Samanya Gyan

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

कंप्यूटर की परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए कंप्यूटर परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. कंप्यूटर की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको कंप्यूटर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकिन यहां पर हमने सभी प्रशन एक लाइन में दिए हैं ताकि है आपको आसानी से याद हो सके.

1. विंडोज 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?
उत्तर– विंडोज 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को सब फोल्डर कहा जाता है.
2. विंडोज 7 (Window 7) में F5 का क्या कार्य है?
उत्तर– विंडोज 7 में F5 का कार्य Refresh करने का है.
3. WWW (वर्ल्ड वाइड वेब ) की नीव किसने रखी?
उत्तर– WWW (वर्ल्ड वाइड वेब ) की नीव टिम बर्नर्स ली ने रखी.
4. अरनेट क्या है?
उत्तर– अरनेट एक कंप्यूटर नेटवर्क है.
5. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन-सा है?
उत्तर– सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर लेज़र प्रिंटर (Laser Printer) है.
6. लव बग क्या है?
उत्तर– लव बग एक कंप्यूटर वायरस है.
7. भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का क्या नाम है?
उत्तर– भारत में खोजे गए पहले कंप्यूटर वायरस का नाम सी-ब्रेन है.
8. वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता है?
उत्तर– वेबसाइट का मुख्य पेज होम पेज कहलाता है.
9. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
उत्तर– 1024 किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है.
10. इन्टरनेट से जुड़ने वाला पहला हिन्दू तीर्थस्थल कौन सा है?
उत्तर– इन्टरनेट से जुड़ने वाला पहला हिन्दू तीर्थस्थल वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू) है.

11. ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है?
उत्तर– ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में स्कैनर की सहायता से इनपुट करते है.
12. माउस का आविष्कार किसने किया?
उत्तर– माउस का आविष्कार डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 में किया.
13. एक्सेल में एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है?
उत्तर– एक्सेल में एक्टिव सेल का कन्टेन्ट फार्मूला बारमें डिस्प्ले होता है.
14. – यूआरएल (URL) क्या होता है?
उत्तर– यूआरएल (URL) वर्ल्ड वाइड वेब पर डॉक्यूमेंट या पेज का एड्रेस होता है.
15. विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कोन-सी Shortcut Key का प्रयोग करते है?
उत्तर– विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर Alt+F4 की (Key) का प्रयोग करते है
16. स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट क्या है?
उत्तर– स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट टेरा बाइट है.
17. कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है?
उत्तर– कंप्यूटर का दिमाग सी.पी.यू को कहा जाता है.
18. माडयूलेटर और डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–
उत्तर– माडयूलेटर और डी माडयुलेटर का सामान्य नाम माडेम है.
19. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर– कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को बनाया जाता है.
20. विंडो (Window) की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को स्टोर करते हुए कंप्यूटर को पुनः प्रारम्भ करने वाला विकल्प है?उत्तर– विंडो (Window) की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को स्टोर करते हुए कंप्यूटर को पुनः प्रारम्भ करने वाला विकल्प रीस्टार्ट (Restart) है.

21. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
उत्तर– एसेम्बली लैंग्वेज एक लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.
22. माउस की क्रिया है?
उत्तर– माउस की क्रिया ड्रैग है.
23. भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने किस फ्री सेवा को जन्म दिया?
उत्तर– भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।
24. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का नाम क्या है?
उत्तर– विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का नाम एनीयक है.
25. एसएमपीएस (SMPS) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर– एसएमपीएस (SMPS) का पूरा नाम स्विचड मोडपावर सप्लाई है.
26. सूचना राजपथ किसे कहा जाता है?
उत्तर– सूचना राजपथ इन्टरनेट को कहा जाता है.
27. भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था?
उत्तर– भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास C-ADC संस्था द्वारा किया गया था.
28. इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के जनक कौन है?
उत्तर– इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के जनक जैक एस. किलबी है.
29. माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना किसने और कब की?
उत्तर– माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना बिल गेट्‌स (Bill Gates) और पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर सन 1975 की.
30. एक कंप्यूटर को ओन (On) करने की प्रक्रिया कहलाती है?
उत्तर– एक कंप्यूटर को ओन (On) करने की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है.

31. विंडोज विस्टा के बाद कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है?
उत्तर– विंडोज विस्टा के बाद विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम आया है.
32. भारत की किस राजनैतिक पार्टी ने सबसे पहले इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई?
उत्तर– भारत की ‘भारतीय जनता पार्टी’ ने सबसे पहले इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई.
33. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर– कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए साउंड कार्ड का प्रयोग किया जाता है.
34. कीबोर्ड में कितनी फंक्शन की (Function Key) होती है?
उत्तर– कीबोर्ड में 12 फंक्शन की (Function Key) होती है.
35. कंप्यूटर कंपनी आईबीएम (I.B.M) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर– कंप्यूटर कंपनी आईबीएम (I.B.M) का पूरा नाम इंटरनेशनल बिज़नस मशीन है.
36. भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर कौनसा है ?
उत्तर– भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर पार्लिआमेंट्री स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस है.
37. सी.पी.यू (CPU) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर– सी.पी.यू (CPU) का पूरा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है.
38. परम पदक क्या है?
उत्तर– परम पदक एक सुपर कंप्यूटर है.
39. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिज़ाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया?
उत्तर– विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिज़ाइनर होने का गौरव अजयपुरी ने प्राप्त किया.
40. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
उत्तर– कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट 10,48,576 बाईट होते है.

41. देश की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है?
उत्तर– देश की पहली क्षेत्रीय भाषा तमिल है , जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है.
42. जंक ई-मेल को क्या कहते है?
उत्तर– जंक ई-मेल को स्पैम कहते है.
43. बाइनरी नंबर सिस्टम में कितनी संख्याए प्रयोग की जाती हैं?
उत्तर– बाइनरी नंबर सिस्टम में 2 संख्याए प्रयोग की जाती हैं.
44. वाईफाई (WiFi) का क्या अर्थ है इसका प्रयोग क्यों किया जाता है?
उत्तर– वाईफाई (WiFi) का अर्थ है Wireless Fidelity जिसका प्रयोग बिना तार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
45. बैंक में चेक रीड (Cheque Read) करने के लिए कौन सी विधि का प्रयोग होता है?
उत्तर– बैंक में चेक रीड (Cheque Read) करने के लिए एमआईसीआर (MICR) विधि का प्रयोग होता है.
46. ई-कॉमर्स क्या है?
उत्तर– ई-कॉमर्स इन्टरनेट पर उत्पादों और सेवाओ का कार्य व् विक्रय है.
47. भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर कौन सा है?
उत्तर– भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर सिद्धार्थ कंप्यूटर है.
48. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल कहाँ भेजी जाती है?
उत्तर– हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल रिसाइकिल बिन में भेजी जाती है.
49. ओसीआर (OCR) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर– ओसीआर (OCR) का पूरा नाम ऑप्टिकल करैक्टर रीडर है.
50. कंप्यूटर में डिस्क (Disk) कहाँ रखी जाती है?
उत्तर– कंप्यूटर में डिस्क (Disk) डिस्कड्राइव में रखी जाती है.

Computer Memory Measurement !!!!!  More GK Like G+

1 Bit = Binary Digit
8 Bits = 1 Byte
1024 Bytes = 1 Kilobyte
1024 Kilobytes = 1 Megabyte
1024 Megabytes = 1 Gigabyte
1024 Gigabytes = 1 Terabyte
1024 Terabytes = 1 Petabyte
1024 Petabytes = 1 Exabyte
1024 Exabytes = 1 Zettabyte
1024 Zettabytes = 1 Yottabyte
1024Yottabytes = 1 Brontobyte
1024 Brontobytes = 1 Geopbyte
1024 Geopbyte=1 Saganbyte
1024 Saganbyte=1 Pijabyte

Alphabyte = 1024 Pijabyte
Kryatbyte = 1024 Alphabyte
Amosbyte = 1024 Kryatbyte
Pectrolbyte = 1024 Amosbyte
Bolgerbyte = 1024 Pectrolbyte
Sambobyte = 1024 Bolgerbyte
Quesabyte = 1024 Sambobyte
Kinsabyte = 1024 Quesabyte
Rutherbyte = 1024 Kinsabyte
Dubnibyte = 1024 Rutherbyte
Seaborgbyte = 1024 Dubnibyte
Bohrbyte = 1024 Seaborgbyte
Hassiubyte = 1024 Bohrbyte
Meitnerbyte = 1024 Hassiubyte
Darmstadbyte = 1024 Meitnerbyte
Roentbyte = 1024 Darmstadbyte
Coperbyte = 1024 Roentbyte

हम इस पोस्ट में computer questions and answers pdf basic computer question and answer computer questions and answers quiz  ,computer questions and answers in hindi computer questions and answers in hindi pdf questions and answers in hindi pdf download computer hardware questions and answers in hindi कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब कम्प्युटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन से संबंधित  प्रश्न दिए  है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह  प्रश्न  फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button