Online Test

Sharirik Shiksha Question Paper In Hindi

Sharirik Shiksha Question Paper In Hindi

Sharirik Shiksha से सम्बन्धित परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Sharirik Shiksha से सम्बन्धित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए Old Question Papers और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Sharirik Shiksha से सम्बन्धित परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

प्लाज्मा में कितने प्रतिशत पानी होता है।
(a) 60 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत पानी
(c) 80 प्रतिशत
(d) 90 प्रतिशत
Answer
90 प्रतिशत
बैरो गामक योग्यता परिक्षण में कौनसा मद सम्मलित नहीं है?
(a) स्टैडिंग ब्रॉड जम्प
(b) 60 मीटर दौड़
(c) जिगजेग दौड़
(d) मैडिसिन बॉल पुट
Answer
. 60 मीटर दौड़
क्रुस्कल वालीस टेस्ट उपयुक्त है
(a) पैरामीट्रिक परीक्षण हेतु
(b) नॉन – पैरामीट्रिक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Answer
. नॉन – पैरामीट्रिक
1/2 विभाजित विधि उपयोग करते है
(a) विश्वसनीयता जांचने के लिए
(b) वस्तुनिष्ठता के लिए
(c) आत्मीयता के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
. विश्वसनीयता जांचने के लिए
हाइड्रोडोन्सिटोमेट्री इस नाम से भी जानी जाती है
(a) बायोइलेक्ट्रिकल इम्पेडेंस
(b) स्पेसिफिक ग्रेविटी विधि
(c) डेक्सा
(d) नियर
Answer
. बायोइलेक्ट्रिकल इम्पेडेंस
बॉड – पॉड को यह भी कहते है
(a) हवा विस्थापन विधि
(b) विशिष्ट घनत्व विधि
(c) दोहर ऊर्जा अवशोषमापी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
. हवा विस्थापन विधि
दौड़ने की सही दिशा होगी।
(a) दायीं तरफ
(b) बायीं तरफ
(c) घुमावदार दौड़
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
बायीं तरफ
400 मीटर महिला बाधा दौड़ में बाधाओं की ऊंचाई होती है।
(a) 0.80 मीटर
(b) 0.91 मीटर
(c) 0.76 मीटर
(d) 0.84 मीटर
Answer
0.76 मीटर
400 मीटर दौड़ के दूसरी लेन का स्टैगर होता है
(a) 7.14 मीटर
(b) 7.24 मीटर
(c) 7.34 मीटर
(d) 7.04 मीटर
Answer
7.04 मीटर
लम्बी कूद के गिरने का परिक्षेत्र होगा
(a) 10 x 2.75 मीटर
(b) 9 x 3.50 मीटर
(c) 9 x 2.75 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
9 x 2.75 मीटर
स्टीपल चेज स्पर्धा में 400 मीटर के ट्रैक में धावक को कितने राउण्ड दौड़ना होगा?
(a) 7- राउण्ड
(b) 8 राउण्ड
(c) 12- राउण्ड
(d) 10 राउण्ड
Answer
7- राउण्ड
‘हॉप स्टेप एवं जम्प’ इवेन्ट अन्य किस नाम से जान जाता है?
(a) पोल वाल्ट
(b) त्रिकूद
(c) लम्बी कूद
(d) ऊँची कूद
Answer
त्रिकूद
स्टिपिल चेस दौड़ की मानक दूरी होती है
(a) 300 मीटर
(b) 2000 मीटर
(c) 2500 मीटर
(d) 3000 मीटर
Answer
3000 मीटर
4×100 मीटर रिले दौड़ में किसी टीम के एथलीट द्वारा प्रथम फाउल स्टार्ट किया जाता है, तत्पश्चात् अन्य टीम का एथलीट दूसरा फाउल स्टार्ट करता है तो क्या निर्णय होगा?
(a) सभी टीमों को एक अवसर और दिया जायेगा
(b) दूसरा फाउल स्टार्ट करने वाली टीम को आउट करेंगे
(c) प्रथम फाउल करने वाली टीम को आउट करेंगे
(d) किसी भी टीम को आउट नहीं करेंगे।
Answer
दूसरा फाउल स्टार्ट करने वाली टीम को आउट करेंगे
डिस्कस थो का लैंडिंग सेक्टर कितने डिग्री का होता है?
(a) 35 डिग्री
(b) 40 डिग्री
(c) 34.92 डिग्री
(d) 33.92 डिग्री
Answer
34.92 डिग्री
मनुष्य के सामाजिकरण की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से क्या महत्वपूर्ण कारक है?
(a) सामाजिक शिष्टता
(b) सामाजिक दौरा
(c) सामाजिक तौर पर लोगों के बीच बातचीत
(d) सामाजिक सूझबूझ
Answer
सामाजिक तौर पर लोगों के बीच बातचीत
बिना सामाजिक सम्पर्क के पारस्परिक प्रभाव को क्या कहते है।
(a) प्रतियोगिता
(b) सहयोग
(c) विनिमय
(d) संघर्ष
Answer
प्रतियोगिता
किस प्रकार का नेतृत्व टीम निर्माण, संघर्ष विघटन और नैतिक विकास पर ध्यान देता है ?
(a) सामाजिक नेतृत्व
(b) पारदर्शी नेतृत्व
(c) अधिकारवादी नेतृत्व
(d) कार्य नेतृत्व
Answer
सामाजिक नेतृत्व
समाजशास्त्र के दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन सा कारक मानव व्यक्तित्व के विकास में सबसे अधिक साधक है ?
(a) धन
(b) कला
(c) साहित्य
(d) संस्कृति
Answer
संस्कृति
“समाजीकरण एक दूसरे के साथ आने तथा परस्पर 8 सामन्जस्य के साथ काम करने तथा समाज के प्रति अपने दायित्वों को निर्वाह करने की प्रक्रिया है”। यह उद्धरण किसका है:
(a) बोगार्डस
(b) अरस्तू
(c) प्लेटो
(d) न्यूमेयर
Answer
बोगार्डस
दो Z लाइनों के मध्य की दूरी को कहा जाता है।
(a) सारकोप्लाज्म
(b) सारकोमेयर
(c) एच. जोन
(d) प्लायोमेट्रिक
Answer
सारकोमेयर
कोशिका का नियन्त्रण केन्द्र कौन सा है
(a) माइटोकान्ड्रिया
(b) न्यूक्लिएस
(c) गाल्गी बॉडी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
न्यूक्लिएस
माइटोकांड्रिया क्या कहलाता है ?
(a) कोशिका द्रव्य
(b) कोशिका का ऊर्जा केन्द्र
(c) प्लाज्मा झिल्ली
(d) सेन्ट्रोसोम
Answer
कोशिका का ऊर्जा केन्द्र
निम्नलिखित में से किसको आत्महत्या की थैली भी कहते हैं?
(a) माइटोकाँड्रिया
(b) लेब्रियेन्थ
(c) लाइसोसोम
(d) हाइड्रा
Answer
लाइसोसोम
हिच किक विधि किस इवेन्ट का तकनीक है?
(a) लम्बी कूद
(b) शॉटपुट
(c) ऊँची कूद
(d) बाधा दौड़
Answer
लम्बी कूद
गोल्फर कोहनी से तात्पर्य है
(a) कोहनी के सामने वाले एपिकोंडाइल के सूजन की अवस्था
(b) कोहनी के पिछले वाले एपिकोंडाइल के सूजन की अवस्था
(c) कोहनी के अन्दरूनी एपिकोंडाइल के सूजन की अवस्था
(d) कोहनी के बाहारी एपिकोंडाइल के सूजन की अवस्था
Answer
कोहनी के अन्दरूनी एपिकोंडाइल के सूजन की अवस्था
प्रशिक्षण के दौरान थकान के आभास का कारण होता है
(a) लैक्टिक एसिड
(b) एडरेनैलिन
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
लैक्टिक एसिड
सुनियोजित प्रशिक्षण किया जाता है
(a) कौशल में महारत पाने के बाद
(b) कौशल में महारत पाने से पहले
(c) सुनियोजित प्रशिक्षण और तकनीकी प्रशिक्षण दोनों साथ-साथ किए जाते हैं
(d) उक्त सभी
Answer
कौशल में महारत पाने के बाद
खिलाड़ियों में हताशा का कारण है
(a) खुद के प्रदर्शन का परिणाम
(b) सामान्यत: महत्वकांक्षा और सामर्थ्य के अव्यवस्थित स्तर
(c) अच्छे प्रदर्शन का परिणाम
(d) स्पर्धात्मक खेलों के नैसर्गिक परिणाम
Answer
सामान्यत: महत्वकांक्षा और सामर्थ्य के अव्यवस्थित स्तर
खेल निष्पादन …………..का उप-उत्पाद है।
(a) कौशल
(b) सोपाधिक क्षमता
(c) संपूर्ण व्यक्तित्व
(d) नीतिगत योग्यता
Answer
संपूर्ण व्यक्तित्व
अधिक ऊंचाई पर होने के पहले कुछ दिनों के दौरान किस भौतिक (शारीरिक) परिवर्तन के अनुभव करने की संभावना होती है।
(a) घटी हुई स्पंदन दर
(b) बढ़ा हुआ रक्त चाप
(c) बढ़ी हुई भूख
(d) ये सभी
Answer
ये सभी
हृद-वाहिका सहनशक्ति क्षमता होती है।
(a) संपूर्ण शरीर सहनशक्ति
(b) सामर्थ्य
(c) वायवीय शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
वायवीय शक्ति
एक पूर्ण हृदय स्पन्द, जिसमें एक पट और एक अनुशिथिलन होता है, की अवधि………… होती है।
(a) 0.72 सेकंड
(b) 0.8 सेकंड
(c) 0.85 सेकंड
(d) 1 मिनट
Answer
1 मिनट
हृदय चारों ओर से………….से घिरा होता है।
(a) एन्डोश्योर
(b) पेरिसाल
(c) पेरिकार्डिअम
(d) एन्डोकार्डिअम
Answer
पेरिकार्डिअम
श्वेत रूधिराणु (WBC) का मुख्य कार्य होता है?
(a) पदार्थों का परिवहन करना
(b) मृत कोशिकाओं को हटाना
(c) रक्त परिसंचरण बढ़ाना
(d) बैक्टीरिया से लड़ना
Answer
बैक्टीरिया से लड़ना
निम्नलिखित में से रक्त से कौन संचारित होता है?
(a) इंजाइम
(b) ऑक्सीजन
(c) हारमोन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
मनुष्य के ह्रदय को एक बार धड़कने में कितना समय लगता है?
(a) 0.4 सेकण्ड
(b) 0.5 सेकण्ड
(c) 0.8 सेकण्ड
(d) 0.1 सेकण्ड
Answer
0.8 सेकण्ड
एक रक्त की बूंद में कितने सैल्स होते हैं?
(a) आठ मिलियन
(b) पाँच मिलियन
(c) दस मिलियन
(d) दो मिलियन
Answer
पाँच मिलियन
रक्त में सर्वाधिक ऑक्सीजन वहन किया जाता है:
(a) प्लाज्मा के घोल में
(b) प्लाज्मा प्रोटीन के साथ संयुक्त
(c) हीमोग्लोबिन के साथ रासायनिक रूप से संयुक्त
(d) आर.बी.सी. के घोल में
Answer
हीमोग्लोबिन के साथ रासायनिक रूप से संयुक्त
मानव हृदय है:
(a) इंजाइम बनाने का कारखाना
(b) पंप करने वाला एक बड़ा अंग
(c) प्रेरणा का स्रोत
(d) एक ऊर्जा-भण्डार
Answer
पंप करने वाला एक बड़ा अंग
सुनियोजित प्रशिक्षण (Tactical training) किसी खेल के सम्पूर्ण स्किल को पूर्ण रूप जानने या महारत हासिल करने के बाद किया जाता है। ‘गति खेल’ को …………… भी कहते हैं।
(a) भार प्रशिक्षण
(b) दाब प्रशिक्षण
(c) फार्टलेक प्रशिक्षण
(d) अंतराल प्रशिक्षण
Answer
अंतराल प्रशिक्षण
क्षण एवं शिक्षण पद्धतियाँ अभ्यास को अक्सर प्रशिक्षण के रूप में वर्णित किया जाता है और इसमें ……………… शामिल होना चाहिए।
(a) फेफड़ों का परिश्रम
(b) माँसपेशियों का परिश्रम
(c) हृदय का परिश्रम
(d) उक्त सभी
Answer
उक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन – सा खेल प्रशिक्षण का उद्देश्य नहीं है?
(a) एथलीट के वृद्धि और विकास प्रक्रिया को गतिमान करना
(b) एथलीट के सपने केवल जीत के संदर्भ में बनाना
(c) एथलीट के अभिवृत्ति, आदत और वर्तन में परिवर्तन करना
(d) एथलीट को तकनीकी और सुनियोजित कौशलों में उच्चतम बनाना
Answer
एथलीट के सपने केवल जीत के संदर्भ में बनाना
जब प्रशिक्षण भार एथलीट के सामर्थ्य से बहुत कम या अधिक नहीं होता, उसे कहते है
(a) सामान्य भार
(b) शीर्ष भार
(c) अनुकूल भार
(d) अधिकतम भार
Answer
अनुकूल भार
अध्यापन परिघटना है और अॅथलीट के लिए उसके लक्ष्य है?
(a) शारीरिक अनुकूलन
(b) स्वास्थ्य और सेहत
(c) माँसपेशियों को ऊर्जा प्रदान करना
(d) प्रदर्शन संवृद्धि
Answer
प्रदर्शन संवृद्धि

Sharirik Shiksha परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Sharirik Shiksha Question Paper In Hindi sharirik shiksha in hindi pdf sharirik shiksha book in hindi pdf class 12 sharirik shiksha book in hindi pdf class 11 sharirik shiksha question paper class 10 physical education in hindi pdf sharirik shiksha question paper class 12 sharirik shiksha ka arth sharirik shiksha question paper class 11 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button