ITI

Bihar Police gk question answer in hindi

Bihar Police प्रतियोगी परीक्षा के लिए बिहार सामान्य ज्ञान से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण प्रशन हमने आज इस पोस्ट में दिए है। तो आपने भी अगर Bihar Police में किसी भी पद के लिए आवेदन किया है तो आप भी इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर सकते है | इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के बिहार के बारे में वो सब जान सकते जो Bihar Police प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है ?
(A) मानसूनी हवाओं से
(B) लौटते मानसूनों से
(C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
(D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
Answer
भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
बिहार में मानसून कब लौटता है ?
(A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(B) मध्य अक्टूबर में
(C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
(D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में
Answer
मध्य अक्टूबर में
बिहार की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं ?
(A) शीत, ग्रीष्म एवं वर्षा
(B) शीत एवं ग्रीष्म
(C) ग्रीष्म एवं वर्षा
(D) शीत एवं वर्षा
Answer
शीत, ग्रीष्म एवं वर्षा
बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वी भाग की जलवायु है
(A) आर्द्र
(B) शुष्क
(C) आर्द्र-शुष्क
(D) इनमें से कोई नहीं बिहार की जलवायु
Answer
आर्द्र
बिहार का कौन सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया व सहसराम का क्षेत्र
(B) गया, नालन्दा, बोधगया व सहसराम का क्षेत्र
(C) पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
(D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण व भागलपुर का क्षेत्र
Answer
पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी नहीं पायी जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) करैल कैवाल मिट्टी
(C) बलथर मिट्टी
(D) नवीन जलोढ़ मिट्टी बिहार की मृदा
Answer
लाल मिट्टी
गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं ?
(A) भांगर मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) बलथर मिटटी
(D) करैल-कैवाल मिटटी
Answer
करैल-कैवाल मिटटी
बिहार के किस जिले में तराई मिट्टी पायी जाती है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण
(B) पूर्वी चम्पारण
(C) किशनगंज
(D) शिवहर
Answer
किशनगंज
प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध ‘कावर झील पक्षी विहार’ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) बेगुसराय
(B) सहरसा
(C) पटना
(D) अररिया
Answer
बेगुसराय
बिहार के आर्द्र पतझड़ वनों में कौनसा वृक्ष सर्वाधिक उगता
(A) सागौन
(B) साल
(C) महुआ
(D) शीशम
Answer
साल
राज्य में संजय गांधी जैविक उद्यान कहाँ अवस्थित है ?
(A) पूर्वी चम्पारण में
(B) पश्चिमी चम्पारण में
(C) पटना में
(D) बेगुसराय में
Answer
पटना में
गोगाबिल पक्षी विहार, बिहार के किस जिले में है ?
(A) कटिहार
(B) दरभंगा
(C) किशनगंज
(D) पूर्णिया
Answer
कटिहार
निम्नलिखित में से कौनसी नदी पठारी क्षेत्रों से नहीं निकलती
(A) पंचाने नदी
(B) पुनपुन नदी
(C) सोन नदी
(D) गण्डक नदी
Answer
गण्डक नदी
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती हैं
(A) पलामू पहाड़ से
(B) अमरकन्टक से
(C) पूर्वी घाट से
(D) अरावली से अपवाह तन्त्र
Answer
अमरकन्टक से
निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है
(A) बूढ़ी गण्डक
(B) बागमनी
(C) कोसी
(D) गंगा नदी
Answer
कोसी
निम्नलिखित में से कौनसे समूह की नदियाँ बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा-रेखा बनाती है ?
(A) कमला, सोन और बागमती
(B) बूढ़ी गण्डक, कोसी और गंगा
(C) कर्मनाशा, गण्डक, घाघरा
(D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन
Answer
कर्मनाशा, गण्डक, घाघरा
बिहार में तुर्क शासन का आरम्भ किसके आक्रमण के फलस्वरूप शुरू हो गया ?
(A) महमूद गजनी
(B) मोहम्मद गौरी
(C) बख्तियार खिलजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बख्तियार खिलजी
बख्तियार खिलजी की हत्या किसने की थी ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) अलीमर्दान खिलजी
(D) इनमें से कोई नहींबिहार का मध्यकालीन इतिहास
Answer
अलीमर्दान खिलजी
मिथिला या तिरहुत के कर्णाट राज्य का उदय 1097-98 मेंकिसके शासनकाल में हुआ ?
(A) रामपाल
(B) महिपाल
(C) नयपाल
(D) देवपाल
Answer
रामपाल
मिथिला या तिरहुत के कर्णाट राज्य का संस्थापक था
(A) गंगदेव
(B) नन्यदेव
(C) नरसिंह देव
(D) रामसिंह देव
Answer
नन्यदेव
12 वीं सदी के नित्य न्याय के प्रवर्तक महामहोपाध्याय उमेश मिश्र का जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(A) कपिलेश्वर
(B) उच्चैठ
(C) मंगरौनी
(D) विस्पी
Answer
मंगरौनी
सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कपिल से जुड़ा हुआ कौनसा गाँव है ?
(A) उच्चैठ
(B) मंगरौनी
(C) कपिलेश्वर
(D) अकौर
Answer
कपिलेश्वर
बलिराजगढ़ का पुरातात्विक स्थल किस शताब्दी से सम्बन्धित
(A) 2वी सदी ई. पूर्व
(B) 3वी सदी ई. पूर्व
(C) 5वीं सदी ई. पूर्व
(D) 6वी सदी ई. पूर्व
Answer
6वी सदी ई. पूर्व
बिहार राज्य की सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करती है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
Answer
मध्य प्रदेश
बिहार के कुल कितने जिले नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer
7
नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिलों का सही समूह है
(A) पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
(B) पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा
(C) पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी।
(D) पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, अररिया, शिवहर, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर
Answer
पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
बिहार में सर्वाधिक जूट किस जिले में पैदा किया जाता है ?
(A) पूर्णिया
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) समस्तीपुर
(D) वैशाली
Answer
पूर्णिया
बिहार में चाय का उत्पादन किस जिले में किया जाता है ?
(A) कटिहार
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) पूर्वी चम्पारण
(D) किशनगंज
Answer
किशनगंज
बिहार में अन्य फसलों में किस फसल का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?
(A) आलू
(B) प्याज
(C) मिर्च
(D) तम्बाकू बिहार के कृषि एवं पशुपालन
Answer
आलू
सारण सिंचाई पर नहर निकलती है
(A) सोन से
(B) गंगा से
(C) कोसी से
(D) गण्डक से
Answer
गण्डक से
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
(A) सोन
(B) कोशी
(C) गण्डक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
गण्डक
कोसी परियोजना से किन दो को लाभ प्राप्त होता है ?
(A) बिहार और उत्तर प्रदेश
(B) बिहार और ओडिशा
(C) बिहार और नेपाल
(D) बिहार और पश्चिम बंगाल टी परियोजनाएँ एवं प्राकृतिक आपदाएँ
Answer
बिहार और नेपाल
कोसी नदी परियोजना बिहार के किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिण-मध्य क्षेत्र
Answer
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
राज्यपाल के पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता की अर्हता है
(A) वह भारत का नागरिक हो
(B) पेंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
(C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
राज्य के राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति प्राप्त है
(A) प्रधानमंत्री को
(B) राष्ट्रपति को
(C) भारत के गृहमंत्री को
(D) राज्य के मुख्यमंत्री को
Answer
राष्ट्रपति को
राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्त करने की शक्ति प्राप्त है ?
(A) राज्य के महाधिवक्ता को
(B) अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायाधीशों को
(C) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों को
(D) उपर्युक्त सभी को बिहार की राजव्यवस्था क व्यवस्था
Answer
उपर्युक्त सभी को बिहार की राजव्यवस्था क व्यवस्था
राज्यपाल अपना इस्तीफा सौंपता है
(A) राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) देश के गृहमंत्री को
(D) मुख्यमंत्री को
Answer
राष्ट्रपति को
किस प्रकार उग्रवाद से निबटा जा सकता है ?
(A) भूमि सुधार द्वारा
(B) आर्थिक कार्यों में निम्न वर्ग के स्वार्थ सृजन द्वारा
(C) विकास में भागीदारी तथा उग्रवादियों को राज्य की मुख्य धारा में लाकर
(D) उपर्युक्त सभी द्वारा
Answer
उपर्युक्त सभी द्वारा
पटना में स्थित गांधी संग्रहालय की स्थापना हुई थी
(A) 1967 में
(B) 1949 में
(C) 1936 में
(D) 1961 में
Answer
1967 में
बिहार में कहाँ पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना की गई है ?
(A) नालंदा में
(B) वैशाली में
(C) बोध गया में
(D) इन सभी में
Answer
इन सभी में
पितृ पक्ष मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है ?
(A) भागलपुर
(B) नवादा
(C) गया
(D) जहानाबाद
Answer
गया
पितृ पक्ष मेला का आयोजन किस महीना में किया जाता है ?
(A) कार्तिक
(B) आश्विन
(C) माघ
(D) चैत्र
Answer
आश्विन
गया के पितृ पक्ष मेला में पिण्ड दान किस नदी के किनारे किया जाता है ?
(A) सोन
(B) बाया
(C) पुनपुन
(D) फल्गु
Answer
फल्गु
मलमास मेला का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है ?
(A) बाढ़
(B) नालन्दा
(C) राजगीर
(D) हिलसा
Answer
राजगीर
बक्सर मेला का आयोजन किस महीना में किया जाता है ?
(A) फाल्गुन
(B) चैत्र
(C) बैशाख
(D) सावन
Answer
चैत्र
‘सामा चकेवा’ का पर्व मुख्य रूप से किन क्षेत्रों में मनाया जाता
(A) मगध क्षेत्र
(B) अंग क्षेत्र
(C) भोजपुर क्षेत्र
(D) मिथिलांचल
Answer
मिथिलांचल
बिहार के इतिहास में पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(A) नीतिश कुमार
(B) लालू प्रसाद
(C) सुशील कुमार मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं ऊर्जा के प्रमु
Answer
सुशील कुमार मोदी
बरौनी ताप विद्युत् परियोजना आधारित है
(A) कोयला पर
(B) प्राकृतिक गैस पर
(C) प्राकृतिक ऊर्जा पर
(D) डीजल पर
Answer
कोयला पर
बिहार में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाली तापीय विद्युत् परियोजना है
(A) नवीनगर
(B) कांटी
(C) बाढ़
(D) बरौनी
Answer
बाढ़
कटैया जलविद्युत् परियोजना की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1988 में
(B) 1998 में
(C) 2008 में
(D) 2004 में
Answer
1998 में
कटैया जलविद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) कमला बलान
(D) गण्डक
Answer
कोसी
कटैया जलविद्युत् परियोजना बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) पूर्णिया
(B) सुपौल
(C) कटिहार
(D) किशनगंज
Answer
सुपौल
1773 में मुगल सम्राट् मुहम्मद शाह ने किसे बिहार की सूबेदारीप्रदान की थी ?
(A) शुजाउद्दीन
(B) मुर्शीद कुली खाँ
(C) सिराजउद्दीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
शुजाउद्दीन
अलीवर्दी खाँ ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजितकिया ?
(A) बक्सर का युद्ध
(B) पटना का युद्ध
(C) आरा का युद्ध
(D) मुंगेर का युद्ध
Answer
पटना का युद्ध
बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया ?
(A) मुंगेर के समीप
(B) बक्सर के समीप
(C) आरा के समीप
(D) फतुहाँ के समीप
Answer
फतुहाँ के समीप
बिहार के किस उप नवाब की अफगानों ने हत्या कर दी थी ?
(A) राम नारायण
(B) अलीवर्दी खाँ
(C) जैनुदीन हैबत जंग
(D) नवाब खाँ
Answer
जैनुदीन हैबत जंग
बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) अलीवर्दी खाँ
(B) सिराजुद्दौला
C) मीरजाफर
(D) मीर कासिम
Answer
मीर कासिम
1619-20 ई. में किस ईरानी यात्री ने बिहार की यात्रा की थी ?
(A) मुल्ला बहबहानी
(B) मोहम्मद सादिक
(C) अब्दुल लतीफ
(D) इब्नबतूता
Answer
मोहम्मद सादिक
‘सामा-चकेवा’ का सम्बन्ध किस रिश्ते से है ?
(A) भाई-बहिन
(B) माता-पुत्र
(C) पति-पत्नी
(D) पिता-पुत्र
Answer
भाई-बहिन
‘सामा-चकेवा’ किस महीने में की जाने वाली लोक संस्कृति है ?
(A) कार्तिक
(B) भाद्रपद
(C) माघ
(D) चैत्र
Answer
कार्तिक
‘सामा-चकेवा’ पर्व कितने दिनों तक मनाया जाता है ?
(A) सात दिन
(B) आठ दिन
(C) नौ दिन
(D) दस दिन
Answer
नौ दिन
विद्यापति के नचारी में किसकी स्तुति की जाती है ?
(A) विष्णु की
(B) ब्रह्मा की
(C) शिव की
(D) देवी दुर्गा की
Answer
शिव की
महालया का बिहार में क्या तात्पर्य है ?
(A) देवपूजन
(B) गोवर्धन
(C) पितृपक्ष
(D) गणेश पूजन
Answer
पितृपक्ष
नागपंचमी पर्व किस महीने में मनाया जाता है ?
(A) आश्विन
(B) कार्तिक
(C) भाद्रपद
(D) श्रावण
Answer
श्रावण
सौराठ में शादी-विवाह से सम्बन्धित मेला किस महीने में आयोजित किया जाता है ?
(A) ज्येष्ठ
(B) भाद्रपद
(C) माघ
(D) कार्तिक
Answer
ज्येष्ठ
बिहार में पहली बार अर्द्ध कुम्भ मेले का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(A) सुल्तानगंज
(B) सोनपुर
(C) सिमरिया
(D) पटना
Answer
सिमरिया
सिमरिया किस जिले में अवस्थित है ?
(A) पटना
(B) बेगुसराय
(C) समस्तीपुर
(D) खगड़िया
Answer
बेगुसराय
पावापुरी में महावीर के निर्वाण की स्मृति में किस दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है ?
(A) दीपावली
(B) कार्तिक पूर्णिमा
(C) बैशाख पूर्णिमा
(D) रामनवमी
Answer
दीपावली
पावापुरी किस जिले में अवस्थित है ?
(A) नवादा
(B) नालन्दा
(C) गया
(D) पटना
Answer
नालन्दा
बड़गाँव में किस अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है ?
(A) दशहरा
(B) दीपावली
(C) छठ
(D) नववर्ष
Answer
छठ

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Bihar Police gk question answer in hindi 40 questions related to bihar in hindi bihar general knowledge book in hindi pdf bihar gk 2020 in hindi bihar gk in hindi bihar gk objective question gk questions in hindi bihar gk question answer in english bihar state question के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका कोई कमेंट या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button