Basic Computer

ड्रम प्रिंटर क्या है

ड्रम प्रिंटर क्या है

ड्रम प्रिन्टर में बेलनाकार आकृति का ड्रम होता है, जिस पर छापे जाने वाले अक्षर अलग-अलग बैण्ड (Bands) पर उभरे हुए रहते हैं। यह ड्रम तीव्र गति से घूमता है व इसके बैण्ड भी अलग-अलग घूम सकते हैं। प्रत्येक बैण्ड पर अक्षरों का एक पूर्ण सेट उभरा रहता है। ड्रम के घूमने पर जब निश्चित अक्षर प्रिंट स्थिति (Print Position) से गुजरते हैं तो धातु के छोटे हथौड़ों (Print Hammers) द्वारा कागज पर चोट की जाती है, कागज स्याही के रिबन से टकराता है व अक्षर छप जाता है। इनकी प्रिन्टिंग गति 300 से 2000 लाइन प्रति मिनट होती है। यह लाइन प्रिन्टर होते है तथा एक समय में पूर्ण लाइन छाप सकते हैं।

कंप्यूटर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न PDF

USB क्या है?

(a) अल्टीमेट सर्विस बिट
(b) यूनिवर्सल सेंट बिट
(c) यूनिवर्सल सीरियल बस
(d) अर्जेंट सेंट बिट
उत्तर. यूनिवर्सल सीरियल बस

प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्राय: क्या कहते हैं?

(a) कम्पाइलिंग
(b) स्ट्रक्चर
(c) लूपिंग
(d) कंट्रोल स्ट्रक्चर
उत्तर. लूपिंग

निम्नलिखित में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर है?

(a) इन्क-जेट प्रिंटर
(b) बबल-जेट प्रिंटर
(c) लेजरप्रिंटर
(d) डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर. डेजी व्हील प्रिंटर

डॉट मैट्रिक्स का एक प्रकार है।

(a) टेप
(b) डिस्क
(c) प्रिंटर
(d) बस
उत्तर. प्रिंटर

कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
(b) मैग्नेटिक स्टोरेज डिवाइस
(c) रैम
(d) मैग्नेटोऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
उत्तर. रैम

DTP का क्या अर्थ है ?

(a) डिजिटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(b) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(c) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग
(d) डॉक्यूमेंट टाइप प्रोसेसिंग
उत्तर. डेस्कटॉप पब्लिशिंग

मल्टीपल कम्प्यूटिंग टास्क के लिए मेमोरी में स्पेस के पुनर्विन्यास और आबंटन को क्या कहते हैं?

(a) नेटवर्किंग
(b) मल्टीप्रोग्रामिंग
(c) मल्टी टाकिग
(d) मेमोरी मैनेजमेंट
उत्तर. मेमोरी मैनेजमेंट

डाटा वर्ड 1 की विषम या संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) कैरी बिट
(b) साइन बिट
(c) जीरो बिट
(d) पैरिटी बिट
उत्तर. पैरिटी बिट

पी.एस.डब्लू. इसका द्योतक है।

(a) प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
(b) प्रोसेसर स्टेटस वर्ड
(c) प्रोसेस स्टेटस वर्ड
(d) प्रिमिटिव स्टेटस वर्ड
उत्तर. प्रोग्राम स्टेटस वर्ड

कंप्यूटर के जनक हैं

(a) ओलिवर टुइस्ट
(b) चार्ल्स डिकन
(c) चार्ल्स बैबोज
(d) लव लाइस
उत्तर. चार्ल्स बैबोज

निम्नलिखित में कौन-सा डाटा हायरारकी का आरोही क्रम है?

(a) बाइट-बिट-फाइल-रिकॉर्ड-डाटाबेस- फील्ड
(b) फील्ड-बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
(c) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-डाटाबेस- फाइल
(d) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
उत्तर. बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस

लेजर प्रिंटरों की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते हैं?

(a) धीमे
(b) तेज
(c) कम महँगे
(d) अधिक महँगे
उत्तर. कम महँगे

कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता?

(a) डेजी-व्हील
(b) लेसर
(c) डॉट-मैट्रिक्स
(d) लाइन
उत्तर. डेजी-व्हील

एक सुवाह्य, निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, क्या कहलाता है?

(a) नोटबुक कम्प्यू टर
(b) पी.डी.ए.
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) वर्कस्टेशन
उत्तर. नोटबुक कम्प्यू टर

इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटर में जिस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है वह क्या कहलाती है?

(a) माइक्रो ऐरे
(b) माइक्रो मिलीमीट्रिक
(c) माइक्रो टेक्नोलोजी
(d) माइक्रो एनकैप्सूलेशन
उत्तर. माइक्रो एनकैप्सूलेशन

लेजर प्रिंटरों की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते हैं?

(a) धीमे
(b) तेज
(c) कम महँगे
(d) अधिक महँगे
उत्तर. कम महँगे

कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता?

(a) डेजी-व्हील
(b) लेसर
(c) डॉट-मैट्रिक्स
(d) लाइन
उत्तर. डेजी-व्हील

एक सुवाह्य, निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, क्या कहलाता है?

(a) नोटबुक कम्प्यू टर
(b) पी.डी.ए.
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) वर्कस्टेशन
उत्तर. नोटबुक कम्प्यू टर

किसी कंप्यूटर के प्रोग्रामन में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्राय: कौन-सी होती

(a) लोगो
(b) पायलट
(c) बेसिक
(d) जावा
उत्तर. लोगो

कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
(b) मैग्नेटिक स्टोरेज डिवाइस
(c) रैम
(d) मैग्नेटोऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
उत्तर. रैम

DTP का क्या अर्थ है ?

(a) डिजिटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(b) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(c) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग
(d) डॉक्यूमेंट टाइप प्रोसेसिंग
उत्तर. डेस्कटॉप पब्लिशिंग

मल्टीपल कम्प्यूटिंग टास्क के लिए मेमोरी में स्पेस के पुनर्विन्यास और आबंटन को क्या कहते हैं?

(a) नेटवर्किंग
(b) मल्टीप्रोग्रामिंग
(c) मल्टी टाकिग
(d) मेमोरी मैनेजमेंट
उत्तर. मेमोरी मैनेजमेंट

इस पोस्ट में आपको ड्रम प्रिंटर क्या है drum printer ka hindi ड्रम प्रिंटर इन हिंदी drum printer in hindi drum printer advantages and disadvantages drum printer definition लाइन प्रिंटर क्या है लेजर प्रिंटर क्या है कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर हिंदी में कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF कंप्यूटर के ५१ महत्वपूर्ण प्रश्न कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव से संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button