Online Test

Bihar Police SI Question Paper with Answers

‘पुरोगामी’ का विलोम है –
• पश्चगामी
• उर्ध्वगामी
• पतनगामी
• अपूर्ण
Answer
पश्चगामी
‘आगि बड़वागि ते बड़ी है आग पेट की’ में बड़वागि शब्द, निम्नांकित में किसी एक के लिए प्रयुक्त हुआ है. इसमें से, सही का चयन कीजिए?
• पेट की भूख के लिए
• मंदाग्नि के लिए
• कायाग्नि के लिए
• समुद्र में लगने वाली आग के लिए
Answer
समुद्र में लगने वाली आग के लिए
‘आँख’ का पर्यायवाची कौनसा शब्द है?
• सहकार
• कुटज
• पिक
• दृग
Answer
दृग
किस क्रम में सम्प्रदान कारक का सही प्रयोग है?
• बच्चों के लिए मिठाई लाओ
• हाथ से घड़ी गिर गई
• हिमालय से नदी निकलती है.
• आसमान का रंग नीला है
Answer
बच्चों के लिए मिठाई लाओ
किस शब्द में गुण संधि है?
• सिंधूमि
• भारतेन्दु
• नारीश्वर
• देव्यर्पण
Answer
भारतेन्दु
किस विकल्प में विलोम शब्द नहीं है?
• स्वजन-दुर्जन
• सृजन-संहार
• संक्षेप-विस्तार
• चीत्कार-सीत्कार
Answer
स्वजन-दुर्जन
निम्नलिखित में कंठ-तालव्य स्वर कौनसे हैं?
• ए-ऐ
• ए-ओ
• ए-ऊ
• ओ-उ
Answer
ए-ऐ
स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
• रूढ़
• योगरूढ़
• यौगिक
• इनमें से कोई नहीं
Answer
योगरूढ़
‘चक्रपाणि’ शब्द में कौनसा समास है?
• बहुव्रीहि समास
• द्वन्द्व समास
• कर्मधारय समास
• तत्पुरुष समास
Answer
बहुव्रीहि समास
किस क्रम में तत्सम शब्द नहीं है?
• घोटक
• उष्ट्र
• मक्षिका
• छतरी
Answer
छतरी
‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
• तरुणी
• प्रमदा
• ललाम
• ललना
Answer
ललाम
किस क्रमांक में बद उपसर्ग नहीं है?
• बदकिस्मत
• बदनाम
• बदहजमी
• बदस्तूर
Answer
बदस्तूर
‘अनुज’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे?
• ई
• आ
• ईय
• ईक
Answer
किसी के सामने……. , ………मेरी आदत नहीं है. रिक्त स्थान की पूर्ति करो
• हाथ फैलाना
• अंगारों पर पैर रखना
• नाको चने चबाना
• पत्थर की लकीर खींचना
Answer
हाथ फैलाना
‘भीगी बिल्ली होना’ का अभिप्राय है?
• भीग जाना
• बिल्ली की आवाज निकालना
• डर जाना
• सर्दी लग जाना
Answer
डर जाना
SUPERANNUATION का अर्थ है?
• पदमुक्ति
• अधिवार्षिकी
• बर्खास्त
• सेवा अवधि
Answer
अधिवार्षिकी
‘खेत रहना’ का अर्थ है –
• शहीद हो जाना
• खेत में ही रूक जाना
• खेत गिरवी रख देना
• क्षेत्र में निवास करना
Answer
शहीद हो जाना
अपरिहार्य का अंग्रेजी पर्याय है –
• NECESSITY
• JUSTIFIED
• URGENT
• UNAVOIDABLE
Answer
UNAVOIDABLE
कौन सा अर्थ सही नहीं है ?
• छठी का दूध याद आना – बचपन का लाड़ प्यार याद आना
• आस्तीन का सांप होना – समीप का विश्वासघाती होना
• त्रिशंकु होना – कोई काम करते हुये बीच में ही अटक जाना
• खून सफेद हो जाना – दया-ममता न रह जाना
Answer
छठी का दूध याद आना – बचपन का लाड़ प्यार याद आना
‘अधजल गगरी छलकत जाए’ लोकोक्ति का सही अर्थ है –
• दूसरों के सामने ज्यादा बोलने वाला
• अत्यधिक ज्ञानी होना
• अल्पज्ञ व्यक्ति ज्ञान की डींग ज्यादा हाँकता है
• घड़े से जल को गिराना
Answer
अल्पज्ञ व्यक्ति ज्ञान की डींग ज्यादा हाँकता है
सही वर्तनी वाला शब्द है –
• कुमुदनी
• कुमुदुनी
• कुमुदिनी
• कुमदुनी
Answer
कुमुदिनी
कौनसा अर्थ सही है?
• छाती पर सांप लोटना-ईर्ष्या करना
• बालू से तेल निकालना-नई तकनीक का प्रयोग करना
• हाथों के तोते उड़ जाना—पिंजरे से तोते का निकल जाना
• हाथ-पांव फूल जाना-मोटा हो जाना
Answer
छाती पर सांप लोटना-ईर्ष्या करना
‘बाधा डालना’ मुहावरे का अर्थ है?
• पाला झाड़ना
• रोड़ा अटकाना
• बरस पड़ना
• दाँतों में जीभ होना
Answer
रोड़ा अटकाना
कौन सा मुहावरा नहीं है?
• लाल पीला होना
• सब्जबाग दिखाना
• पीला मुंह करना
• हरा ही हरा सूझना
Answer
पीला मुंह करना
मैं तुम सबको खूब समझता हूँ, तुम सब एक जैसे हो, के लिए उपयुक्त है?
• चोर-चोर मौसरे भाई
• एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
• केर-बेर का संग
• जैसे नागनाथ वैसे साँपनाथ
Answer
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
सही शब्द है –
• व्रतन
• वरतन
• बर्तन
• बरतन
Answer
बर्तन
सही शब्द है –
• तद्रोष
• तिरदोष
• त्रिदोष
• तृदोष
Answer
त्रिदोष
AGENDA का हिन्दी पर्याय है –
• कार्यवृत्त
• कार्यसूची
• कार्यकारी
• कार्यकाल
Answer
कार्यवृत्त
‘काठ की हांडी’ मुहावरे का अर्थ है –
• बहुत सस्ता
• अस्थायी चीज
• कमजोर आदमी
• बहुत मजबूत हंडिया
Answer
अस्थायी चीज
सही वर्तनी है –
• तरुण
• तरूणा
• तरून
• तारून
Answer
तरुण

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button