Samanya Gyan

Computer GK Online Objective Questions in Hindi

Computer GK Online Objective Questions in Hindi

आज की इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और आपको आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगे.जो उम्मीदवार कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहा है उसके अन्दर Computer से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछते है .इसलिए कोई भी उमीदवार जो किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहा है उसे सभी Computer समान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए .तो आज हम आपको computer online test with answer online computer test in hindi basic computer questions for interview computer gk objective से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है. जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है.

1.CRT का पूरा नाम है?
(A) वर्ण रे ट्यूब
(B) कैथोड रे ट्यूब
(C) रंगीन रे ट्यूब
(D) उपरोक्त सभी

Answer
कैथोड रे ट्यूब
2.सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) कानफिगरेशन
(B) डाउनलोड
(C) स्टोरेज
(D) इनस्टॉलेशन

Answer
इनस्टॉलेशन
3.Router (राउटर) OSI मॉडल के किस भाग में कार्य करता है ?
(A) फिजिकल भाग
(B) नेटवर्क भाग
(C) ट्रांसपोर्ट भाग
(D) एप्लीकेशन भाग

Answer
नेटवर्क भाग
4.डाटा का सुनियोजित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
(A) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(B) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

Answer
डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5.निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंटेंड प्रोग्राम है?
(A) हाई लेवल लैंग्वेज
(B) लो लेव लैंग्वेज
(C) एसेंबली लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज

Answer
हाई लेवल लैंग्वेज
6.DOS क्या है?
(A) डिमाण्ड ऑफ सर्विस
(B) डिनायल ऑफ सर्विस
(C) डिवाइड ऑफ सिस्टम
(D) कोई नहीं

Answer
डिनायल ऑफ सर्विस
7.निम्न में से कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनिटर
(B) CPU
(C) CD-ROM
(D) फ्लॉपी डिस्क

Answer
CPU
8.CD से आप …… सकते हैं।
(A) पढ़
(B) लिख
(C) पढ़ और लिख
(D) या तो पढ़ या लिख

Answer
पढ़ और लिख
9.कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छू कर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) की-बोर्ड
(D) मेमोरी

Answer
हार्डवेयर
10.C, BASIC, COBOL और जावा …….. भाषाओं के उदाहरण हाई लेवल लै
(A) लो-लेवल
(B) कम्प्यूटर
(C) सिस्टम प्रोग्रामिंग
(D) हाइ-लेवल

Answer
हाइ-लेवल
11.दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस कौन – से है?
(A) मानीटर और प्रिन्टर
(B) विंडोज 2000 विंडोज NT
(C) की बोर्ड और माउस
(D) स्टोरेज डिस्क (फ्लापी, CD)

Answer
मानीटर और प्रिन्टर
12.किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(A) BASIC
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबली लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज

Answer
मशीन लैंग्वेज
13.यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड (UPC) क्या है?
(A) स्कैनर
(B) एण्टीवायरस
(C) ग्राफिक्स एडॉप्टर
(D) बारकोड सिस्टम

Answer
बारकोड सिस्टम
14.अंकीय कम्प्यूटर ……. गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
(A) हजारों
(B) करोड़ों
(C) सैकड़ों
(D) गणना नहीं कर सकता है

Answer
करोड़ों
15.इनमें से कौन-सा एक ऐबस्ट्रैक्ट (Abstract) टाइप नहीं है?
(A) कंटेनर (Container)
(B) डीक्यू (Deque)
(C) लिस्ट (List)
(D) रिकॉर्ड (Record)

Answer
रिकॉर्ड (Record)
16.निम्न में से कौन-सा CPU का भाग नहीं है?
(A) ALU
(B) प्रीफेच यूनिट
(C) डीकोड यूनिट
(D) RAM

Answer
RAM
17.इनमें से कौन-सा किसी उपयोगकर्ता को ई-मेल सर्विस कहीं से भी एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है?
(A) फोरम
(B) वेबमेल इंटरफेस
(C) वेब ब्लॉग
(D) वेव ब्लॉग

Answer
वेबमेल इंटरफेस
18.इंटरनेट एक्सेस के जिस तरीके में एक फोन लाइन की जरूरत होती है, लेकिन डायल अप से तेज एक्सेस स्पीड मिलती है उसे ….. कनेक्शन कहते हैं।
(A) केवल एक्सेस
(B) सैटेलाइट एक्सेस
(C) फाइबर-ऑप्टिक सेवा
(D) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन

Answer
डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
19.सॉफ्टवेयर लाइफ साइकिल का अधिकतम भाग किसमें खर्च होता है?
(A) डिजाइन
(B) मेटेंनेंस
(C) कोडिंग
(D) टेस्टिंग

Answer
डिजाइन
20.किसी ऐरे (Array) के पहले अवयव (Element) का एड्रेस क्या कहलाता है?
(A) फ्लोर (Floor) एड्रेस
(B) फाउंडेशन एड्रेस
(C) फर्स्ट एड्रेस
(D) बेस एड्रेस

Answer
बेस एड्रेस
21.इनमें से कौन-सा इंफॉर्मेशन सिस्टम बनाने का एक तरीका नहीं है?
(A) पैरलल
(B) प्लग
(C) पायलट
(D) पार्सियल

Answer
पार्सियल
22.Ethernet Address में कितने बिट होते हैं।
(A) 64 बिट
(B) 48 बिट
(C) 32 बिट
(D) 16 बिट

Answer
48 बिट
23.हेक्सा डेसीमल में 15 का मान क्या होगा?
(A) F
(B) B
(C)
(D) कोई नहीं

Answer
F
24……… और ……. सर्वाधिक सामान्य इनपुट डिवाइस हैं।
(A) माइक्रोफोन, प्रिन्टर
(B) स्कैनर, मानीटर
(C) डिजिटल कैमरा, स्पीकर्स
(D) कीबोर्ड, माउस

Answer
कीबोर्ड, माउस
25.इनमें से किस टेस्टिंग से यह पता लगता है कि, किसी व्यापार में लगे व्यक्ति और जरूरतें सही से कार्य कर रही है या नहीं?
(A) यूनिट
(B) सिस्टम
(C) इंटीग्रेशन
(D) यूजर एक्सेप्टेंस

Answer
यूजर एक्सेप्टेंस
26.आकार के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं हैं?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) सुपरमिनी कम्प्यूटर
(D) ऑप्टिकल कम्प्यूटर

Answer
ऑप्टिकल कम्प्यूटर
27.पर्सनल कम्प्यूटर के विकास का श्रेय जाता है?
(A) IBM को
(B) HCL को
(C) DEC को
(D) HP को

Answer
IBM को
28.विषम शब्द को चुनिए।
(A) यूनिक्स (UNIX)
(B) MS-DOX
(C) विंडोजन 98 (Windows 98)
(D) एक्सेस (ACCESS)

Answer
एक्सेस (ACCESS)
29.दोस्त की शादी का सामान ऑनलाइन खरीदना इनमें से किसका उदाहरण है?
(A) बी2सी
(B) बी2सी
(C) पी2सी
(D) कोई नहीं

Answer
बी2सी
30.एक …… बिट का प्रोसेसर है।
(A) 8 A
(B) 16
(C) 32
(D) 64

Answer
16
31.इनमें से कौन-सा एक ऑटोमेटेड सिस्टम का उदाहरण है?
(A) ऑनलाइन सिस्टम
(B) रियल टाइम सिस्टम
(C) डिसीजन सपोर्ट सिस्टम
(D) कोई नहीं

Answer
डिसीजन सपोर्ट सिस्टम
32.इनमें से कौन-सा डाटा स्ट्रक्चर नॉन-होमोजीनियस अवयव को स्टोर नहीं कर सकता है?
(A) प्वाईंटर (Pointer)
(B) ऐरे (Array)
(C) रिकार्ड (Record)
(D) कोई नहीं

Answer
ऐरे (Array)
33.कम्प्यूटर के लिए प्राथमिक आउट पुट डिवाइस कौन-सी है?
(A) प्रिंटर
(B) स्के नर
(C) माउस
(D) मोनिटर

Answer
मोनिटर
34.किसी वर्कशीट में क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर लाइनें क्या कहलाती है?
(A) शेल
(B) शीट
(C) ब्लॉक A
(D) ग्रिडलाइन

Answer
ग्रिडलाइन
35.डिजिटल कैमरा में प्रयोग होता है
(A) एल ई डी
(B) फोटो डायोड
(C) प्रकाशीय फिल्म
(D) प्रकाशीय पेन

Answer
फोटो डायोड
36.किसी नेटवर्क का नेटवर्क कहलाता है?
(A) इंट्रानेट
(B) वीपीएम
(C) इंटरनेट
(D) एक्स्ट्रानेट

Answer
इंटरनेट
37.वह सॉफ्टवेयर जो डाटा को पंक्ति और स्तम्भ के रूप में प्रोसेस करता है, कहलाता है?
(A) वर्ड प्रोसेसिंग
(B) प्रेजेंटेशन ग्राफिक्स
(C) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(D) कोई नहीं

Answer
डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
38.सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?
(A) ब्लेज पास्कल
(B) हावर्ड एल्केन
(C) जॉन मॉकले
(D) जोसेफ मेरी

Answer
जोसेफ मेरी
39.फ्लिप-फ्लॉप (Flip-Flop) क्या कार्य करता है?
(A) जोड़ता है।
(B) बाइनरी नम्बर को स्टोर करता है।
(C) घटाता है।
(D) कोई नहीं

Answer
बाइनरी नम्बर को स्टोर करता है
40.वह व्यक्ति जो कम्प्यूटर के द्वारा सूचनाओं को चुराता है, अथवा उन्हें नष्ट कर देता है।
(A) स्पैमर
(B) हैकर
(C) प्रोग्रामर
(D) कोई नहीं

Answer
हैकर
41.रन टाइम पॉलीमारफिज्म (Polymorphism) किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(A) फ्रेंड फंक्शन
(B) वर्चुअल फंक्शन
(C) ऑपरेटर ओवरलोडिंग
(D) फंक्शन ओवरलोडिंग

Answer
वर्चुअल फंक्शन
42.जब कोई डाटा या अवयव किसी डाटा स्ट्रक्चर में डाला जाता है, और उसमें उसे रखने के लिए जगह (Space) ना हो तो इस अवस्था को क्या कहते है?
(A) अंडफ्लो (Underflow)
(B) ओवरफ्लो (Overflow)
(C) हाउसफुल (Houseful)
(D) सेचुरेटेड (Saturated)

Answer
ओवरफ्लो (Overflow)
43.एमएस वर्ड (MS Word) प्रयोग किया जाता है?
(A) चित्र डाटा संशोधन हेतु
(B) पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
(C) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
44.इमेल खाते के स्टोरेज एरिया को …… कहते है?
(A) अटेचमेंट
(B) हाइपरलिंक
(C) मेलबाक्स
(D) IP एड्रेस

Answer
मेलबाक्स
45.फाइबर ऑप्टिक डाटा ट्रांसफर का क्या फायदा है?
(A) तेज डाटा संचारण
(B) डाटा चोरी रोकना
(C) लो डाटा न्वाइज
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
तेज डाटा संचारण
46.लोकल एरिया नेटवर्क्स (LANs) में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(A) कम्प्यूटर
(B) मोडम
(C) इन्टरफेस कार्ड
(D) केबल

Answer
मोडम
47.इनमें से कौन-सा गेट (Gate) दो भाग (2-Level) गेट है?
(A) OR
(B) NAND
(C) EX-OR
(D) NOT

Answer
EX-OR
48.वह कौन-सा फंक्शन है जो सभी सी++ प्रोग्राम में अवश्य होना चाहिए?
(A) स्टार्ट
(B) सिस्टम
(C) मेन
(D) प्रोग्राम

Answer
मेन
49.LAN किसका लघु रूप है?
(A) लोकल एरिया नोड्स
(B) लार्ज एरिया नेटवर्क
(C) लार्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नेटवर्क

Answer
लोकल एरिया नेटवर्क
50.पीजीपी (PGP) क्या है?
(A) पूअर ग्रुप प्राइवेसी
(B) प्राइवेट गुड सर्विस
(C) प्रीटी गुड प्राइवेसी
(D) कोई नहीं

Answer
प्रीटी गुड प्राइवेसी
51.निम्नांकित में से कौन एक प्रकार का माउस है?
(A) मैकेनिकल, जनरल
(B) ऑप्टिकल, मैकेनिकल
(C) फुल डुप्लेक्स
(D) ऑटोमेटिक

Answer
ऑप्टिकल, मैकेनिकल
52.सभी HTML टैग किसके अंदर लिखे जाते हैं?
(A) <>
(B) < ? Php And ? >
(C) # And #
(D) <! … And …>

Answer
<>
53.उपभोक्ता को ऑनलाइ न शापिंग के लिए उत्साहित करने के लिए ई-कॉमर्स साइट इनमें से क्या करती है?
(A) प्रोफाइल
(B) एकाउण्ट
(C) सर्वे
(D) कुछ नहीं

Answer
एकाउण्ट
54.कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या
(A) इनवर्टर
(B) जेनरेटर
(C) यू.पी.एस.
(D) स्टेबलाइजर

Answer
यू.पी.एस.
55…….. में वोलाटाइल चिप होते हैं डाटा या इन्स्ट्रक्शनों को अस्थाई रूप से स्टोर करता है।
(A) CPU
(B) ROM
(C) RMA
(D) RAM

Answer
RAM
56.मल्टीप्लेक्सर इनमें से क्या कार्य करता हैं? A
(A) AND-OR
(B) OR-AND
(C) NAND-OR
(D) NAND-NOR

Answer
AND-OR
57.ऑनलाइन शापिंग के लिए अधिकतर वेब साइट्स इनमें से क्या आपके कम्प्यूटर सिस्टम में इंस्टाल करती है?
(A) क्लाइंट सॉफ्टवेयर
(B) एपीआई
(C) कुकी
(D) ब्राउजर

Answer
कुकी
58.ज्वायस्टिक कहां इस्तेमाल किया जाता है?
(A) टाइपिंग
(B) विडियो गेम
(C) आवाज
(D) कोई नहीं

Answer
विडियो गेम
59.सीएमएम (CMM) क्या है?
(A) कैपेबल मॉडलिंग मॉडल
(B) कैपेबल मेच्योरिटी मॉडल
(C) कम्बाइन मैच्योरिटी मॉडल
(D) कोई नहीं

Answer
कैपेबल मेच्योरिटी मॉडल
60……. आपके कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है।
(A) विडियो कार्ड
(B) साउण्ड कार्ड
(C) एनआईसी
(D) कंट्रोलर कार्ड

Answer
एनआईसी
61.टेक्स्ट में पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए प्रयुक्त की (Key)
(A) होम
(B) पेज अप
(C) पेज डाउन
(D) इंटर

Answer
होम
62.फाइल को एक कम्प्यूटर की प्राइमरी मेमोरी से दूसरे कम्प्यूटर में भेजने की प्रक्रिया कहलाती है।
(A) अपलोडिंग
(B) डाउनलोडिंग
(C) लॉगिंग ऑन
(D) हैंग ऑन

Answer
अपलोडिंग
63.सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएं प्रति सेकेंड समाहित होती हैं?
(A) 10 लाख
(B) 5 लाख
(C) 3 लाख
(D) 1 लाख

Answer
5 लाख
64.डीवीडी (DVD) क्या है?
(A) डिजिटल वीडियो डिस्क
(B) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
(C) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(D) डाइनेमिक वीडियो डिस्क

Answer
डिजिटल वीडियो डिस्क
65.अंकीय लाइब्रेरी (DigitalLibrary) एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रलेखों का संग्रह है जो केवल इंटरनेट पर उपलब्ध होती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है
(A) केवल 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Answer
1, 2 और 3
66.माइक्रो कम्प्यूटर में जो नहीं आते हैं उनका नाम ….. है।
(A) गृह कम्प्यूटर
(B) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
(C) लैप-टॉप कम्प्यूटर
(D) एटॉमिक कम्प्यूटर

Answer
एटॉमिक कम्प्यूटर
67.इनमें से कौन सा मवी फॉरमेट नहीं है?
(A) एवीआई (AVI)
(B) एमपीईजी (MPEG)
(C) वेब (.WAV)
(D) जेपीईजी (JPEG)

Answer
जेपीईजी (JPEG)
68.यूनिक्स के निर्माता हैं
(A) रॉर्ड फेन्सन
(B) केन थामसन
(C) रमावर्त कैथरीन
(D) जानसन

Answer
केन थामसन
69.DRAM का लाभ है ……
(A) यह SRAM से सस्ता है
(B) यह SRAM से अधिक स्टोर कर सकता है
(C) यह SRAM से तेज है
(D) SRAM की तुलना में इसमें डाटा अधिक आसानी से इरेज किया जा सकता है

Answer
यह SRAM से सस्ता है
70.किसी वर्कशीट में डाटा किस प्रकार से व्यवस्थित रहता है?
(A) चार्ट और डाइग्राम के रूप में
(B) पंक्ति और स्तम्भ के रूप में
(C) ग्राफ
(D) कोई नहीं

Answer
पंक्ति और स्तम्भ के रूप में

इस पोस्ट में आपको computer gk objective questions, 100 computer questions and answers ,computer general knowledge quiz ,Computer General Knowledge online quiz with answers, Computer GK online test in hindi, Computer Computer GK mcq in hindi test, कंप्यूटर जीके क्वेश्चन ,कंप्यूटर सवाल और जवाब ,कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button