Online Test

Bihar Police Constable Previous Year question paper in hindi

बिहार पुलिस (Bihar Police) के एग्जाम में में पुछे जाने वाले बिहार सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों को आज की इस पोस्ट में बताया गया है। सरल तरीके से याद करने व नोट्स बनाने के लिए सभी प्रश्नों को एक क्रमबद्ध रूप में स्पष्ट दर्शाया गया है तो आप भी इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर सकते है ताकि आने वाली परीक्षाओं में आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सके। इसी प्रकार से बिहार पुलिस के एग्जाम के लिए हमने पहले भी काफी प्रैक्टिस सेट वेबसाइट पर दिए है और आगे भी देते रहेंगे | अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |

ओ’, औ’ किस प्रकार के वर्ण हैं?
(A) तालव्य
(b) मूर्धन्य
(c) दन्तोष्ठ्य
(d) कंठोष्ठ्य

Answer
कंठोष्ठ्य
पुरस्कृत पुस्तक ‘हवा में हस्ताक्षर’ किस साहित्यकार की रचना है?
(A) डॉ. कैलाश वाजपेयी
(b) डॉ. रधवंश
(c) मृदुला गर्ग
(d) निर्मल वर्मा

Answer
डॉ. कैलाश वाजपेयी
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(A) मुमुक्षु
(b) बरिष्ठ
(c) अंगूठा
(d) उष्मा

Answer
मुमुक्षु
निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?
(A) प्यास
(b) प्रागंण
(c) उद्वेग
(d) आश्रम

Answer
प्यास
निम्न सन्धि-विच्छेद की सन्धि के लिए सही विकल्प चुनिए |
सु + उक्ति
(A) सक्ति
(b) सेक्ति
(c) सूक्ति
(d) सैक्ति

Answer
सूक्ति
परमानन्द’ शब्द में कौन सा समास है |
(A) द्वन्द्व समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) बहुब्रीहि समास

Answer
कर्मधारय समास
निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(b) कर्मकारक समास
(c) द्वन्द्व समास
(d) ब्रहुब्रीहि समास

Answer
कर्मकारक समास
साधारणीकरण और व्यक्ति वैचित्र्यवाद निबन्ध के लेखक कौन हैं?
(A) आचार्य शुक्ल
(b) डॉ. नगेन्द्र
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) महावीर प्रसाद

Answer
डॉ. नगेन्द्र
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन सा है |
(A) सर्वोत्तम
(b) संसारिक
(c) सच्चिदानन्द
(d) कीती

Answer
सच्चिदानन्द
विरोध करना अर्थ के लिए कौन-सा मुहावरा उपयुक्त है ?
(A) सिर झुकाना
(b) सिर चढ़ना
(c) सिर उठाना
(d) सिर कटाना

Answer
सिर उठाना
Which of the following makes the correct use of verb ?
(A) It is I who have done it.
(b) It is they who is coming tomorrow.
(c) He and I am leaving for kolkata.
(d) If he would have come, I would have helped him.

Answer
It is I who have done it.
Which of the following is the antonym of ‘lenient’ ?
(A) dishonest
(b) horrible
(c) strict
(d) candid

Answer
strict
Which of the following is the synonym of ‘confess’ ?
(A) deny
(b) rely
(c) claim
(d) admit

Answer
admit
Rearrange the jumbled parts of the sentence so that it is complete and meaningful. Alexander…………… (P) was a disciple of Aristotle (Q) who was a great conqueror (R) whom the world acknowledges as the greatest philosopher (S) the world has ever known Codes:
(A) PQSR
(b) RPQS
(c) QPRS
(d) SPQR

Answer
QPRS
Which one of the following is the correct spelling?
(A) Limousine
(b) Limuosine
(c) Limousane
(d) Limozene

Answer
Limousine
What does the idiom, ‘smell a rat’ mean?
(A) to have reason to respect
(b) to talk boastfully
(c) to talk unfairly
(d) None of these

Answer
None of these
Where are you going for your holidays?” he said, (Change into Indirect Speech)
(A) He said me where was I going for your holidays.
(b) He asked if I was going for your holidays.
(c) He asked me where I was going for my holidays.
(d) He wanted to know where was I going for holidays.

Answer
He asked me where I was going for my holidays.
Which of the following is the correct form of the sentence.
(A) The more they earn, more they spend.
(b) More they earn, the more they spend.
(c) The more they earn, the more they spend.
(d) The more they will laon, the more will they spend.

Answer
The more they earn, the more they spend.
गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरान्त बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए निम्न में से किसे नामित किया था ?
(A) आनन्द
(b) महाकस्सप
(c) उपालि
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
आनन्द
वैदिक ग्रन्थों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस काल में सक्रिय थे ?
(A) चोल राज्यकाल
(b) गुप्त राज्यकाल
(c) सातवाहन राज्यकाल
(d) विजयनगर राज्यकाल

Answer
विजयनगर राज्यकाल
निम्नलिखित में से किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?
(A) अमीर खुसरो
(b) फरिश्ता
(c) इब्नबतूता
(d) जियाउद्दीन बरनी

Answer
इब्नबतूता
बहमनी राज्य की स्थापना किसने की थी?
(A) अलाउद्दीन हसन ने
(b) अली आदिलशाह ने
(c) हुसैन निजामशाह ने
(d) मुजाहिदशाह ने

Answer
अलाउद्दीन हसन ने
पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया था?
(A) हेमू तथा अकबर के बीच
(b) हुमायूं तथा शेरशाह के बीच
(c) मराठों तथा अहमदशाह अब्दाली के बीच
(d) नादिरशाह तथा मुगलों के बीच

Answer
मराठों तथा अहमदशाह अब्दाली के बीच
खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
(A) गुरु अर्जुन देव ने
(b) गुरु गोविन्द सिंह ने
(c) गुरु नानक ने
(d) गुरु तेग बहादुर ने

Answer
गुरु गोविन्द सिंह ने
प्रसिद्ध विद्वान अमीर खुसरो किसके दरबार में रहे?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
बंगाल तथा बिहार में स्थायी बन्दोबस्त किसने आरम्भ किया था?
(A) कार्नवालिस ने
(b) मिंटो ने
(c) वारेन हेस्टिंग्स ने
(d) वेलेजली ने

Answer
कार्नवालिस ने
गांधीजी ने अपना प्रथम सत्याग्रह किसके विरुद्ध आरम्भ किया था?
(A) तुर्की पर ब्रिटिश आक्रमण के विरुद्ध
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के विरुद्ध
(c) मजदूरों को कम मजदूरी दिए जाने के विरुद्ध
(d) रौलेट एक्ट के विरुद्ध

Answer
मजदूरों को कम मजदूरी दिए जाने के विरुद्ध
स्वराज पार्टी को स्थापित किसने किया था?
(A) बाल गंगाधर तिलक तथा महात्मा गांधी
(b) विपिनचन्द्र पाल तथा लाला लाजपत राय ने
(c) सी.आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू ने
(d) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने

Answer
सी.आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू ने
किसने कहा था, “कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूं कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहायता करना है ?”
(A) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) जॉर्ज हैमिल्टन
(d) लॉर्ड मिंटो

Answer
लॉर्ड कर्जन
निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे ?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) पट्टाभि सीतारमैया
(d) सरदार पटेल

Answer
पट्टाभि सीतारमैया
भारत के संविधान के अन्तर्गत आर्थिक योजना किसका विषय है |
(A) राज्य सूची का
(b) संघ सूची का
(c) समवर्ती सूची का
(d) किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं

Answer
समवर्ती सूची का
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के किस संविधान में है |
(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व
(b) चौथी अनुसूची
(c) मौलिक अधिकार
(d) प्रस्तावना

Answer
राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व
निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) धर्म का अधिकार

Answer
सम्पत्ति का अधिकार
भारत के उपराष्ट्रपति किसके द्वारा निर्वाचित होते हैं |
(A) जनता द्वारा
(b) निर्वाचक मंडल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करते हैं
(c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
(d) राज्यों के विधान मंडलों द्वारा

Answer
संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था ?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(b) आयंगर समिति
(c) स्वर्ण सिंह समिति
(d) ठक्कर आयोग

Answer
स्वर्ण सिंह समिति
निम्न में से किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है ?
(A) वित्त आयोग
(b) अन्तर्राज्यीय काउंसिल
(c) योजना आयोग
(d) सरकारिया आयोग

Answer
वित्त आयोगवित्त आयोग
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक निरक्षरता वाला राज्य कौन सा है |
(A) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा (ओडिशा)
(d) उत्तर प्रदेश

Answer
बिहार
भारत का अंतरिक्ष-प्रक्षेपण केन्द्र श्री हरिकोटा निम्न से किस राज्य में स्थित है |
(A) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा (ओडिशा)
(d) तमिलनाडु

Answer
आन्ध्र प्रदेश
विश्व का पहला परमाणु बिजलीघर कहां स्थापित किया गया था ?
(A) ब्रिटेन में
(b) जर्मनी में
(c) रूस में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

Answer
रूस में
इग्नाइटेड माइंड’ के लेखक कौन हैं?
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) बाबा साहेब ठाकरे
(c) खुशवन्त सिंह
(d) नयनतारा सहगल

Answer
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
दो बार एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही कौन हैं |
(A) बछेद्री पाल
(b) चन्द्रप्रभा सतवाल
(c) जया क्षेत्री
(d) संतोष यादव

Answer
संतोष यादव
भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग कौन सा है?
(A) सूती कपड़ा
(b) लोहा एवं इस्पात
(c) जूट
(d) कागज

Answer
सूती कपड़ा
किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
(A) कृषि उत्पादों के
(b) रत्न एवं आभूषणों के
(c) मशीनरी के
(d) कपड़ा एवं सिले-सिलाए वस्त्रों के

Answer
कपड़ा एवं सिले-सिलाए वस्त्रों के
विश्व व्यापार संगठन कब स्थापित हुआ?
(A) वर्ष 1990 में
(b) वर्ष 1995 में
(c) वर्ष 1998 में
(d) वर्ष 2000 में तिगोट

Answer
वर्ष 1995 में
भारत में ‘स्वसंपोषित विकास’ का उद्देश्य सर्वप्रथम किस योजना में अपनाया गया |
(A) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना

Answer
तृतीय पंचवर्षीय योजना
निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठुर बरबादी बताया था ?
(A) लॉर्ड रीडिंग
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Answer
रवीन्द्रनाथ टैगोर
नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर बना हुआ है |
(A) गोदावरी नदी पर
(b) कावेरी नदी पर
(c) कृष्णा नदी पर
(d) नर्मदा नदी पर

Answer
कृष्णा नदी पर
ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे |
(A) सी.आर. दास
(b) महात्मा गांधी
(c) राजा राममोहन राय
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती

Answer
राजा राममोहन राय
समताप मंडल में ओजोन परत का क्या कार्य है |
(A) भूमंडलीय ताप को स्थिर रखना
(b) भूकंपों की आवृत्ति को घटाना
(c) मानसूनों की विफलता को बचाना
(d) भूतल पर पराबैंगनी विकिरण पात को थामना

Answer
भूतल पर पराबैंगनी विकिरण पात को थामना
जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तो सूर्य की किरणें सीधी कहाँ पड़ती है |
(A) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर

Answer
भूमध्य रेखा पर
निम्नलिखित सागरों में से किस एक का जल सबसे अधिक खारा है ?
(A) बाल्टिक सागर
(b) काला सागर
(c) मृत सागर
(d) लाल सागर

Answer
मृत सागर
पृथ्वी से निकटतम दूरी पर स्थित ग्रह कौन सा है |
(A) मंगल
(b) बुध
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र

Answer
शुक्र
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियम के लिए गठन किसका किया है |
(A) सेबी को
(b) भारतीय रिजर्व बैंक को
(c) इंश्योरेंस नियामक एवं विकास प्राधिकरण
(d) साधारण बीमा निगम को

Answer
इंश्योरेंस नियामक एवं विकास प्राधिकरण
शब्द बुल तथा बियर किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं ?
(A) विदेशी व्यापार
(b) बैंकिंग
(c) शेयर बाजार
(d) वस्तुनिर्माण

Answer
शेयर बाजार
भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ था
(A) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 11 फरवरी, 1948
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
26 नवम्बर, 1949
संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गयी है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा ?
(A) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 350
(d) अनुच्छेद 351

Answer
अनुच्छेद 350
जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर क्या होती है?
(A) ज्यादा घटी
(b) ज्यादा बड़ी
(c) पूर्ववत है
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
ज्यादा बड़ी
लांसेंट जर्नल की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 से 2017 के मध्य भारत में शराब की खपत में कितनी वृद्धि है?
(A) 32 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c) 38 प्रतिशत
(d) 45 प्रतिशत

Answer
38 प्रतिशत
कि.ग्रा./सेमी. दाब समतुल्य है
(A) 0.1 बार के
(b) 1.0 बार के
(c) 10.0 बार के
(d) 100.0 बार के

Answer
0.1 बार के
पास्कल किसकी इकाई है?
(A) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की

Answer
दाब की
निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) सेल्सियस-ताप
(b) किलोवाट विद्युत
(c) आर.एच. गुणांक-रक्त
(d) रिक्टर पैमाना-आर्द्रता

Answer
रिक्टर पैमाना-आर्द्रता
मोटर वाहनों से निकलने वाली निम्न में से कौन-सी एक मुख्य प्रदूषक गैस है?
(A) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मार्श गैस
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड

Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड
निम्न में से किसे शुष्क बर्फ कहते हैं?
(A) निर्जलित बर्फ
(b) पहाड़ों पर जमी बर्फ
(c) ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(d) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड

Answer
ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड
पीतल किसका मिश्रण है?
(A) एल्युमिनियम और तांबे का
(b) तांबे और टिन का
(c) तांबे और जस्ते का
(d) जस्ते और लोहे का

Answer
तांबे और जस्ते का
अश्रु कौन सी गैस है?
(A) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड

Answer
अमोनिया
शीरा अति उत्तम कच्चा माल किसके लिए है?
(A) एसीटिक एसिड के लिए
(b) ग्लिसरीन के लिए
(c) पावर एल्कोहल के लिए
(d) यूरिया के लिए

Answer
पावर एल्कोहल के लिए
एन्जाइम मूलतः क्या है?
(A) एमाइलेस
(b) शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) विटामिन

Answer
प्रोटीन
लौह का अंश सबसे अधिक किसमे पाया जाता है |
(A) सेम में
(b) अंडों में
(c) हरी सब्जियों में
(d) दूध में

Answer
हरी सब्जियों में
प्रकाश संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन-सी गैस उपयोग की जाती है ?
(A) अमोनिया
(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) सल्फर डाइ-ऑक्साइड

Answer
कार्बन डाइ-ऑक्साइड
निम्न में से किस एक अनाज में प्रोटीन की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
(A) लोबिया
(b) मसूर
(c) अरहर
(d) सोयाबीन

Answer
सोयाबीन
रानीखेत बीमारी किससे संबंधित है?
(A) मुर्गियों से
(b) गायों से
(c) बकरियों से
(d) घोड़ों से

Answer
मुर्गियों से
उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला कौन है?
(A) सारस
(b) बगुला
(c) शतुरमुर्ग
(d) मोर

Answer
सारस
निम्न में से किसमें विटामिन ‘सी’ की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
(A) गाजर
(b) अमरूद
(c) आम
(d) संतरा

Answer
संतरा
पोलियो का विषाणु शरीर में कैसे प्रवेश करता है?
(A) कुत्ते के काटने पर
(b) मच्छर के काटने पर
(c) दूषित भोजन तथा जल के द्वारा
(d) थूक के द्वारा

Answer
दूषित भोजन तथा जल के द्वारा
किसी उपग्रह में किसी अंतरिक्ष यात्री द्वारा गिराया गया चम्मच कहाँ गिरेगा
(A) फर्श पर गिर जाएगा
(b) अचल रहेगा
(c) उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा
(d) स्पर्श-रेखीय दिशा में चला जाएगा

Answer
उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा
बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) श्यानता
(b) बॉयल का नियम
(c) गुरुत्वीय बल
(d) पृष्ठीय तनाव

Answer
गुरुत्वीय बल
लैंप की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है ?
(A) दाब अंतर
(b) केशिकीय घटना
(c) तेल की कम श्यानता
(d) ससंजक बल

Answer
केशिकीय घटना
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) लुई ब्रेल
(b) लॉरेंस
(c) आर.ए. मिल्लीकन
(d) जे.एल. बेयर्ड

Answer
जे.एल. बेयर्ड
दाब के मापन के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(A) हाइग्रोमीटर
(b) एनरॉयड बैरोमीटर
(c) एनिमोमीटर
(d) थर्मोमीटर

Answer
एनरॉयड बैरोमीटर
वह तत्व कौन सा है जिसका परमाणु क्रमांक व परमाणु भार समान होता है?
(A) ऑक्सीजन
(b) लीथियम
(c) क्लोरीन
(d) हाइड्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
भाप-अंगार गैस किसका मिश्रण होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन

Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
मलेरिया के निदान हेतु कौन-सा वैक्सीन बनाया गया है ?
(A) डेंगवाक्सिया
(b) वैक्सीनिया
(c) मॉसक्यूरिक्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
मॉसक्यूरिक्स
दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम कौन सा है |
(A) रेनिन
(b) पेप्सिन
(c) रेजिन
(d) सिट्रेट

Answer
रेनिन
निम्न में से कौन-सा जैल (Jell) का उदाहरण है ?
(A) पनीर
(b) दूध
(c) चेहरे की क्रीम
(d) क्षौर-क्रीम

Answer
पनीर
निम्नलिखित में से जल की स्थायी कठोरता का कारण क्या है ?
(A) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्शियम सल्फेट
(d) कैल्शियम बाइकार्बोनेट

Answer
कैल्शियम सल्फेट
कठोर जल से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं |
(A) अवसादन
(b) फिल्टरेशन (निस्यंदन)
(c) ऊर्णन
(d) जल मृदुकरण

Answer
जल मृदुकरण
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस रंगीन होती है?
(A) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) हाइड्रोजन

Answer
क्लोरीन
शब्दिनी (साइरिक्स) किसमें वाक यंत्र है?
(A) उभयचर
(b) सरीसृप
(c) पक्षी
(d) स्तनी

Answer
पक्षी

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Bihar Police Constable Previous Year question paper in hindi bihar police si previous year question paper in hindi pdf bihar police model paper 2020 pdf download bihar police question paper 15/10/2017 bihar police constable question paper 2020 pdf download bihar police 12 january 2020 question paper pdf bihar police previous year question 2020 bihar police previous year question 2019 pdf bihar police practice set 2019 के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका कोई कमेंट या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button