Online Test

Delhi Police Constable Previous Year Paper In Hindi

Delhi Police परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Delhi Police की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Delhi Police परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

निम्नलिखित में से कौन भारतीय अर्थव्यवस्था में तृतीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) कपड़ा उद्योग
(B) वस्तुओं का परिवहन
(C) डेयरी
(D) चीनी उद्योग
Answer
वस्तुओं का परिवहन
किस पंचवर्षीय योजना ने मानव विकास का सभी विकासों के प्रयास का मूल बताया था?
(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(D) नौवीं पंचवर्षीय योजना
Answer
आठवीं पंचवर्षीय योजना
भारतीय संविधान में आपात उपबन्ध … ……. से लिए गए हैं।
(a) ब्रिटिश संविधान
(B) भारत सरकार अधिनियम 1935
(C) आयरिश संविधान
(D) जापानी संविधान
Answer
भारत सरकार अधिनियम 1935
भारतीय आर्थिक समीक्षा प्रकाशित करता है।
(a) भारत सरकार
(B) वित्त मन्त्रालय
(C) नीति आयोग
(D) भारत के प्रधानमन्त्री
Answer
वित्त मन्त्रालय
सेना द्वारा प्रशासन तथा न्यायपालिका को अपने नियन्त्रण में लेने के बाद लागू कायदे-कानून को ………….. कहते हैं।
(a) तख्तापलट
(B) हड़ताल
(C) मार्शल लॉ
(D) राजनैतिक बन्दी
Answer
मार्शल लॉ
निम्नलिखित का मिलान कीजिए
स्तम्भ-I
A. भारतीय नागरिकता को प्राप्त करने का तरीका
B. भारतीय नागरिकता को तथा विधियों के समान संरक्षण
C. मूल अधिकार प्रैक्टिस
स्तम्भ-II
1. वंचित करने पर
2. विधि के तहत समता अन्त करने का तरीका
3. पंजीकरण से
कूट :
A B C
(a) 3 1 2
(B) 2 1 3
(C) 3 2 1
(D) 2 3 1
Answer
3 1 2
किस आर्थिक प्रणाली में सरकार यह निर्णय लेती है कि समाज की आवश्यकताओं के अनुसार भिन्न वस्तुओं का उत्पादन किया जाए?
(a) समाजवादी
(B) मिश्रित
(C) पूँजीवादी
(D) पारम्परिक
Answer
समाजवादी
निम्नलिखित में से कौन किसी लोकतान्त्रिक देश की सबसे महत्वपूर्ण राजनैतिक संस्था
(a) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) प्रधानमन्त्री
(D) मन्त्रिपरिषद
Answer
प्रधानमन्त्री
एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(a) भारत सरकार
(B) भारतीय मुख्य न्यायाधीश
(C) भारतीय वित्त सचिव
(D) भारत का प्रधानमन्त्री
Answer
भारतीय वित्त सचिव
किस प्रकार के निर्णय आमतौर पर हानि-लाभ का सावधानीपूर्वक हिसाब लगातार लिए जाते हैं?
(a) नैतिक
(B) समाजवादी
(C) युक्तिपरक
(D) सजातीय
Answer
युक्तिपरक
निम्नलिखित में से किसे विशेष बहुमत द्वारा संशोधित किया जाता है?
(a) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
(B) संसद को चलाने के नियम
(C) नए राज्य का गठन
(D) संसद में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग
Answer
राज्य के नीति-निदेशक तत्व
वित्तीय आपात स्थिति कितने समय के लिए लागू की जा सकती है?
(a) 6 माह
(B) 12 माह सेट
(C) 24 माह
(D) कोई अधिकतम अवधि नहीं
Answer
कोई अधिकतम अवधि नहीं
किसके शासन काल में ह्वेनसांग भारत आया था?
(a) जलाउद्दीन
(B) हर्षवर्द्धन
(C) जहाँगीर
(D) पाण्ड्य
Answer
हर्षवर्द्धन
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव में हिस्सा नहीं लेते हैं?
(a) दोनों सदन के चुने हुए सदस्य
(B) विधानसभा के चुने हुए सदस्य
(C) दिल्ली तथा पुदुचेरी विधानसभा के चुने हुए सदस्य
(D) विधानसभा के नामांकित किए गए सदस्य
Answer
विधानसभा के नामांकित किए गए सदस्य
दी गई घटनाओं को उनके कालानुक्रम अनुसार लगाएँ।
1. सिपाही विद्रोह
2. वास्कोडिगामा भारत पहुँचा
3. बाबर द्वारा मुगल साम्राज्य की शुरुआत
(a) 1, 3, 2
(B) 3, 1, 2
(C) 2, 3, 1
(D) 3, 2, 1
Answer
2, 3, 1
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु हड़प्पन सभ्यता में नहीं पाई गई थी?
(a) सोना
(B) ताँबा
(C) चाँदी
(D) लोहा
Answer
लोहा
लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
(a) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Answer
शाहजहाँ
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(B) बृहस्पति
(C) वरुण
(D) अरुण
Answer
वरुण
महासागर में, “नितल जीवजात (बेन्थोस)’ कहाँ पाए जाते हैं?
(a) महासागर के तल पर
(B) महासागर के ऊपरी सतह पर
(C) महासागर के सीमित क्षेत्र पर
(D) तटीय स्थान पर
Answer
महासागर के तल पर
‘जोग जलप्रपात’ किस नदी पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) शरावती
Answer
शरावती
दो घण्टे अन्तराल के लिए देशान्तर दूरी …………… के बराबर होगी।
(a) 15°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°
Answer
30°
किस उद्योग से मुख्य तौर पर जैव प्रदूषक सेलुलोस रेशों का उत्पादन होता है?
1. खनन उद्योग
2. साबुन तथा डिटर्जेण्ट उद्योग
3. कागज और लुगदी उद्योग
(a) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) 2 और 3
Answer
केवल 3
निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है?
(a) जौ
(B) गेहूँ
(C) मूंगफली
(D) सरसों
Answer
मूंगफली
किस रोग के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार मन्त्रालय द्वारा ‘टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति प्रारम्भ की गई है?
(a) चेचक
(B) एचआईवी
(C) पोलियो
(D) क्षय रोग
Answer
एचआईवी
ट्विडल ………… खेल से सम्बन्धित है।
(a) टेबल टेनिस
(B) लॉन टेनिस
(C) गोल्फ
(D) तैराकी
Answer
टेबल टेनिस
‘मधुबनी’ भारत के किस राज्य की प्रसिद्ध लोक कलाकृति है?
(a) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Answer
बिहार
ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
(a) काबुल
(B) कन्धार
(C) कुन्दूज
(D) गजनी
Answer
कुन्दूज
‘द रेड साड़ी’ ……. के द्वारा लिखी गई
(a) ममता बनर्जी
(B) जेवियर मोरो
(C) मलाला यूसुफजई
(D) नील मुखर्जी
Answer
जेवियर मोरो
निम्नलिखित में से कौन हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (आईओआरए) का सदस्य नहीं है?
(a) बांग्लादेश
(B) मॉरिशस
(C) अफगानिस्तान
(D) भारत
Answer
अफगानिस्तान
भारत का पहला आधिकारिक जनगणना अभियान किस वर्ष चलाया गया था?
(a) 1841
(B) 1881
(C) 1921
(D) 1961
Answer
1881
………. संविधान में संशोधन करता है।
(a) रक्षा मन्त्रालय
(B) प्रधानमन्त्री कार्यालय
(C) संसद
(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
Answer
संसद
किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने पर उपभोक्ता की आय को इस प्रकार समायोजित करने पर कि वह उसी बण्डल को खरीद सके, जिसे वह कीमत में परिवर्तन के पहले खरीदता था, वस्तु की इष्टतम मात्रा में हुए परिवर्तन को क्या कहा जाता है?
(a) माँग का नियम
(B) प्रतिस्थापन प्रभाव
(C) चुनाव की समस्या
(D) इष्टतम चुनाव
Answer
प्रतिस्थापन प्रभाव
चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार ……. को मन्दिर में उपहार में दी गई भूमि कहा जाता था।
(a) वेल्लनवगाई
(B) ब्रह्मदेय
(C) शालाभोग
(D) देवदान
Answer
देवदान
“विकलांग और बेरोजगारों को राहत’ भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ……. सूची में सूचीबद्ध है।
(a) केन्द्रीय
(B) राज्य
(C) विश्व
(D) समवर्ती
Answer
राज्य
……… बृहत हिमालय में स्थित एक ठण्डा रेगिस्तान है।
(a) लद्दाख
(B) सतपुड़ा
(C) अरावली
(D) विन्ध्याचल
Answer
लद्दाख
मृदा संरक्षण उस विधि को कहते हैं, जिसमें वर्षा दोहन से मृदा को सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग समय पर भिन्न-भिन्न फसलें एकान्तर कतारों में उगाई जाती हैं?
(a) मल्च बनाना
(B) बीच की फसल उगाना
(C) चट्टान बाँध
(D) वेदिका फार्म
Answer
बीच की फसल उगाना
राजेन्द्र प्रथम किसका पुत्र था?
(a) बिन्दुसार प्रथम
(B) देवभूति प्रथम
(C) स्कन्दगुप्त प्रथम
(D) राजराजा प्रथम
Answer
राजराजा प्रथम
पुरुष जनन तन्त्र के प्रत्येक वृषण में लगभग ………. कक्ष होते हैं, जिन्हें वृषण पालिका कहते हैं?
(a) 150
(B) 200
(C) 250
(D) 300
Answer
250
जीवन चक्र की प्रभावी अवस्था युग्म कोदभिद होती है, जिसकी दो अवस्थाएँ होती हैं। दूसरी अवस्था ……… है।
(a) एगार
(B) पत्ती
(C) क्लोरैला
(D) प्रथम तन्तु
Answer
पत्ती
प्राणी जगत के वर्गीकरण में निम्नलिखित में कौन संघ नहीं है?
(a) मोलस्क
(B) रज्जुकी
(C) प्रगुही
(D) ऐनेलिडा
Answer
प्रगुही
घर्षण सम्पर्क में आने वाले दो पृष्ठों की ……….. के कारण होते हैं?
(a) अनियमितताओं
(B) चिकनाई
(C) घनत्व
(D) अन्तराल
Answer
अनियमितताओं
स्वतन्त्र रूप में गिर रही एक वस्तु की गति …… गति का उदाहरण है।
(a) एक समान त्वरित
(B) असमान त्वरित
(C) स्थिर वेग
(D) स्थिर चाल
Answer
एक समान त्वरित
गदर क्रान्ति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था?
(a) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(B) कामागाटामारू घटना
(C) प्रथम महायुद्ध का शुरू होना
(D) करतार सिंह सरभा को फांसी
Answer
कामागाटामारू घटना
………… यह ऐसी पारस्परिक क्रिया है, जिसके एक जाति का लाभ होता है और दूसरी को न हानि न लाभ होता है।
(a) परभक्षण
(B) सहभोजिता
(C) स्पर्धा
(D) परजीविता
Answer
सहभोजिता
केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का उद्देश्य भारत के मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए आर्थिक रूप से सुलभ घरेलू उड़ान शुल्क बनाकर किफायती विमानन सेवाएँ उपलब्ध करवाना है।
(a) उदय देश का आम नागरिक
(B) ऊर्जा गंगा
(C) एक भारत श्रेष्ठ भारत
(D) नामामि गंगे योजना
Answer
उदय देश का आम नागरिक
गरम हवा के गुब्बारे का आविष्कार किसने किया?
(a) मोण्टगोल्फियर ब्रदर्स
(B) राइट ब्रदर्स
(C) लिसित्सिन ब्रदर्स
(D) वाल्टन ब्रदर्स
Answer
मोण्टगोल्फियर ब्रदर्स
हम्पी के स्मारकों के समूह कहाँ स्थित हैं?
(a) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Answer
कर्नाटक
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है?
(a) पद्म भूषण
(B) परमवीर चक्र
(C) पद्म विभूषण
(D) भारत रत्न
Answer
भारत रत्न
सुन्दरबन आरक्षित वन (एसआरएफ), जो भारत के सुन्दरबन राष्ट्रीय उद्यान के आसन्न है, किस पड़ोसी देश में स्थित है?
(a) भूटान
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल तर्कशक्ति
Answer
बांग्लादेश
निम्नलिखित शब्दों का व्यवस्थित क्रम होगाः
1.शहद
2.मोम
3. मक्खी
4. पुष्प
(a) 1, 3, 4, 2
(B) 4, 3, 1, 2
(C) 4, 1, 3, 2
(D) 4, 3, 2, 1
Answer
4, 3, 1, 2
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दिए गए शब्द “EXAMINATION’ के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है?
(a) NATON
(B) TONI
(C) MINE
(D) TERM
Answer
TERM
यदि एक कूटभाषा में CONSCIOUSLY को PEBNPJEXNKM लिखा जाता है, तो SOIL को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) NEKJ
(B) NEJK
(C) JENK
(D) ENJK
Answer
NEJK
दी गई अक्षर श्रृंखला में लुप्त अक्षर युग्म (?) ज्ञात कीजिएJAZ, LEX, NIV, PMT, ?
(a) QUR
(B) RQR
(C) SUR
(D) RUS
Answer
RQR
पाँच बच्चे एक पंक्ति में खड़े है। 0, M से तीसरा है, जो N के बाईं ओर खड़ा है। P, Q के बाईं ओर है, जो N से चौथा है। दाईं ओर से P का स्थान कौन-सा है?
(a) तीसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) दूसरा
Answer
दूसरा
दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I व II दिए गए है। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों मे अन्तर होने पर भी दोनो कथनों की पड़ताल, सत्य समझकर करें। आप तय करे कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए कथनों से निकलता है।
कथन : कुछ फोन घड़ियाँ होते हैं।
सभी घड़ियाँ बन्दूकें होती है।
निष्कर्ष : I. सभी बन्दूकें घड़ियाँ होती है।
II. कुछ बन्दूकें फोन होती हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II निकलता
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II निकलता है।
Answer
केवल निष्कर्ष II निकलता है।
दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्दों को चुनिएगोल : फुटबॉल : : बास्केट : ?
(a) पोलो
(B) क्रिकेट
(C) वॉलीबॉल
(D) बास्केटबॉल
Answer
बास्केटबॉल
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? g- -g – – gh – g – i
(a) hihiih
(B) hhiihh
(C) ikljkl
(D) hijkli
Answer
hihiih
प्रवीण, कौशल, मधुर, अमित और मनजोत पाँच मित्र हैं। प्रवीण, कौशल से छोटा, किन्तु मनजोत से लम्बा है। मधुर सबसे लम्बा है। अमित कौशल से थोड़ा छोटा, किन्तु प्रवीण से थोड़ा लम्बा है। यदि वे अपनी लम्बाई (कद) के अनुसार खड़े हो जाएँ, तो सबसे छोटा कौन होगा?
(a) अमित
(B) मधुर
(C) मनजोत
(D) कौशल
Answer
मनजोत
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखिए
1. Follicle
2. Folk
3. Follow
4. Foliage.
(a) 4, 2, 1, 3
(B) 3, 4, 2, 1
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 2, 4, 3, 1
Answer
4, 2, 1, 3
किसी निश्चित कूट में 1234 को ROPE के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 56789 को APPLE के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट से 54613 को कैसे लिखा जाता है?
(a) AEPRP
(B) RPPEO
(C) POPEA
(D) AROEP
Answer
AEPRP
जिस प्रकार ‘computer’ सम्बन्धित है “fqprxvht’ से, उसी प्रकार ‘language’ सम्बन्धित है
(a) oxpixdig से
(B) ocqicyig से
(C) ocqixcjg से
(D) ocqixcig से
Answer
ocqixcjg से
एक महिला की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए एक पुरुष कहता है कि वह मेरे दादा के इकलौते पोते की पत्नी की पुत्री है, तो तस्वीर किसकी है?
(a) पुरुष की पुत्री की
(B) महिला की बहन की
(C) पुरुष की बहन की
(D) पुरुष की भतीजी की
Answer
पुरुष की पुत्री की
निम्नलिखित संख्या श्रेणी में ऐसे कितने 7 है, जिनके ठीक पहले 6 हो, परन्तु ठीक बाद में 4 नहीं हो? 74276436753578437672406743
(a) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 6
Answer
2
दिए गए शब्दकोश क्रम में कौन-सा शब्द तीसरे स्थान पर आएगा?
(a) Question
(B) Quench
(C) Quadrillion
(D) Quarterly
Answer
Quench
अंग्रेजी वर्णमाला में दाईं ओर से 15 वें अक्षर के दाईं ओर 10 वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
(a) B
(B) C
(C) U
(D) V
Answer
V
यदि HEALTH को GSKZDG के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट में NORTH को कैसे लिखा जाएगा?
(a) OPSUI
(B) GSQNM
(C) FRPML
(D) IUSPO
Answer
GSQNM
दो संख्याओं का अनुपात 5 : 6 है तथा उनका लघुतम समापवर्त्य 480 है तदनुसार उनका महत्तम समापवर्तक कितना होगा?
(a) 20
(B) 16
(C) 6
(D) 5
Answer
5
दो संख्याएँ ऐसी हैं कि एक का वर्ग, दूसरे के वर्ग के 8 गुने से 224 कम है यदि वे संख्याएँ 3:4 के अनुपात में हो, तो उनका मान कितना है?
(a) 12, 16
(B) 6, 8
(C) 9, 12
(D) 12, 9
Answer
6, 8
125 मी. लम्बी एक रस्सी को 2 ½ मीटर की एक समान लम्बाई के कितने टुकड़ों में काटा जा सकता है?
(a) 20
(B) 22 ½
(C) 50
(D) 45 ⅔
Answer
50
एक क्रिकेट खिलाड़ी की 30 पारियों का औसत 40 रन है उसका अधिकतम स्कोर, न्यूनतम स्कोर से 100 रन अधिक है यदि उक्त दोनों पारियों को शामिल न किया जाए, तो शेष 28 पारियों का औसत 38 रन है तद्नुसार उस खिलाड़ी का न्यूनतम स्कोर कितना है?
(a) 15
(B) 18
(C) 20
(D) 12
Answer
18
एक सेब की कीमत, एक केले की कीमत की दुगुनी है और एक केले की कीमत, अमरूद की तुलना में 25% कम है तो यदि प्रत्येक फल की कीमत में 10% की वृद्धि हो जाए, तो 4 केलों 2 सेबों तथा 3 अमरूदों की कीमत कितने प्रतिशत बढ़ जाएगी।
(a) 10%
(B) 12%
(C) 16%
(D) 18%
Answer
10%
एक व्यक्ति ने कुछ अण्डे ₹ 5 में 3 की दर से खरीदे और उन्हें ₹ 12 में 5 की दर से बेच दिया। तद्नुसार यदि उसने उनसे ₹ 143 प्राप्त किए हो, तो उसके खरीदे अण्डों की संख्या कितनी थी?
(a) 210
(B) 200
(C) 195
(D) 190
Answer
195
एक राशि A, B और C के बीच क्रमश: 2 : 3 : 4 के अनुपात में वितरित की जानी थी, किंतु भूलवश क्रमश: 7 : 2 : 5 के अनुपात में वितरित की गई थी। परिणामस्वरूप B को ₹ 40 कम मिले। यह राशि क्या है?
(a) ₹ 210
(B) ₹ 270
(C) ₹ 230
(D) ₹ 280
Answer
₹ 210
40 व्यक्ति 200 मीटर लंबी दीवार प्रतिदिन 8 घंटे काम करके 12 दिनों में बना सकते हैं। तद्नुसार 30 व्यक्ति 300 मीटर लंबी दीवार प्रतिदिन 6 घंटे काम करके, कितने दिनों में बना पाएगें?
(a) 36
(B) 9
(C) 32
(D) 18
Answer
32
P तथा Q नल एक टंकी को क्रमशः 10 घंटे तथा 12 घंटे में पूरा भर सकते हैं, तथा उसी टंकी को एक अन्य नल R, 6 घंटे में खाली कर सकता है। यदि तीनों नल एक साथ प्रातः 7 बजे खोल दिए जाएँ, तो चौथाई टंकी कितने समय तक भर जाएगी।
(a) 10 बजे प्रातः
(B) 10 बजे रात्रि
(C) 11 बजे रात्रि
(D) 11 बजे प्रातः
Answer
10 बजे रात्रि
5 किमी./घंटा की गति से चलने पर एक छात्र अपने विद्यालय 15 मिनट पहले पहुँच जाता है और 3 किमी./घंटा की चाल से चलने पर 9 मिनट देर से पहुँच पाता है। तद्नुसार उस छात्र के घर तथा विद्यालय के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 5 किमी.
(B) 8 किमी.
(C) 3 किमी.
(D) 2 किमी.
Answer
3 किमी.
एक रेलगाड़ी की गति, कार की गति की 4/3 है जो 3600 किमी. की दूरी 75 घंटे में पूरी करती है रेलगाड़ी की चाल क्या है?
(a) 60 किमी./घंटा
(B) 72 किमी./घंटा
(C) 64 किमी./घंटा
(D) 54 किमी./घंटा
Answer
64 किमी./घंटा
राम, श्याम व मोहन ने क्रमश: ₹ 35,000, ₹ 98,000 व ₹ 91,000 लगाकर व्यापार आरंभ किया। वर्ष के अंत में मिले लाभ को इनकी पूंजियों के अनुपात में बांट दिया गया। यदि श्याम का भाग ₹2,282 हो, तो कुल लाभ कितना है?
(a) ₹ 8846
(B) ₹ 5216
(C) ₹ 9128
(D) ₹ 4564
Answer
₹ 5216
……………को मान्य भण्डारण प्रकार के रूप में भी माना जाता है।
(a) सी.पी.यू
(B) कुंजीपटल
(C) एसडी/(सुरक्षित अंकीय पत्रक)
(D) जिप (संकचित) मिसिल
Answer
एसडी/(सुरक्षित अंकीय पत्रक)
संगणक सीपीयू के पश्चातवर्ती पट्टिका में यह सम्मिलित नहीं होता
(a) आरएस-322 संयोजक
(B) तंत्रजाल संयोजक
(C) यूएसबी संयोजक
(D) भाषक (स्पीकर) संयोजक
Answer
आरएस-322 संयोजक
……………कुंजी पटल पर उपलब्ध क्रिया कुंजी (याँ) है/हैं।
(a) ऑल्टर
(B) टेब
(C) पॉइंटर
(D) इंटर
Answer
ऑल्टर
……………..एक परितंत्र तन्त्रांश नहीं है।
(a) संकलक (अनुभाषक)
(B) पावर पॉइंट
(C) त्रुटिनाशक (डिबगर)
(D) भारक (लोडर)
Answer
पावर पॉइंट
……………………संगणक कृत्रिम मेधा के अवधारण का उपयोग करता है।
(a) द्वितीय प्रजन्म
(B) तृतीय प्रजन्म
(C) चतुर्थ प्रजन्म
(D) पंचम प्रजन्म
Answer
पंचम प्रजन्म
…………को संगणकों के प्रसिद्ध निर्माता के रूप में जाना/जाने/जाता/जाते हैं/हैं।
(a) आईबीएम एवं एचपी
(B) ऑनिडा
(C) ड्वेल
(D) ओएसिस
Answer
आईबीएम एवं एचपी
……….संभाव्य संख्या निरूपण प्रपत्र नहीं है।
(a) अष्टक
(B) षढ़-अष्टक
(C) दशमलव
(D) द्विचरक कूटबद्ध दशमलव
Answer
षढ़-अष्टक
मैन (एमएएन) से अभिप्राय है
(a) महानगरीय क्षेत्र तंत्रजाल (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क)
(B) मेरा क्षेत्र संजाल (माय एरिया नेटवर्क)
(C) मध्य क्षेत्र तंत्रजाल (मीन एरिया नेटवर्क)
(D) भूमिगत क्षेत्र तंत्रजाल (मेट्रो एरिया नेटवर्क)
Answer
महानगरीय क्षेत्र तंत्रजाल (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
प्रचालन तंत्र है
(a) यंत्रांश
(B) तन्त्रांश जो तंत्र के स्रोतों का प्रबंधन करे
(C) तन्त्रांश जो संगणन करे
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
तन्त्रांश जो तंत्र के स्रोतों का प्रबंधन करे
…….. एक अक्षर संवेदनशील भाषा है।
(a) सी ++
(B) पास्कल
(C) बेसिक
(D) उपरोक्त सभी
Answer
बेसिक

RRB NTPC परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Delhi Police Constable Previous Year Paper In Hindi delhi police head constable previous year question paper in hindi ssc delhi police constable previous year question paper pdf delhi police constable previous year paper 2019 delhi police constable question paper 2019 pdf delhi police question paper 2014 in hindi delhi police previous year cut off delhi police constable previous year paper qmaths police constable question paper 2017 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button