Online Test

Bihar Police SI Question Paper with Answers

निम्नलिखित में से कौनसा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है?
• केनबरा
• सिडनी
• वेलिंगटन
• रियाद
Answer
सिडनी
निम्नलिखित में से कौनसा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर स्थित नहीं है?
• औरंगाबाद
• सासाराम
• मोहनिया
• पटना
Answer
पटना
भारत के संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा आपात घोषणा की जा सकती है?
• स्वयं उसके निर्णय के अनुसार
• लोक सभा के अनुरोध पर
• मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर
• प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
Answer
मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर
निम्न में से किस ग्रंथि को जैविक घड़ी व तीसरी आंख कहा जाता है?
• पीयूष
• थाइरॉइड
• थाइमस
• पीनियल
Answer
पीनियल
गोबर गैस का मुख्य अवयव है –
• ब्यूटेन
• मीथेन
• प्रोपेन
• हाइड्रोजन
Answer
मीथेन
निम्न में से किसे आर.बी.सी. का कब्रिस्तान कहते हैं?
• प्लीहा व यकृत
• छोटी आंत व बड़ी आंत
• हृदय
• आहारनाल
Answer
प्लीहा व यकृत
संघनन क्रिया में होता है?
• गैसीय अवस्था का ठोस में बदलना
• गैसीय अवस्था का द्रव में बदलना
• गैसीय अवस्था का वाष्प में बदलना
• ठोस का सीधा गैस में बदलना
Answer
गैसीय अवस्था का द्रव में बदलना
एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्तचाप होता है?
• 90/150 मिमी. पारे का
• 80/120 मिमी. पारे का
• 120/80 मिमी. पारे का
• 150/90 मिमी. पारे का
Answer
120/80 मिमी. पारे का
पानी को जीवाणु रहित बनाने के लिए जो ब्लीचिंग पाउडर मिलाया जाता है, उसमें कौनसी गैस उत्सर्जित होती है?
• अमोनिया
• क्लोरीन
• कार्बन डाइऑक्साइड
• नाइट्रोजन
Answer
क्लोरीन
रेगिस्तान में होने वाली मृग मरीचिका का कारण है?
• परावर्तन
• अपवर्तन
• पूर्ण आंतरिक परावर्तन
• प्रकीर्णन
Answer
अपवर्तन
मानव शरीर का कठोरतम पदार्थ कौनसा है?
• ऐनेमल
• हड्डियां
• खोपड़ी
• मांसपेशियां
Answer
ऐनेमल
उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है –
• 6-13-24
• 12 – 19 – 30
• 18-25-34
• 24-31-42
Answer
18-25-34
यदि SHARP का कूटन लेखन 58034 है और PUSH का कूटन लेखन 4658 है, तो RUSH का कूटन लेखन क्या होगा?
• 4658
• 3658
• 6583
• 8546
Answer
3658
दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म चुनिए?
• 45
• 63
• 108
• 56
Answer
56
दी हुई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए? 16, 16, 17, 21, 27, 46, 71
• 27
• 46
• 16
• 71
Answer
27
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे – 30, 90, 182,306, 462.?
• 484
• 542
• 650
• 678
Answer
650
A की माता B के पिता की एकमात्र पुत्री है. B की पत्नी से A का क्या सम्बन्ध है?
• माँ
• मामी
• बहिन
• नानी
Answer
मामी
किसी निश्चित भाषा में 24673 को 35784 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में 3185 का कोड क्या होगा?
• 4276
• 4296
• 4297
• 4295
Answer
4296
दो संख्याओं का जोड़ 64 है तथा उनका अंतर 10 है, तो वे संख्याएँ क्या हैं?
• 32. 37
• 37, 27
• 32. 27
• 30, 27
Answer
37, 27
प्रदीप को किसी परीक्षा में 40% अंक प्राप्त होते हैं. उसके कुल अंकों का योग 240 है. उसी परीक्षा में उसकी बहन को कुल 312 अंक प्राप्त हुए, तो उसकी बहन के अंकों को प्रतिशत में व्यक्त कीजिए.
• 50%
• 60%
• 52%
• 65%
Answer
52%
कलकत्ता, मुम्बई तथा चेन्नई के हवाई जहाज के भाड़े का अनुपात क्रमशः 9 : 14 : 21 है. यदि तीनों स्थानों का कुल भाड़ा ₹ 1,76,960 हो, तो मुम्बई तथा चेन्नई के भाड़े में कितने रुपए का अंतर है?
• ₹ 28.152.72
• ₹ 28,200-50
• ₹ 30,000.00
• ₹ 27,500.65
Answer
₹ 28.152.72
एक गाँव की जनसंख्या प्रति वर्ष 10% बढ़ जाती है. यदि इस समय उसकी जनसंख्या 6000 हो, तो 3 वर्ष पश्चात् उसकी जनसंख्या क्या हो जाएगी?
• 7986
• 8000
• 8125
• 7500
Answer
7986
राजेश ने मंटू से ₹ 4800,7% वार्षिक बयाज की दर से 3 वर्ष के लिए लिए, वह ब्याज के रूप में कितनी राशि मंटू को वापस करेगा?
• ₹ 800
• ₹ 1000
• ₹ 1008
• ₹ 1120
Answer
₹ 1008

इस पोस्ट में आपको Bihar Police SI Previous Papers with Solutions PDF bihar si mains question paper 2018 pdf bihar police si question paper pdf download bihar daroga mains paper pdf बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ बिहार सब इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रश्न पत्र bihar police sub inspector exam question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button