Samanya Gyan

कौन क्या है करंट अफेयर्स 2018 Pdf Download Current Affairs In Hindi 2018

कौन क्या है करंट अफेयर्स 2018 Pdf Download Current Affairs In Hindi 2018

आज सभी कॉम्पीटिशन में सबसे ज्यादा करंट अफेयर्स पूछी जा रही है और करंट अफेयर्स आप सभी को पता बदलती रहती है  और करंट अफेयर्स समान्य ज्ञान के सभी भागो से होती है इसलिए उमीदवार को समान्य ज्ञान के सभी भागो के याद करना चाहिए और उमीदवार को करंट अफेयर्स को याद करने का सबसे आसान तरीका हर रोज की खबर देखे और न्यूज़ पेपर पढ़े इनसे बहार एग्जाम में कुछ नही पूछा जाता है और उमीदवार के पास थोडा बहुत और टाइम है तो हर महीने की मैगजीन को पढ़े इस से  आपकी करंट अफेयर्स बहुत अच्छी हो जायेगी और आज हम 2018 लेटेस्ट करंट अफेयर्स बतायेंगे उम्मीद है आपके काम आयेगी |

कौन क्या है करंट अफेयर्स 2018 Pdf Download

भारत के राष्ट्रपति – श्री रामनाथ कोविंद (25 जुलाई 2017)

भारत के उपराष्ट्रपति – वेंकैया नायडू (5 अगस्त 2017)

भारत के प्रधानमंत्री – नरेंद्र मोदी

लोकसभा अध्यक्ष – सुश्री सुमित्रा महाजन

राज्य सभा के सभापति – श्री एम वेंकैया नायडू

राज्य सभा के उपसभापति – श्री हरिवंश 

लोकसभा के महासचिव – स्नेह लता श्रीवास्तव (1 दिसंबर 2017 ,कार्यकाल 30 नवंबर 2018)

राज्यसभा के महासचिव – देश दीपक वर्मा (1 सितंबर 2017)

विपक्ष के नेता (राज्यसभा) – गुलाम नबी आजाद

लोकसभा के डिप्टी स्पीकर – डॉक्टर एम थंबीदुरई

केंद्रीय गृह मंत्री – श्री राजनाथ सिंह

मुख्य चुनाव आयुक्त – ओम प्रकाश रावत (23 जनवरी 2018)

चुनाव आयुक्त – अशोक लवासा (21 जनवरी 2018)

नीति आयोग के अध्यक्ष – नरेंद्र मोदी

नीति आयोग के उपाध्यक्ष – डॉ राजीव कुमार( सितंबर 2017 ,अरविंद पनगढ़िया की जगह )

नीति आयोग के सीईओ – श्री अमिताभ कांत (Jan 2015)

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष – अनुपम खेर (11 अक्टूबर 2017)

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी- ए सूर्यप्रकाश (दिसंबर 2017 -कार्यकाल फरवरी 2020 तक )

दिल्ली मेट्रो रेल निगम बोर्ड (DMRC) के अध्यक्ष – डी एस मिश्रा

भारतीय विदेश सचिव – विजय केशव गोखले (29 जनवरी 2018)

भारतीय उद्योग परिसंघ ( CII) के अध्यक्ष – शोभना कामिनेनी(1 मई, 2017 को –इसकी स्थापना वर्ष 1895 में हुई थी।
इस संगठन का मुख्यालय नई दिल्ली में है।)

भारतीय सेना का प्रमुख- जनरल बिपिन रावत ( 31 दिसंबर 2016)

भारतीय वायु सेना प्रमुख- एयर मार्शल बीएस धनोवा ( 31 दिसंबर 2016,25 वें वायुसेना अध्यक्ष)

भारतीय नौसेना प्रमुख- एडमिरल सुनील लांबा (31 मई 2016 ,23 वें)

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक( BSF )- श्री के के शर्मा( 2 फरवरी 2016 से वर्तमान,23वें डीजी )

भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक- राजेंद्र सिंह (25 फरवरी 2016)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (cRPF) महानिदेशक – राजीव राय भटनागर(30 जून 2017)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (cISF) के महानिदेशक – राजेश रंजन (1984 बैच के बिहार कैडर आईपीएस अधिकारी)

रेलवे सुरक्षा बल( RPF) के महानिदेशक- श्री धर्मेंद्र कुमार(धर्मेंद्र कुमार 30 सितंबर 2018 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे)

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (iTBP) के महानिदेशक – श्री आर के पचनंदा(पचनंदा आईटीबीपी के 29वें चीफ हैं,जून 2017)

सशस्त्र सीमा बल( SSB) के महानिदेशक- श्रीमती रजनी कांत मिश्रा ( 18 सितंबर 2018)

परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष- डॉक्टर शेखर बसु(अक्टूबर, 2015)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन( इसरो) के अध्यक्ष – श्री सिवन के( 10 जनवरी 2018)

न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रंजन गोगोई(3 अक्टूबर, 2018)

भारतीय जांच एजेंसी (NIA- नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) महानिदेशक – श्री वाईसी मोदी( 18 सितंबर 2018 ,शरद कुमार के स्थान पर)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( UGC) के अध्यक्ष – प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह

इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष – डॉ बीएन सुरेश

ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन( a b c)- Debabrata Mukherjee

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष (CBDT) – सुशील चंद्रा( 1 नवंबर 2017 + 1 year extra)

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( SEBI) के अध्यक्ष – अजय त्यागी

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW), अध्यक्ष –  रेखा शर्मा (August 2018)

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष – सैयद गय्यूर-उल-हसन रिजवी

बाल अधिकार के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग(NCPCR)- सुश्री स्तुति कक्कड़

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक( CAG) – राजीव महर्षि( 24 सितंबर 2017)

संघ लोक सेवा आयोग( UPSC) के अध्यक्ष – विनय मित्तल ( 22 जनवरी 2018) UPSC स्थापना- अक्टूबर 1, 1926, अरविंद सक्सेना को 20 जून से कार्यकारी चैयरमेन नियुक्त किया गया है।)

राष्ट्रीय किसान आयोग(NCF) के अध्यक्ष- डॉ एम एस स्वामीनाथन

मुख्य सूचना आयुक्त( CIC)- आर के माथुर (आठवें मुख्य सूचना आयुक्त)

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव – श्री अमित खरे

SSC के अध्यक्ष – श्री असीम खुराना

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ( IWLF) के अध्यक्ष- वीरेंद्र प्रसाद वैश्य( नवंबर 2017 ,कार्यकाल 2017-21 तक होगा)

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) चीफ – राजीव जैन ( 17 दिसंबर, 2016,कार्यकाल 2 वर्षों का होगा)

परमाणु ऊर्जा निगम ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के अध्यक्ष – एस के शर्मा(23 मई 2016,पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम(CBEC) के अध्यक्ष- नजीब शाह

CBSE बोर्ड के अध्यक्ष- अनीता करवाल( 31 अगस्त 2017)

21 वे विधि आयोग के अध्यक्ष – न्यायमूर्ति बलवीर सिंह चौहान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर – श्री उर्जित पटेल

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर – महेश कुमार जैन

भारतीय रिजर्व बैंक की पहली सीएफओ नियुक्त – सुधा बालकृष्णन (15 मई 2018,उनका कार्यकाल 3 साल का होगा)

भारतीय रिजर्व बैंक के लिए गैर-आधिकारिक निदेशक – स्वामीनाथन गुरुमूर्ति (August 2018, चार साल की अवधि के लिए)

प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार – अजीत डोभाल

उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार – पंकज सरन

इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष – डॉ बीएन सुरेश

वित्त आयोग का अध्यक्ष – एनके सिंह ( 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष)

भारतीय विदेश सचिव – विजय केशव गोखले (29 जनवरी 2018)

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन- श्री अश्वनी लोहानी( 24 अगस्त 2017)

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड( भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष)- प्रसून जोशी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीआरडीओ)अध्यक्ष- जी सतीश रेड्डी (अगस्त 2018)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद( आईसीसी,ICC) के चेयरमैन – शंशाक मनोहर ( मई 2016 )

अंतर्राष्ट्रीय चैंबर ऑफ कॉमर्स(आईसीसी) – पॉल पोलमैन(1 जुलाई 2018 से)

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड( ओएनजीसी) के अध्यक्ष- श्री दिनेश कुमार सर्राफ

भारतीय जीवन बीमा निगम( LIC) के अध्यक्ष- श्री वी के शर्मा (15 दिसंबर, 2016,कार्यकाल 5 वर्षों का होगा)

भारत के बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई,IRDAI)  नए चैयरमेन –  सुभाष चंद्र खुंटिया 

भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष( FCI )- श्री योगेंद्र त्रिपाठी

अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक संघ( IFA) के अध्यक्ष- राकेश कपूर (24 मई, 2017 )

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया(NSE) के अध्यक्ष- श्री अशोक चावला(कार्यकाल 27 मार्च 2019 तक)

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक( नाबार्ड) के अध्यक्ष- डॉक्टर हर्ष कुमार भानवाला( सितंबर 2013 ,कार्यकाल पांच वर्ष )

भारतीय निर्यातकों के संगठन संघ( FIEO) के अध्यक्ष- SC रल्हन

इंफोसिस के संस्थापक- नारायण मूर्ति

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक – ए.पी. महेश्वरी ( 30 अक्टूबर, 2017, 28 फरवरी, 2021 तक )

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष – राम सेवक शर्मा(सितंबर 2020 तक)

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ ITPO) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक – श्री एल. सी. गोयल(31 August 2015)

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री – धर्मेंद्र प्रधान

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) प्रमुख – शीतांशु कर

खान मंत्री – नरेंद्र सिंह तोमर

नागर विमानन मंत्रालय – सुरेश प्रभु (अतिरिक्त प्रभार)

Sidbi के चेयरमैन प्रबंध निदेशक – श्री मोहम्मद मुस्तफा

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री – प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री – श्री पीयूष गोयल

KVIC के अध्यक्ष – श्री विनय कुमार सक्सेना

आयुष्मान भारत के सीईओ – श्री इंदू भूषण

नासकॉम के अध्यक्ष – देबजानी घोष 

BAI( भारतीय बैडमिंटन संघ) के अध्यक्ष – हिमांता बिस्वा सरमा

बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) के अध्यक्ष – भानु प्रताप शर्मा( विनोद रॉय की जगह लेंगे, कार्यकाल 2 वर्ष का होगा)

वाणिज्‍य एवं उद्योग – मंत्री श्री सुरेश प्रभु 

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक – पी.पी. मल्होत्रा

इंडिगो के अंतरिम सीईओ – राहुल भाटिया (31 जुलाई, 2018)

खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) –पवन कुमार अग्रवाल (August 2015 तक)

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) का अध्यक्ष – आर के अग्रवाल(सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति)

ट्राईफेड(TRIFED) के अध्यक्ष – रमेश चंद मीणा

ट्राईफेड(TRIFED) के उपाध्‍यक्ष – श्रीमती प्रतिभा (मारियामा कोशी) ब्रह्मा

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का अध्यक्ष- सी के प्रसाद (वह न्यायमूर्ति मार्कंडे काटजू की जगह नियुक्त हुए)

कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन-सीएमडी – अनिल कुमार झा (31 जनवरी 2020 तक)

हॉकी इंडिया(HI) के अध्यक्ष – राजिंदर सिंह (मारियामा कोशी की जगह नियुक्त हुए )

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई,NHAI) के अध्यक्ष – युद्धवीर सिंह मलिक(अतिरिक्त प्रभार)

ललित कला अकादमी का अध्यक्ष – उत्‍तम पछरने (3 वर्ष तक इस पद पर रहेंगे)

प्रतिष्ठित न्यायवादी(ज्यूरिस्ट) – मुकुल रोहतगी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी – CBIC) का अध्यक्ष – एस रमेश

सर्तकता आयुक्त के रूप में नियुक्त – श्री शरद कुमार

तरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन (IKF) के अध्यक्ष –जनार्दन सिंह गहलोत (कार्यकाल 4 वर्ष)

दिल्ली और जिला क्रिकेट (DDC)  संघ के अध्यक्ष –  रजत शर्मा

रिलायंस केचेयरमेन – मुकेश अंबानी (july 2018 , पांच साल का कार्यकाल)

राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का अध्यक्ष – आदर्श कुमार गोयल

सेल (Sail) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक – सरस्वती प्रसाद (1 July, 2018 को)

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के निदेशक और महाप्रबंधक- बी विजय श्रीनिवास (1 July, 2018 को)

पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई,PCI) के अध्यक्ष – विश्वास पटेल (नवीन सूर्या की जगह)

एमेरिटस के अध्यक्ष – नवीन सूर्या

केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (सीएटी) के अध्यक्ष – पूर्व CJ नरसिम्हा रेड्डी

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) के चेयरमैन – दीपक उप्रेती (July 2018)

राष्ट्रीय दिव्य रोजगार संवर्धन केंद्र (एनसीपीईडीपी) के निदेशक – अरमान अली(कार्यकारी निदेशक)

अखिल भारतीय परिषद तकनीकी शिक्षा (एआईसीटीई) के अध्यक्ष – अनिल डी सहस्रबुद्ध (17 जुलाई, 2015,पुनर्नियुक्त)

विद्युत अपीलीय ट्रिब्यूनल की अध्यक्ष – श्रीमती न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर (कलकत्ता उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं)

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के सीईओ – आशीष कुमार भूटानी (9 मई, 2020 तक)

HSBC (हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन) इंडिया के नये सीईओ – सुरेंद्र रोशा

एसोचैम (ASSOCHAM) के महासचिव(Secretary) – उदय कुमार वर्मा (अगस्त 2018, डीएस रावत की जगह)

हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) के अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक – आर माधवन

इस्पात मंत्रालय के सचिव – बिनॉय कुमार

सिक्किम के ग्रीन राजदूत के रूप में मनोनीत – मोहित चौहान (बॉलीवुड गायक मोहित चौहान)

जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव – बी वी आर सुब्रह्मण्यम

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश – ए के मित्तल

जेके असेंबली स्पीकर – निर्मल सिंह

हरियाणा के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ब्रांड एंबेसडर –  गौरी शोरान

यूएसआईबीसी इंडिया ऑफिस की प्रमुख –अंबिका शर्मा

 जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति गीता मित्तल (August 2018)

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – न्यायमूर्ति मुकेश आर शाह(August 2018)

सड़क सुरक्षा अभियान के लिए ब्रांड ऐम्बैस्डर – अक्षय कुमार

भारत महिला Cricket टीम का मुख्य कोच – रमेश पवार

राजदूत

नॉर्वे में भारत के राजदूत  –कृष्ण कुमार

चेक गणराज्य में भारत की राजदूत – नरिंदर चौहान

वेनेजुएला में भारत के राजदूत नियुक्त – राजीव कुमार नागपाल (इससे पहले आइसलैंड में भारत के राजदूत )

रूस में भारत का  राजदूत –  डी बाला वेंकटेश वर्मा 

भारत  के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री

त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री – विप्लव कुमार देव

मेघालय के  मुख्यमंत्री – कोनराड सगंमा

नागालैंड के मुख्यमंत्री – नेफ्यू रियो

हरियाणा के मुख्यमंत्री – मनोहर लाल खट्टर

गुजरात के मुख्यमंत्री – विजय रूपानी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री – एन चंद्रबाबू नायडू

कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री –कुमारस्वामी

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री – के जी परमेश्वर

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री – राज्यपाल  शासन 

हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री – जयराम ठाकुर

झारखंड के मुख्यमंत्री – रघुबर दास 

अरुणाचल के मुख्यमंत्री – पेमाखंडू

भारत के राज्यों के राज्यपाल

ओडिशा के राज्यपाल – गणेश लाल 

मिजोरम के राज्यपाल – कुमानम राजशेखरन

महाराष्ट्र के राज्यपाल – सी विद्यासागर राव

मेघालय के राज्यपाल – तथागत राय (AUGUST 2018)

मणिपुर के कार्यवाहक राज्यपाल – जगदीश मुखी

गुजरात के राज्यपाल – ओम प्रकाश कोहली

मध्य प्रदेश  के राज्यपाल –आनंदबीन पटेल (आनंदबीन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया।)

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल –आचार्य देवव्रत (कप्तान सिंह सोलंकी ,अतिरिक्त प्रभार)

बिहार के राज्यपाल – लालजी टंडन (AUGUST 2018)

हरियाणा के राज्यपाल –सत्यदेव नारायण आर्य (AUGUST 2018)

उत्तराखंड के राज्यपाल – बेबी रानी मौर्य (AUGUST 2018)

सिक्किम के राज्यपाल – गंगा प्रसाद (AUGUST 2018, 16th राज्यपाल)

त्रिपुरा के राज्यपाल – कप्तान सिंह सोलंकी (AUGUST 2018)

बैंक चेयरमैन

इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के अध्यक्ष – सुनील मेहता

पंजाब और सिंध बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन- चरण सिंह

देना बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन –अंजली बंसल 

कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ – उदय कोटक (1 मई, 2018)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गैर कार्यकारी चेयरमैन – तपन रे

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी, सीईओ – अनुब्रत विश्वास

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ – संजीव नौटियाल (अरिजित बसु की जगह )

SBI में प्रबंध निदेशक- अंशुला कांत ,पीके गुप्ता, डीके खारा और अरजीत बसु

YES Bank MD & CEO – राणा कपूर(1 सितंबर 2018 से 3 साल तक की नियुक्ति)

बंधन बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त – एच आर खान (नियुक्ति 5 जून, 2018 से तीन साल की अवधि के लिए)

आईसीआईसीआई बैंक के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी (सीईओ) – गिरीश चंद्र चतुर्वेदी (1 जुलाई, 2018 को 3 साल की अवधि के लिए)

आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ –  बी श्रीराम (तीन महीने की अस्थायी अवधि के लिए)

धनलक्ष्मी बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ – टी लता (2 जुलाई, 2018 से तीन साल की अवधि के लिए)

केनरा बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष – टीएन मनोहरन

बैंक ऑफ इंडिया के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष – जी पद्मनाभन 

पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधन निदेशक और सीईओ – सुनील मेहता

एक्सिस बैंक के CEO – अमिताभ चौधरी (1 जनवरी, 2019 से 31 दिसंबर, 2021 तक )

एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) की एमडी और सीईओ – विभा पाडलकर(अगले 3 Year के लिए)

In World Who Minister and President

ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री – स्कॉट मॉरिस (September 2018)

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति – एमर्सन मनांगाग्व (September 2018)

रूस के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त – मेदवेदेव

आर्मेनिया के नए प्रधान मंत्री –  निकोल पाशिन्यान

मलेशिया के प्रधान मंत्री – महाथिर मोहम्मद

पैरागुए की पहली महिला राष्ट्रपति –एलिसिया पुचेटा

राष्ट्रमंडल के अगले प्रमुख – प्रिंस चार्ल्स

क्यूबा के नए राष्ट्रपति – मिगुएल डीएज़ कैनल

इटली के प्रधान मंत्री – जियसपे कोंटे ने

इक्वाडोरियन विदेश मंत्री – मारिया फर्नांडा

मलेशिया के अटॉर्नी जनरल – टॉमी थॉमस

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए कोच – जस्टिन लैंगर

इतालवी  के प्रधान मंत्री – जियसपे कोंटे

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री –  इमरान खान(22 वें )

पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति – डॉ आरिफ अल्वी

पाकिस्तानी उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायमूर्ति – न्यायमूर्ति ताहिरा सफदर(September 2018)

मिस्र के राष्ट्रपति – अब्देल फतेह अल-सिसी (JUNE 2018,चार साल के कार्यकाल के लिए)

कोलंबिया के राष्ट्रपति – राइटविंगर इवान डुक्यू( 7 अगस्त2018)

तुर्की के राष्ट्रपति – रेसेप तय्यिप एरडोगन (पांच साल के कार्यकाल के लिये)

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक – डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह

2018  के मंत्रियो के नाम

मंत्री का नाम मंत्री पद
नरेंद्र दामोदर दास मोदी प्रधानमंत्री- कार्मिक, जन शिकायत और पेशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे व किसी अन्य मंत्री को आवंटित न किए गए अन्य सभी मंत्रालय
राजनाथ सिंह गृह मंत्री
सुषमा स्वराज विदेश मंत्री
अरुण जेटली वित्त और कॉरपोरेट मामले मंत्री
नितिन गडकरी सड़क प​रिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनेद्धार मंत्री
सुरेश प्रभु वाणिज्य व उद्योग मंत्री
निर्मला सीतारणम रक्षा मंत्री
पीयूष गोयल रेल व कोयला मंत्री
सदानंद गौड़ा सांख्यिकी व योजना क्रियान्वयन मंत्री
उमा भारती पेयजल और स्वच्छता मंत्री
रा​मविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य व जन वितरण मंत्री
मेनका गांधी महिला व बाल कल्याण मंत्री
अनंत कुमार रसायन, उर्वरक और संसदीय कार्य मंत्री मंत्री
रवि शंकर प्रसाद कानून व न्याय, इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
जेपी नड्डा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री
अशोक गजपति राजू नागरिक उड्डयन मंत्री
अनंत गीते भारी उद्योग व सार्वजनिक उपकम मंत्री
हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर ग्रामीण विकास, पंचायती राज व खनन मंत्री
चौधरी बीरेंद्र सिंह इस्पात मंत्री
जुएल उरावं जनजातीय मामले मंत्री
राधामोहन सिंह कृषि व किसान कल्याण मंत्री
थावरचंद गहलोत सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री
स्मृति ईरानी सूचना-प्रसारण व कपड़ा मंत्री
डॉ. हर्षवर्धन विज्ञान, तकनीक, वन, पर्यावरण पृथ्वी विज्ञान व जलवायु परिवर्तन मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास मंत्री, शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री
मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक मामले मंत्री

 

हमने इस पोस्ट में  कौन क्या है करंट अफेयर्स 2018 pdf  भारत में कौन क्या है 2018 भारत में कौन क्या है 2017   current affairs in hindi 2018 current affairs 2018 in hindi pdf current affairs in hindi today current affairs in hindi question answer 2017 current affairs in hindi pdf current affairs 2018 pdf free download in hindi with answers current gk in hindi pdf से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी  है इनमे से प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह  जानकारी  फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button