाँदी में जारी किया गया था?
(A) काकिनी
(B) निष्क
(C) रुपक
(D) दीनार
Answer
रुपक
बुद्ध का अर्थ है
(A) महान विजेता
(B) महान संत
(C) बुद्धिमान व्यक्ति
(D) प्रबुद्ध व्यक्ति
Answer
प्रबुद्ध व्यक्ति
आकाश इसके कारण नीला दिखाई देता है
(A) रैले प्रकीर्णन
(B) मी प्रकीर्णन
(C) पश्च प्रकीर्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रैले प्रकीर्णन
वह कम्प्यूटर प्रोग्राम जो एक प्रोग्राम अनुदेश को मशीन भाषा में एक बार में एक को अनुवादित करता है, क्या कहलाता है?
(A) इंटरप्रेटर
(B) कम्पाइलर
(C) सिमुलेटर
(D) कमांडर
Answer
इंटरप्रेटर
आई.वी.एफ. (पात्रे निषेचन) तकनीक का सबसे पहले इनके द्वारा आविष्कार किया गया
(A) पैट्रिक स्टेप्टो और रॉबर्ट एडवर्ड्स
(B) डॉ. हेनरी डिक्सन
(C) रॉबर्टसन
(D) डॉ. मार्टिन कूपर
Answer
पैट्रिक स्टेप्टो और रॉबर्ट एडवर्ड्स
विश्व बैंक ने किस भारतीय बैंक के साथ मिलकर हाल ही में ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने हेतु सामाजिक प्रभाव बॉण्ड शुरू करने की घोषणा की है?
(A) यूनियन बैंक
(B) ग्रामीण बैंक
(C) लघु उद्योग विकास बैंक
(D) केनरा बैंक
Answer
लघु उद्योग विकास बैंक
एक ग्रंथि जिसमें अंतःस्रावी और | बहिावी दोनों कार्य होते हैं
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) थाइरॉयड
(C) अग्न्याशय
(D) अधिवृक्क
Answer
अग्न्याशय
भारत एक गणतंत्र है, जिसमें अन्तर्निहित है
(A) राज्य का अध्यक्ष निर्वाचित होता है
(B) देश स्वतंत्र है
(C) देश में एक जनतांत्रिक व्यवस्था की सरकार है
(D) देश में अंतिम सत्ता संसद में निहित है
Answer
राज्य का अध्यक्ष निर्वाचित होता है
वाटरलू कहाँ स्थित है?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) स्पेन
(D) बेल्जियम
Answer
बेल्जियम
15 लड़कों की एक कक्षा में प्रत्येक की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि उसकी कक्षा में 5 नए लड़के, जिनकी आयु 9 वर्ष है, शामिल कर लिए जाएँ, तो कक्षा के लड़कों की औसत आयु क्या होगी?
(A) 20 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 10.5 वर्ष
(D) 10.33 वर्ष
Answer
10.5 वर्ष
एक से सौ तक संख्याओं को शामिल करते हुए समस्त संख्याओं का योग क्या है?
(A) 3000
(B) 5050
(C) 3250
(D) 4550
Answer
5050
भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?
(A) उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) संरक्षण
(D) पाचन
Answer
उत्सर्जन
यूरोपीय संघ की सहायता से हरियाणा में ‘हरियाणा सामुदायिक विकास योजना’ शुरू हुई थी
(A) वर्ष 1992-93
(B) वर्ष 1994-95
(C) वर्ष 1996-97
(D) वर्ष 1998-99
Answer
वर्ष 1998-99
राजा अजीत सिंह का संबंध किस रियासत से था?
(A) कैथल
(B) बुफोल
(C) चलौड़ी
(D) लाडवां
Answer
लाडवां
परमवीर चक्र प्राप्त मेजर होशियार सिंह का संबंध कहाँ से है?
(A) सिसाना, सोनीपत
(B) खरखौदा, सोनीपत
(C) बेरी, झज्जर
(D) असंध, करनाल
Answer
सिसाना, सोनीपत
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत
Answer
रोहतक
बालू का टीला कहाँ पर है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
कैथल
सीसवाल (हिसार) किस नहर के किनारे स्थित है?
(A) चेतांग नहर
(B) यमुना नहर
(C) पश्चिमी यमुना नहर
(D) इंदिरा गांधी नहर
Answer
चेतांग नहर
वन महोत्सव कब मनाया जाता है?
(A) मई में
(B) जुलाई के प्रथम सप्ताह में
(C) जून में
(D) अगस्त में
Answer
जुलाई के प्रथम सप्ताह में
यमुनानगर जिले के बुध कलां में कौन-सा उद्यान है?
(A) कलेसर उद्यान
(B) सुल्तानपुर उद्यान
(C) चौ. देवीलाल प्राकृतिक औषधीय उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कलेसर उद्यान
भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गया?
(A) होडला की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला
Answer
होडला की सराय
अम्बाला जिले में प्रसिद्ध तीज का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) श्रावण
(B) भाद्रपद
(C) चैत्र
(D) बैसाख
Answer
श्रावण
प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) झज्जर
Answer
अम्बाला
अम्बाला के केसरी नामक स्थान पर भाद्रपद माह में कौन-सा मेला लगता
(A) तीज का मेला
(B) काली माता का मेला
(C) वामन द्वादशी का मेला
(D) गोगा नवमी का मेला
Answer
गोगा नवमी का मेला
फरीदाबाद में आयोजित कनूवा का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) भाद्रपद
(B) चैत्र
(C) बैसाख
(D) श्रावण
Answer
भाद्रपद
बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) फरीदाबाद
(B) जींद
(C) गुड़गाँव
(D) करनाल
Answer
) फरीदाबाद
हरियाणा आवास बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1980
(B) वर्ष 1962
(C) वर्ष 1981
(D) वर्ष 1971
Answer
वर्ष 1971
हरियाणा में जुलाई से सितंबर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?
(A) पछुआ पवन
(B) व्यापारिक पवन
(C) दक्षिण-पश्चिम मानसूनी पवन
(D) पश्चिमी विक्षोभ
Answer
दक्षिण-पश्चिम मानसूनी पवन

Haryana Gram Sachiv परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Haryana Gram Sachiv Test Series haryana gram sachiv practice set pdf hssc haryana gram sachiv practice set book hssc canal patwari mock test hssc previous online practice test patwari haryana patwari test paper hssc gram sachiv model test paper hssc gram sachiv preparation से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button