Basic Computer

Computer GK Hindi Question Answer

Computer GK Hindi Question Answer

सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है.इसलिए जो लोग प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है, उन्हें आज इस पोस्ट में computer gk in hindi objective questions pdf Computer Questions and Answer in Hindi कंप्युटर सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है.जो प्रतियोगी परीक्षा आते रहते है. इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न आपको आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगे .

1.वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिगनलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
A. मॉडेम
B. मॉनीटर
C. माउस
D. ओसीआर

Answer
मॉडेम
2.कम्प्यूटर के माध्यम से कहीं पर भी शिक्षा प्राप्त करना इनमें से क्या कहलाता है?
A. आई लर्निंग
B. ई लर्निंग
C. क्लोज लर्निंग
D. कोई नहीं

Answer
ई लर्निंग
3.FDDI क्या है?
A. रिंग नेटवर्क
B. स्टार नेटवर्क
C. मेश नेटवर्क
D. बस नेटवर्क

Answer
रिंग नेटवर्क
4.एक ऐपलिकेशन की ग्राफिकल रिप्रजेन्टेशन कौन – सी है?
A. विन्डोस 95
B. विन्डोस एक्सप्लोरर
C. आइकन
D. टास्कबार

Answer
आइकन
5.प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में …… दोष था।
A. छोटा आकार
B. बड़ा आकार
C. ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना
D. उपर्युक्त तीनों

Answer
बड़ा आकार
6.वे कौन-सी डिवाइसें हैं जो जानकारी एंटर करती है और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं?
A. सॉफ्टवेयर
B. आउटपुट डिवाइसें
C. हार्डवेयर
D. इनपुट डिवाइसें

Answer
इनपुट डिवाइसें
7.डीटीपी (DTP) क्या है?
A. डेस्कटॉप पब्लिशिंग
B. डाटा टाइप प्रोग्रामिंग न टेक्नोलॉजी
C. डिजीटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
D. कोई नहीं

Answer
डेस्कटॉप पब्लिशिंग
8.वह सॉफ्टवेयर जिसमें पंक्ति (Row) और स्तम्भ (Column) होता है?
A. ड्राइंग
B. स्प्रेडशीट
C. डाटाबेस
D. वर्ड प्रोसेसिंग

Answer
स्प्रेडशीट
9.कम्प्यूटर का वह भाग जहां आंकडों की तुलना की जाती है?
A. हार्ड डिस्क
B. फ्लॉपी डिस्क
C. सीपीयू चिप
D. मेमोरी चिप

Answer
सीपीयू चिप
10.ISDN का विस्तृत रूप है।
A. इन्टीग्रेटिड सॉसाइटी डिसक्रीट नेटवर्क
B. इन्टीग्रेटिड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C. इन्टीग्रेटिड सॉसाइटी डिजिटल नेटवर्क
D. इनमें से कोई नहीं

Answer
इन्टीग्रेटिड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
11.किसी वर्कशीट को प्रोटेक्ट करने के लिए किस मेन्यू बटन का इस्तेमाल करते हैं?
A. एडिट (Edit)
B. फॉरमेट (Format)
C. टूल (Tool)
D. डाटा (Data)

Answer
टूल (Tool)
12.वह सॉफ्टवेयर जो डाटा को पंक्ति और स्तम्भ के रूप में प्रोसेस करता है, कहलाता है?
A. वर्ड प्रोसेसिंग
B. प्रेजेंटेशन ग्राफिक्स A
C. डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
D. कोई नहीं

Answer
डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
13.किसी कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करना, जो कि पहले से ही ऑन है, कहलाता है।
A. शट डाउन
B. कोल्ड बूटिंग
C. वार्म बूटिंग
D. लांगिग ऑफ

Answer
कोल्ड बूटिंग
14.फ्लैग रजिस्टर कितने बिट का होती है?
A. 1 बिट
B. 2 बिट
C. 4 बिट
D. 8 बिट

Answer
1 बिट
15……. एक एप्लीकेशन प्रोग्राम है।
A. सॉफ्टवेयर
B. हार्डवेयर
C. एल्गोरिथ्म
D. कोई नहीं

Answer
सॉफ्टवेयर
16.कैश मेमोरी क्या घटाती है?
A. मेमोरी की क्षमता A
B. मेमोरी एक्सेस टाइम
C. सेकेण्डरी स्टोरेज क्षमता
D. सेकेण्डरी स्टोरेज एक्सेस टाइम

Answer
मेमोरी एक्सेस टाइम
17.किसी वर्कशीट में डाटा किस प्रकार से व्यवस्थित रहता है?
A. चार्ट और डाइग्राम के रूप में
B. पंक्ति और स्तम्भ के रूप में
C. ग्राफ
D. कोई नहीं

Answer
पंक्ति और स्तम्भ के रूप में
18.DOS का पूरा नाम क्या है?
A. डिस्क ऑफ सिस्टम
B. डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
C. डिवाइस आपरेटिंग सिस्टम
D. डोर आपरेटिंग सिस्टम

Answer
डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
19.यूएमएल (UML) क्या है?
A. यूनिफॉर्म मॉडलिंग लैंग्वेज
B. यूनिट मॉडलिंग लैंग्वेज
C. यूनिफाइड मॉडलिंग लैंग्वेज
D. यूनिवर्सल मॉडलिंग लैंग्वेज

Answer
यूनिफाइड मॉडलिंग लैंग्वेज
20.एक्सपैंशन कार्ड ……. में इन्सर्ट किए जाते हैं।
A. स्लॉट
B. पेरिफेरल डिवाइस
C. CPU
D. कंप्यूटर के पीछे

Answer
स्लॉट
21.किन्हीं दो शब्दों के बीच जगह देने के लिए किस बटन का इस्तेमाल करते हैं?
A. शिफ्टर
B. कैप्स लॉक
C. स्पेस बार
D. कोई नहीं

Answer
स्पेस बार
22.कम्प्यूटर में ‘की-बोर्ड’ का क्या काम है?
A. छापना
B. टाइप करना
C. इनपुट करना
D. उपर्युक्त सभी

Answer
इनपुट करना
23.गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ?
A. भारत
B. चीन
C. अमेरिका
D. यूनान

Answer
चीन
24.निम्न में कौन सत्य है?
A. CD-Rom ड्राइव एक्सटेंशन स्लॉट्स में लगाये जाते हैं।
B. फ्लैश में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
C. Rom में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
D. CD-Rom में प्रोग्राम दुबारा लिखे जा सकते हैं।

Answer
Rom में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
25.दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कौन-सा है?
A. यूनीवैक (UNIVAC)
B. एडवैक (EDVAC)
C. एनीऐक (ENIAC)
D. कोई नहीं

Answer
एनीऐक (ENIAC)
26.कम्प्यूटर का कौन-सा भाग अरिथमैटिक कैलकुलेशन करता है?
A. कंट्रोल यूनिट
B. रजिस्टर
C. एएलयू
D. सीपीयू

Answer
एएलयू
27.जब किसी डाटा को इनकैप्सुलेट किया जाता है, तो सही क्रम क्या है?
A. डाटा, फ्रेम, पैकेट, सेगमेण्ट और बिट
B. सेगमेण्ट, डाटा, पैकेट, फ्रेम और बिट
C. डाटा, सेगमेण्ट, पैकेट, फ्रेम और बिट
D. बिट, डाटा सेगमेण्ट, फ्रेम और पैकेट

Answer
डाटा, सेगमेण्ट, पैकेट, फ्रेम और बिट
28.सी.डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता है?
A. ऑब्जेक्ट डिस्क
B. प्रोजेक्ट डिस्क
C. ऑप्टिकल डिस्क
D. उपर्युक्त सभी

Answer
ऑप्टिकल डिस्क
29.बैकअप क्या होता है?
A. अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट जोड़ना
B. मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
C. नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
D. टेप पर डाटा को एक्सेस करना

Answer
मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
30.यूएलएसआई (ULSI) क्या है?
A. यूनिफॉर्म लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
B. अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
C. अल्ट्रावायलेट लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
D. कोई नहीं

Answer
अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन

इस पोस्ट में आपको computer ke important question ,computer gk in hindi ,Computer GK Top 50 Questions hindi mai Computer objective questions in hindi ,Computers Gk questions and answers ,कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी,Computer General Knowledge Quiz ,कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf ,कंप्यूटर जीके क्वेश्चन कंप्यूटर के पेपर, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button