Samanya Gyan

BPSC 65th CCE Re-Exam Paper 17 February 2020 – (Official Answer Key)

61. निम्न कथनों में से कौन-से कथन सही है?
I. हड़प्पा का उत्खनन 1921 में किया गया था।
II. वर्तमान में, हड़प्पा पाकिस्तान में है।
III. हड़प्पा व्यास नदी के किनारे था।
IV. हड़प्पा के उत्खननकर्ता आर० डी० बनर्जी थे।
V. छत्र वाला ताम-रथ हड़प्पा से मिला है।
(A) केवल I और II
(B) केवल I, II और V
(C) केवल II और IV
(D) केवल I, II, III और IV
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

62. निम्न में से कौन-सी नदी सप्त-सिंधव में समाविष्ट नहीं थी?
(A) झेलम
(B) चिनाब
(C) रावी
(D) साबरमती
(E) उपर्यक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

63. चन्द्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को बख्शिश के रूप में क्या दिया था?
(A) 500 युद्धक हाथी
(B) 1000 अश्व
(C) 2000 बैल
(D) 4000 गाय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

64. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
. (लेखक) (पुस्तक)
(A) दंडी दशकुमारचरित
(B) विष्णु शर्मा पंचतंत्र
(C) आर्यभट्ट बृहत् संहिता
(D) भास स्वप्नवासवदत्ता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

65. विग्रहराज IV ने अजमेर की ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ नामक मस्जिद के पहले किसका निर्माण किया था?
(A) कॉलेज
(B) मंदिर
(C) गरीबखाना
(D) धर्मशाला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में एक से अधिक

उत्तर. – (A)

66. निम्न कथनों में से कौन-से कथन सही।
I. कल्हण का ग्रंथ राजतरंगिणी संस्कृत में है।
II. इब्न बतूता को दिल्ली का काजी नियुक्त किया गया था।
III. अब्दुल हमीद लाहिरी का पादशाहनामा शाहजहाँ के शासन के बारे में है।
IV. अमीर खुसरो सितार का आविष्कारक था।
V. हमीदा बानु बेगम ने हुमायूँनामा लिखा था।
(A) केवल I और II
(B) केवल I, II, III और IV
(C) केवल II, III और V
(D) I, II, III, IV और V
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

67. किसने भारत में सूफी के चिश्ती संप्रदाय की स्थापना की थी?
(A) बाबा फरीद
(B) शेख बहाउद्दीन जकारिया
(C) मोइनुद्दीन चिश्ती
(D) ख्वाजा बाकी बिल्ला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

68. शिवाजी के शासन-तंत्र में विदेश मंत्री ______ के नाम से जाना जाता था।
(A) सचिच
(B) मंत्री
(C) अमात्य
(D) सुमंत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

69. किसकी सहायता से हैदर अली ने 1755 में डीडीगुल में एक आधुनिक शवागार की स्थापना की थी?
(A) डच विशेषज्ञ
(B) ब्रिटिश विशेषज्ञ
(C) स्पैनिश विशेषज्ञ
(D) फ्रेंच विशेषज्ञ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

70. पुर्तगालियों की प्रथम फैक्टरी भारत में कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) सूरत
(B) गोवा
(C) कालीकट
(D) चन्दननगर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

71. मद्रास में रैयतवारी पद्धति को किसने प्रारंभ किया था?
(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) थॉमस मुनरो
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(D) लॉर्ड चैलेस्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

72. किसने कहा था कि “1857 की घटना का प्रारंभ धर्म के संघर्ष के रूप में हुआ था और उस घटना का अंत स्वतंत्रता संग्राम के रूप में हुआ”?
(A) डॉ० एस० एन० सेन
(B) अशोक मेहता
(C) बी० डी० सावरकर
(D) डॉ० आर० सी० मजुमदार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

73. किस वर्ष में एक भारतीय महिला भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की अध्यक्षा बनी थी?
(A) 1917
(B) 1918
(C) 1920
(D) 1924
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)
साल 1925 में सरोजिनी नायडू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

74. निम्न कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
I. लाईक अली निज़ाम के इग्जेक्यूटिव काउंसिल के प्रेसीडेन्ट थे।
II. हैदराबाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन पोलो’ 48 घंटे तक चली थी।
III. कश्मीर राज्य ने इन्स्ट्रमेन्ट ऑफ एक्सेशन 15-08-1947 के दिन हस्ताक्षरित किए थे।
IV. शाह नवाज भुट्टो जूनागढ़ स्टेट के आखिरी दोबान थे।
V. के० एम० मुन्शी को भारत सरकार ने हैदराबाद में अपने एजेन्ट के रूप में नियुक्त किया था।
(A) केवल I, IV और V
(B) केवल I, II और III
(C) केवल II, III और IV
(D) केवल I, II, III और IV
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

75. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था।
(A) पाटलिपुत्र
(B) सारनाथ
(C) गया
(D) वैशाली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

76. पाटलिपुत्र में बुलाई गई प्रथम जैन संगीति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) चसुमित्र
(B) स्थिरमति
(C) स्थूलभद्र
(D) सुधर्मन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

77. 1922 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के गया अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सी० आर० दास
(B) एस० पी० सिन्हा
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) रासबिहारी घोष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)
78. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में किसने बिहार के नील उगाने वालों का प्रश्न प्रस्तुत किया था?
(A) राजकुमार शुक्ला
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) जे० बी० कृपलानी
(D) संपूर्णानंद सिन्हा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)
79. किस शासक ने अपनी राजधानी पाटलिपुत्र में स्थानांतरित की थी?
(A) बिंबिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयन
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

80. बिहार के किसानों ने किस आंदोलन में ‘चौकीदारी कर’ देने से इनकार कर दिया था?
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) असहयोग आंदोलन
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button