Online Test

General Awareness Free Online Mock Test For SSC CGL or Bank Exam

General Awareness Free Online Mock Test For SSC CGL or Bank Exam

SSC CGL या Bank Exam की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप SSC CGL या Bank Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में General Awarenes से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे  क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
General Awarenes Online Mock Test

वाहनों के धुएं से कौन-सी विषैली गैस निकलती है?
• सल्फर डाई ऑक्साइड
• कार्बन डाई ऑक्साइड
• कार्बन मोनो ऑक्साइड
• प्रोपेन
Answer
कार्बन मोनो ऑक्साइड
कास्टिक सोडे का रासायनिक नाम है।
• सोडियम बाईकार्बोनेट
• सोडियम हाइड्रॉक्साइड
• सोडियम कार्बोनेट
• सोडियम क्लोराइट
Answer
सोडियम हाइड्रॉक्साइड
रूद्धोष्म परिवर्तन में ताप एवं दाब के बीच सम्बन्ध है –
• Tp1-Y = नियतांक
• Tp1-Y/Y = नियतांक
• T1-Yp = नियतांक
• इनमें से कोई नहीं
Answer
Tp1-Y/Y = नियतांक
चन्द्रमा पर स्थित वस्तुओं के लिए पलायन वेग का मान है –
• 11.2 किमी०/से०
• 11.2 मी०/से०
• 2.37 किमी०/से०
• 2.37 मी०/से०
Answer
2.37 किमी०/से०
एक पिण्ड का पृथ्वी तल पर भार 72 N है। पृथ्वी तल से R/ 2 ऊँचाई पर इसका भार है
• 56 N
• 32 N
• शून्य
• 72 N
Answer
32 N
सूर्य में कौन-सा तत्व अधिकता में पाया जाता है :
• सिलिकॉन
• हाइड्रोजन
• हीलियम
• ऑक्सीजन
Answer
हीलियम
किसी वस्तु का भार शून्य कहाँ होता है –
• उत्तरी ध्रुव पर
• पृथ्वी के केन्द्र पर
• दक्षिणी ध्रुव पर
• पृथ्वी की सतह से थोड़ा ऊपर
Answer
पृथ्वी के केन्द्र पर
एक प्रबल विद्युत चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु अधिक उपयुक्त होगी?
• नरम लोहा
• वायु
• इस्पात
• ताँबा एवं निकेल का मिश्रधातु
Answer
नरम लोहा
सीबेक प्रभाव के अंतर्गत सबसे प्रबल धारा किन दो धातुओं की संधि में प्राप्त होगी?
• Co – Ni
• Pb – Cu
• Bi – Sb
• Ni – Bi
Answer
Bi – Sb
अश्रु गैस के रूप में प्रयुक्त गैस है
• CCl3N2O
• NO2
• NN2ON5
• NN2O
Answer
CCl3N2O
किस रक्त ग्रुप का व्यक्ति सर्वदाता (Universal Donner) कहलाता है :
• A
• B
• B Negative
• O
Answer
O
वायु में ध्वनि का वेग कितना होता है?
• 332 M/S
• 330 M/S
• 230 M/S
• 232 M/S
Answer
332 m/s
एक वृत्ताकार सड़क की त्रिज्या 100 मी० है। इस पर चलने वाली गाड़ी का अधिकतम चाल क्या होगी यदि वह नहीं फिसले? (Μ = 0.8)
• 24 मी०/से०
• 28 मी०/से०
• 18 मी०/से०
• 12 मी०/से०
Answer
28 मी०/से०
सीबेक प्रभाव के अंतर्गत सबसे प्रबल धारा किन दो धातुओं की संधि में प्राप्त होगी?
• Pb – Cu
• Co – Ni
• Bi – Sb
• Ni – Bi
Answer
Bi – Sb
1 किलोग्राम पानी में 1°C वृद्धि करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को कहते हैं?
• कैलोरी
• किलो कैलोरी
• कैलोरी / C°
• B. T. U
Answer
किलो कैलोरी
प्रोटीन निम्न में सर्वाधिक है –
• सेब
• चना
• सोयाबीन
• आलू
Answer
सोयाबीन
निम्न में कौन-सा अम्ल युग्म का सही प्रतीक है:
• H2SO4, HNO
• HNO3, HCl
• HNO3, HCl2
• H2SO3, HNO3
Answer
HNO3, HCl
एक सरल आवर्त गति जिसका आयाम 20 सेमी० तथा आवर्तकाल 2 सेकण्ड है, का समीकरण है –
• Y = 20 Sin2πt
• Y = 0.02 Sin2πt
• Y = 20 Sinπፒ
• इनमें से कोई नहीं
Answer
y = 20 sinπፒ
विद्युत अपघटन में जिस प्लेट से धारा द्रव में प्रवेश करती है उसे कहा जाता है-
• कैथोड
• एनोड
• वोल्टमीटर
• स्पष्ट नहीं है
Answer
एनोड
सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है
• बृहस्पति
• बुद्ध
• शनि
• पृथ्वी
Answer
बृहस्पति
गैल्वेनीकरण एक क्रिया है
• लोहे पर चाँदी की परत चढ़ाना
• लोहे पर स्टेनलैस की परत चढ़ाना
• जस्ते पर चाँदी की परत चढ़ाना
• लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाना
Answer
लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाना
साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?
• NaoH
• Nacl
• NaHCO3
• Na2 Co3
Answer
Nacl
निम्न में से सबसे मजबूत उपास्थि है –
• प्रत्यास्थ उपास्थि
• रेशेदार उपास्थि
• सरल उपास्थि
• काचाभ उपास्थि
Answer
रेशेदार उपास्थि
सीसा के धीरे-धीरे ठंडा होने को कहते हैं –
• अनीलीकरण
• पृष्ठ दृढ़ीकरण
• टेम्परेशन
• शमन
Answer
अनीलीकरण
50 वाट का बल्ब 220 वोल्ट के साथ जोड़ा गया है धारा का मान ज्ञात करें।
• 2.2 एम्पियर
• .22 एम्पियर
• .3 एम्पियर
• 3 एम्पियर
Answer
.22 एम्पियर
डायनामों का कार्य है –
• विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलना
• रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना
• यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना
• ये सभी
Answer
यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना
निम्न कौन-सी राशि सदिश राशि है।
• चाल
• दूरी
• वेग
• कार्य
Answer
वेग
मुक्त आकाश की परावैद्युतता (∈०) का मात्रक है-
• C2NM-2
• CN-1m-1
• C2 N-1 M-2
• C-1 N-1 M-2
Answer
C2 N-1 m-2
बल आघूर्ण कब जड़त्व आघूर्ण के बराबर होगा?
• जब कोणीय त्वरण 1 रेडियन/से० हो
• जब कोणीय त्वरण 10 रेडियन/से० हो
• जब उसका कोणीय संवेग 10 न्यूटन मी०/से० हो
• जब कोणीय त्वरण इकाई हो
Answer
जब कोणीय त्वरण इकाई हो
AIDS किसके द्वारा फैलता है –
• फंगस
• विषाणु
• बैक्टीरिया
• कीटाणु
Answer
विषाणु
किसी वस्तु का भार शून्य कहाँ होता है –
• उत्तरी ध्रुव पर
• दक्षिणी ध्रुव पर
• पृथ्वी के केन्द्र पर
• पृथ्वी की सतह से थोड़ा ऊपर
Answer
पृथ्वी के केन्द्र पर
विटामिन सी की कमी से कौन-सा रोग होता है?
• रिकेट्स
• रतौंधी
• बेरी-बेरी
• स्कर्वी
Answer
स्कर्वी
निम्न में से कौन-सा ताप प्राप्त करना सम्भव नहीं है?
• 30°F
• 10°C
• 0K
• 48°R
Answer
0K
27°C ताप पर एक गैस अपने आयतन के एक-चौथाई तक से रूद्धोष्म विधि से संपीडित की जाती है। परिणामी ताप की गणना करें (Γ = 1.5) –
• 173°C
• 268°C
• 600°C
• 327°C
Answer
327°C
एस्टर का क्रियात्मक समूह है –
• -CO-
• -COOH
• -COO-
• -OH
Answer
-COO-
मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ पायी जाती है?
• 400
• 200
• 106
• 206
Answer
206
घरों में विद्युत फिटिंग किस क्रम में की जाती है?
• समान्तर क्रम में
• श्रेणी क्रम में
• दोनों में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
समान्तर क्रम में
एक सरल सूक्ष्मदर्शी 4 डायोप्टर क्षमता के उत्तल लेंस से बना है। सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता की क्या होगी?
• 4
• 3
• 2
• 1
Answer
2
10μF की धारिता वाले संधारित्र को 100 V के विभवान्तर पर आवेशित किया जाता है। यदि एक अनावेशित संधरित्र को इसके समान्तर क्रम में जोड़ा जाए तो उभयनिष्ठ विभवान्तर 40V होता है। दुसरे संधारित्र की धारिता है-
• 15μF
• 10μF
• 25μF
• 20μF
Answer
15μF
1 Amu का मान क्या है ?
• 9.1 × 10-33किग्रा०
• 1.6 × 10-19किग्रा०
• 1.66 × 10-27किग्रा०
• 1.66 × 10-24किग्रा०
Answer
1.66 × 10-27किग्रा०

इस पोस्ट में आपको General Awareness Mock Test Series General Awareness Free Online Mock Test 2019 ssc cgl general awareness mock test free General Awareness Question and Answers General Awareness Test Questions from SSC CGL सामान्य जागरूकता ऑनलाइन मॉक टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button