Samanya Gyan

BPSC 65th CCE Re-Exam Paper 17 February 2020 – (Official Answer Key)

प्रश्न संख्या 94 से 100 तक प्रश्नपत्र में साफ मुद्रित नहीं होने के कारण उपलब्ध नहीं किये गए है, अगर किसी अभियार्थी के पास SET – A का प्रश्नपत्र हो तो प्रश्न संख्या 94 से 100 तक के प्रश्न भेजने की कृपया करें।

101. भारत में न्यायिक पुनरवलोकन का आधार है
(A) कानुन की उचित प्रक्रिया
(B) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(C) कानून का शासन
(D) संसद द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

102. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(A) राज्य सभा द्वारा
(B) भारत की जनता द्वारा
(C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
(D) संसद व राज्य विधानसभाओं द्वारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

103. संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

104. संविधान द्वारा केन्द्रीय सरकार की कार्यपालिका शक्ति निहित की गई है।
(A) संविधान में
(B) राष्ट्रपति में
(C) राज्यपाल में
(D) प्रधानमन्त्री में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

105. पंचायती राज को किस संवैधानिक संशोधन के आधार पर संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?
(A) 74वां संविधान संशोधन
(B) 73वां संविधान संशोधन
(C) 72वां संविधान संशोधन
(D) 71वां संविधान संशोधन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

106. भारत में महिलाओं के लिए किस राजनीतिक संस्था में स्थान आरक्षित है?
(A) पंचायती राज्य
(B) राज्य विधानसभा
(C) राज्य सभा
(D) लोक सभा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

107. व्यवस्थापिका के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए होने वाले विशेष चुनाव को कहते हैं
(A) आम चुनाव
(B) उप-चुनाव
(C) मध्यावधि चुनाव
(D) जनमत संग्रह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

108. वर्तमान में, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या है
(A) 15
(B) 25
(C) 31
(D) 20
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (E)
न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 34 हो गई।

109. सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ
(A) 2 अक्तूबर, 1952 को
(B) 2 अक्तूबर, 1954 को
(C) 18 मई, 2016 को
(D) 2 अक्तूबर, 1959 को
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

110. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय कौन लेता है?
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला न्यायाधीश
(D) चुनाव आयोग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

111. भारत को 2024-25 तक $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने के लिए जी. डी. पी. (GDP) की विकास दर लगातार कितनी होनी चाहिए ?
(A) 8%
(B) 7%
(C) 6%
(D) 9%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

112. बजट 2019-20 घोषित प्रधान मंत्री करम योगी मान-धन योजना’ का लक्ष्य क्या है।
(A) एकल बच्ची के लिए शिक्षा भत्ता देना
(B) बेरोजगार युवा के लिए भत्ता देना
(C) खुदरा व्यापारियों और छोटे दुकानदारो को पेंशन लाभ देना
(D) विकलांगता भत्ता देना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

113. ‘बौना’ उद्यम (100 से कम कर्मी वाले प्रतिष्ठान) का भारत में 2018-19 में सेवायोजन और उत्पादकता में प्रतिशत योगदान है, क्रमश:
(A) 14%; 8%
(B) 15%; 5%
(C) 12%; 4%
(D) 10%; 10%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (A)

114. वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत का कितना प्रतिशत ग्रामीण परिवार शौचालय तक पहुँच वाला तथा उसका व्यवहार करता हुआ पाया गया है?
(A) 80.5%
(B) 96.5%
(C) 100%
(D) 99%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

115. भारत में कुल बिजली उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा 2014-15 में 5% से बढ़कर 2018-19 में कितना प्रतिशत हुआ है ?
(A) 12%
(B) 15%
(C) 10%
(D) 7%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

116. 2017-18 में भारत में जी. डी. पी. (GDP) की विकास दर 7.2%से बढकर 2018-19 में कितनी प्रतिशत हुई है ?
(A) 5.2%
(B) 6.8%
(C) 7.0%
(D) 6.2%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

117. भारत में 2017 – 18 में स्थिर या निश्चित निवेश की विकास दर कितने प्रतिशत से बढकर या निहित 2018-19 में 10% हुई है ?
(A) 8%
(B) 9.3%
(C) 9.8%
(D) 8.4%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (B)

118. भारत के रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अनुसार, निर्यात विकार दर अप्रैल-जुलाई 2019 में 2018 के उसी समय की तुलना में कितनी घटी है?
(A) 7%
(B) 5%
(C) 8.5%
(D) 6%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (C)

119. अगस्त 2019 में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों की तरलता और उधार व्यवस्था के सुधार के लिए कितना मूलधन (करोड़ में) डालने की घोषणा की है।
(A) ₹30,000
(B) ₹45,000
(C) ₹ 70,000
(D) ₹ 80,000
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त एक से अधिक

उत्तर. – (C)

120. सभी ग्रामीण परिवारों के लिए ‘हर घर जल’ सुनिश्चित करने हेतु ‘जल जीवन मिशन’ द्वारा किस वर्ष तक का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 2022
(B) 2025
(C) 2026
(D) 2024
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर. – (D)

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button