Samanya Gyan

Class 11th Chemistry Objective Questions And Answers In Hindi 

Class 11th Chemistry Objective Questions And Answers In Hindi

कक्षा 11 रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – जो विद्यार्थी कक्षा 11 में अध्ययन कर रहे हैं वो हमारे इस पोस्ट से रसायन विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी हमारे वेबसाइट से एनसीईआरटी बुक कक्षा 11 रसायन विज्ञान के सभी यूनिट के प्रश्न उत्तरों के हल एक साथ प्राप्त करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। रसायन विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है, इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में class 11 chemistry mcq with answers ,कक्षा 11 रसायन विज्ञान विषय के प्रश्न उत्तर सरल एवं सहज रूप में उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं।

1. ग्रीनहाउस गैसों यथा नाइट्रस ऑक्साइड तथा मीथेन पैदा करने की सबसे अधिक सम्भावना निम्नलिखित में से किस जीव से की जा सकती है?
(A) कवक
(B) केंचुआ
(C) जीवाणु
(D) हरे पौधे

Answer
हरे पौधे
2. निम्नलिखित में से किस अम्ल के संचयन के कारण पेशी श्रांति होती है ?
(A) पाइरुविक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) ऑक्सैलैसिटिक अम्ल
(D) यूरिक अम्ल (मूत्राम्ल)

Answer
लैक्टिक अम्ल
3. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है?
(A) रेडियो-तरंगें
(B) अवरक्त
(C) दृश्य
(D) पराबैंगनी

Answer
पराबैंगनी
4. यौगिक, जिसमें H2 नहीं मिलती, है
(A) बाइफिनाइल एथिलीन
(B) टेट्राफिनाइल एथिलीन
(C) टेट्रा- D-नेफ्थिलेथिलीन
(D) टेट्रा-9-फिनेंथ्रिलेथिलीन

Answer
टेट्राफिनाइल एथिलीन
5. न्यूनतम ज्वलनशील रेशा (फाइबर) होता है
(A) नायलॉन
(B) पॉलीएस्टर
(C) कपास (सूत)
(D) टेरीलीन

Answer
कपास (सूत)
6. 'कोका कोला' का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?
(A) ऐसिटिक ऐसिड
(B) फास्फोरिक ऐसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड
(D) फॉर्मिक ऐसिड

Answer
फास्फोरिक ऐसिड
7.प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है :
(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Answer
मीथेन
8. बुरादा इस्तेमाल करके निम्नलिखित में से किस अम्ल का निर्माण किया जाता है?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) ब्यूटिरिक अम्ल

Answer
ऑक्जेलिक अम्ल
9. निम्नलिखित में से ऊर्जा का वह स्रोत कौन-सा है जिसका नवीकरण किया जा सकता है?
(A) कोयला
(B) भूतापीय विद्युत
(C) प्राकृतिक गैस
(D) यूरेनियम

Answer
भूतापीय विद्युत
10. सिगरेट के धुएं का मुख्य प्रदूषक क्या है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सिन
(B) कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन
(D) डाइऑक्सिन और बेन्जीन

Answer
कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
11.जल के BOD मान बताते हैं
(A) कार्बनिक कचरे की मात्रा
(B) जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(C) जैव-रासायनिक अपचयन के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(D) जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ओजोन की मात्रा

Answer
जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
12. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है क्योंकि यह
(A) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
(B) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
(C) पेट्रोल के हिमी भवन को रोकता है
(D) पेट्रोल की खपत घटाता है

Answer
पेट्रोल के हिमी भवन को रोकता है
13. मोमबत्ती एक मिश्रण होता है
(A) पैराफिन मोम और स्टिऐरिक ऐसिड का
(B) मधु मोम और स्टिऐरिक ऐसिड का
(C) अति वसामय ऐसिडों और स्टिऐरिक ऐसिड का
(D) मधु मो म पैराफिन मोम का

Answer
पैराफिन मोम और स्टिऐरिक ऐसिड का
14. ऐल्युमिनियम को शुद्ध किया जा सकता है
(A) ऑक्सीकरण द्वारा
(B) आसवन द्वारा
(C) विद्युत्-अपघटन द्वारा
(D) ओजोन-अपघटन द्वारा

Answer
विद्युत्-अपघटन द्वारा
15.ऊन तन्तु का विकल्प क्या है?
(A) मर्सरीकृत कपास
(B) नाइलॉन 66
(C) पी.वी.सी.
(D) एक्रायलॉन

Answer
एक्रायलॉन
16. फॉमेल्डिहाइड और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड को गरम करने पर हम पाते हैं
(A) ऐसीटिलीन
(B) मेथिल अल्कोहल
(C) मेथैन
(D) एथिल फॉर्मेट

Answer
मेथिल अल्कोहल
17. जैव पदाथों के शवलेपन में इस रसायन का प्रयोग करते है
(A) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
(B) मीथेनॉल में फार्मेल्डीहाइड
(C) एथीलीन ग्लाइकोल
(D) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड

Answer
जल में फॉर्मेल्डीहाइड
18. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है :
(A) अमोनिया
(B) जल
(C) मीथेन
(D) कार्बोनिक अम्ल

Answer
जल
19.पास्तेरीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें दूध को गरम किया जाता है
(A) 60° से. पर 10 मिनट तक
(B) 63° से. पर 20 मिनट तक
(C) 63° से. पर 30 मिनट तक
(D) 72° से. पर 10 मिनट तक

Answer
63° से. पर 30 मिनट तक
20.निम्नलिखित में से कौनसा अम्ल आमाशय रस में रहता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक
(B) नाइट्रिक
(C) सल्फ्यूरिक
(D) एस्कॉर्बिक

Answer
हाइड्रोक्लोरिक
21. मसालों की सौरभ और सुवास किसके कारण होती है?
(A) अनिवार्य तेल
(B) फीनोल
(C) एरोमैटिक एमिनो अम्लों
(D) हॉरमोन

Answer
एरोमैटिक एमिनो अम्लों
22. लाल चींटियों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) ब्यूटरिक अम्ल
(C) कैप्रोइक अम्ल
(D) फार्मिक अम्ल

Answer
फार्मिक अम्ल
23. निम्नलिखित में से किस एक कार्बनिक यौगिक की गंध फलों जैसी होती
(A) अल्कोहल
(B) ऐल्डिहाइड
(C) एस्टर
(D) ईथर

Answer
एस्टर
24. विकृतीकृत स्पिरिट एथेनोल का मिश्रण है
(A) पेट्रोल के साथ
(B) केरोसिन के साथ
(C) जल के साथ
(D) पाइरिडीन के साथ

Answer
पाइरिडीन के साथ
25.ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमंडलीय गैस कौन-सी है?
(A) ओजोन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer
कार्बन डाइऑक्साइड
26. नीचे लिखी कौन-सी प्रक्रिया वायु को प्रदूषित नहीं करती है?
(A) सूखी लकड़ी जलाना
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग
(D) कीटनाशकों का प्रयोग

Answer
प्रकाश संश्लेषण
27. 'दुग्ध शर्करा' है
(A) लैक्टोस
(B) माल्टोस
(C) गैलेक्टोस
(D) सूक्रोस

Answer
लैक्टोस
28. वनस्पति तेल से 'डालडा या वनस्पति' घी बनाने में निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है ?
(A) जल-अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) हाइड्रोजनीकरण
(D) ओजोन-अपघटन

Answer
हाइड्रोजनीकरण
29. चीनी के उत्पादन में उपोत्पाद शीरा (मौलेसेज) , निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाता है?
(A) अल्कोहल
(B) कागज
(C) ईंधन
(D) लुगदी (पल्प)

Answer
अल्कोहल
30. प्लास्टिक कॉकरी बनाने में प्रयुक्त बहुलक है:
(A) डेक्रॉन
(B) नाइलॉन
(C) बेकेलाइट
(D) मेलऐमीन

Answer
मेलऐमीन
31.शरीर के साथ संपर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि वह :
(A) एक द्रव है
(B) पारदर्शी है
(C) अत्यंत वाष्पशील है
(D) एक सुचालक है

Answer
अत्यंत वाष्पशील है
32. निम्नलिखित में वह कौन-सा अम्ल है जो मूलत: कार्बनिक नहीं होता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जैलिक अम्ल

Answer
सल्फ्यूरिक अम्ल
33. गोबर गैस (बायोगैस) के मुख्य घटक हैं
(A) मीथेन और ईथेन
(B) मीथेन और ब्यूटेन
(C) प्रोपेन और ब्यूटेन
(D) मीथेन, ईथेन, प्रोपेन और प्रोपिलीन

Answer
मीथेन और ब्यूटेन
34. इनमें से किडनीस्टोन (पथरी) में क्या पाया जाता है?
(A) सोडियम ऑक्जेलेट
(B) कैल्सियम ऑक्जेलेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम एसीटेट

Answer
कैल्सियम ऑक्जेलेट
35. जिन संसाधनों का प्रयोग बार-बार निरंतर किया जा सकता है, उन्हें कहा जाता है:
(A) जैव
(B) अजैव
(C) अनवीकरणीय
(D) नवीकरणीय

Answer
नवीकरणीय
36. अल्कोहल उद्योग में प्रयुक्त कवक है
(A) छत्रक
(B) कैंडिडा अल्किकन्स
(C) खमीर
(D) राइजोपस

Answer
खमीर
37. एथानॉल को विकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) मिथाइल अल्कोहल
(B) प्रोपाइल अल्कोहल
(C) फिनोल
(D) मीथेन

Answer
मिथाइल अल्कोहल
38. वाणिज्य में 'टेरीलीन' कहा जाने वाला पदार्थ होता है
(A) कृत्रिम रेशा
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) संवर्द्धित प्राकृतिक रेशा
(D) सूत व रेशम का सम्मिश्रण

Answer
कृत्रिम रेशा
39.पैराशूट बनाने के लिए प्रयुक्त एक बहुलक (पॉलिमरी) पदार्थ है :
(A) रेयॉन
(B) विस्कोस
(C) कॉटन
(D) टेरिलीन

Answer
विस्कोस
40. भूरी शर्करा के विलयन को विरंजित करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कोयले (चारकोल) को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं ?
(A) लकड़ी का कोयला (काठ कोयला)
(B) नारियल का कोयला
(C) जांतव चारकोल
(D) शर्करा कोयला

Answer
जांतव चारकोल
41. निम्नलिखित में वे दो तत्व कौन-से हैं जिनसे बहुत बड़ी संख्या में यौगिक तैयार किए जा सकते हैं?
(A) कार्बन और हाइड्रोजन
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) कार्बन और ऑक्सीजन
(D) कार्बन और सल्फर

Answer
कार्बन और हाइड्रोजन
42. साबन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद है
(A) कॉस्टिक सोडा
(B) ग्लिसरॉल
(C) नेफ्थलीन
(D) कॉस्टिक पोटाश

Answer
ग्लिसरॉल
43. बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?
(A) एथिल अल्कोहल
(B) फीनोल
(C) ऑर्थ-क्रेसोल
(D) कैटिकोल

Answer
फीनोल
44. केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र होते हैं जिससे
(A) वे धुआँ निकलने के लिए रास्ता देते हैं।
(B) तेल को नीचे से देख सकें।
(C) ऑक्सीजन का सप्लाई बना रहता है।
(D) उत्पन्न हुई गर्मी दूर हो सकें।

Answer
वे धुआँ निकलने के लिए रास्ता देते हैं।
45. चुकंदर और ईख से रस निकाल लेने के बाद बचे अवशेष को कहते हैं
(A) शीरा
(B) खोई
(C) व्हे
(D) जैवमात्रा

Answer
खोई
46. रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है
(A) सल्फर
(B) कार्बन
(C) ओजोन
(D) फास्फोरस

Answer
सल्फर
47.5% जल वाले एथेनोल को कहते हैं
(A) परिशोधित स्पिरिट
(B) विकृतीकृत स्पिरिट
(C) मेथिलित ऐल्कोहल
(D) पावर ऐल्कोहल

Answer
परिशोधित स्पिरिट
48. रेयॉन बनाया जाता है
(A) प्लास्टिक से
(B) गैसोलीन से
(C) पेट्रोलियम से
(D) सेल्युलाज से

Answer
सेल्युलाज से
49. ताज महल बहुत दुष्प्रभावित होता है :
(A) अधिक दर्शकों के कारण
(B) अम्ल वर्षा के कारण
(C) वनोन्मूलन के कारण
(D) ध्वनि प्रदूषण के कारण

Answer
अम्ल वर्षा के कारण
50. हीरा और ग्रेफाइट होते हैं
(A) अपरूप
(B) समाकृतिक
(C) आइसोमर
(D) आइसोबार

Answer
अपरूप

इस पोस्ट में आपको chemistry mcqs for class 11 chapter wise pdf ,ncert class 11 chemistry mcq pdf ,11th chemistry mcq pdf, class 11 chemistry important questions with answers, Important questions for class 11 Chemistry, रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11 ,रसायन विज्ञान कक्षा 11, रसायन शास्त्र में 11 वीं कक्षा नोट्स ,रसायन विज्ञान कक्षा 11 नोट्स इन हिंदी Class 11 Important Questions For Chemistry से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button