Samanya Gyan

Biotechnology ( जैव प्रौद्योगिकी ) क्या है

Biotechnology ( जैव प्रौद्योगिकी ) क्या है

बायोटेक्नोलॉजी की परिभाषा – biotechnology definition in hindi: Biotechnology जिसे Biotech भी कहा जाता है विज्ञान की ऐसी शाखा है जिसमें Biology और Technology शामिल होती है इस तकनीक में जीवित जीव (Living Organism) और उनके Product (उत्पाद) का इस्तेमाल करके नए और बेहतर Products बनाए जाते हैं ताकि पौधों और जानवरों के क्षेत्र को सुधारा जा सके यानी Biotechnology एक ऐसी शाखा है जो हमारी जीवन को बढ़िया बनाने के लिए नए और बेहतर Products बनाती है फिर चाहे वह पौधों की नई और बेहतर किस्में तैयार करना हो जिन से अच्छी खेती और बढ़िया फल फ्रूट उपलब्ध हो सके या फिर बेहतर पशु नसनल को तैयार करना हो

Biotechnology (जैव प्रौद्योगिकी) की खोज कब और कैसे हुई

1973 में STANLEY COHEN और HERBERT BOYER ने Recombinant DNA टेक्नोलॉजी की खोज की उसके बाद बायो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री विकास होना शुरू हुआ Biotechnology शब्द देने का (credit) श्रेय हंगरी के एग्रीकल्चरल इंजीनियर KARl EREKY को जाता है जिन्होंने 1919 में Biotechnology नाम दिया और भारत में Biotechnology को “किरण मजूमदार शॉ” ने शुरू किया जो कि दुनिया की सबसे फेमस Biotech कंपनी Biocon Limited की संस्थापक है

Biotechnology कि शाखा

Biotechnology कि कई शाखा होती है जैसे एक्वेतित जीवन से सम्बंधित Blue Biotechnology और Enzyme (एनजाइम) से संबंधित White Biotechnology, Agriculture (कृषि) से सम्बंधित Green Biotechnology और Pharma (फार्मा) से सम्बंधित Red Biotechnology चिकित्सा क्षेत्र (Medical Field) Biotechnology का इस्तेमाल नई दवाईयो की खोज करने,निर्माण करने, आनुवंशिक परीक्षण करने के लिए किया जाता है ऐसा होने से दवाइयां पहले की तुलना में काफी आसानी से मिलने लगी है और उनके रेट भी काफी कम हुए हैं और Biotechnology का इस्तेमाल करके बहुत सी जानलेवा बीमारियों की दवाई भी तैयार कर ली गई है कृषि उत्पाद में भी Biotechnology की बहुत ज्यादा भूमिका है क्योंकि Biotechnology की मदद से ही फसलों को जल्दी उगाना और स्वस्थ बनाना मुमकिन हुआ है

Biotechnology में कैरियर बनाने के लिए क्या करें

Biotechnology विषय से जुड़ा course करने के लिए आप दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद भी Apply कर सकते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत से courses के ऑप्शन उपलब्ध करवाए गए हैं जैसे कि डिप्लोमा course अगर आप 10वीं क्लास पास कर चुके हैं तो Biotechnology में डिप्लोमा course कर सकते हैं की अवधि 3 साल तक होती है इसके लिए आपको राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा Biotechnology में कोई भी course करने से पहले यह बहुत जरूरी है कि आपका प्रवेश साइंस विषय में हो क्योंकि अगर आप विज्ञान में नई खोज, नए प्रयोग के लिए उत्साही नहीं होंगे तो इस क्षेत्र में आने का आपका फायदा नहीं

Under Graduate Courses

यदि आप Biotechnology विषय में BSE करना चाहते हैं तो इसकी अवधि 3 साल तक की होती है जबकि B Tech course की अवधि 4 साल की होती है और इस में प्रवेश लेने के लिए आपकी 12वीं क्लास Physics,Chemistry,Biology और Math से पास करना बहुत जरुरी है और इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा जबकि कुछ विश्वविद्यालय में Married Base पर सीधे ही प्रवेश (Admission) मिल जाता है

Post Graduate Course

Biotechnology में graduation (स्नातक) के बाद आप चाहे तो Post-graduation यानी MSC या MTECH कर सकते है ऐसा कारके आप इस विषय पर अपनी अच्छी पकड भी बना सकते है और इस क्षेत्र से जुड़े बेहतर Career अवसर को भी आप हांसिल कर पाएँगे इस cours की अवधि 2 साल की होती है Biotechnology में MSC और MTECH करने के लिए आपको Get और IIT JAM जैसे Entrance test को पास करने होंगे

Doctoral कार्यक्रम की बात करे तो Biotechnology में Postgraduate होने के बाद अगर आप Doctoral डिग्री लेना चाहते हैं तो आपको PHD Courses के लिए Apply करना होगा इसकी अवधि 3 से 4 साल तक की होती है Biotechnology में Graduation और Post-graduation करने के दौरान इनमें से कोई एक विशेष Cours चूना जा सकता है जेनेटिक्स, इम्यूनोलॉजी, यूरोलॉजी, फार्मोकोलॉजी बायो – स्टेटिस्टिकस, एनिमल हसबेंड्री और मॉलिक्यूलर बायोलॉजी

Biotechnology Courses के लिए संस्थान

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास
  • डिपार्टमेंट ऑफ बायो साइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग (बीएसबीई) आईआईटी बॉम्बे
  • डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • नई दिल्ली, डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर
  • डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी आईआईटी रुड़की
  • डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग आईआईटी कानपुर
  • सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई और डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी आईआईटी हैदराबाद

Biotechnology Career Opportunities

Biotechnology में पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बहुत से क्षेत्र में से अपनी पसंद का क्षेत्र चुन सकते हैं जैसे –

  • Medical writing
  • Health Care Centres
  • Animal Husbandry
  • Genetic engineering
  • Research Laboratories
  • Food Manufacturing Industries
  • Agriculture Sector
  • IT Company
  • Pharmaceutical companies

तो Biotechnology में Diploma course करने के बाद आपको

  • Environmental Technician
  • Food Safety Technician
  • Pharmaceutical Research Technician
  • Biological Supplies Manufacturer
  • Clinical Laboratory Technician

जैसी नौकरी मिल जाएगी.

Biotechnology B Tech कर लेने के बाद आप Laboratory Assistant, Biotechnology Expert, Sales Manager, Marketing Executive Trainee,Business Development executiveऔर Associate Professor जैसी नौकरी आप पा सकते हैं लेकिन अगर आप Biotechnology Postgraduate यानी M.TECH कर चुके हैं तो आपको नौकरी मिलने के आप्शन काफी बढ़ जाते हैं जैसे की Microbiologist, Bacteria Logistic, MDO Logistic, embryologist, Molecular Biologist, और भी बहुत सारी नौकरियां पा सकते हैं और अगर आप Biotechnology में PHD पूरी कर लेते हैं तो आप Biotechnology Researcher बन सकते हैं Process engineer बन सकते हैं और भी आप काफी सारी नौकरी पा सकते हैं

Salary

और जहां तक सैलरी की बात की जाए तो यह आप के course और experience पर निर्भर करता है साथ ही उस कंपनी पर जिसके लिए आप काम करते हैं फिर भी अंदाजे के तौर पर यह बताया जाता है कि Postgraduat fresher को 20,000 पर मंथ सैलरी मिल सकती है

भारत में Biotechnology क्षेत्र में काम कर रही कुछ फेमस कंपनी है बायोकॉन लिमिटेड,इंडियन इम्यूनोलॉजिक लिमिटेड (आईआईएल), वॉकहार्ट, ट्रांस एशिया, बायोमेडिकल्स, पिरामल ग्रुप और सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड, और आपको यह बात जानकर खुशी होगी कि भारत विश्व के Biotechnology Technician मे से एक है और यहां पर 350 से भी ज्यादा Biotechnology कंपनी है जो क्षेत्र में तेजी से आगे काम कर रही है तो यदि आप भी बायो टेक्नीशियन बनना चाहते हैं आपको बहुत मेहनत की आवश्यकता है तो यदि आप खूब मेहनत करंगे तो आप भी Bio technician बन सकते है.

इस पोस्ट में आपको  जैव प्रौद्योगिकी pdf जैव प्रौद्योगिकी उपयोग जैव प्रौद्योगिकी हिंदी जैव प्रौद्योगिकी notes essay on biotechnology in hindi biotechnology in hindi class 12 industrial biotechnology in hindi bsc biotechnology kya hai से संबधित जानकारी दी गयी है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button